पत्रकार रामकिशन कटारे बने प्रदेश अध्यक्ष

पत्रकार रामकिशन कटारे बने  प्रदेश अध्यक्ष 

मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग संगठन में ग्वालियर के वरिष्ठ एवं जाने माने पत्रकार रामकिशन कटारे को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर ज़ी न्यूज़ 24 परिवार की तरफ से हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां।

डॉ सुरेश सम्राट का 75 वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

डॉ सुरेश सम्राट का 75 वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया


प्रेस क्लब ग्वालियर में शहर के वरिष्ठ पत्रकार डॉ सुरेश सम्राट का 75 वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर जी न्यूज़ 24 परिवार की तरफ से भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

तिरंगा लहराते हुए रैली में शामिल हुए सांसद शेजवलकर

 आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष में…

तिरंगा लहराते हुए रैली में शामिल हुए सांसद शेजवलकर

ग्वालियर। आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है । इस अवसर पर दिल्ली में लाल किला से लेकर संसद भवन तक आज तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने लाल किले से तिरंगा बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस तिरंगा बाइक रैली में विवेक नारायण शेजवलकर एक्टिवा पर तिरंगा लहराते हुए शामिल हुए। वहीं इस तिरंगा बाइक रैली में केंद्रीय मंत्री तथा अनेक सांसद  भी शामिल हुए।

‘‘उदभव अन्तर्राष्ट्रीय ग्वालियर साहित्य उत्सव 27 से...

 

उदभव, अभा.साहित्य परिषद एवं सैन्ट्रल अकेडमी स्कूल का संयुक्त आयोजन

‘‘उदभव अन्तर्राष्ट्रीय ग्वालियर साहित्य उत्सव 27 से...



ग्वालियर। उदभव सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान अपनी गौरवशाली स्थापना के 25वें वर्ष में अपने नवगठित प्रकल्प ‘‘उदभव साहित्यिक मंच‘‘ के तत्वावधान में सैन्ट्रल अकेडमी स्कूल एवं अखिल भारतीय साहित्य परिषद के सहयोग से ‘‘प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय ग्वालियर साहित्य उत्सव‘‘ का आयोजन 27 से 30 अगस्त 2022 तक भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबन्ध संस्थान परिसर में आयोजित करने जा रहा है। इस आयोजन में देश-विदेश के ख्यातिनाम साहित्यकारों का समागम ग्वालियर में होगा। कार्यक्रम के सम्बन्ध में पत्रकारों से चर्चा करते हुये उदभव के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय एवं कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक श्रीधर पराडकर ने बताया कि ग्वालियर-चम्बल अंचल में अनगिनत साहित्यक साधक वर्षों से श्रेष्ठ साहित्य का सृजन कर रहे हैं। 

ग्वालियर-चम्बल अंचल के इन साहित्य साधकों की साधना को अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर लाने के उद्देश्य से उदभव साहित्यिक मंच चार दिवसीय ‘‘उदभव अन्तर्राष्ट्रीय ग्वालियर साहित्य उत्सव‘‘ का आयोजन कर रहा है जिसमें अंचल के साहित्यकारों का राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय साहित्यकारों के साथ साक्षात्कार होगा। इस आयोजन में प्रख्यात फिल्म लेखक, निदेषक पियूष मिश्रा, फिल्म एवं नाटक लेखक अभिराम भड़कमकर, पद्मश्री डॉ. विद्याबिन्दु सिंह, डॉ. परीन सोमानी (इंग्लैण्ड), पुरू लामसल (काठमाण्डु)  डॉ.सच्चिदानन्द जोशी, डॉ. क्षमा कौल, डॉ. नीरजा माधव,  डॉ. अजय कुमार के.सी., उदय माहुरकर, प्रो. कलाधर आर्य,  डॉ. वासुदेवन शेष, विजय तिवारी, डॉ. संजय द्विवेदी, राजीव वर्मा, डॉ. विकास दवे,  प्रो. टी. कट्टीमनी, सुरेश नीरव, डॉ. बृजकिशोर कुठियाला, डॉ. नुसरत मेंहदी, डॉ. इन्दुषेखर तत्पुरूष, मनोज श्रीवास्तव, डॉ. के.जी. सुरेष, डॉ. नन्द किशोर पाण्डेय, रमेश पतंगे, डॉ. अनिल शर्मा जोशी, प्रो. सुबदनी देवी, डॉ. विजय गोपाल, डॉ. धीरेन्द्र चन्द्र शर्मा, डॉ. सोनम वांगचुक, प्रो. गोविन्द शर्मा जैसे देष के मूर्धन्य साहित्यकार विभिन्न विषयों पर अलग-अलग सत्रों में अपने विचार रखेंगे। ग्वालियर में इतना बड़ा साहित्य उत्सव प्रथम बार आयोजित किया जा रहा है जिसमें विश्व स्तरीय साहित्यकार, चिंतक, विचारक, लेखक एक साथ बड़ी संख्या में एकत्रित होंगे। सैन्ट्रल अकेडमी स्कूल की निदेशक श्रीमती कविता झालानी तथा कार्यक्रम संयोजक सुरेन्द्रपाल सिंह कुशवाह ने बताया कि साहित्य के क्षेत्र में नवीन सम्भावनाओं को खोजने के उद्देश्य से इस चार दिवसीय आयोजन में ग्वालियर के छात्र-छात्राओं के लिये विभिन्न साहित्यिक प्रतियोगितायें प्रातःकालीन सत्रों में सैन्ट्रल अकेडमी स्कूल में आयोजित की जायेगी। 

इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्र-छात्राओं में साहित्यिक रूचि पैदा होगी, साथ ही नई पीढ़ी की एक संभावना से लहलहाती पौध तैयार होगी जो भविष्य में ग्वालियर-चम्बल अंचल का नाम देश-विदेश में रोशन करेगी। आज की पत्रकार वार्ता में उदभव के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय, कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक श्रीधर पराडकर, दीपक तोमर, सैन्ट्रल अकेडमी स्कूल की निदेशक श्रीमती कविता झालानी,   प्राचार्य अरविन्द सिंह जादौन, कार्यक्रम संयोजक सुरेन्द्रपाल सिंह कुशवाह, शरद सारस्वत, श्रीमती मनीषा जैन, मोनू राणा, राजीव शुक्ला, योगेन्द्र सिकरवार, शरद यादव, साहिल खान, शाहिद खान, राजेन्द्र मुदगल, डॉ.आदित्य सिंह भदौरिया, मनोज अग्रवाल, प्रवीण शर्मा, अमर सिंह परिहार, आलोक द्विवेदी आदि उपस्थित थे।

जब-जब युवाओं के रोजगारव व हक़ की बात आएगी मोर्चा हमेशा आगे रहेगा : तोमर

 

16 अगस्त को जंतर-मंतर पर हिंदुस्तान नवनिर्माण मोर्चे काआंदोलन ...

जब-जब युवाओं के रोजगारव व हक़ की बात आएगी मोर्चा हमेशा आगे रहेगा : तोमर

ग्वालियर। 16 अगस्त को दिल्ली में संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति द्वारा दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय के नेतृत्व में बेरोजगारी के खिलाफ रोजगार आंदोलन का आयोजन किया जायेगा। इस रोजगार आंदोलन को हिंदुस्तान नवनिर्माण मोर्चा अपना समर्थन दे रहा है।  16 अगस्त को जंतर-मंतर पर मोर्चे के हज़ारों नौजवान ग्वालियर-चम्बल संभाग से रोज़गार आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंचेंगे। उक्त जानकारी देते हुए समिति के रविंद्र तोमर ने बताया की हिंदुस्तान नवनिर्माण मोर्चा पिछले कई वर्ष पूर्व भी बेरोज़गारी के खिलाफ ग्वालियर-चम्बल संभाग के युवाओं को स्वरोज़गार दिलाने के लिए ग्वालियर-चम्बल संभाग में नए उद्योगों की स्थापना करने के लिए आंदोलन करता रहा है। 

अब जब दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय बेरोज़गारी के खिलाफ राष्ट्रिय रोज़गार नीति बनाकर संसद में कानून पास कराने की मांग को लेकर संघर्षरत हैं। अब हिंदुस्तान नवनिर्माण मोर्चा भी साथ हज़ारों युवाओं को लेकर कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हुआ है। साथ ही मोर्चे के राष्ट्रिय अध्यक्ष रविंद्र सिंह तोमर ने बताया की हम यह कार्य साकारात्मक राष्ट्रवाद की प्रेरणा से कर रहे हैं, हम सभी युवाओं की लड़ाई लड़ रहे हैं, हम जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब भी युवाओं की लड़ाई हेतु आंदोलन कर रहे थे। AVN अब जब केंद्र में भाजपा की सर्कार है तब भी युवाओं की लड़ाई के लिए मैदान में है, जब जब युवाओं के हक़ की बात आएगी मोर्चा हमेशा आगे रहेगा।


नेशनल हेराल्ड के दफ्तर को ED ने किया सील !

इजाजत के बिना परिसर न खोलने के निर्देश के साथ…

नेशनल हेराल्ड के दफ्तर को ED ने किया सील !

नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इसके ऑफिस को सील कर दिया है। इसके साथ ही ईडी ने निर्देश दिया है कि एजेंसी की इजाजत के बिना परिसर नहीं खोला जाए। नेशनल हेराल्ड के दफ्तर पर ED ने ऑफिस को बिना पूर्व इजाजत नहीं खोलने का नोटिस लगाया है। इसके बाद से AICC मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही 10 जनपथ यानी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। ED ने कल मंगलवार को इस ऑफिस में तलाशी ली थी, जिसके बाद इसको सील कर दिया गया है। ED की टीम ने यहां दस्तावेजों की तलाशी के क्रम में यहां छापे की कार्रवाई की थी। ED ने कल नेशनल हेराल्ड मामले में दिल्ली, लखनऊ, कोलकाता में 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी। 

नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं पर नियमों के उल्लंघन का आरोप है। ईडी अधिकारियों के बताया कि पैसे के लेन-देन से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी जुटाने के लिए धन शोधन रोकथाम कानून की आपराधिक धाराओं में छापे की कार्रवाई की गई। छापे मुख्य रूप से उन इकाइयों पर मारे गए, जो नेशनल हेराल्ड से जुड़े लेन-देन में शामिल रहे हैं। यह कार्रवाई मामले में हाल में कई लोगों से हुई पूछताछ से सामने आए नए सुबूतों के आधार पर की गई है। नेशनल हेराल्ड केस में ED कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से कई राउंड की पूछताछ कर चुकी है। इसे लेकर कांग्रेस ने कड़ा विरोध दर्ज किया था। सोनिया और राहुल से ईडी की पूछताछ को लेकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने देशभर में विरोध-प्रदर्शन किए थे। सोनिया गांधी से हुई पूछताछ के दौरान राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। 

नेशनल हेराल्ड अखबार को साल 1938 में पंडित जवाहर लाल नेहरू ने शुरू किया था। इस अखबार को चलाने का जिम्मा एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) नाम की कंपनी के पास था। शुरुआत से इस कंपनी में कांग्रेस और गांधी परिवार के लोग हावी रहे। करीब 70 साल बाद 2008 में घाटे की वजह से इस अखबार को बंद करना पड़ा, तब कांग्रेस ने AJL को पार्टी फंड से बिना ब्याज का 90 करोड़ रुपये का लोन दिया। फिर सोनिया गांधी और राहुल ने 'यंग इंडियन' नाम से नई कंपनी बनाई। यंग इंडियन को एसोसिएटेड जर्नल्स को दिए लोन के बदले में कंपनी की 99 फीसदी हिस्सेदारी मिल गई। यंग इंडियन कंपनी में सोनिया और राहुल गांधी की 38-38 फीसदी की हिस्सेदारी है, वहीं बाकी का शेयर मोतीलाल बोरा और आस्कर फर्नांडिस के पास था।

पुरुष हॉकी में भारत ने कनाडा को बुरी तरह हराया

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के छठे दिन…

पुरुष हॉकी में भारत ने कनाडा को बुरी तरह हराया

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के छठे दिन पुरुष हॉकी में भारत ने कनाडा के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने इस मुकाबले में 8-0 से जीत दर्ज की। भारत के लिए हरमनप्रीत ने दो गोल किए। जबकि अमित, ललित उपाध्याय, गुरजंत और मनदीप ने एक-एक गोल किए। जबकि आकाशदीप ने दो गोल किए। मनप्रीत सिंह की कप्तानी में कनाडा के खिलाफ मैच खेलने उतरी भारतीय टीम ने पहले क्वार्टर से ही दबाव बनाए रखना। भारत ने लगातार दमदार प्रदर्शन किया। टीम के लिए उपकप्तान हरमनप्रीत ने दो गोल किए। जबकि आकाशदीप सिंह ने भी दो गोल दागे। 

इनके अलावा ललित उपाध्याय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक गोल किया। जबकि अमित रोहिदास ने एक गोल किया। गौरतलब है कि मेडल लिस्ट में भारत छठे स्थान पर है। टीम इंडिया ने खबर लिखने तक 5 गोल्ड मेडल जीते हैं। वहीं 5 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल भी जीते हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अभी तक सबसे ज्यादा मेडल ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। उसने कुल 106 मेडल जीते हैं। इसमें 42 गोल्ड मेडल और 32-32 सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। जबकि इंग्लैंड 86 मेडल्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर हैं। उसने 26 मेडल जीते हैं।