G.NEWS 24 : अब से G20 को कहा जाएगा G21 !

भारत की अध्यक्षता में अफ्रीकन यूनियन को मिली स्थाई सदस्यता…

अब से G20 को कहा जाएगा G21 !

नई दिल्ली। जी20 शिखर सम्मेलन की आधिकारिक शुरुआत हो गई है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 21वीं सदी का यह समय दुनिया को नई दिशा दिखाने वाला समय है. बरसों पुरानी चुनौतियां हमसे नए समाधान मांग रही है. हमें मानवता वादी केंद्रित होकर इन समस्याओं को सुलझाना है. हमें पूरा विश्वाधस है कि मिलकर हम इन समस्या।ओं को सुलझा लेंगे. इस दौरान शिखर सम्मेलन का पहला सत्र शुरू होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 के स्थायी सदस्य के रूप में अफ्रीकी संघ के प्रमुख को अपनी सीट लेने के लिए आमंत्रित किया. अब से G20 को G21 कहा जाएगा. अफ्रीकन यूनियन को स्थाई सदस्यता मिल गई है. 

भारत ने खुद को ग्लोबल साउथ के लीडर के तौर पर स्थापित किया. अफ्रीकन यूनियन में 55 देश शामिल है. पीएम मोदी ने कहा, हमने प्रस्ताव रखा था कि अफ्रीकन यूनियन को जी 20 की स्थायी सदस्यता दी जाए. विश्वास है कि इसमें आप सबकी सहमति है. आप सबकी सहमति से आगे की कार्रवाई शुरू करने से पहले अफ्रीकन यूनियन को सदस्य के रूप में आमंत्रित करता हूं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत भाषण के साथ जी20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत हुई. पीएम मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए देश का नाम लेते समय ‘भारत' शब्द का इस्तेमाल किया. 

जी20 शिखर सम्मेलन का पहला सत्र शुरू होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरक्को मंर आए भूकंप पीडि़तों को लेकर भी संवेदना प्रकट की. पीएम मोदी ने कहा, भारत इस समिट में मौजूद दुनिया के सभी राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत करता है. पीएम मोदी ने कहा, यहां से कुछ किलोमीटर की दूरी पर लगभग ढ़ाई हजार साल पुराना एक स्तंभ लगा हुआ है जिस पर प्राकृत भाषा में लिखा हुआ है कि मानवता का हित और उसका कल्याण सुनिश्चित हो. ढाई हजार साल पहले भारत की इसी भूमि से यह संदेश पूरी दुनिया को दिया था. 21वीं सदी का यह समय पूरी दुनिया को नई दिशा देने वाला समय है. यह वह समय है जब सालों पुरानी चुनौतियां हमसे नये समाधान मांग रही हैं.

इन विदेशी मेहमानों का हुआ आगमन -

चीन के पीएम ली कियांग, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन, यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा, जापान के पीएम फुमियो किशिदा, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी, जर्मनी के चांसलर ओलाफ़ स्कॉल्ज, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग, स्पेन की उपराष्ट्रपति नादिया कैल्विनो, नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुटे, नाइजीरियाई राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन ज़ायद अल नाहयान, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनॉथ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, IMF (अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा दिल्ली के प्रगति मैदान में G20 समिट में सम्मिलित होने पहुंचे। 

G20 Summit 2023 के पहले दिन का कार्यक्रम -

G.NEWS 24 : अपनाया अनोखा तरीका, ढोल-नगाड़ों के साथ आरोपियों के घर पर पहुंच रही पुलिस !

लंबे समय से फरार चल रहे 100 आरोपियों पर नकेल कसने एक्शन मोड ऑन...

अपनाया अनोखा तरीका, ढोल-नगाड़ों के साथ आरोपियों के घर पर पहुंच रही पुलिस !

बिहार। राज्य में बढ़ते आरोप को रोकने और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। गोपालगंज पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे 100 आरोपियों की एक सूची बनाई है। इसके अलावा इनकी गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन भी किया है। गोपालगंज पुलिस लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ने के लिए अब काफी गंभीर हो गई है। पुलिस ढोल-नगारों के साथ आरोपियों के घर पर पहुंच रही है और उनके घर पर एक इश्तिहार चश्पा रही है। 

पुलिस का कहना है कि अगर उन्होंने सरेंडर नहीं किया तो उनका घर कुर्क कर दिया जाएगा। इसके लिए पुलिस ने कोर्ट से आदेश भी ले लिया है। गोपालगंज SP स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जो भी अपराधी जिले में लंबे समय से फरार चल रहे हैं उनकी एक सूची बनाई गई है। इस सूची में टॉप 100 अपराधियों का नाम है। इनकी गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन भी किया गया है। 

अगर इन्होंने खुद को पुलिस के हवाले नहीं किया तो इनकी संपत्ति को जब्त करने के लिए कोर्ट से इश्तिहार निर्गत कराया गया है, जिन्हें इनके घरों पर चश्पाया जा रहा है। मीरगंज थाना क्षेत्र के नैन मटिहानी गांव में 5 अक्टूबर 2022 को मकसूद नट की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में मीरगंज थाने में मृतक के भाई ने 14 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। 

पुलिस ने अभी तक 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है मगर अभी भी 7 अभियुक्त फरार हैं। इन अभियुक्तों के नाम गणेश नट, दिनेश नट, महेश नट, धनजी नट, रमेश नट, रूदल नट और दुलदुल नट है। पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए बिहार से यूपी तक छापेमारी कर चुकी है। मगर तब भी ये पुलिस की पकड़ में नहीं आए। अब पुलिस ने डुगडुगी बजाकर फरार बदमाशों को सरेंडर करने के लिए कहा है। अगर अभियुक्त ऐसा नहीं करते हैं तो इनकी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी।

G.NEWS 24 : सॉफ्ट लैंडिंग के बाद "विक्रम" ने लगाई ऊँची छलांग !

अपने मिशन ऑबजेक्टिव से ज्यादा काम किया...

चाँद पर सॉफ्ट लैंडिंग के बाद "विक्रम" ने लगाई ऊँची छलांग !

Chandrayaan-3 अपने टारगेट से ज्यादा बेहतर काम कर रहा है. एक तरफ जहां प्रज्ञान रोवर (Pragyan Rover) सो चुका है. वहीं Vikram Lander चांद की सतह 40 सेंटीमीटर की ऊंचाई तक कूदा. इस दौरान उसने 30 से 40 सेंटीमीटर की दूरी भी तय की. ISRO ने ट्वीट करके कहा है कि विक्रम ने फिर से सॉफ्ट लैंडिंग की है. विक्रम लैंडर अपने मिशन ऑबजेक्टिव से ज्यादा काम किया है. इसने छलांग लगाने के एक्सपेरिमेंट को पूरा किया है। 

G News 24 : आप देख रहे हैं अनेकों पौराणिक रहस्यों से परिपूर्ण श्रीरंगम मंदिर की ख़ास रिपोर्ट...

आप देख रहे हैं अनेकों पौराणिक रहस्यों से परिपूर्ण श्रीरंगम मंदिर की ख़ास रिपोर्ट...




G News 24 : चांद पर सकुशल लैंड होने के बाद पहली बार प्रज्ञान रोवर ने भेजा 17 सेकंड का एक विडियो !


 चांद पर सकुशल लैंड होने के बाद पहली बार प्रज्ञान रोवर ने भेजा 17 सेकंड का एक विडियो !



G News 24 : हैदराबाद सेआया दिल को छू लेने वाला एक शानदार वीडियो

 सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा...

हैदराबाद सेआया  दिल को छू लेने वाला एक शानदार वीडियो




G News 24 : 'मैं मंजिल पर पहुंच गया हूं और भारत भी' चाँद पर पहुंचाया सबसे पहले चंद्रयान इसीलिए है भारत महान !

 चाँद पर से भेजा धरती पुत्रों की रचना  चंद्रयान ने भेजा संदेश...

'मैं मंजिल पर पहुंच गया हूं और भारत भी' चाँद पर पहुंचाया सबसे पहले चंद्रयान इसीलिए है भारत महान 

चंद्रयान-3 का लैंडर मॉड्यूल (एलएम) बुधवार शाम चंद्रमा की सतह पर उतर गया। भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। लैंडर (विक्रम) और रोवर (प्रज्ञान) से युक्त लैंडर मॉड्यूल ने शाम छह बजकर चार मिनट पर चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुवीय क्षेत्र पर सॉफ्ट लैंडिंग की।चंद्रयान-3 के लैंडर 'विक्रम' से रोवर 'प्रज्ञान' बाहर निकल आया है। अब चांद की सतह पर चहलकदमी करेगा।लैंडिंग के बाद लैंडिंग इमेजर कैमरे द्वारा ली गई तस्वीर। इसमें चंद्रयान-3 की लैंडिंग साइट का एक हिस्सा दिखाया गया है।

चंद्रयान-3 ने चंद्रमा की सतह पर अपेक्षाकृत समतल क्षेत्र चुना। ISRO ने यह जानकारी दी है।चंद्रयान की सॉफ्ट लैंडिंग के बाद विक्रम लैंडर से प्रज्ञान रोवर के बाहर आने का इंतजार किया जा रहा है । यह भी कहा जा रहा है कि इसमें एक दिन का समय भी लग सकता है। इसके बाद विक्रम और प्रज्ञान एक-दूसरे की फोटो खींचकर और पृथ्वी पर भेजेंगे।लैंडिंग के बाद लैंडिंग इमेजर कैमरे द्वारा ली गई तस्वीर। इसमें चंद्रयान-3 की लैंडिंग साइट का एक हिस्सा दिखाया गया है। चंद्रयान-3 ने चंद्रमा की सतह पर अपेक्षाकृत समतल क्षेत्र चुना। ISRO ने यह जानकारी दी है।

G.NEWS 24 : प्रोपल्शन मॉडयूल से अलग हुआ विक्रम लैंडर

अब स्वयं पूरी करेगा 23 अगस्त को चांद पर लेंडिंग तक का सफर...

प्रोपल्शन मॉडयूल से अलग हुआ विक्रम लैंडर

नई दिल्ली। चन्द्रयान-3 के विक्रम लैंडर को चांद की सतह पर उतरने की अंतिम 100 किमी की यात्रा स्वयं करनी है। उसे अपने इंजनों यानी थ्रस्टर्स का उपयोग करके अपनी गति धीमी करनी है और साथ ही ऊंचाई भी कम करनी है। 17 अगस्त 2013 की दोपहर विक्रम लैंडर अपने प्रोपल्शन मॉडयूल से अलग हो गया।

प्रोपल्शन मॉड्यूल से अलग होने के बाद विक्रम लैंडर गोलाकार ऑर्बिट में नहीं घूमेगा. वह 30 km x 100 km की अंडाकार ऑर्बिट में चक्कर लगाने के लिए दो बार डीऑर्बिटिंग करेगा. यानी अपनी ऊंचाई कम करेगा. साथ ही गति धीमी करेगा. इसके लिए उसके इंजनों की रेट्रोफायरिंग की जाएगी. यानी उलटी दिशा में घुमाया जाएगा.

अभी 18 और 20 अगस्त को होने वाले डी ऑर्बिटिंग के माध्यम से विक्रम लैंडर को 30 किमी वाले पेरील्यून और 100 किमी वाले एपोल्यून ऑर्बिट में डाला जायेगा। पेरील्यून यानी चांद की सतह से कम दूरी एपोल्यून यानी चांद की सतह से अधिक दूरी। अब तक की यात्रा प्रोपल्शन मॉड्यूल ने पूरी कराई है और इसके बाद विक्रम को बाकी दूरी स्वयं तय करनी है।

G.NEWS 24 : पेड़ जो जड़ और ज़मीन से जुदा होकर भी है हरा भरा !

G News 24 :रघुनाथ मेडगे ने बताए निर्धारित समय पर मुंबई में लोगों तक खाने का डिब्बा पहुंचाने वाले सिस्टम के टिप्स

130 वर्षों से भी अधिक समय से 12 महीने और 7 तों दिन ...

रघुनाथ मेडगे ने बताए निर्धारित समय पर मुंबई में लोगों तक खाने का डिब्बा  पहुंचाने वाले सिस्टम के टिप्स 

ग्वालियर। MPCCI एवं GMA के संयुक्त तत्वावधान में ‘संघर्ष से सफलता’ का बेहतर उदाहरण   सम्पूर्ण विश्‍व में प्रस्तुत करने वाले ‘मुंबई डब्बेवाला’ संगठन के अनुभव एवं उनके मैनेजमेंट सिस्टम पर आज एक मोटिवेशनल कार्यक्रम का आयोजन ‘चेम्बर भवन’ में किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मुंबई डब्बेवाला संगठन के अध्यक्ष-श्री रघुनाथ मेडगे थे । कार्यक्रम के प्रारम्भ में अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल एवं जीएमए के सचिव-श्‍याम अग्रवाल द्वारा फल की टोकरी भेंट कर, मुंबई डब्बेवाला संगठन के अध्यक्ष-श्री रघुनाथ मेडगे का ‘चेम्बर ऑफ कॉमर्स’ में पधारने पर आत्मीय स्वागत्‌ किया ।

इस अवसर पर अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए, डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने कहाकि MPCCI एवं GMA के संयुक्त तत्वावधान में आज आयोजित इस कार्यक्रम में मुम्बई से पधारे, श्री रघुनाथ मेडगे जी का मैं अपनी ओर से एवं संस्था के सभी पदाधिकारियों की ओर से आपका हार्दिक स्वागत करता हूँ, वंदन करता हूँ, अभिनन्दन करता हूँ । आपने इस अवसर पर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के गौरवशाली इतिहास के संबंध में परिचय कराते हुए बताया कि हमारी यह संस्था 118 वर्ष पुरानी है । इसकी स्थापना सिंधिया राजवंश के तत्कालीन महाराजा स्व. श्रीमंत माधवराव जी सिंधिया (प्रथम) द्वारा की गई थी । हमारी इस 118 वर्ष की यात्रा में इस संस्था में देश की जानी-मानी हस्तियों का अलग-अलग अवसरों पर आगमन हुआ है । इसमें वर्ष-1996 में तत्कालीन प्रधानमंत्री-श्री एच.डी. देवगौड़ा, तत्कालीन वित्तमंत्री, भारत सरकार विश्‍वनाथ प्रताप सिंह एवं मनमोहन सिंह जी सहित संस्था के 100 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित ‘शताब्दी समारोह’ में देश के तत्कालीन राष्ट्रपति, भारत रत्न, महामहिम डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम साहब, मुख्य अतिथि के रूप में पधारे थे और उन्होंने इस अवसर पर संस्था पर डाक विभाग द्वारा जारी किए गए ‘डाक टिकिट’ का अपने हाथों से विमोचन किया था, जो कि हमारे लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि इसलिए है क्योंकि डाक टिकिट का विमोचन भारत के किसी राष्ट्रपति द्वारा यह प्रथम बार था । इस अवसर पर आपने निम्न पंक्तियों से श्री रघुनाथ जी का अभिनन्दन किया ः-

जो पानी में नहाते हैं, वह लिवास बदल सकते हैं, परन्तु जो पसीने से नहाते हैं, वह इतिहास बदल सकते हैं ।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल ने कहा कि विद्यार्थी मैनेजमेंट की पढ़ाई अनेक किताबे बढ़कर करते हैं फिर उस पर अमल करते है, परन्तु मुंबई डिब्बे वालों ने पहले मैनेजमेंट पर अमल किया और उसके बाद उनका मैनेजमेंट पूरे विश्‍व में एक केस स्टडी का विषय बन गया है । आपका 130 वर्ष से अधिक पुराना कारोबार है । पाँच हजार से अधिक व्यक्ति इससे जुड़े हुए हैं, जिनमें 85% अशिक्षित है और 15% केवल 8वीं कक्षा पास हैं । इनके लिए ग्राहक राजा नहीं बल्कि महाराजा होता है । क्वालिटी रेटिंग में यह 6 सिगमा प्राप्त कर चुके हैं । ब्रिटेन के प्रिन्स चार्ल्स आपके यहाँ आ चुके हैं और अपनी शादी में आपको आमंत्रित भी किया था, जिसमें आप शामिल भी हुए ।

तत्पश्चात्‌ संघर्ष से सफलता के परिचायक एवं मुंबई डब्बेवाला संगठन के अध्यक्ष-श्री रघुनाथ मेडगे जी ने अपने उद्बोधन में कहाकि   हमारे द्वारा अंग्रेजों के जमाने से इसकी शुरूआत की गई थी और आज मैं तीसरी पीढ़ी में इस बिरासत को आगे कुशल प्रबंधन के साथ संचालन कर रहा हूँ । आपने कहाकि नूतन हाउस के नाम से इस डिब्बे वाली संस्था की स्थापना सन्‌-1890 में 100 डिब्बों के साथ शुरूआत की गई । वर्ष-1956 में चेरिटेवल ट्रेस्ट के रूप में इसका पंजीयन कराया गया । आज प्रतिदिन लगभग 04 लाख डिब्बों का ट्रांजेक्शन संस्था द्वारा समय की पावंदी के साथ किया जा रहा है । आज हमारे संगठन में लगभग 05 हजार कर्मचारी है और वह मेहनत करके 15 से 20 हजार रुपये की प्रतिमाह आमदनी कर लेते हैं । हमारे द्वारा मात्र 01 हजार रुपये मासिक शुल्क में टिफिन पहुँचाए जाते हैं । इस सेवा में सबसे बड़ा सहयोग सायकल एवं लोकल ट्रेन का है । आपने कहा कि हमारा जो चैन सिस्टम है, वह देश के लगभग सभी आईआईएम संस्थानों में पढ़ाया जाता है और मैं स्वयं भी नई दिल्ली, चैन्नई सहित अहमदाबाद आदि आईआईएम में प्रबंधन की पढ़ाई कर रहे छात्रों को मोटीवेट करने हेतु जा चुका हूँ ।

अपने उद्बोधन में अध्यक्ष  रघुनाथ मेडगे ने काफी जोर देकर कहा कि हमारे इस कार्य में ज्यादा पढ़े लिखे लोगों का काम नहीं है, हमारा कार्य मेहनतकश लोगों का है । कम पढ़ा-लिखा व्यक्ति ज्यादा शारीरिक परिश्रम, अनुशासन के साथ कर सकता है । आपने कहा कि हमारे सभी साथी लोग 99% हमारी बात सुनते ही नहीं अपितु उस पर गंभीरता से अमल भी करते हैं । हमारे सभी लोग प्रतिदिन लगभग 70 किलो मीटर की लम्बाई को कबर करते हैं और इसमें सबसे बड़ी भूमिका सायकल एवं लोकल ट्रेन की होती है । आपने कहाकि हमारे साथी सुबह घर से निकलते हैं और घर-घर से टिफिन एकत्रित करके, 9.30 बजे रेलवे स्टेशन पर पहुँच जाते हैं और 10.30 बजे तक ट्रेन में चढ़कर, दोपहर में ठीक 12.30 बजे तक संबंधित व्यक्ति के पास उसका डिब्बा (लंच बॉक्स) पहुँचा देते हैं ।

 हमारे संगठन में अनुशासन, समर्पण, समय की पाबंदी, किसी भी प्रकार का नशा करने पर सख्त पावंदी हैं । बावजूद इसके यदि कोई नशा सहित पाया जाता है, तब उसके ऊपर रु. एक हजार का जुर्माना लगाया जाता है । साथ ही, सभी लोगों को टोपी पहनना एवं आई कार्ड रखना अनिवार्य है । आपने कहाकि हमारे संगठन में आज तक किसी भी प्रकार की कोई हड़ताल नहीं हुई है और आज कई डिब्बे वाले हमारे संगठन के शेयर होल्डर बन चुके हैं । आपने बताया कि टिफिन बास्केट का वजन 60 से 65 किलो ग्राम होता है । दीपावली के अवसर पर सभी कर्मचारियों को एक माह का अतिरिक्त वेतन, बोनस के रूप में दिया जाता है ।

आपने बताया कि बीबीसी द्वारा हमारे संगठन पर एक डाक्यूमेन्ट्री बनाई जा चुकी है । साथ ही, 26 जनवरी,2010 को हमारे संगठन को भारत सरकार द्वारा महाराष्ट्र की झाँकी में शामिल किया गया और हमारी झाँकी को इसमें प्रथम पुरस्कार मिला था । आपने बताया कि देश के सुप्रसिद्ध उद्योगपति, श्री मुकेश अंबानी जी ने अपने स्कूल में मुझे बच्चों को मोटीवेट करने हेतु आमंत्रित किया था, जिस पर मेरे द्वारा लगातार आठ दिवस छात्रों को मोटीवेट किया गया ।

इस अवसर पर रघुनाथ मेडगे जी को चेम्बर ऑफ कॉमर्स की ओर से स्मृति चिन्ह, उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल द्वारा तथा जीएमए की ओर से संयुक्त सचिव, इंजी. मोहित वर्मा द्वारा प्रदान किया गया तथा अंत में आभार व्यक्त जीएमए के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर-डॉ. मनोज पटवर्द्धन द्वारा किया गया । इस अवसर पर मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल सहित पूर्व उपाध्यक्ष जी. एल. भोजवानी, आर. के. खेतान, पूर्व मानसेवी संयुक्त सचिव ललित गुप्ता एवं पीताम्बर लोकवानी सहित काफी संख्या में कार्यकारिणी सदस्यगण एवं सदस्यगण व शहर के प्रबुद्धजन उपस्थित थे ।


G.NEWS 24 : मेरी पत्नी देश के लिए खतरा साबित हो सकती है : सिराज अली

चौंकाने वाली शिकायत लेकर पहुंचा पति...

मेरी पत्नी देश के लिए खतरा साबित हो सकती है : सिराज अली

अलीगढ़ में एक पति ने अपनी पत्नी पर आईएसआई का एजेंट होने का शक जताया है। पति ने फरियाद करते कहा कि उसकी पत्नी से देश के खतरा हो हो सकता है। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी गलत गतिविधियों में लिप्त है। शादी से पहले उसने अनाथ होने का दावा किया था। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक पति ने अपनी पत्नी पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का एजेंट होने का शक जताया है। युवक एसएसपी कार्यालय पर अपनी पत्नी के खिलाफ फरियाद लेकर पहुंचा। आरोप है कि उसकी पत्नी कई मोबाईल फोन का इस्तेमाल करती है। इसके चलते उसको अपनी पत्नी को गलत गतिविधियों में लिप्त होने को लेकर शक है। पति ने यहां तक कहा है कि उसकी पत्नी देश के लिए खतरा साबित हो सकती है। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर बुलंदशहर जिले के थाना डिबाई क्षेत्र निवासी सिराज अली अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचा। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी गलत गतिविधियों में लिप्त है। युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी आतंकी संगठन आईएसआई के साथ जुड़ी हो सकती है। एसएसपी कलानिधि नैथानी के पास तक ये मामला पहुंचा है। फेसबुक के जरिए हुई थी दोस्तीपति सिराज अली का कहना है कि उसकी प्रेम कहानी 2021 में फेसबुक के जरिए अपने आपको अनाथ बताने वाली एक लड़की के साथ शुरू हुई थी। फेसबुक के जरिए दोनों के बीच हुई दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। लड़की ने बताया था कि वो अनाथ है। इसके बाद सिराज ने 14 मई 2021 को मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार निकाह कर लिया। 

निकाह करने के बाद उसको अलीगढ़ स्थित पटवारी नगला में बने मकान पर लेकर आ गया।बैंक में मिले 21 लाख रुपयेआरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद तक तो दोनों के बीच ठीक-ठाक चलता रहा। तभी एक दिन उसकी पत्नी ने उसको अचानक जोरदार झटका देते हुए बताया कि उसकी एक 12 साल की बेटी है। वो देहरादून में एक स्कूल में पढ़ रही है। देहरादून पहुंच कर पता चला कि उसकी बेटी एक अनाथ आश्रम में रहती है। इस पर वह उसकी बेटी को देहरादून से अपने साथ लेकर अलीगढ़ आ गया। युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी ने अपने बैंक खाते में 21 लाख रुपए दिखाए। वह कई फोन इस्तेमाल करती है और उसके कई नाम हैं।

G.NEWS 24 : रील्स बनाने के शौकीन माता-पिता ने अपने बच्चे को ही बेच ‎दिया !

आईफोन 14 खरीदने के लिए अपने 8 माह के मासूम बेटे को...

रील्स बनाने के शौकीन माता-पिता ने अपने बच्चे को ही बेच ‎दिया !

कोलकाता। मोबाइल से रील्स बनाने के शौकीन माता ‎पिता ने अपने आठ माह के बच्चे को ही बेच ‎दिया, ता‎कि आईफोन-14 खरीदकर ब‎‎ढिया रील्स बना सकें। ले‎किन सूचना ‎मिलते ही पु‎लिस ने मां को ‎गिरफ्तार कर ‎लिया। पश्चिम बंगाल का यह हैरान कर देने वाला मामला है। जहां बेटे की चाहत के लिए मां-बाप भगवान से लाखों मिन्नतें करते है वहीं एक माता-पिता ने आईफोन 14 खरीदने के लिए अपने 8 माह के मासूम बेटे को बेच दिया। मामला पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना का है। वहीं अब माता-पिता बड़े ही शौक से इंस्टाग्राम पर रील्स बना रहे है। 

दरअसल, यह कपल रील्स बनाने का इतना शौकिन है कि वह वीडियो बनाने के लिए आईफोन 14 खरीदना चाहते थे, लेकिन इसके लिए पैसे न होने पर दोनों ने सारी हदें पार कर दी और अपने 8 महीनें के बच्चे को बेच दिया। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने बच्चे को बरामद कर उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस का कहना है कि बच्चे को बेचने के बाद मां-बाप आजादी से रील्स बना रहे थे। पुलिस ने बच्चे की मां और बच्चे को खरीदने वाली महिला प्रियंका घोष दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। 

हालांकि, बच्चे का पिता जयदेव अभी फरार है पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इस मामले का खुलासा उस समय हुआ जब पड़ोसियों ने दोनों को ऑब्जर्व किया कि इस कपल का व्यवहार कुछ बदला-बदला है। फिर इनका 8 माह का बच्चा भी किसी को नजर नहीं आया। ऐसे में शक बढ़ने पर किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जब इस मामले की जांच की और सख्ती से मां से पूछा की बच्चा कहां है तो उसने सारा राज उगल दिया। हालांकि पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

G News 24 : जो कल तक कोसते थे आज उन सब के साथ गठबंधन कर रहे हैं !

 गुलाटी कैसे मारी जाती है ये कोई इनसे सीखे...

 जो कल तक कोसते थे आज उन सब के साथ गठबंधन कर रहे हैं !



G News 24 : "मिशन मून" पर निकला चंद्रयान - 3, देखिए पल-पल के अपडेट्स G.News 24 पर...

कैसे कब और कहां होगा लैंड !

"मिशन मून" पर निकला चंद्रयान - 3, देखिए पल-पल के अपडेट्स G.News 24 पर...



G News24 : श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च हुआ चंद्रयान-3

 चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग की सभी तैयारियां पूरी...

 श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च हुआ चंद्रयान-3


भारत आज अंतरिक्ष में एक और बड़ी छलांग लगाई।आज ISRO चंद्रमा के अपने तीसरे मिशन चंद्रयान-3 को लॉन्च किया। दोपहर 2:35 पर चंद्रयान-3 लॉन्च किया गया। श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर में 25 घंटे पहले लॉन्चिंग की उल्टी गिनती शुरू  हुई । ISRO का फैट ब्वाय कहा जाने वाला GSLV मार्क-3 रॉकेट चंद्रयान को अंतरिक्ष में लेकर गया । पहले पृथ्वी के आर्बिट और उसके बाद चंद्रमा के आर्बिट में चक्कर लगाते हुए, आज से ठीक 41 दिन बाद चंद्रयान-3 की चांद की सतह पर लैंडिंग 24 से 25 अगस्त के बीच होगी।

न पर पूरी दुनिया की नज़रें लगी हुई हैं। चांद की सतह पर उतरने की भारतीय वैज्ञानिकों की ये दूसरी कोशिश है। अगर भारत चांद की सतह पर उतरने में कामयाब हो जाता है तो वो दुनिया में अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथा देश हो जाएगा जो ये कामयाबी हासिल करेगा। चांद के साउथ पोल पर उतरने वाला पहला देश भी बन जाएगा। ये वही इलाका है जहां चंद्रयान टू का लैंडर विक्रम चांद की सतह से कुछ ही दूरी पर क्रैश हो गया था। लिहाजा आज पूरी दुनिया की निगाहें इसलिए भी हमारे ऊपर टिकी हैं। 

क्रैश लैंडिंग को लेकर भी है तैयार है चंद्रयान-3

इस बार ISRO के वैज्ञानिकों ने पिछली क्रैश लैंडिंग से सबक लेते हुए इसमें कई बदलाव किये हैं। लैंडर में कई तरह से नए सेंसर लगे हैं। इसका वज़न भी करीब ढाई सौ किलो है। लैंडर के पैर पहले से कहीं ज्यादा मज़बूत हैं। इसलिये उम्मीद की जा रही है कि भारत चांद की सतह पर तिरंगा फहराने में कामयाब ज़रूर होगा। 

चंद्रयान-3 को चांद तक लेकर जाएगा बाहुबली रॉकेट 

चंद्रयान-3 को अंतरिक्ष में ले​​​​​​ जाने के लिए अपग्रेडेड बाहुबली रॉकेट यानी लॉन्च व्हीकल मार्क-3 तैयार है। लांच होने के महज 17 मिनट के अंदर ही चंद्रयान पृथ्वी की कक्षा में पहुंच जाएगा, जहां से ये पृथ्वी के चक्कर लगाते हुए चंद्रमा के लिए रवाना हो जाएगा। वहीं से इसकी परीक्षा शुरू हो जाएगी। इसके बाद सबसे बड़ा इम्तिहान होगा 24 अगस्त की रात को जब ये चंद्रमा पर लैंड करेगा।

G News 24 :पिलुआ महावीर मंदिर में आज भी राम नाम की माला जपते हनुमानजी !

 चमत्कार देख हैरान रह जाते हैं लोग…

पिलुआ महावीर मंदिर में आज भी राम नाम की माला जपते हनुमानजी !

इटावा। पवनपुत्र बजरंगबली के चमत्कारों की कई कहानियां पूरी दुनिया में मौजूद हैं। हिंदू शास्त्रों के अनुसार, हनुमानजी आज भी धरती पर आज्ञाकारी रूप में रहते हैं क्योंकि उन्हें अमरता का वरदान प्राप्त है। ऐसे में हनुमान जी के कई मंदिर हैं जहां चमत्कार देखने को मिलते हैं। ऐसा ही एक एड़ी का मंदिर उत्तर प्रदेश के इटावा में भी है। यहां भक्त स्वयं अपनी आंखों से बजरंगबली को चमत्कार करते हुए देखते हैं। यह चमत्कारी मंदिर उत्तर प्रदेश के एटा में है। इस मंदिर को पिलुआ महावीर मंदिर के नाम से जाना जाता है। यह मंदिर इटावा शहर से करीब 12 किमी दूर रूरा गांव में स्थित है। 

यमुना किनारे स्थित इस हनुमान मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु पूजा करने आते हैं। स्थानीय लोगों का मानना ??है कि जब हनुमानजी इस मंदिर में ध्यान लगाने बैठते हैं तो उनकी सांस लेने की आवाज सुनाई देती है। साथ ही राम नाम की ध्वनि भी निकलती है। इस मंदिर के मुख्य भक्त का कहना है कि यद्यपि हनुमानजी की झुकी हुई मूर्ति इलाहाबाद में भी है, लेकिन देश और दुनिया के अन्य हिस्सों में ऐसी कोई मूर्ति नहीं है। हनुमान जी की इस मूर्ति के मुख में हमेशा पानी भरा रहता है। हनुमानजी की इस मूर्ति के मुख में प्रसाद की कितनी भी मात्रा डाल दें तो भी पूरा प्रसाद मुख में समा जाता है। 

यह प्रसाद कहां जाता है आज तक कोई नहीं जानता। यहां महाबली हनुमानजी की एक मूर्ति पड़ी हुई है और लोगों की मानें तो यह मूर्ति सांस लेती है और भक्तों का प्रसाद भी खाती है। मान्यता है कि यहां हनुमानजी जीवित रूप में निवास करते हैं। खाखधज में स्थापित हनुमान मंदिर की मूर्ति अपने आप में कई चमत्कार समेटे हुए है। हनुमान भक्तों का दावा है कि इस मंदिर में हनुमानजी के जीवित होने पर ही मूर्ति से सांस लेने की आवाज अकेले सुनने पर सुनाई देती है। इसके साथ ही कहा जाता है कि हनुमानजी के मुख से राम की वाणी भी सुनाई देती है।

G.NEWS 24 : विपक्षी एकता की मीटिंग से पहले BJP ने राहुल को बताया "रियल लाइफ देवदास"

वो दिन दूर नहीं जब सब मिल कहेंगे...

विपक्षी एकता की मीटिंग से पहले BJP ने राहुल को बताया "रियल लाइफ देवदास"

विपक्षी एकता के लिए आज पटना में होने वाली बैठक से पहले विरोधियों ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए एक पोस्टर जारी किया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। दरअसल, ये पोस्टर पटना में बीजेपी दफ्तर के बाहर लगा है। आरोप है कि इस पोस्टर को बीजेपी नेताओं ने ही लगवाया है। 

पोस्टर में राहुल गांधी को रियल लाइफ देवदास बताया गया है। पोस्टर पर लिखा है, 'ममता दीदी ने कहा बंगाल छोड़ दो, केजरीवाल ने कहा दिल्ली और पंजाब छोड़ दो, लालू-नीतीश ने कहा बिहार छोड़ दो, अखिलेश ने कहा उत्तर प्रदेश छोड़ दो स्टालिन ने कहा तमिलनाडु छोड़ दो, वो दिन दूर नहीं जब सब मिल कहेंगे कांग्रेसी (राहुल) राजनीति छोड़ दो। 

G.NEWS 24 : न बारात असली, न दूल्हा-दुल्हन, बढ़ रहा मॉक शादी का ट्रेंड !

नकली शादी करके इवेंट के तौर पर मना रहे युवा…

न बारात असली, न दूल्हा-दुल्हन, बढ़ रहा मॉक शादी का ट्रेंड !

अमेरिका के कोलंबिया,ऑरेकॉन, न्यूयार्क, स्टैनफोर्ड, टोरंटो इत्यादि विश्वविद्यालय कैंपस और अन्य  स्थानों पर भारतीय शादियां, लोगों को लुभा रही हैं।भारतीय शादियों के रीति रिवाज यहां पर इवेंट के रूप में आयोजित किए जा रहे हैं। हल्दी, मेहंदी, बारात, की रस्म दूल्हा -दुल्हन का तैयार होना, स्टेज पर आना, वरमाला होना, नाचना, खाना-पीना यहां के युवाओं को बड़ा आकर्षित कर रहा है। कई छात्र-छात्राएं नकली शादी करके इसको इवेंट के तौर पर मना रहे हैं। शेरवानी पहन कर दूल्हा घोड़े में बारात लेकर निकलता है। 

दुल्हन भी चमकती ड्रेस और ज्वेलरी पहनकर नकली शादी का मजा ले रही हैं।यहां के युवा युवती और छात्र-छात्राएं इस तरह के इवेंट में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। यहाँ सब कुछ नकली होता है। लेकिन उत्सव असली होता है। यूनिवर्सिटी कैंपस में इस तरह का चलन बड़े पैमाने में देखने को मिल रहा है। भारतीय पारंपरिक शादियां यहां पर लोगों को बड़ा आकर्षित कर रही हैं। विशेष रूप से युवा, भारतीय परंपरा के अनुसार शादी करने की सोचने लगे हैं।

G News 24 :वॉलेट में अर्याप्त राशि होने पर औसत टोल शुल्क 90 के वजाय ,भेज दिया 9 करोड़ रुपए चुकाने का बिल !

 फास्टैग खाते में अपर्याप्त शेष राशि होने के चलते उसे पेटीएम ने किया ब्लैकलिस्ट...

वॉलेट में अर्याप्त राशि होने पर औसत टोल शुल्क 90 के वजाय ,भेज दिया  9 करोड़ रुपए चुकाने का बिल !

नई दिल्ली। हरियाणा के एक शख्स को फास्टैग वॉलेट में अर्याप्त राशि होने पर 9 करोड़ रुपए चुकाने का फरमान मिला। वाहन मालिक और पेटीएम फास्टैग यूजर ने हाल ही में बताया कि एनएचएआई के टोल प्लाजा का उपयोग करने के लिए उससे 9 करोड़ रुपये मांगे गए। जीएस रत्ता नाम के एक व्यक्ति ने टीम बीएचपी फोरम पर यह बात शेयर की।

दरअसल, हरियाणा में हिसार के पास मायर टोल प्लाजा के माध्यम से उसके आने-जाने के लिए पैसे लिए गए थे। प्रूफ शेयर करते हुए इस व्यक्ति ने स्क्रीन शॉट भी दिखाया, जिसमें 9 करोड़ रुपये का बिल दिखाया गया।

इस व्यक्ति ने बताया कि जब उसने 9 करोड़ की पेंडिंग रकम के बारे में जानना चाहा तो, उसे जवाब मिला कि फास्टैग खाते में अपर्याप्त शेष राशि होने के चलते उसे पेटीएम द्वारा ब्लैकलिस्ट कर दिया गया। इस बारे में पूछताछ करने पर पता चला कि उससे 9 करोड़ रुपये चार्ज किए गए, जबकि औसत टोल शुल्क 90 रुपये होना चाहिए था। 

इसके बाद इस शख्स ने हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया, लेकिन नंबर उपयोग में नहीं था, फिर इस व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पूरा किस्सा शेयर किया। टीम बीएचपी पर अन्य यूजर्स ने भी ऐसे ही अनुभव शेयर किए। एक यूजर ने कहा कि उससे 1.5 करोड़ रुपये मांगे गए थे। हालाँकि, इस मुद्दे को सुलझा लिया गया था और इसे तकनीकी गड़बड़ी कहा गया था। यह पहली मौका नहीं है जब किसी उपयोगकर्ता को अत्यधिक राशि का बिल भेजा गया है, इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हुई हैं।

G News 24 :जो मुर्गियां अंडे नहीं देतीं (बूढ़ी मुर्गियां ) उनका बनेगा अचार !

 केंद्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान का कारनामा मशीन में विकसित होंगे चूजे...

जो मुर्गियां अंडे नहीं देतीं (बूढ़ी मुर्गियां ) उनका बनेगा अचार !

बरेली में केंद्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान (सीएआरआई) के वैज्ञानिकों ने अंडे सेने की तकनीक विकसित की है। अंडों को मशीन में रखने के कुछ दिन बाद चूजे विकसित हो जाएंगे। इससे पोल्ट्री किसानों को अंडों की निगरानी करने की जरूरत नहीं होगी। डेलापीर के एक कारोबारी को तकनीक हस्तांतरित कर दी गई है। यह मशीन जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगी। वहीं जो मुर्गियां अंडे नहीं देतीं, उनके मांस का अचार बनाया जा सकेगा। 

वैज्ञानिक डॉ. जयदीप जयवंत रोकाडे के मुताबिक पोल्ट्री फार्म हो या घर, अंडे से चूजे निकालने के लिए निगरानी की जरूरत होती है। अक्सर दूसरे जानवर अंडों को खा लेते हैं या जाने-अनजाने इसके फूटने की आशंका भी रहती है। इस समस्या के समाधान के लिए दो साल पहले शोध शुरू किया गया था।

उन्होंने बताया कि अंडों को सेने में सर्वाधिक भूमिका तापमान की होती है। 20 डिग्री से ज्यादा तापमान होने पर ही अंडों में चूजे के विकास की प्रक्रिया शुरू होती है। जब तक चूजे बाहर न आ जाएं, तब तक मुर्गियों का क्रय-विक्रय भी नहीं किया जा सकता। कई प्रयोगों के बाद कैरी पोर्टेबल पोल्ट्री इंक्यूबेटर तकनीक तैयार की गई जो चूजे के विकास के लिए अनुकूल माहौल देती है।

एक बार में 25 अंडे सेने की व्यवस्था

डॉ. जयदीप ने बताया कि संस्थान में तैयार इंक्यूबेटर में एक बार में अधिकतम 20-25 अंडे रख सकते हैं। एक बार में इतने अंडे न हों तो दस दिन तक प्राप्त अंडों को सुरक्षित स्थान पर रख लें, जहां तापमान 20 डिग्री से नीचे होना चाहिए। दसवें दिन इंक्यूबेटर में सभी अंडों को एक साथ रखकर बंद कर दें। एक बार इंक्यूबेटर बंद होने पर खोलना नहीं चाहिए। विकसित होने पर अंडे से चूजे निकलकर खुद ही बाहर आ जाएंगे।

अंडा न देने वाली मुर्गियों से हो सके आय

डॉ. रोकाडे ने बताया कि इंक्यूबेटर के अलावा वे मुर्गियां जो अंडे नहीं देतीं या बुजुर्ग हो चुकी हैं, उनके मांस से अचार बनाने की तकनीक भी तैयार की है। इससे पोल्ट्री किसानों को ऐसी मुर्गियों से भी आय होगी। ऑयल बेस्ड स्पाइसी चिकन मीट पिकल तकनीक से तैयार अचार में 55 फीसदी प्रोटीन होगा जो अन्य किसी उत्पाद में नहीं होता। इस अचार को छह माह तक सामान्य तापमान में रखा जा सकता है।