G.NEWS 24 : अंपायर से भिड़ने पर विराट कोहली पर लगा जुर्माना !

आईपीएल आचार संहिता का किया उल्लंघन...

अंपायर से भिड़ने पर विराट कोहली पर लगा जुर्माना !

नई दिल्ली। ईडन गार्डन्स में केकेआर और आरसीबी के मैच में विराट कोहली अंपायर से भिड़ लिए थे। उनकी इस व्यवहार के चलते उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। आरसीबी यह मैच केकेआर से एक रन से हार गई थी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने जानकारी दी कि केकेआर के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेले गए मैच में विराट कोहली ने आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन किया है। उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगा है। विराट कोहली ने अपनी गलती को मान लिया है। 

विराट कोहली आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.8 के लेवल 1 के दोषी हैं। तीसरे ओवर में हर्षित राणा की पहली गेंद हाई फुलटॉस थी, जिसको विराट कोहली ने मारने का प्रयास किया। उनकी इस कोशिश में बॉल हर्षित के हाथों में आ गई। केकेआर ने विराट के आउट होने को लेकर अंपायर के सामने अपील की। विराट को लगा कि बॉल कमर से ऊपर थी, इसलिए नॉ बोल होगी। विराट ने तुरंत डीआरएस की मदद ली। 

थर्ड अंपायर ने हॉक आई के जरिए देखा तो कोहली क्रीज से आगे निकलते दिखाई दिए। थर्ड अंपायर ने विराट को आउट करार दे दिया। कोहली इस फैसले से काफी नाराज दिखाई दिए। वह अपना गुस्सा अंपायर को दिखाते नजर आए। विराट कोहली जब पवेलियन से जा रहे थे, तब उन्होंने बल्ले को पटककर अपना गुस्सा सबको दिखाया। उसके बाद मैदान से बाहर निकलकर उन्होंने डगआउट पास रखे डस्टबिन को गलब्स से गिरा दिया। उनकी इस हरकत के बाद उन पर जुर्माना लगा दिया।

G.NEWS 24 : आज घोषित होंगे कक्षा 5वीं-8वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम

लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके अपनारिजल्ट देखें...

आज घोषित होंगे कक्षा 5वीं-8वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम

राज्‍य शिक्षा केंद्र मंगलवार 23 अप्रैल को कक्षा 5वीं और 8वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 की घोषणा करेगा। ये परिणाम आधिकारिक वेबसाइट - rskmp.in पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे। छात्रों को परिणाम तक पहुंचने के लिए अपना रोल नंबर और अन्य लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना आवश्यक है।

राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश (आरएसकेएमपी) RSKMP कक्षा 5वीं और 8वीं के लिए आधिकारिक एमपी बोर्ड परिणाम 2024 मंगलवार 23 अप्रैल को जारी करेगा। छात्र परिणाम की जांच करने और ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट - rskmp.in पर जा सकते हैं। 

उम्मीदवार अपने रोल नंबर और अन्य लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके अपना एमपी बोर्ड 5वीं 8वीं परिणाम 2024 देख सकते हैं। एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं परीक्षा 2024 6 मार्च से 14 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी। पिछले साल, एमपी बोर्ड 5वीं परीक्षा में 8.65 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे और एमपी 8वीं परीक्षा 2023 में 7.70 लाख छात्र उपस्थित हुए थे।

ऐसे चेक करें रिजल्ट -

  • स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट - rskmp.in पर जाएं। 
  • स्‍टेप 2: स्क्रीन पर प्रदर्शित 'एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 5वीं या 8वीं' लिंक पर क्लिक करें। 
  • स्‍टेप 3: लॉगिन पेज पर रोल नंबर और आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें। 
  • स्‍टेप 4: भविष्य के संदर्भ के लिए ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करें। 

G.NEWS 24 : पंडोखर धाम में लगी आग, साधु-संतों के लिए बनीं कुटियाएं हुईं खाक

करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया...

पंडोखर धाम में लगी आग, साधु-संतों के लिए बनीं कुटियाएं हुईं खाक

मध्यप्रदेश के दतिया ज़िले के पंडोखर धाम में सोमवार दोपहर को आग लग गई। तेज हवाओं के कारण आग फैलती गई। देखते ही देखते आग साधु-संतों समेत भक्तों के लिए बनीं कुटियाओं तक पहुंच गईं। दूर से ही ऊंची-ऊंची लपटें दिखाई दे रही थीं। पंडोखर थाना पुलिस और भांडेर नगर परिषद की फायर ब्रिगेड का अमला मौके पर पहुंचा। फायर ब्रिगेड के अमले ने स्थानीय लोगों की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इधर पंडोखर धाम सरकार गुरुशरण शर्मा ने आग लगाए जाने के आरोप लगाए हैं। 

बताया जा रहा है कि पंडोखर धाम में मंगलवार 23 अप्रैल से महोत्सव शुरू होना है, जो 8 मई तक चलेगा। इसमें पंडोखर पीठाधीश्वर पंडित गुरुशरण शर्मा, वृंदावन के अर्पिताचार्य जी महाराज और साध्वी पीताम्बरा के प्रवचन होंगे। देशभर से अनुयायी यहां पहुंच रहे हैं। इससे पहले सोमवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। हवा के कारण आग फैलती गई। परिसर में बनीं साधु-संतों की कुटियाओं को भी आग ने चपेट में ले लिया। दो घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी, पर तब तक काफी कुछ खाक हो गया। पंडोखर धाम के व्यवस्थापक मुकेश गुप्ता ने बताया कि महोत्सव को देखते हुए विशेष तैयारियां की गई थीं। 

साधु-संत और भक्तों के रुकने के लिए कुटीर बनाए गए थे। आग इन्हीं कुटीर से भड़की और जल्द ही महाराज निवास समेत धाम के नए ऑफिस तक पहुंच गई। कुटियाओं के साथ जरूरी दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक सामान, जेवरात, सोफा समेत लकड़ी के आइटम्स जल गए हैं। पंडोखर पीठाधीश्वर पंडित गुरुशरण शर्मा ने कहा कि तैयारियां चल रही थीं। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने आग लगाई और वे पीछे की तरफ से भाग निकले। पुलिस को सूचित करेंगे। मैं अभी-अभी आया हूं। कल यज्ञ होने वाला है। व्यवस्थाएं बनेंगी, पर प्रशासन को भी सहयोग करना चाहिए। 

बता दें कि दतिया में पंडोखर धाम महोत्सव का आयोजन बीते 28 साल से किया जा रहा है। महोत्सव 23 अप्रैल को कलश यात्रा के साथ शुरू होगा। 30 अप्रैल तक श्रीराम कथा का आयोजन होगा। इस दौरान भजन गायक जित्तू खरे, शहनाज अख्तर, संजो बघेल और लखबीर सिंह लक्खा भी प्रस्तुतियां देंगे।जादूगर नाइट एवं रामलीला का भी आयोजन होगा। बता दें कि पंडोखर सरकार का दरबार भी बागेश्वार धाम के जैसा लगता है। पर्चियां लिखकर पंडोखर सरकार लोगों की समस्या और निदान बताते हैं। 

G.NEWS 24 : गंभीरता से हो वेब-कास्टिंग की मॉनीटरिंग : कलेक्टर

नोडल अधिकारियों की बैठक में हुई निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा...

गंभीरता से हो वेब-कास्टिंग की मॉनीटरिंग : कलेक्टर

ग्वालियर। मतदान केन्द्र पर होने वाली वेब कास्टिंग की मॉनीटरिंग को गंभीरता से लें। मॉनीटरिंग  के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाएँ, जिससे यदि किसी मतदान केन्द्र पर कोई कमी या अनियमितता दिखाई दे तो तत्काल कार्रवाई की जा सके। इस आशय के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने जिले के सभी एआरओ को दिए। उन्होंने कहा वेब कास्टिंग की निगरानी के लिए मतदान केन्द्रों के हिसाब से ड्यूटी लगाई जाए। श्रीमती चौहान निर्वाचन कार्य से संबंधित नोडल अधिकारियों की बैठक में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा कर रहीं थीं। बैठक में मतदान सामग्री वितरण व मतगणना व्यवस्था सहित निर्वाचन से संबंधित अन्य व्यवस्थाओं की तैयारियों की भी समीक्षा की गई। 

जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चौहान ने कहा कि वेब- कास्टिंग के लिए मतदान केन्द्रों में ऐसे स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं जिससे सम्पूर्ण मतदान केन्द्र कवर हो सके। उन्होंने सभी मतदान केन्द्रों के लिए निर्धारित भवनों पर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत मतदान केन्द्र क्रमांक सहित सभी आवश्यक जानकारी जल्द से जल्द प्रदर्शित कराने के निर्देश भी दिए। साथ ही कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी मतदान केन्द्रों में बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था कराने के साथ-साथ अपने क्षेत्र के पटवारी, पंचायत सचिव व पुलिस थाना व चौकी में पदस्थ पुलिस कर्मियों से अवश्य संपर्क करें, जिससे मतदान दिवस को जरूरत पड़ने पर व्यवस्थाएँ सुचारू की जा सकें। 

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार एवं अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार व टी एन सिंह सहित चुनाव कार्य से संबंधित सभी नोडल अधिकारी एवं एआरओ मौजूद थे। भितरवार व डबरा के एआरओ वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के जरिए इस बैठक में शामिल हुए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने जोर देकर कहा कि हर मतदाता तक मतदाता सूचना पर्ची पहुँचाई जाए। इस काम में कोई ढिलाई न हो। बीएलओ के माध्यम से हर हाल में 28 अप्रैल से  2 मई तक की समयावधि में मतदाता सूचना पर्चियों का वितरण सुनिश्चित कराएँ। सभी एआरओ मतदाता पर्ची वितरण कार्य पर विशेष नजर रखें। 

साथ ही निर्देश दिए कि मतदाता पर्ची वितरण से पहले सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र के घरों का सर्वे कर यह पता लगा ले कि उन्हें कहाँ –कहाँ जा कर मतदाता पर्ची सौंपनी हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने सभी एआरओ को निर्देश दिए कि मतदान केन्द्र से 100 मीटर और 200 की दूरी का चिन्हाकन अभी से कराएँ, जिससे उस क्षेत्र के मतदाता इससे भलीभाँति वाकिफ हो सकें। इससे मतदान दिवस को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन कर मतदाता अपना वोट डालने आएँ। जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने विशेष जोर देकर कहा कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखकर हर मतदान केन्द्र में उस स्थान के ऊपर टेंट इत्यादि लगाकर छाया की व्यवस्था अवश्य कराएँ। 

इस काम को पूरी गंभीरता से अंजाम दिलाएँ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने सभी मॉडल बूथ को आकषर्क ढंग से सजाने व संवारने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि मॉडल बूथ पर छाछ, जल-जीरा, नीबू पानी इत्यादि वेलकम ड्रिंक से मतदाताओं का स्वागत करें। साथ ही धात्री माताओं के बैठने के लिए अलग से स्थान निर्धारित करें। मतदाताओं का प्रोत्साहन करने के लिए मतदान दिवस को इनामी लकी ड्रा निकालने का सुझाव भी जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिया। उन्होंने कहा मतदान दिवस को 11 बजे, 4 बजे व मतदान समाप्ति पर लकी ड्रा निकालें। दूसरे दिन लकी ड्रा के आधार पर विजेता मतदाताओं को सम्मानजनक इनाम प्रदान की जाए।

G.NEWS 24 : चुनाव मैदान में दो प्रत्याशियों ने लिए नाम वापस !

नाम वापसी के बाद अब 19 शेष बचे...

चुनाव मैदान में दो प्रत्याशियों ने लिए नाम वापस !

ग्वालियर। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से कुल 19 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमायेंगे। सोमवार 22 अप्रैल को नाम वापसी का आखिरी दिन था। इस दिन कुल दो प्रत्याशियों द्वारा अपनी अभ्यर्थिता वापस ली गई। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में कुल 22 प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र भरे गए थे। गत 20 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की जाँच के दौरान एक प्रत्याशी का नामांकन निरस्त हो गया था। 

नाम वापसी के बाद अब 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में शेष बचे हैं। नाम वापसी के बाद कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी रुचिका चौहान द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्दलीय प्रत्याशी योगेन्द्र सिंह यादव व आनंद सिंह कुशवाह (रामायणी) ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ले ली है। 

G.NEWS 24 : उद्योग क्षेत्र के मजदूरों, लोहपीटा एवं आमजन को दिलाई मतदान करने की शपथ

नगर निगम के विभिन्न विभागों एवं क्षेत्र अधिकारियों के निर्देशन में...

उद्योग क्षेत्र के मजदूरों, लोहपीटा एवं आमजन को दिलाई मतदान करने की शपथ

ग्वालियर। लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम एवं अन्य विभागों द्वारा स्वीप के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। नगर निगम ग्वालियर के विभिन्न विभागों एवं क्षेत्र अधिकारियों के निर्देशन में निरंतर चल रहीं स्वीप की गतिविधियों के माध्यम से आमजन को 7 मई 2024 को होने वाले मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।

 जिसमे आज गुर्जर मोहल्ला आंगनबाड़ी केंद्र दुल्लपुर पर महिलाओं एवं किशोरियों ने मंहदी लगाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया तथा मतदान की शपथ दिलाई। इसके साथ ही जिला उद्योग केन्द्र ग्वालियर द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए स्वीप गतिविधि के लिए बिरला नगर उद्योग क्षेत्र में तक्षशिला इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं मजदूरों को मतदान के लिए शपथ दिलाई एवं प्रेरित किया गया। 

इसके साथ ही नाका चंद्रवदनी, मांढरे की माता, आमखो पर मतदाताओं के साथ स्वीप गतिविधि आयोजित कर आमजन को मतदान करने के उद्देश्य से क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर जागरूक किया गया। साथ ही सडक किनारे निवास करने वाले लोहपीटा मतदाताओं के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदान की शपथ दिलाई गई। साथ ही उनके आग्रह किया कि मतदान के दिन सभी अपने मत का उपयोग अवश्य करें। 

G.NEWS 24 : नकली करेंसी खपाने वाले आरोपी को नकली नोटों सहित किया गिरफ्तार

थाना बिजौली पुलिस की कार्यवाही...

नकली करेंसी खपाने वाले आरोपी को नकली नोटों सहित किया गिरफ्तार

ग्वालियर। आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को दुष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह द्वारा ग्वालियर जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सघन चैकिंग कर अवैध व्यापार करने वालों तथा आदतन अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी तारतम्य में आज दिनांक 22.04.2024 को थाना बिजौली पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि बिजौली क्षेत्रातंर्गत ग्राम बेरजा चितौरा रोड़ पर एक व्यक्ति नकली नोट लेकर बाजार में खपाने के उद्देश्य में खड़ा है। 

उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर से अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध/यातायात) षियाज़.के.एम द्वारा थाना प्रभारी बिजौली अनु बेनीवाल को पुलिस की टीम को मुखबिर की सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी बेहट संतोष कुमार पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिजौली अनु बेनीवाल के नेतृत्व में थाना बल की टीम ने मुखबिर के बताये स्थान ग्राम बेरजा चितौरा रोड पर जाकर देखा तो मुखबिर के बताये हुलिये का एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया, जिसने पुलिस टीम को अपनी ओर आता देखकर भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। 

पकड़े गये संदिग्ध से नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को धर्मवीर उर्फ धम्मा राणा पुत्र सतेन्द्र उर्फ पप्पू राणा निवासी ग्राम बिजौली ग्वालियर का रहने वाला बताया। पकड़े गये संदिग्ध की तलाशी लेने पर उसकी पेन्ट की जेब से 100-100 रूपये के 18 नकली नोट कुल 1800 रूपये एवं 50- 50 के 42 नकली नोट कुल 2100 रूपये की नकली करेंसी मिली। 

तलाशी के दौरान उसकी पेंट की जेब से एक पर्स मिला जिसमें उसका पेन कार्ड, आधार कार्ड एवं 600 रूपये नगद रखे हुये मिले। पकड़े गये आरोपी के कब्जे से एक ओप्पो कंम्पनी का मोबाइल भी मिला है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के पास से मिली कुल 3,900/- रूपये की नकली करेंसी, 600 रूपये नगद व एक ओप्पो कम्पनी का मोबाइल विधिवत जप्त किया गया। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ थाना बिजौली में अप.क्र.-118/24 धारा 489सी भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर नकली करेंसी के संबंध में पूछताछ की जा रही है।