G News 24 : कर्नाटक की 'डर्टी पिक्चर' रिलीज होने में रेवन्ना के ड्राइवर का अहम रोल !

 आपत्तिजनक वीडियोज पर गरमाई हुई है सियासत ...

कर्नाटक की 'डर्टी पिक्चर' रिलीज होने में  रेवन्ना के ड्राइवर का अहम रोल !

पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना के कथित आपत्तिजनक वीडियो पर सियासत गरमाई हुई है. मामले में अब रेवन्ना के पूर्व ड्राइवर ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. प्रज्वल रेवन्ना के कथित आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के मामले में उनके पूर्व ड्राइवर और भाजपा नेता देवराजे गौड़ा ने एक-दूसरे पर आरोप लगाये हैं. 

रेवन्ना पर लगे हैं गंभीर आरोप

वीडियो वायरल होने से क्षेत्रीय दल का भारी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है. प्रज्वल पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा के पोते और पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी के भतीजे हैं. जनता दल सेक्युलर (जदएस) ने कथित 'सेक्स स्कैंडल' में संलिप्तता के लिए प्रज्वल रेवन्ना को आज पार्टी से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. कर्नाटक सरकार ने प्रज्वल द्वारा कई महिलाओं के कथित यौन उत्पीड़न की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बी.के. सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है.

जर्मनी भागा प्रज्वल रेवन्ना !

प्रज्वल कथित तौर पर जर्मनी चले गए हैं. पुलिस ने हाल में प्रज्वल रेवन्ना और उनके पिता व पूर्व मंत्री एच.डी. रेवन्ना के खिलाफ यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी का मामला दर्ज किया था. यह मामला उनके घर में काम करने वाली एक महिला की शिकायत पर आधारित है. सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो संदेश में चालक कार्तिक ने कहा कि वह पिछले 15 सालों से प्रज्वल रेवन्ना के साथ काम कर रहे थे लेकिन करीब एक साल से उन्होंने काम छोड़ दिया है. 

ड्राइवर का चौंकाने वाला खुलासा

उन्होंने कहा, ‘प्रज्वल से दूरी बनाने का कारण यह था कि मेरी जमीन छीन ली गई और मेरी पत्नी को पीटा गया. मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया. जमीन वापस लेने की लड़ाई लड़ने के लिए मैंने नौकरी छोड़ी.’ कार्तिक ने कहा कि उन्होंने न्याय के लिए जी. देवराजे गौड़ा से संपर्क किया था क्योंकि वे देवेगौड़ा परिवार के खिलाफ लड़ रहे थे. देवराजे गौड़ा ने 2023 का विधानसभा चुनाव होलेनारासिपुरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर लड़ा था और रेवन्ना से हार गए थे. कार्तिक ने कहा, ‘प्रज्वल रेवन्ना मेरे द्वारा कोई भी अश्लील तस्वीरें या वीडियो जारी करने से रोकने के लिए (अदालत से) स्थगन आदेश लेकर आए थे.’ उन्होंने कहा, ‘देवराजे गौड़ा ने मुझसे तस्वीरें और वीडियो सौंपने के लिए कहा, जिसे उन्होंने न्यायाधीश के समक्ष पेश करने का वादा किया था ताकि रोक हटवाने में मदद मिल सके. देवराजे पर भरोसा करते हुए, मैंने उन्हें (वीडियो क्लिप की) एक प्रति दी, जिसका उन्होंने उपयोग किया.’ 

देवराजे गौड़ा पर भी लगाए आरोप

प्रज्वल के पूर्व चालक ने आरोप लगाया, ‘देवराजे गौड़ा के अलावा, मैंने यह वीडियो कांग्रेस नेताओं या किसी और को नहीं दिया. मैंने कांग्रेस नेताओं को वीडियो और तस्वीरें नहीं दीं क्योंकि वे प्रज्वल के काफी करीबी थे इसलिए मैंने देवराजे गौड़ा से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने भी मुझे धोखा दिया.’ कार्तिक ने कहा कि चूंकि भाजपा और जद (एस) ने गठबंधन किया है इसलिए देवराजे गौड़ा ने अपनी पार्टी आलाकमान को प्रज्वल के आचरण की ओर इशारा करते हुए उन्हें टिकट नहीं देने के लिए लिखा था. 

 ‘अगर इससे किसी को फायदा हो रहा था तो वह कांग्रेस थी : देवराजे गौड़ा 

आरोपों को खारिज करते हुए देवराजे गौड़ा ने बेंगलुरु में संवाददाताओं से कहा कि कार्तिक हासन निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार श्रेयस पटेल के संपर्क में थे. उन्होंने कहा कि न तो जद (एस) और न ही भाजपा वीडियो जारी करेगी क्योंकि यह राजग गठबंधन के उम्मीदवार के खिलाफ जाएगा. देवराजे गौड़ा ने कहा, ‘अगर इससे किसी को फायदा हो रहा था तो वह कांग्रेस थी. केवल अपने राजनीतिक लाभ के लिए, कांग्रेस उम्मीदवार (श्रेयस पटेल) ने वीडियो में दिखाई दे रही महिलाओं की गरिमा के साथ खिलवाड़ किया.’ उन्होंने कहा कि वह एसआईटी द्वारा उन्हें नोटिस दिए जाने का इंतजार कर रहे हैं, जहां वह महत्वपूर्ण दस्तावेज जारी करेंगे.

G News 24 : आज से बदल गए हैं ये नियम, जानें आम आदमी पर क्या पड़ेगा असर !

 गैस सिलेंडर से लेकर बैंक एफडी तक...

आज से बदल गए हैं ये नियम, जानें आम आदमी पर क्या पड़ेगा असर !

1 मई से पैसों से जुड़े कई नियम बदल गए हैं. इसमें अधिकतर बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से जुड़े चार्ज बदल दिए जाएंगे. यहीं नहीं एलपीजी की कीमत में भी बदलाव आया है. इस महीने में ही आधार से पैन लिंक करने के लिए नई डेडलाइन भी आ गई है. आइए जानते हैं कि इस महीने की शुरुआत से आम आदमी के लिए क्या-क्या बदल गया है.

LPG की कीमत में बदलाव

हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर के दाम में भी बदलाव किया जाता है. इसमें कमर्शियल और घरेलू सिलेंडर शामिल होते हैं. यही नहीं LPG के साथ CNG और PNG के दाम में भी बदलाव किया जाता है. अब एक मई से कमर्शियल गैस सिलेंडर 19 रुपये सस्ता हो गया है.

एचडीएफसी की स्पेशल एफडी

इसके अलावा एचडीएफसी की स्पेशल एफडी स्कीम में निवेश के लिए 10 मई 2024 तक की डेडलाइन दी गई है. दरअसल यह स्कीम देश के सीनियर सिटीजन के लिए 2020 में शुरू की गई थी. इस स्कीम के तहत सीनियर सिटीजन को स्पेशल एफडी पर 7.75 फीसदी दर से ब्याज मिल रहा है. 

आधार पैन लिंक

1 मई से नई व्यवस्था लागू हो रही है. ऐसे में जिन लोगों ने अभी तक आधार से पैन को लिंक नहीं करवाया है. उन्हें एक और मौका मिलेगा. इनकम टैक्स विभाग ने 31 मई तक की डेडलाइन दी है, तब तक आप आधार पैन लिंक करवा सकते हैं.    

सेविंग अकाउंट के चार्ज में बदलाव

बता दें कि ICICI बैंक ने सेविंग अकाउंट के चार्ज में बदलाव किए हैं. यह बैंक 1 मई से डिमांड ड्राफ्ट, चेक बुक, डेबिट कार्ड, लीव्स, आईएमपीएस जैसे लेनदेन के लिए अलग चार्ज करेगा. बैंक क्रेडिट कार्ड धारकों से बिजली बिल, गैस बिल जैसे बिलों के भुगतान के लिए अतिरिक्त शुल्क लेगी.

IDFC फर्स्ट बैंक का नया नियम

IDFC फर्स्ट बैंक ने एक नया नियम लागू किया है, जिसके तहत यूटिलिटी बिल पेमेंट अगर 20 हजार से ज्यादा होता है, तो जीएसटी के साथ एक प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगेगा. बता दें कि एलआईसी क्लासिक क्रेडिट कार्ड, एलआईसी सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड और फर्स्ट प्राइवेट क्रेडिट कार्ड को इस चार्ज से बाहर रखा गया है.

G News 24 : दिल्ली के 60 स्कूलों को आया बम की धमकी भरा ई-मेल !

 फायर डिपार्टमेंट को अब तक 60 कॉल आईं...

दिल्ली के 60 स्कूलों को आया बम की धमकी भरा ई-मेल !

दिल्ली। दिल्ली फायर डिपार्टमेंट की ओर से जानकारी मिली है कि उन्हें अब तक 60 स्कूलों से फोन आया है, जिन्हें बम की धमकी भरा ई-मेल पहुंचा है। बीजेएस स्कूल की प्रिंसिपल का कहना है, "हमने जब ईमेल देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी. सारे बच्चे स्कूल आ चुके थे, करीब 2100 बच्चे थे." किसी बच्चे का हाथ होने के सवाल पर प्रिंसिपल ने कहा कि उनके हिसाब से इसमें कोई बच्चा शामिल नहीं हो सकता है. स्कूल की ओर से बच्चों की काउंसलिंग लगातार होती रहती है.

बम धमकी मामले में सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी प्रवक्ता पर लगाया आरोप

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "कल ही बीजेपी के प्रवक्ता ने बम से जुड़ा ट्वीट किया और आज कॉल आ रहे हैं ये एक बड़ा इत्तेफाक है. बीजेपी के प्रवक्ता अपने ट्वीट में कहते हैं कि इस तरह की मैसेजिंग आने वाली है कि अपनी सीट के नीचे देखिए बम हो सकता है और अगले दिन इस तरह की कॉल आ रही है. अगर दिल्ली पुलिस एक दो दिन में ऐसे ही लोगों को ले आती है तो ठीक है और अगर ऐसा ना हुआ तो समझ सकते हैं इसके पीछे कौन लोग हैं? ये एक बड़ा इत्तेफाक है."

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी की प्रतिक्रिया भी आई

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी की प्रतिक्रिया भी आई है. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "आज सुबह कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. छात्रों को खाली करा लिया गया है और दिल्ली पुलिस द्वारा उन परिसरों की तलाशी ली जा रही है. अभी तक किसी भी स्कूल में कुछ नहीं मिला. हम पुलिस और स्कूलों के साथ लगातार संपर्क में हैं. अभिभावकों और नागरिकों से अनुरोध करूंगी कि घबराएं नहीं. जहां भी जरूरत होगी, स्कूल अधिकारी अभिभावकों के संपर्क में रहेंगे.

दिल्ली डीसीपी अपुर्वा गुप्ता ने दी जानकारी

दिल्ली डीसीपी अपुर्वा गुप्ता ने जानकारी दी है, "अभी सुबह से कई स्कूल में ईमेल मिला है. स्कूल को खाली कराया जा रहा है. अभी भी सूचना आ रही है. अभी तक जो पता चला है सारे ईमेल का कंटेट एक है.

G News 24 : शिवराज सिंह चौहान मोदी सरकार में बनेंगे कृषि मंत्री, जी न्यूज 24 का दावा सच होगा !

 चुनाव के बीच पीएम मोदी ने शिवराज सिंह के नाम लिखी है एक चिट्ठी ...

शिवराज सिंह चौहान मोदी सरकार में बनेंगे कृषि मंत्री, जी न्यूज 24 का दावा सच होगा !

जब तत्कालीन कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा चुनाव दिमनी से लड़ाया गया था तभी जी न्यूज 24 ने शिवराज सिंह चौहान को को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बावजूद भाजपा ने शिवराज सिंह चौहान को कृषि मंत्री बनाये जाने का दावा अपनी ख़बरों में किया था और जब उन्हें फिर से मुख्यमंत्री नहीं बनाया तो ये दावा और पुख्ता हो गया। अब पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान मोदी सरकार में कृषि मंत्री बन सकते हैं ! और अब पीएम मोदी की शिवराज सिंह चौहान को लिखित चिट्ठी से ऐसा लग रहा है। पीएम मोदी की लिखी चिट्ठी में ये संकेत मिले हैं जिसमें उन्होंने शिवराज के लिखा है कि जब बात कृषि की आती है तो आप एक प्रेरणा स्त्रोत के रूप में उभरे हैं। कृषि और उससे सम्बंधित क्षेत्रों में आपके दूरदर्शी नीतियों ने मध्य प्रदेश में किसानों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन किया है।

पीएम मोदी ने शिवराज सिंह चौहान के नाम लिखा पत्र

पीएम ने लिखा- छात्र राजनीति, संगठनात्मक क्षमता और चार बार मुख्यमंत्री के रूप में आपका विशाल राजनीतिक अनुभव रहा है और आपके कार्यकाल में मध्य प्रदेश बीमारू राज्य से निकल कर अग्रणी राज्यों में शामिल हुआ है। आपने राज्य में सकारात्मक विकास किया, महिलाओ, बच्चों और युवाओं को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं लागू की। जनता आपको अपने परिवार का हिस्सा मानकर अपने 'मामाजी' कहकर सम्मान देती है। कृषि और उससे सम्बंधित क्षेत्रों में आपके दूरदर्शी नीतियों ने मध्य प्रदेश में किसानों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन किया है।

पीएम मोदी ने अपने पत्र में आगे लिखा, चाहे वह विज्ञान के साथ उत्पादन को आधुनिक बनाने के लिए संस्थानों की स्थापना हो, उपज के प्रभावी मार्केटिंग के लिए नए आयामों को स्थापित करना हो, विकास-संबंधी कार्यों में स्वयं सहायता समूहों को शामिल करना हो, जब कृषि की बात आती हैं, तो आप एक प्रेरणास्त्रोत के रूप में उभरे हैं।

शिवराज के लिए पीएम मोदी ने कहीं ये बातें..

विदिशा से आपका लगातार पांच बार चुने जाना, जनता की सेवा करने की आपकी प्रतिबद्धता को परिलक्षित करता है। मुझे विश्वास है कि संसद में आप जनता जनार्दन का भरपूर आशीर्वाद लेकर आएंगे और नई सरकार में हम सब एक साथ मिलकर देशवासियों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने का हरसंभव प्रयास करेंगे। आप जैसे ऊर्जावान साथी मुझे संसद में मजबूती प्रदान करेंगे। आपको चुनाव में विजयी होने की शुभकामनाएं।

G News 24 : रोहित को मिली कप्तानी,हार्दिक पांड्या होंगे वाइस कैप्टन,2024,T-20, विश्व कप का पहला मैच 05 जून को होगा

 T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान 

रोहित को कप्तानी,हार्दिक पांड्या होंगे वाइस कैप्टन,2024,T-20, विश्व कप का पहला मैच  05 जून को होगा 

आईपीएल 2024 के ठीक बाद टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट टी20 विश्व कप खेला जाना है। जिसकी शुरुआत 1 जून से होने जा रही है, जो वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। मंगलवार 30 अप्रैल को अहमदाबाद में हुई बैठक में 15 सदस्यीय टीम का चयन किया गया। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा संभालेंगे।

बता दें कि आईपीएल में फॉर्म से जूझ रहे हार्दिक पंड्या को उपकप्तान चुना गया हैं। हालांकि, केएल राहुल टीम से बाहर हैं, जबकि ऋषभ पंत और संजू सैमसन के रूप में दो विकेटकीपर हैं। रोहित शर्मा के ओपनिंग पार्टनर यशस्वी जायसवाल होंगे। वहीं विराट कोहली तीसरे नंबर पर दिखाई देंगे। माना जा रहा था कि हार्दिक पंड्या को टीम में शामिल नहीं करना चाहिए, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। चयनकर्ताओं ने उनपर विश्वास जताया है।

टीम में देखा जाए तो संजू सैमसन, विराट कोहली दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जो रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के अलावा ओपनिंग कर सकते हैं। बता दें कि भारत अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत 05 जून, 2024 को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ करेगा, इसके बाद 09 जून, 2024 को उसी स्थान पर पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबला खेलेगा। इसके बाद भारत क्रमशः 12 और 15 जून को यूएसए और कनाडा से भी खेलेगा।

जिम्बाब्वे के खिलाफ T20 सीरीज के लिए बांग्लादेश ने टीम का किया ऐलान

T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा को मिली कप्तानी और शिवम दुबे, संजू सैमसन, यजुवेंद्र चहल, ऋषभ पंत को मौका, केएल राहुल टीम से बाहर हुए। 

टी20 विश्व कप 2024 की भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शिवम दुबे, संजू सैमसन, यजुवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, यशस्वी जैसवाल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), कुलदीप यादव, जड़ेजा, मो.सिराज, बुमराज, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और किंग कोहली टीम में शामिल है।

ट्रैविलिंग रिजर्व

रिंकू सिंह, शुभमन गिल, खलील अहमद और आवेश खान


G News 24 : रेवन्ना सेक्स स्कैंडल के खुलासे पर बीजेपी सहित NDA में शामिल दल भी आगबबूला !

 चुनावी मौसम में मामले पर अमित शाह की जेडीएस को दो टूक,प्रज्वल रेवन्ना पार्टी से सस्पेंड

 रेवन्ना सेक्स स्कैंडल के खुलासे पर बीजेपी सहित NDA में शामिल दल भी आगबबूला !

तीसरे चरण के मतदान से पहले विपक्ष को देश की सियासत में कर्नाटक से सेक्स स्कैंडल का बड़ा मुद्दा मिल गया है. प्रज्वल रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोपों ने भाजपा के सहयोगी दल जेडीएस को कठघरे में खड़ा कर दिया है. बीते कुछ दिनों से विपक्ष रेवन्ना को लेकर भाजपा और मोदी सरकार पर हमलावर है. विपक्ष के साथ एनडीए में शामिल दल भी रेवन्ना पर लगे आरोपों को लेकर आगबबूला हैं. एनडीए के सहयोगी दल आरएलडी ने रेवन्ना पर लगे आरोपों की जांच की मांग करते हुए आरोप साबित होने पर दोषी को सख्त सजा देने पर जोर दिया है.

पूरे देश में रेवन्ना पर लगे आरोपों की चर्चा

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते और जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना का कथित सेक्स स्कैंडल सुर्खियों में है. इस वक्त पूरे देश में प्रज्वल पर लगे गंभीर आरोपों की ही चर्चा हो रही है. आरोप लगने के बाद से प्रज्वल फरार है. दावा किया जा रहा है कि प्रज्वल जांच से बचने के लिए जर्मनी भाग गया है. मामले में विपक्ष तो हमलावर था ही, आब एनडीए के सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है.

जयंत चौधरी की तीखी प्रतिक्रिया

रालोद प्रमुख ने प्रज्वल रेवन्ना पर लगे महिला उत्पीड़न के आरोपों की जांच की मांग करते हुए कहा कि कर्नाटक में जो खुलासा हुआ है वो चौंकाने वाला है. कानून को अपना काम करना चाहिए और महिलाओं के खिलाफ ऐसे जघन्य अपराधों के आरोपियों को दोषी पाए जाने पर ऐसी सजा दी जानी चाहिए जो सबक बन सके.

मामले पर अमित शाह की दो टूक

विपक्ष ही नहीं भाजपा भी इस मामले पर सख्त तेवर अपनाए हुए है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रेवन्ना पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर कहा कि भाजपा महिलाओं का किसी भी तरह से अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी. शाह ने कहा कि मीडिया में रेवन्ना से संबंधित मामले की जो खबरें सामने आ रही हैं वह दुखद हैं और उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. भाजपा का रुख स्पष्ट है. हम नारी शक्ति के किसी भी तरह के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे.

कांग्रेस के आरोपों पर बोले शाह

शाह ने कहा कि कांग्रेस आरोप लगा रही है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सहयोगी दल का उम्मीदवार मामले में शामिल हैं लेकिन मैं सिर्फ एक छोटा सा सवाल पूछना चाहता हूं कि राज्य (कर्नाटक) में किसकी सरकार है. शाह ने कहा, 'कर्नाटक में कांग्रेस सत्ता में है और इस मामले पर उन्हें ध्यान देना चाहिए. क्यों उन्होंने इतने दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं की . हम कोई कदम नहीं उठा सकते क्योंकि कानून-व्यवस्था राज्य का विषय है.

प्रज्वल रेवन्ना पार्टी से सस्पेंड

बता दें कि प्रज्वल रेवन्ना कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट से भाजपा-जनता दल सेक्युलर (जदएस) गठबंधन के प्रत्याशी हैं. इस लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान हुआ था. सेक्स स्कैंडल सामने आने के बाद जदएस ने रेवन्ना को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया है.

G News 24 : "SC/ST, OBC के आरक्षण पर कांग्रेस ने डाका डाला हैऔर अब झूठ फैला रहे हैं : अमित शाह

 अमेठी-रायबरेली को राहुल-प्रियंका की NO तो इस पर शाह ने चुटकी लेते हुए कहा, यूपी से भाग गए ...

"SC/ST, OBC के आरक्षण पर कांग्रेस ने डाका डाला हैऔर अब झूठ फैला रहे हैं  : अमित शाह

देश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है. उससे पहले चुनाव प्रचार में लगी पार्टियां एक दूसरे पर बयानों की बौछार कर रही हैं. इसी क्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग उत्तर प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं. 

उन्होंने कहा, "उनकी हताशा और निराशा इस कदर पहुंच चुकी है कि फेक वीडियो बना रहे हैं. जब से राहुल गांधी ने पार्टी की कमान संभाली है, पार्टी का स्तर नीचे ले जा रहे हैं.  राहुल गांधी और प्रियंका गांधी चुनाव भी लड़ेंगें या नहीं पता नहीं, ये लोग यूपी छोडकर भाग गए हैं.  ये लोग चुनाव लड़ने को लेकर कंफ्यूज हैं. फेक वीडियो के जरिए चुनाव लड़ रहे हैं और मुख्यमंत्री फेक वीडियो शोयर कर रहे हैं.  सूत्रों के हवाले पता चला कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अमेठी और महासचिव प्रियंका गांधी रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ेंगे. सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी सिर्फ वायनाड से ही चुनाव लड़ना चाहते हैं और प्रियंका गांधी इस समय चुनाव प्रचार पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हैं. इस वजह से इन दोनों नेताओं ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. इसी मामले को लेकर अमित शाह ने राहुल और प्रियंका पर हमला किया है.  

रिजर्वेशन के मुद्दे पर अमित शाह ने कहा, "SC/ST, OBC के आरक्षण पर किसी राजनीतिक दल में अगर डाका डाला है, तो वो कांग्रेस पार्टी ने डाला है. सबसे पहले उन्होंने संयुक्त आंध्र प्रदेश में मुसलमानों को आरक्षण दिया, जिसके कारण ओबीसी का रिजर्वेशन कटा. उसके बाद कर्नाटक में उन्होंने रातों-रात बिना किसी सर्वे, पिछड़ापन तय किए बगैर सारे मुसलमानों को OBC कैटेगरी में डालकर उनके लिए 4% का कोटा रिजर्व कर दिया, इससे भी पिछड़ा वर्ग का रिजर्वेशन कटा है. गृह मंत्री ने आगे कहा, "कांग्रेस झूठ फैलाकर जनता के बीच में भ्रांति पैदा करना चाहती है. मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि भाजपा SC/ST, OBC के आरक्षण की समर्थक है और हमेशा इसके संरक्षक के रूप में अपनी भूमिका निभाएगी.

G News 24 : बीजेपी नेता आएं, तो उनके लिए जूते-चप्पल और लाठी तैयार रखो : आकाश आनंद

 बहुजन समाज पार्टी (BSP) के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद के खिलाफ FIR दर्ज ...

 बीजेपी नेता आएं, तो उनके लिए जूते-चप्पल और लाठी तैयार रखो : आकाश आनंद 

सीतापुर। बहुजन समाज पार्टी (BSP) के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद के खिलाफ सीतापुर में  FIR दर्ज की गई है . उत्तर प्रदेश में सीतापुर पहुंचे बीएसपी ता आकाश आनंद ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर आग उगली थी. इस दौरान उन्होंने आंतकवादियों से बीजेपी सरकार की तुलना की थी. आकाश आनंद के विवादित बयान को लेकर यूपी पुलिस ने FIR दर्ज की है.

हिंसा भड़काने और असंसदीय भाषा इस्तेमाल करने का आरोप:बीएसपी नेता आकाश आनंद समेत सीतापुर से BSP प्रत्याशी महेंद्र यादव, मिश्रिख से बीआर अहिरवार, मोहनलालगंज के राजेश उर्फ मनोज प्रधान, लखीमपुर खीरी से अंशय कालरा, धौरहरा से श्याम किशोर अवस्थी और बीएसपी जिला अध्यक्ष विकास राजवंशी के खिलाफ सीतापुर पुलिस ने शहर कोतवाली में FIR दर्ज करायी है. आकाश आनंद पर हिंसा भड़काने की कोशिश करने और असंसदीय भाषा इस्तेमाल करने का आरोप है.

बीजेपी सरकार को बोला था आतंकवादी सरकार: बीएसपी नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने सीतापुर में प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया था. इस सभा में उन्होंने कहा कि जब भाजपा की लोग वोट मांगने आएं तो उनके लिए जूते, चप्पल और लाठी तैयार रखो. यही नहीं बीजेपी सरकार को आतंकवादी सरकार भी बोला था.

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने क्या कहा: इस मामले को लेकर सीतापुर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने कहा कि शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस जांच कर रही है. लोकसभा चुनाव को लेकर आकाश आनंद ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. वह सपा, कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. उनकी जनसभा के भाषणों और उनकी शैली को लेकर विवाद शुरू हो गया है.

G News 24 : मालवाहक वाहन और ट्रक की भीषण टक्कर में नौ की मौत,23 घायल !

 बेमेतरा में भीषण सड़क हादसे में अब तक पांच महिलाओं और तीन बच्चों समेत...

मालवाहक वाहन और ट्रक की भीषण टक्कर में नौ की मौत,23 घायल !

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक मालवाहक वाहन और मिनी ट्रक की टक्कर हो गई। दर्दनाक हादसे में पांच महिलाओं और तीन बच्चों समेत नौ की मौत हो गई। जबकि 23 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार को पुलिस ने यह जानकारी दी।

जानकारी के अनुसार, हादसा बेमेतरा थाना इलाके के कठिया गांव में पेट्रोल पंप के पास हुआ। बताया जा रहा है कि सड़क के किनारे खड़े मिनी ट्रक में मालवाहक वाहन टकराने से दर्दनाक हादसा हुआ है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार देर रात कठिया गांव के पास हुई, पीड़ित एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहे थे। हादसे का शिकार सभी लोग पथर्रा गांव के निवासी थे, तिरैया गांव में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि मालवाहक वाहन सड़क किनारे खड़े मिनी ट्रक से टकरा गया। मृतकों की पहचान भूरी निषाद (50), नीरा साहू (55), गीता साहू (60), अगनिया साहू (60), खुशबू साहू (39), मधु साहू (5), रिकेश निषाद (6) और ट्विंकल निषाद (6) के रूप में हुई है। एक की पहचान बाकी है।अधिकारी ने बताया कि हादसे में घायल 23 लोगों को दो अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बाद में गंभीर रूप से घायल चार लोगों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर ले जाया गया। बाकी घायलों का इलाज जिला अस्पताल बेमेतरा में चल रहा है।

बेमेतरा कलेक्टर रणवीर शर्मा ने बताया कि बेमेतरा हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है और 23 घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भाजपा विधायक दीपेश साहू ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की। साहू ने कहा कि जिले में हुआ यह एक दुखद सड़क हादसा है। एक कार ने खड़ी गाड़ी को टक्कर मार दी। इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनकी हालत गंभीर है, उन्हें रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया है। हम मृतकों के परिजनों के साथ हैं। प्रशासन हरसंभव मदद करने की कोशिश कर रहा है।

G News 24 : भेड़ों को चराने के लिए हरी घास चाहिए थी,इसलिए लगा दी नैनीताल के जंगलों में आग !

जंगल में आग लगाने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार...

भेड़ों को चराने के लिए हरी घास चाहिए थी,इसलिए लगा दी नैनीताल के जंगलों में आग !

उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। लगातार दूसरे दिन भारतीय वायुसेना ने आग बुझाने में मदद की। हालांकि, रविवार को उत्तराखंड में आग लगने का आठ नए मामले सामने आए हैं। भारतीय वायुसेना का MI-17 V5 हेलीकॉप्टर आग बुझाने के काम में जुटा हुआ है। हेलीकॉप्टर में लगा बंपी बकेट एक बार में 5000 लीटर पानी भर सकता है, जिसे जंगलों में लगी आग पर डाला जाता है, लेकिन अब तक आग में पूरी तरह काबू नहीं पाया गया है।

रविवार को आग ने 11.75 हेक्टेयर में फैली वन संपदा को जलाकर खाक कर दिया। शनिवार को आग लगने के 23 नए मामले सामने आए थे। इससे 34.175 हेक्टेयर में फैली वन संपदा को नुकसान हुआ था। वन विभाग के अनुसार नवंबर 2023 से उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने के 606 मामले सामने आए हैं, जिनसे 735.815 हेक्टेयर की वन संपदा को नुकसान हुआ है। कुमांव के मुख्य वन संरक्षक प्रसन्ना कुमार राव के अनुसार पिछले 24 घंटे में आग लगने का कोई बड़ा मामला सामने नहीं आया है।

सीएम धामी ने मांगी मदद

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोगों से मदद मांगी है। उन्होंने खटीमा में कहा "हम भारतीय सेना सहित सभी संस्थाओं से मदद मांग रहे हैं। स्थानीय लोगों से भी आग बुझाने में मदद मांगी जा रही है। इस मामले में अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी।" नेपाल से सटे जंगलों में भी आग पहुंच गई है। नैनीताल के रिहायशी इलाकों में आग पहुंचने से लोगों को खासी परेशानी हो रही है। जंगल में आग लगाने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक ने कहा कि उसे अपनी भेड़ों को चराने के लिए हरी घास चाहिए थी, इस वजह से उसने जंगलों में आग लगा दी।

G News 24 : PM मोदी के चुनाव लड़ने पर आनंद एस जोंधले ने 6 साल तक रोक की मांग के लिए लगाई याचिका !

 दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई आज...

PM मोदी के चुनाव लड़ने पर आनंद एस जोंधले ने 6 साल तक रोक की मांग के लिए लगाई याचिका !

दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर छह साल के लिए चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई होगी. याचिकाकर्ता ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया है कि वह लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान धार्मिक देवी-देवताओं और पूजा स्थलों के नाम पर बीजेपी के लिए वोट मांग रहे हैं. पेशे से वकील आनंद एस जोंधले ने इस याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट में दायर किया है. 

जोंधले ने कोर्ट से मांग की है कि वह 'रिप्रेजेंटेशन ऑफ पीपुल्स एक्ट' यानी जन प्रतिनिधत्व अधिनियम के तहत प्रधानमंत्री पर छह साल तक चुनाव लड़ने से रोक लगाने के लिए इलेक्शन कमीशन को निर्देश दे. साथ ही पीएम मोदी को धार्मिक देवताओं और पूजा स्थलों के नाम पर वोट मांगने के रोकने के लिए निर्देश दिया जाए. याचिका में कहा गया है कि पीएम ने 9 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में भाषण देते समय आचार संहिता का उल्लंघन किया. 

याचिकाकर्ता ने पीएम मोदी के खिलाफ क्या दावा किया है !

लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक, याचिकाकर्ता ने कहा है कि पीएम मोदी ने न केवल हिंदू और सिख देवताओं और उनके पूजा स्थलों के नाम पर वोट मांगे, बल्कि विपक्षी राजनीतिक दलों को मुसलमानों का पक्षधर बताते हुए उनके खिलाफ टिप्पणियां भी कीं. याचिका में कहा गया है कि पीएम मोदी भारत सरकार के विमानों ओर हेलिकॉप्टरों में बैठकर पूरे देश की यात्रा करने वाले हैं और इस दौरान वह इसी तरह का भाषण हर जगह देने की फिराक में हैं. 

जोंधले का कहना है कि पीएम मोदी के भाषण वोटर्स के बीच जाति और धर्म के आधार पर नफरत पैदा कर सकते हैं. याचिकाकर्ता ने इस मामले में चुनाव आयोग से भी शिकायत की है. इसमें उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी का कहना है कि उन्होंने राम मंदिर का निर्माण किया, करतारपुर साहिब कॉरिडोर विकसित किया और अफगानिस्तान से गुरु ग्रंथ साहिब की प्रतियां वापस लाए. शिकायत में कहा गया है कि चुनाव आयोग को तुरंत प्रधानमंत्री पर एक्शन लेना चाहिए. 

पीएम मोदी के किस भाषण पर है विवाद !

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने 9 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक चुनावी रैली में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन के नेताओं ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा कर भगवान राम का अपमान किया. उन्होंने कांग्रेस पर उसके घोषणापत्र को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि ऐसा लगता है कि यह उनका नहीं बल्कि मुस्लिम लीग का घोषणापत्र है. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी सिखों के साथ मजबूती से खड़ी है. पीएम ने लंगर की वस्तुओं पर जीएसटी माफ करने और करतारपुर साहिब कॉरिडोर खोलने के बीजेपी सरकार के फैसले को लेकर भी बात की.

G News 24 : पिता कर्तव्य पथ पर शहीद हुए तो बेटी का कन्यादान करने पहुंचे साथी फौजी

 अचानक यह सब कुछ होता देख सभी की आंखें हो गई नम...

पिता कर्तव्य पथ पर शहीद हुए तो बेटी का कन्यादान करने पहुंचे साथी फौजी

 

अलवर।  हमारे देश के फौज सीमा की सुरक्षा तक ही सीमित नही है वह एक परिवार के तौर पर भी अपना धर्म निभाने में पीछे नही है। ऐसा ही कुछ राजस्थान के अलवर शहर से खबर है कि चार बेटियों के पिता साल 2010 में शहीद हो गए। जब पहली बेटी की शादी होने लगी तो पिता की याद में वह खूब रोई, लेकिन जब पिता के फौजी साथी विवाह स्थल पहुंचे और पिता की तरह बेटी का कन्यादान किया तो वहां पर मौजूद लोगों की आखें नम हो गई। इस शादी की चर्चा पूरे देश में हो रही है। लोग सोशल मीडिया पर आर्मी के लिए लगातार कमेंट कर रहे हैं।

 सीआरपीएफ में थे बेटी के पिता

दरअसल अलवर जिले के राजगढ़ क्षेत्र में दुब्बी गांव में रहने वाले राकेश मीणा सीआरपीएफ में थे। वे साल 2010 में शहीद हो गए थे। गांव में उनकी एक प्रतिमा भी बनाई गई थी। परिवार में चार बेटियां थीं। पहली बेटी सारिका की शादी 23 अप्रैल को हुई। लेकिन पिता मौजूद नहीं थे। सारिका अपने पिता को याद ही कर रही थी कि फेरे से कुछ घंटों पहले बड़ी संख्या में सीआरपीफ के फौजी वहां आ पहुंचे।

 उपहार में दिए रुपये,कपड़े,गहने और फ्रीज, टीवी,कूलर,वाशिंग मशीन

उन्होनें पिता की तरह फर्ज निभाया। विशेष कोष के जरिए एक लाख पचास हजार रूपए सारिका को दिए गए। उसके अलावा फौजी साथियों में से किसी ने फ्रीज, टीवी, वॉशिंग मशीन, मिक्सर समेत कपड़े और गहने दूल्हा एवं दुल्हन को उपहार में दिए। भाई की तरह दुल्हन को चुनरी ओढाई, कन्या दान सेना के अफसर ने किया। गांव में शहीद की बेटी की शादी में ऐसा माहौल देखकर लोगों की आखें नम हो गई। शादी के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।

G News 24 : दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष पद से अरविंदर सिंह लवली ने दिया इस्तीफा !

 दिल्ली में कांग्रेस को बड़ा झटका... 

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष पद से अरविंदर सिंह लवली ने दिया इस्तीफा !

लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अरविंदर सिंह लवली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। लवली ने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेजा है, जिसमें उन्होंने अपनी नाराजगी की वजह बताई है। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अरविंदर सिंह लवली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। पार्टी अधिकारियों ने रविवार को जानकारी दी। लवली ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अपना इस्तीफा भेज दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे में उन सभी बातों का जिक्र किया है, जिसके खिलाफ थे। उन्होंने ये भी बताया है कि वो दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) से गठबंधन के खिलाफ थे।

अरविंदर सिंह लवली ने अपने इस्तीफे में लिखा, "दिल्ली कांग्रेस इकाई उस पार्टी के साथ गठबंधन के खिलाफ थी, जो कांग्रेस पार्टी के खिलाफ झूठे, मनगढ़ंत और दुर्भावनापूर्ण भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के एकमात्र आधार पर बनी थी। इसके बावजूद, पार्टी ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ गठबंधन करने का फैसला किया।" उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली में कांग्रेस को केवल तीन ही सीटें दी गईं। उनकी नाराजगी इस बात को लेकर भी थी कि इन तीनों सीटों में दो सीटें बाहरी व्यक्तियों को दी गई।

G News 24 आज से 81 दिनों के लिए शादी -विवाह पर लग जाएगी रोक,23 साल बाद मई-जून में नहीं होंगे विवाह !

 शुक्र तारा अस्‍त होने के कारण ...

आज से 81 दिनों तक शादी -विवाह पर लग जाएगी रोक,23 साल बाद मई-जून में नहीं होंगे विवाह !

सफल वैवाहिक जीवन के लिए शुक्र और गुरु का अच्‍छी स्थिति में होना जरूरी होता है.ज्‍योतिष में शुक्र को शुभ ग्रह माना गया है. शुक्र धन, विलासिता, भौतिक सुख, प्रेम-रोमांस के कारक हैं.  28 अप्रैल से शुक्र अस्‍त हो गए हैं. अस्‍त होने का मतलब है कि जब कोई ग्रह सूर्य के बेहद करीब आ जाता है तो वह अस्‍त हो जाता है. इससे उस ग्रह की स्थिति क्षीण हो जाती है और वह अशुभ प्रभाव देने लगता है. जब शुक्र या गुरु अस्‍त होते हैं तो शुभ-मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं. क्‍योंकि शादी-विवाह, गृह प्रवेश, जनेऊ, मुंडन, नए व्‍यापार की शुरुआत जैसे कार्य नहीं किए जाते हैं. शुक्र 29 जून तक अस्‍त रहेंगे, इस बीच गुरु भी अस्‍त होंगे. इसके चलते विवाहों पर रोक रहेगी. सुखी वैवाहिक जीवन के लिए विवाह के दिन ग्रह-नक्षत्र शुभ स्थिति में होने चाहिए, इसलिए हिंदू धर्म में विवाह के लिए मुहूर्त निकाले जाते हैं. 

अस्‍त शुक्र में विवाह करना अशुभ 

यदि शुक्र उदयावस्था में नहीं हों यानी कि शुक्र अस्त हों तो उस समय में विवाह जैसे मांगलिक कार्य करने से वैवाहिक जीवन में कई प्रकार की समस्याएं आती हैं. जीवन में बाधाएं आती हैं. इसलिए 28 अप्रैल से 29 जून के दौरान शुक्र अस्‍त रहने पर विवाह वर्जित रहेंगे. 

शुभ मुहूर्त में करना चाहिए विवाह

हिंदू धर्म के अनुसार शादी-विवाह हमेशा शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए. ऐसा करने से सभी देवी-देवता सम्मिलित होकर अपना आशीर्वाद देते हैं. यही वजह है कि विवाह से पहले पूजा करके देवताओं का आहवान किया जाता है. 23 सालों बाद ऐसा संयोग बना है जब मई और जून महीने में शुक्र के अस्‍त रहने से विवाह नहीं हो सकेंगे. इससे पहले साल 2000 में भी ग्रह-नक्षत्रों की अशुभ स्थिति के कारण विवाह नहीं हो सके थे. 

जुलाई 2024 में विवाह मुहूर्त, आइए जानते हैं कि जुलाई में विवाह के लिए मुहूर्त क्‍या हैं. 

  • 9 जुलाई, दिन मंगलवार, विवाह मुहूर्त दोपहर 02:28 से शाम 06:56 बजे तक.
  • 11 जुलाई, दिन गुरुवार, विवाह मुहूर्त दोपहर 1 बजे से 12 जुलाई की तड़े सुबह 04:09 बजे तक.
  • 12 जुलाई, दिन शुक्रवार, विवाह मुहूर्त सुबह 05:15 से 13 जुलाई की सुबह 05:32 तक.
  • 13 जुलाई, दिन शनिवार, विवाह मुहूर्त सुबह 05:32 से दोपहर 03:05 तक.
  • 14 जुलाई, दिन रविवार, विवाह मुहूर्त दोपहर 10:06 से 15 जुलाई को सुबह 05:33 बजे तक.
  • 15 जुलाई, दिन सोमवार, विवाह मुहूर्त सुबह 05:33 से 16 जुलाई को देर रात 12:30 बजे तक.

(Disclaimer: - दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. G. NEWS 24  इसकी पुष्टि नहीं करता है। 

G News 24 : AAP विधायक को जमानत के बाद 29 अप्रैल को पेश होंने के लिए ED ने फिर भेजा समन

 अमानतुल्लाह खान की बढ़ीं मुश्किलें...

AAP विधायक को जमानत के बाद 29 अप्रैल को पेश होंने के लिए ED ने  फिर भेजा समन

दिल्ली वक्फ बोर्ड में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को अगले सप्ताह फिर से पेश होने को कहा है. आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. वहीं, ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक से केंद्रीय एजेंसी ने पिछले सप्ताह लगभग 13 घंटे तक पूछताछ की थी। 

सूत्रों के अनुसार आप विधायक को 29 अप्रैल को पेश होने और प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत अपना बयान दर्ज कराना जारी रखने के लिए कहा गया है. संबंधित घटनाक्रम में दिल्ली की एक अदालत ने अमानतुल्लाह को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन की अनदेखी करने के लिए एजेंसी द्वारा दायर किए गए एक मुकदमे में शनिवार को जमानत दे दी। 

15000 के निजी मुचलके पर मिली  है अमानतुल्लाह को जमानत !

अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) दिव्या मल्होत्रा ने अदालत में पेश होने के बाद अमानतुल्लाह को 15,000 रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की जमानत पर रिहा कर दिया. आप नेता और दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने पहले कहा था कि विधायक के खिलाफ ईडी का मामला फर्जी है और पार्टी अपने विधायक के साथ खड़ी है। 

अमानतुल्लाह ने किया था नियमों का पालन करने का दावा

सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस मामले में आप विधायक की अग्रिम जमानत याचिका पर विचार करने से इनकार किए जाने के बाद 18 अप्रैल को अमानतुल्लाह खान एजेंसी के सामने पेश हुए थे. उस दौरान ईडी कार्यालय में प्रवेश करने से पहले पत्रकारों से बातचीत के दौरान आप विधायक ने दावा किया था कि जब वह वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष थे तो उन्होंने नियमों का पालन किया और कानूनी राय लेने के बाद और 2013 में आए नए अधिनियम (बोर्ड के लिए) के अनुसार सबकुछ किया था। 

आप विधायक पर अवैध भर्ती के जरिए पैसा अर्जित करने का आरोप

अमानतुल्लाह और उनके कथित सहयोगियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की प्राथमिकी और दिल्ली पुलिस की तीन शिकायतों से जुड़ा है. ईडी ने दावा किया है कि अमानतुल्लाह ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में कर्मचारियों की अवैध भर्ती के माध्यम से बड़ी रकम नकद में अर्जित की और अपने सहयोगियों के नाम पर अचल संपत्ति खरीदने के लिए उस रकम का निवेश किया।

G News 24 : 'म्याऊं-म्याऊं' ड्रग बनाने वाली 3 हाईटेक लैब का हुआ भंडाफोड़ !

 गुजरात-राजस्थान में 300 करोड़ की ड्रग्स बरामद !

'म्याऊं-म्याऊं' ड्रग बनाने वाली 3 हाईटेक लैब का हुआ भंडाफोड़ !

गुजरात पुलिस के साथ एटीएस,एनसीबी की संयुक्त कार्रवाई में नशीले पदार्थ बनाने वाली कई लैब्स का भंडाफोड़ हुआ है. मेफेड्रोन ड्रग्स बनाने वाली गुजरात और राजस्थान में 3 हाईटेक लैब्स से करीब 300 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद हुई है. अभी एक जगह छापेमारी चल रही है, जिससे और भी ड्रग्स बरामद होने की उम्मीद है. रात भर की मल्टीस्टेट कार्रवाई में 149 किलो मेफेड्रोन (पाउडर और तरल रूप में), 50 किलो एफेड्रिन और 200 लीटर एसीटोन जब्त किया गया. अब तक 7 लोग गिरफ्तार किए गए हैं और इसके मास्टरमाइंड की पहचान हो गई है.

एनसीबी के मुताबिक, एटीएस गुजरात पुलिस को गुजरात और राजस्थान में गुपचुप तरीके से मेफेड्रोन बनाने वाली लैब्स के बारे पता चला. इन लैब्स का भंडाफोड़ करने के लिए एटीएस गुजरात पुलिस और एनसीबी मुख्यालय ऑपरेशंस यूनिट की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया था. 3 महीने से अधिक समय तक चले एक ऑपरेशन में, इस नेटवर्क में शामिल व्यक्तियों के साथ-साथ गुप्त प्रयोगशालाओं के स्थानों की पहचान करने के लिए गहन तकनीकी और जमीनी निगरानी की गई.

27 अप्रैल को करीब 4 बजे एटीएस गुजरात पुलिस और एनसीबी (मुख्यालय संचालन इकाई, एनसीबी जोधपुर जोन और एनसीबी अहमदाबाद जोन) की संयुक्त टीमों द्वारा राजस्थान के जालोर जिले के भीनमाल, ओसियां पर एक साथ छापेमारी की गई. जोधपुर जिला राजस्थान और गांधीनगर जिला गुजरात में कुल 149 किलोग्राम मेफेड्रोन (पाउडर और तरल रूप में), 50 किलोग्राम एफेड्रिन और 200 लीटर एसीटोन की बरामदगी हुई और अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गांधीनगर में पकड़े गए लोगों से पूछताछ के आधार पर अमरेली (गुजरात) में एक और जगह की पहचान की गई है, जहां छापेमारी जारी है और अधिक ड्रग्स बरामदगी की उम्मीद है.

एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर ऑपरेशंस ज्ञानेश्वर सिंह के मुताबिक इस नेटवर्क के सरगना की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मेफेड्रोन, जिसे 4-मिथाइलमेथकैथिनोन, 4-एमएमसी और 4-मिथाइलफेड्रोन के रूप में भी जाना जाता है, एम्फ़ैटेमिन और कैथिनोन ग्रुप की एक सिंथेटिक उत्तेजक ड्रग है.नशे की दुनिया में इसे ड्रोन, एम-कैट, व्हाइट मैजिक, "म्याऊं म्याऊं" और बबल भी कहते हैं.

G News 24 : अब व्यापारियों ने शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों के खिलाफ खोला मोर्चा !

 चुनाव आयोग और चीफ जस्टिस को लिखी चिट्ठी...

अब व्यापारियों ने शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों के खिलाफ खोला मोर्चा !

                                                                            फाइल फोटो 

अंबाला। किसानों के आंदोलन ने कई इलाकों में व्यापारियों के काम धंधे को काफी नुकसान पहुंचाया है, और अब इसे लेकर आवाज उठनी शुरू हो गई है। अपनी मांगो को लेकर पहले शंभू बॉर्डर और अब रेल रोको आंदोलन कर रहे किसानों की वजह से अंबाला के व्यापारियों को भी काफी नुकसान हो रहा है। विभिन्न वर्ग के व्यापारी एसोसिएशन ने किसानों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए चुनाव आयोग और चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर समस्या के हल की मांग की है। व्यापारियों ने कहा है कि अगर जल्द समस्या का हल न निकला तो उन्हें दुकानें बंद रखनी पड़ सकती है।

कई महीनों से शंभू बॉर्डर पर डटे हैं किसान

बता दें कि अपनी मांगों को लेकर पिछले कई महीनों से किसान शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं, वहीं जेल में बंद साथियों की रिहाई की मांग को लेकर उन्होंने पंजाब की तरफ रेलवे ट्रैक पर भी पिछले 10 दिनों से धरना दिया हुआ है। किसानों के इस आंदोलन का खामियाजा व्यापारियों को भुगतना पड़ रहा है। रास्ते बंद होने से परेशान अंबाला के विभिन्न वर्ग के व्यापारियों ने शनिवार को किसानों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। व्यापारियों की मानें तो इन दिनों काम पूरी तरह से ठप हो गया है, चाहे वे शहर का कपड़ा मार्केट हो या मिक्सी उद्योग।

रास्ते बंद होने की वजह से हो रहा नुकसान

व्यापारियों ने कहा कि इलेक्ट्रिक, स्वर्णकार, कॉस्मेटिक मार्केट सब बंद पड़ा है। उन्होंने कहा कि आलम ये है कि व्यापारी दुकान का खर्चा निकालने में भी असमर्थ हैं। उनकी इस समस्या के हल के लिए शनिवार को विभिन्न एसोसिएशन ने चीफ जस्टिस और चुनाव आयोग को पत्र लिख कर समस्या के हल की मांग की है। व्यापारियों का कहना है कि अंबाला में ज्यादातर ग्राहक पंजाब और हिमाचल से आते हैं। रास्ते बंद होने की वजह से ग्राहक अंबाला आने के बजाए अपने आसपास से समान खरीद रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें काफी नुकसान हो रहा है।

‘10 मिनट का सफर सवा घंटे का हो गया’

व्यापारियों ने कहा है कि हालात ऐसे ही रहे तो दुकानें बंद रखनी पड़ सकती हैं। इस पूरे मामले को लेकर व्यापारी वर्ग मुखर है। एक व्यापारी का कहना है कि हम सरकार से कहना चाहते हैं कि इस आंदोलन की वजह से अंबाला की मार्केट में मंदी है। उन्होंने कहा, ‘हमारा व्यापार 40 से 60 प्रतिशत कम हो गया है। ट्रेन नहीं चलने से जो सफर हमारा 10 मिनट का था, वो सवा घंटे का हो गया है जिससे हर रोज परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व अंबाला से जाता है। ऐसे में सरकार से निवेदन है कि वो व्यापारी वर्ग की मुश्किलों की तरफ ध्यान दे।

G News 24 : चामराज नगर हनूर विधानसभा के एक मतदान केंद्र पर 29 अप्रैल को फिर से मतदान

दूसरे चरण के दौरान  मतदान केंद्र पर ग्रामीणों ने की थी तोड़फोड़...

चामराज नगर हनूर विधानसभा के एक मतदान केंद्र पर 29 अप्रैल को फिर से मतदान 

कर्नाटक। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार (26 अप्रैल) को संपन्न हुआ. इस बीच कर्नाटक के चामराजनगर संसदीय क्षेत्र के हनूर विधानसभा के एक मतदान केंद्र पर सोमवार (29 अप्रैल) को फिर से मतदान कराया जाएगा. चामराजनगर लोकसभा क्षेत्र के इंडिगनट्टा गांव में मतदान का बहिष्कार करने वाले ग्रामीणों की ओर से एक मतदान केंद्र में तोड़फोड़ किए जाने के बाद यह निर्णय लिया गया.

सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान

चुनाव आयोग की ओर से जारी आदेश में कहा वोटिंग की टाइमिंग सुबह 7.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक तय किया गया है. चुनाव आयोग ने जिस मतदान केंद्र पर वोटिंग होने वाले हैं उस क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करने करने का निर्देश दिया है. साथ ही फिर से वोटिंग होने की जानकारी सभी राजनीतिक दलों और वहां के उम्मीदवारों को लिखित रूप से देने का भी निर्देश दिया गया.

कर्नाटक की 14 सीटों पर डाले गए वोट

दूसरे चरण के मतदान के दौरान कर्नाटक की 14 लोकसभा सीटों पर लोगों ने वोट डाला. चुनाव आयोग के मुताबिक दूसरे चरण के चुनाव में कर्नाटक में 69.56 फीसदी वोटिंग हुई. दूसरे चरण में सबसे ज्यादा वोटिंग त्रिपुरा में 79.79 फीसदी तो उत्तर प्रदेश में सबसे कम 55.01 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. वहीं तीसरे नंबर पर असम रहा जहां 79.73 फीसदी वोटिंग हुई.

कर्नाटक के चामराजनगर सीट के अंतर्गत एक पोलिंग बुथ पर फिर से मतदान होगा. दूसरे चरण की वोटिंग में इस सीट पर 76.81 फीसदी वोट डाले गए. 26 अप्रैल को हुए मतदान में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) के 89 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. इस तरह से पहले और दूसरे चरण के मतदान को मिला दें तो देश की 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चुनाव खत्म हो गया है.

G News 24 : छापेमारी के दौरान सीबीआई को मिले रिवॉल्वर,पिस्तौल और आपत्तिजनक दस्तावेज

 शाहजहां शेख द्वारा उकसाए गई भीड़ द्वारा किए गए हमले को लेकर चल रही है जांच ...

छापेमारी के दौरान सीबीआई को मिले रिवॉल्वर,पिस्तौल और आपत्तिजनक दस्तावेज 

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने जनवरी में प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर कथित तौर पर अब निलंबित टीएमसी नेता शाहजहां शेख द्वारा उकसाए गए भीड़ द्वारा किए गए हमले के सिलसिले में संदेशखाली में तलाशी के दौरान शुक्रवार को विदेशी निर्मित पिस्तौल और रिवाल्वर सहित बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया .तलाशी के दौरान जांच एजेंसी ने 3 विदेशी निर्मित रिवॉल्वर, एक भारतीय रिवॉल्वर, एक देशी पिस्तौल और गोलियां बरामद कीं। जांच एजेंसी ने यह भी कहा कि पूर्व टीएमसी नेता शेख शाहजहां से जुड़े कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं। 

तलाशी के दौरान, सीबीआई ने तीन विदेशी निर्मित रिवॉल्वर और एक विदेशी निर्मित पिस्तौल, एक भारतीय रिवॉल्वर, एक कोल्ट आधिकारिक जारी पुलिस रिवॉल्वर, एक देशी पिस्तौल, 120 नौ मिमी की गोलियां, .45 कैलिबर के 50 कारतूस, 120 जब्त किए। नौ मिमी कारतूस, .380 के 50 कारतूस और .32 के आठ कारतूस, “प्रवक्ता ने कहा। पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), बम निरोधक दस्ता, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी), केंद्रीय अर्धसैनिक बल और पश्चिम बंगाल पुलिस की टीमें गांव के बाहरी इलाके में तलाशी का हिस्सा थीं। उत्तर 24 परगना जिले के सुंदरबन में।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों के खिलाफ हिंसा से संबंधित एक मामले में संदेशखाली में तलाशी के दौरान सीबीआई ने विदेशी निर्मित पोस्टल और रिवॉल्वर सहित बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ वस्तुएं भी बरामद की गई हैं, जिनके देशी बम होने का संदेह है, जिन्हें एनएसजी की टीमों द्वारा संभाला और निपटाया जा रहा है।

अधिकारियों के अनुसार, ऑपरेशन शुक्रवार दोपहर तक चला और इसके परिणामस्वरूप विदेशी निर्मित पिस्तौल सहित भारी मात्रा में छोटे हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया। यह तलाशी उन तीन प्राथमिकियों के संबंध में शुरू की गई थी जो सीबीआई ने 5 जनवरी को संदेशखाली में ईडी अधिकारियों की टीम पर हुए हमले से संबंधित दर्ज की थी, जब वह कथित राशन घोटाले के सिलसिले में शेख के परिसरों पर छापेमारी करने गई थी।

G News 24 : हेलीकॉप्टर में सवार होते समय लड़खड़ाईं ममता बनर्जी के पैर में लगी चोट

 आसनसोल में एक जनसभा को संबोधित करने जा रही ...

हेलीकॉप्टर में सवार होते समय लड़खड़ाईं ममता बनर्जी के पैर में लगी चोट

दुर्गापुर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पैर में एक बार फिर चोट लग गई। ममता बनर्जी आज दुर्गापुर के गांधी मोड़ पर हेलीकॉप्टर में चढ़ते समय लड़खड़ा गईं। इस दौरान उनके पैर में चोट लगी हालांकि यह चोट गंभीर नहीं है। वे आसनसोल में एक जनसभा को संबोधित करने जा रही थीं। उसी दौरान यह घटना हुई। ममता ने आगे की यात्रा जारी रखी।

दरअसल ममता बनर्जी को लोकसभा चुनाव प्रचार के सिलसिले में दुर्गापुर से आसनसोल रवाना होना था। यह यात्रा उन्हें हेलिकॉप्टर से करनी थी। हेलिकॉप्टर की सीढ़ियां तय कर जैसे ही वह अंदर दाखिल हुईं कि अचानक उनका पांव फिसल गया और वे हेलिकॉप्टर के अंदर ही गिर गईं। 

इस घटना के दौरान वहां सुरक्षाकर्मी समेत उनके निजी स्टाफ मौजूद थे। बताया जाता है कि उनके पांव में मामूली चोट आई है। ममता ने आसनसोल जाने का कार्यक्रम टालना उचित नहीं समझा और आगे की यात्रा उन्होंने जारी रखी।