खास मुलाकात - अरविंद सक्सेना



सफर के दौरान बरतें सतर्कता और सावधानी संदिग्ध व्यक्तिओं के बारे में हेल्पलाइन पर दें सूचना


ऊर्जा मंत्री ने क्षेत्रवासियों के लिए किया सहभोज का आयोजन


 

देव ट्रेडिंग कंपनी की तरफ़ से आप सभी को स्वंत्रता की 75वीं वर्षगांठ की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं



खास मुलाकात श्रीमती आशा सुरेंद्र सिंह चौहान के साथ


प्रथम इंटरप्राइजेज की तरफ़ से आप सभी को स्वंत्रता की 75वीं वर्षगांठ की हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं

क्षेत्र का विकास कराना ही हमारी पहली प्राथमिकता है : सुनीता अरुण कुशवाह

 खास मुलाकात एमआईसी सदस्य एवं वार्ड 33 की पार्षद से...

क्षेत्र का विकास कराना ही हमारी पहली प्राथमिकता है : सुनीता अरुण कुशवाह 



अयोध्या में 5 से 14 अक्टूबर तक होने जा रहा है श्री राममंत्र महायज्ञ का अयोजन : जगतगुरु श्री श्री 1008 वल्लभाचार्य जी महाराज



पार्षद प्रत्याशी उमा शीतल भदौरिया की मतदाताओं से विशेष अपील


 

रणजी ट्रॉफी में प्रतिनिधित्व करने वाले एवं विनिंग टीम का हिस्सा बने विक्रांत से एक छोटी सी मुलाकात



परिषद न होने के कारण विकास कार्यों में आई कमी को परिषद के गठन के बाद प्रदान की जायेगी गति : सुमन शर्मा



रोपवे हवा हवाई एवं अमृत योजना के नाम पर बाहुबली 2 का ट्रेलर दिखा रही है बीजेपी : डॉ. रूचि गुप्ता



ग्वालियर को व्यक्ति विशेष के रिमोट से चलने वाला महापौर नहीं चाहिए : डॉ. रूचि गुप्ता


चुनाव विशेष - वार्ड 33 से पार्षद पद की प्रत्याशी अनीता अरुण कुशवाह से चर्चा

खास मुलाक़ात…

चुनाव विशेष - वार्ड 33 से पार्षद पद की प्रत्याशी अनीता अरुण कुशवाह से चर्चा

वार्ड 55 के कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाई प्रशासन से चुनाव के दौरान पोलिंग बूथ पर सुरक्षा व्यवस्था करने की गुहार


वार्ड नं. 5 से बीजेपी के प्रत्याशी रिंकू परमार ने शुक्रवार को क्षेत्र में जनसंपर्क कर जुटाया जन समर्थन


ग्वालियर वार्ड नंबर 5 से भारतीय जनता पार्टी के जुझारू संघर्षशील जनता की आवाज निगम पार्षद तक पहुंचाने वाले वरिष्ठ समाजसेवी रिंकू परमार ने आज आनंद नगर क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया तथा क्षेत्र की जनता की समस्याएं सुनी एवं उनका शीघ्र निराकरण कराने का आश्वासन दिया वहीं क्षेत्र जनता ने अपना भरपूर समर्थन रिंकू परमार को जाने का आश्वासन भी दिया रिंकू परमार के जनसंपर्क में सैकड़ों की तादाद में भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय नेता उपस्थित थे वही क्षेत्रीय लोगों ने रिंकू परमार को पुष्पमाला एवं मिठाई खिलाकर जीत का आशीर्वाद दिया इस अवसर पर मीडिया से चर्चा करते हुए रिंकू परमार ने कहा कि मैं पिछले 10 वर्षों से वार्ड नंबर 4 के पार्षद रहा और मैंने वार्ड नंबर 4 को आदर्श वार्ड बनाकर रखा इसी प्रकार इस वर्ष मुझे भारतीय जनता पार्टी ने वार्ड नंबर 5 से प्रत्याशी बनाया है मैं क्षेत्र की जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूं आप मुझे एक बार मौका दें और मैं इस वार्ड की कायाकल्प को बदल कर रख दूंगा तथा ग्वालियर का पहला ऐसा वार्ड बना कर दूंगा जो अपने आप में एक विकसित आदर्श और ग्रीन वार्ड नजर आएगा।

बाहर से लाए गए व थोपे गए प्रतिनिधियों को चुनाव लड़वाना वार्ड की जनता का अपमान है : राकेश शर्मा


वार्ड 58 से भाजपा के बागी प्रत्याशी पूनम राकेश शर्मा जिन का चुनाव चिन्ह सेव है के कार्यालय का आज विवेक विहार मैं उद्घाटन हुआ इस अवसर पर वार्ड के काफी मतदाता उपस्थित थे इस अवसर पर मीडिया से चर्चा करते हुए पूनम राकेश शर्मा ने कहा कि मैं भाजपा का बागी प्रत्याशी हूं क्योंकि वार्ड 58 सामान्य महिला की सीट थी लेकिन भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने इस वार्ड से पिछड़ा वर्ग की महिला को टिकट दिया नगर निगम द्वारा आम जनता पर गार्बेज शुल्क सौंपा गया है उसके लिए मैं संघर्ष करूंगा वही कॉलोनियों की हो रही दुर्दशा पार्कों में लाइट नहीं कॉलोनी की खंभों पर लाइट नहीं कभी भी कोई अप्रिय घटना कर सकती है मैं इस वार्ड को आदर्श वार्ड बनाना चाहता हूं यही मेरा संकल्प है।

चुनाव जीतने पर सबसे पहले वार्ड की गलियां और सड़क ठीक करवाऊंगा : मनोज यादव


ग्वालियर वार्ड 64 से भाजपा के बागी प्रत्याशी एवं पूर्व सरपंच मनोज यादव की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है क्षेत्र की जनता मैं मनोज यादव के चुनाव लड़े जाने से हर्ष की लहर दौड़ रही है मनोज यादव के जनसंपर्क के सामने कांग्रेस और भाजपा के जनसंपर्क कमजोर नजर आ रहा है पूर्व सरपंच मनोज यादव का काम क्षेत्रीय जनता तारीफ करती है मीडिया से चर्चा करते हुए मनोज यादव ने कहा कि पिछले कई वर्षों से वार्ड 64 के लोग नारकीय जीवन जी रहे हैं जगह-जगह सीवर खुले पड़े हैं नालियां चोक पड़ी हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है मेरी जीतने के बाद पहली प्राथमिकता पूरे वार्ड को साफ एवं स्वच्छ रखना एवं पार्कों में स्ट्रीट लाइट लगाना और जो पानी की समस्या है उसका निराकरण करना।

दबाव की राजनीति करके कांग्रेस को खत्म कर रहे हैं देवेंद्र शर्मा और सुनील शर्मा : राजू राय


वार्ड क्रमांक 5 से कांग्रेस के बागी प्रत्याशी राजू राय को मिल रहा है अपार जनसमर्थन वह अपनी जीत के प्रति आश्वत है क्षेत्रीय मतदाता राजू राय को फूल माला पहनाकर एवं मिठाई से मुंह मीठा कर जीतने का आशीर्वाद दे रहे हैं कांग्रेस के बागी प्रत्याशी एवं वार्ड 5 से निर्दलीय प्रत्याशी राजू राय का कहना है कि वार्ड नंबर 5 में बाहरी व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया गया है पिछले 10 वर्षों में वह अपने वार्ड में काम ना करा सके ऐसे प्रत्याशी वार्ड पांच में क्या काम करेंगे राजू राय का कहना है कि मैं अपने वार्ड में पिछले कई वर्षों से जनता के साथ जुड़ा हुआ हूं मैंने पिछले वर्षों में जनता के नगर निगम के अथवा वृद्धावस्था पेंशन योजना गरीबी का राशन कार्ड बनवाने क्षेत्रवासियों की काफी मदद की उसी का परिणाम है यह कि मुझे अपार जनसमर्थन मिल रहा है यह मेरे वार्ड के मतदाता मेरे परिवार के सदस्य हैं मैं यदि चुनाव जीतकर निगम पार्षद में जाता हूं तो क्षेत्र की समस्याओं को पूर्ण कराने का क्षेत्रीय जनता को वचन देता हूं मेरी पहली प्राथमिकता सीवर सड़क पानी और पार्कों मैं स्ट्रीट लाइट लगाना है।

AAP को अब तीसरे नहीं दूसरे विकल्प के रुप में देखती है जनता : पार्षद प्रत्याशी सलमा खान