G.NEWS 24 : मुरैना में 36 औद्यौगिक इकाईयों को मिले 56074362 रूपये

उद्योग विकास अनुदान के रूप में...

मुरैना में 36 औद्यौगिक इकाईयों को मिले 56074362 रूपये

मुरैना। जिले में 36 औद्यौगिक इकाईयों को 5 करोड़ 60 लाख 74 हजार 362 रूपये की राशि उद्योग विकास अनुदान के रूप में वितरित की गई है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अरविन्द माहेश्वरी ने बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 में 23 औद्यौगिक इकाईयों के प्रकरण मध्यप्रदेश लघु एवं मध्यम उद्योग प्रोत्साहन वर्ष 2021 के अन्तर्गत जिला स्तरीय सहायता समिति द्वारा स्वीकृत किये गये है। 36 औद्यौगिक इकाईयों को उद्योग विकास अनुदान की राशि रूपये 5 करोड़ 60 लाख 74 हजार 362 वितरित की गई है। 

श्री माहेश्वरी ने बताया कि मुरैना जिले में 1 हजार 229 लघु सूक्ष्म एवं मध्यम इकाईयां पंजीकृत हुई, जिनके द्वारा लगभग 147 करोड़ 48 लाख रूपये की निवेश किया गया है। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में बैंको के माध्यम से 698 ऋण प्रकरणों में राशि वितरित की गई है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत 78 प्रकरणों में बैंको द्वारा ऋण वितरित किये गये, इनमें 2 करोड़ 66 लाख 79 हजार रूपये की मार्जिन मनी वितरित की गई है। 

Comments