G.NEWS 24 : PM मोदी ने पहले चरण में चुनाव लड़ रहे सभी BJP उम्मीदवारों को लिखा पत्र

मेरा आपके माध्यम से सभी कार्यकर्ता साथियों से अनुरोध है कि वे...

PM मोदी ने पहले चरण में चुनाव लड़ रहे सभी BJP उम्मीदवारों को लिखा पत्र

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की शुरुआत में कुछ ही समय बाकी है। ऐसे में रामनवमी की सुबह पीएम मोदी ने पहले चरण में चुनाव लड़ रहे सभी बीजेपी और एनडीए उम्मीदवारों को लेटर लिखा है। पीएम मोदी का फोकस इस पत्र को क्षेत्रीय भाषाओं में भी पहुंचाने पर है। यह पत्र पाकर प्रत्याशियों में उत्साह है। उन्होंने इस पत्र को अपने क्षेत्र के प्रत्येक मतदाता तक पहुंचाने का संकल्प लिया है। यहां हम अनिल बलूनी को लिखे गए पत्र के बारे में बता रहे हैं। 

पीएम मोदी ने लिखा, 'मेरे साथी कार्यकर्ता अनिल बलूनी जी, भारतीय जनता पार्टी। राम नवमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। आपको यह पत्र लिखते हुए आशा करता हूं कि आप कुशल मंगल से होंगे।  भारतीय जनता पार्टी के एक समर्पित कार्यकर्ता के रूप में मैंने आपको हमेशा कड़ा परिश्रम करते हुए देखा है। राज्यसभा सांसद के रूप में आपने उत्तराखण्ड के विकास से जुड़े मुद्दों को मुखरता से उठाया है और मीडिया में पार्टी के पक्ष को सहजता व कुशलता से रखा है। गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के विकास व यहां के लोगों के लिए सेवाभाव से किये जाने वाले आपके प्रयास क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे।' पीएम ने लिखा, 'मुझे विश्वास है कि संसद में आप जनता जनार्दन का भरपूर आशीर्वाद लेकर आएंगे और नई सरकार में हम सब एक साथ मिलकर देशवासियों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने का हरसंभव प्रयास करेंगे। आप जैसे ऊर्जावान साथी मुझे संसद में मजबूती प्रदान करेंगे।' 

पीएम ने लिखा, 'आपके लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं व कार्यकर्ताओं से मैं विनम्र भाव से कहना चाहता हूं कि यह चुनाव साधारण चुनाव नहीं है। यह चुनाव हमारे वर्तमान और उज्ज्वल भविष्य के निर्माण का एक सुनहरा अवसर है। यह चुनाव पांच-छह दशकों के कांग्रेस के शासन काल में हमारे परिवार और परिवार के बुजुर्गों ने जो कष्ट सहे हैं, उनसे मुक्ति पाने का अहम क्षण है। पिछले एक दशक के दौरान समाज के हर वर्ग के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाते हुए देशवासियों की अनेक कठिनाइयों को दूर किया गया है। इस बार हमें मिलने वाला आपका हर वोट एक मजबूत सरकार बनाने और वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाने के प्रयासों को गति देने वाला मत है।' 

पीएम ने कहा, 'चुनाव से पहले के अंतिम घंटे बहुत महत्वपूर्ण होते हैं इसलिए मेरा आपके माध्यम से सभी कार्यकर्ता साथियों से अनुरोध है कि वे अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें। सभी मतदाताओं से मेरी नम्र विनती है कि गर्मी और दूसरी असुविधाओं को बर्दाश्त करते हुए भी राष्ट्र निर्माण का यह मौका न गवाएं, संभव हो तो सुबह-सुबह ही मतदान करें। मेरी ओर से सभी मतदाताओं को आप गारंटी देना कि मोदी का पल-पल देशवासियों के नाम है। आपको चुनाव में विजयी होने की शुभकामनाएं। मोदी की गारंटी है कि 24x7 for 20471, आपका नरेंद्र मोदी

G.NEWS 24 : भारत में Tesla की फैक्ट्री लगाएंगे एलन मस्क

शोरूम के लिए लोकेशन की तलाश शुरू...

भारत में Tesla की फैक्ट्री लगाएंगे एलन मस्क

नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क अगले हफ्ते अपने पहले भारत दौरे पर आ रहे हैं. मस्क प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वह भारत में टेस्ला की फैक्ट्री लगाने के लिए 2 से 3 अरब डॉलर के निवेश का ऐलान भी करने वाले हैं. न्यूज एजेंसी 'रॉयटर्स' ने मामले से जुड़े दो सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क सोमवार (22 अप्रैल ) को पीएम मोदी से मिलेंगे. उम्मीद है कि इसी दौरान वे दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ऑटो मार्केट में टेस्ला की एंट्री की घोषणा करेंगे. न्यूज एजेंसी 'रॉयटर्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला ने पहले ही नई दिल्ली और मुंबई में शोरूम के लिए लोकेशन की तलाश शुरू कर दी है. उसकी बर्लिन फैक्ट्री राइट-हैंड ड्राइव कारों का प्रोडक्शन कर रही है. 

कंपनी ने इन्हें इस साल के आखिर में भारत में निर्यात करने का टारगेट रखा है. सूत्रों ने बताया कि एलन मस्क स्पेस स्टार्टअप के साथ नई दिल्ली में भारत सरकार द्वारा आयोजित एक प्रोग्राम में भी शामिल हो सकते हैं. बता दें कि मस्क अमेरिकी स्पेस कंपनी SpaceX और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) के भी मालिक हैं. कई सालों से मस्क इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर भारत के हाई इंपोर्ट टैक्स का विरोध करते रहे हैं. वो इसे बदलने की पैरवी कर रहे थे. एक महीने पहले भारत सरकार ने EV पॉलिसी में बदलाव किया था. नई पॉलिसी के अनुसार, कुछ मॉडल्स के इंपोर्ट पर इंपोर्ट ड्यूटी 100% से घटाकर 15% कर दिया गया था. इसके लिए निवेशकों को कम से कम 50 मिलियन डॉलर (करीब 4,172 करोड़ रुपये) निवेश करना होगा. सरकार के इस नई पॉलिसी से लंबे समय से भारत में आने का रास्ता तलाश रही अमेरिकी बिजनेसमैन एलन मस्क की EV कंपनी टेस्ला के लिए भारत में एंट्री आसान हो गई. 

मस्क ने इस हफ्ते X पर कहा था कि भारत में इलेक्ट्रिक कारें होनी चाहिए जैसे कि हर दूसरे देश में हैं. भारत में टेस्ला इलेक्ट्रिक व्हीकल उपलब्ध कराना जरूरी हो गया है. मस्क ऐसे समय भारत आ रहे हैं, जब यहां चुनाव होने हैं. वहीं, इस समय अमेरिकी और चीनी बाजारों में EV की मांग धीमी हुई है. चीनी व्हीकल्स से भी टेस्ला को कॉम्पिटिशन मिल रहा है. भारत का  EV मार्केट अभी छोटा है, लेकिन ये तेजी से बढ़ रहा है. यहां अभी स्थानीय कार निर्माता टाटा मोटर्स का दबदबा है. 2023 में कुल कार बिक्री में EV की हिस्सेदारी सिर्फ 2% थी. सरकार का इसे 2030 तक 30% तक पहुंचाने का लक्ष्य है. पीएम मोदी और एलन मस्क अब तक 2 बार मिल चुके हैं. दोनों कि 2015 में कैलिफोर्निया में टेस्ला फैक्ट्री में मुलाकात हुई थी. इसके बाद जून 2023 में दोनों न्यूयॉर्क में मिले थे.

G.NEWS 24 : आचार संहिता के बीच हथियारबंद बदमाशों ने की फायरिंग

पैसों के लेन-देन को लेकर चल रहा था झगड़ा...

आचार संहिता के बीच हथियारबंद बदमाशों ने की फायरिंग

मुरैना। जौरा में लेन-देन के मामले में हवाई फायरिंग करने का मामला सामने आया है। एक मोटर साइकिल पर सवार तीन बदमाश रात में किराने की दुकान के सामने आए। दुकान के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की। बता दें कि जौरा कस्बे में हनुमान जी के मंदिर के पास कमलेश गुप्ता की परचून की दुकान है। रात को वह दुकान पर बैठे हुए थे। इसी समय बदमाश उनकी दुकान के बाहर पहुंचे और पांच फायर किए। इसके बाद भाग गए। 

देर रात में ही दुकानदार जौरा थाने में पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं, पुलिस का कहना है कि दुकानदार का आरोपियों के साथ पैसों के लेन-देन को लेकर झगड़ा चल रहा था। जब दुकानदार ने उधार के रुपये वापस नहीं लौटाए तो आरोपियों ने उसकी दुकान के बाहर जाकर फायरिंग कर दी। दुकानदार आरोपियों को पहचानता है। पुलिस को आरोपियों के नाम बताए हैं। दुकानदार का कहना है कि तीनों आरोपियों के मुंह बंधे हुए थे। मोटरसाइकिल को कपिल सिकरवार निवासी सिकरौदा चला रहा था। 

बीच में मुंह बांधे बैठे हुए व्यक्ति को वह नहीं पहचान सका है। सबसे पीछे आकाश सिकरवार निवासी खिढौरा गांव मुंह बांधे बैठा था। उसने कमर से कट्टा निकाल कर दुकान पर फायरिंग की। दुकान के शटर में गोलियों के निशान बने हुए हैं। घटना को अंजाम देने से पहले तीनों आरोपियों ने पहले शराब पी थी। पुलिस ने रात में ही तीनों के घरों पर दबिश दी, लेकिन वे नहीं मिले। जौरा थाना प्रभारी जयभान सिंह यादव का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

G.NEWS 24 : IPL की तर्ज पर होने जा रही है MPL की शुरुआत !

युवा भारतीय क्रिकेट प्रतिभाओं को बढ़ावा देने मध्य प्रदेश में...

IPL की तर्ज पर होने जा रही है MPL की शुरुआत !

ग्वालियर। युवा भारतीय क्रिकेट प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए आईपीएल की ही तर्ज पर अब मध्य प्रदेश में भी मध्य प्रदेश लीग (MPL) सिंधिया कप की शुरुआत होने जा रही है। मध्य प्रदेश के क्रिकेटरों को घरेलू टी-20 मंच पर चमकने का मौका देगा। इस टूर्नामेंट के जरिए ऐसे छिपे हुए खिलाड़ी जिन्हें आगे बढ़ने का का मौका नहीं मिल पाता, उन खिलाड़ियों के विकास में तेजी लाने और उन्हें टी-20 के फॉर्मेट के लिए तैयार करना है, जिससे कि वह भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट में भाग ले सकें। 

इस टूर्नामेंट के पीछे ग्वालियर डिविजनल क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष महानआर्यमन सिंधिया की बड़ी भूमिका है। जिन्होंने मध्यप्रदेश क्रिकेट में रोचकता लाने और मध्यप्रदेश की छोटी-छोटी जगहों, शहर कूचों से उभरते क्रिकेट टैलेंट को आगे लाने के उद्देश्य से इस टूर्नामेंट को स्वरूप दिलाया है। एमपीएल सिंधिया कप टीम रिवीलिंग इवेंट के दौरान जीडीसीए के उपाध्यक्ष महान आर्यमन सिंधिया ने कहा कि यह एक बड़ा दिन है। हम युवाओं खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा दिन है, क्योंकि यह एक अवसर पैदा करता है, एक मंच पैदा करता है हमारे खिलाड़ियों के लिए। 

भारत में एक टेलिवाइज प्लेटफॉर्म तैयार हो रहा है जिससे कि वे भारतीय स्काउट के साथ खेल सकें, एक संबंध बना सकें। मध्य प्रदेश के स्काउट के साथ संबंध बना सकें। टूर्नामेंट के जरिए हम ग्रामीण स्तर से अच्छे खिलाड़ियों को आगे ला सकें। आईपीएल जैसा अंतरराष्ट्रीय मंच मिल सके, क्योंकि ठीक वैसे ही स्तर का मंच बना है जिससे इन खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने और खेलने का मौका मिल सके। वहीं मध्य प्रदेश लीग के लिए बनाई गई पांच टीमों में खिलाड़ियों के चयन प्रक्रिया के बारे में जब उनसे जानना चाहा तो महान आर्यमन सिंधिया ने बताया कि इस टूर्नामेंट में टीम प्लेयर सिलेक्शन के लिए तीन कैटिगरी रखी गई हैं, जिनमें 14 खिलाड़ी शामिल होंगे। कैटिगरी-ए में मध्य प्रदेश के ऐसे खिलाड़ी रखे जाएंगे, जो राष्ट्रीय या प्रदेश स्तरीय खिलाड़ी होंगे। जो घरेलू क्रिकेट जैसे रणजी खेलते हों। 

वहीं कैटेगरी-बी में 6 खिलाड़ी शामिल रहेंगे, जो संभागीय खिलाड़ी होंगे जिन्होंने प्रदेश स्तरीय क्रिकेट में भाग लिया हो। वहीं कैटिगरी-सी में तीन ग्रामीण स्तर के खिलाड़ी होंगे, इन तीनो कैटेगरी को मिलाकर खिलाड़ियों का सिलेक्शन किया जाएगा। इनके अलावा हर टीम में एक आईकॉनिक प्लेयर को भी शामिल किया जाएगा जो आईपीएल या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का हिस्सा होगा। उन्होंने कहा कि मैं भी एक खिलाड़ी हूं तो मेरे अनुभव से यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम सिर्फ ग्रामीण स्तर पर खिलाड़ी न लाएं, यह जरूरी है कि ग्रामीण लेवल प्लेयर्स के साथ अनुभवी खिलाड़ी भी हों इससे अन्य खिलाड़ियों को अपने सीनियर खिलाड़ी से सीखने का अवसर मिलता है।

 इसलिए यह खिलाड़ियों का एक अच्छा मिक्स होगा। खास बात यह भी रहेगी कि टीम में शामिल खिलाड़ियों के लिए कोई बोली नहीं लगाई जाएगी, बल्कि उन्हें फिक्स सैलरी पर शामिल किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में शामिल टीमों को मध्य प्रदेश के वन्यजीवों को समर्पित किया गया है। सिंधिया ने बताया कि टूर्नामेंट की शुरुआत में पांच टीमें भाग लेंगी, जिनमें भोपाल लेपर्ड, ग्वालियर चीता, जबलपुर लॉयन, मालवा पैंथर और रीवा जैगुआर शामिल होंगी। महाआर्यमन सिंधिया का कहना है कि यह सभी जानते हैं कि मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा नेशनल पार्क हैं। हम जानते हैं कि जानवर की संख्या सबसे ज्यादा है और हम जानते हैं कि जो आदिवासियों का जो संबंध है, मध्य प्रदेश से वह बहुत गहरा है। 

यह सोच और विचारधारा के साथ हमने यह नाम खड़े करें और यह टीम खड़ी की हैं। यह टूर्नामेंट ग्वालियर के शंकरपुर स्थित नवनिर्मित ग्वालियर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा, वहीं एक अच्छी बात यह रहेगी कि इस टूर्नामेंट को देखने के लिए किसी दर्शक को कोई टिकट नहीं खरीदना होगा। यह पूरी तरह निशुल्क रहेगा। जैसे क्रिकेट प्रशंसकों को एक रोमांचक प्रदर्शन देखने की उम्मीद की जा सकती है, वही इस टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण द्वारा राष्ट्रीय टेलीविजन चैनल और ओटीटी प्लेटफार्म पर शाम 7:00 के प्राइम टाइम पर किया जाएगा। सिंधिया ने इस टूर्नामेंट को लेकर इसकी सफलता मिलने की उम्मीद पर खुशी जाहिर की है। 

G.NEWS 24 : मध्य भारत, दक्षिण भारत और उत्तर पूर्व के अधिकतर राज्यों में बारिश के आसार

तटीय इलाकों में हीटवेव की चेतावनी...

मध्य भारत, दक्षिण भारत और उत्तर पूर्व के अधिकतर राज्यों में बारिश के आसार

मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में ओलावृष्टि की चेतावनी दी है। इसके साथ ही उत्तर पश्चिम भारत में 18 से 21 अप्रैल के बीच बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। आईएमडी के अनुसार जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 18 से 21 अप्रैल के बीच तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं। उत्तर पूर्वी राज्य असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड और सिक्किम में भी 21 अप्रैल तक हल्की बारिश होने के आसार हैं। 

मौसम विभाग के अनुसार सौराष्ट्र, कच्छ, तेलंगाना, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में गर्म हवाएं पारा बढ़ा सकती हैं। समुद्र के किनारे बसे राज्यों में गर्मी के साथ नमी परेशानी की वजह बन सकती है। पश्चिम बंगाल के तटीय इलाके, तमिलनाडु और कर्नाटक में गर्मी के साथ नमी रहने की संभावना है। गोवा में भी गर्मी के साथ नमी लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है। उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश हो सकती है। राजस्थान में भी इसी वजह से बारिश होने के आसार हैं। 

हालांकि, 20 अप्रैल तक पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने के आसार हैं। मध्य भारत, दक्षिण भारत और उत्तर पूर्व के अधिकतर राज्यों में बारिश के आसार हैं। हालांकि, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार के अधिकतर राज्यों में मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है। झारखंड के डालटनगंज शहर में 16 अप्रैल को पारा सबसे कम रहा। मंगलवार के दिन यहां का तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने लू लगने पर उससे बचने के उपाय भी बताए हैं। पहले मौसम विभाग ने यह जानकारी दी थी कि 2024 में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है।

G.NEWS 24 : वैज्ञानिकों ने खोजा अब तक का सबसे बड़ा ब्लैक होल

जिसका द्रव्यमान सूर्य से 33 गुना अधिक है...

वैज्ञानिकों ने खोजा अब तक का सबसे बड़ा ब्लैक होल

मंगलवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, खगोलविदों ने आकाशगंगा में अब तक खोजे गए सबसे बड़े तारकीय ब्लैक होल की पहचान कर ली है, जिसका द्रव्यमान सूर्य से 33 गुना अधिक है। इसका नाम Gaia BH3 रखा गया है। इस नाम के ब्लैक होल की खोज यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के Gaia मिशन द्वारा एकत्र किए गए डेटा से अचानक "संयोग से" की गई थी, ऑब्जर्वेटोएरे डी पेरिस में नेशनल सेंटर फॉर साइंटिफिक रिसर्च (सीएनआरएस) के एक खगोलशास्त्री पास्क्वेले पैनुज़ो ने एएफपी न्यूज एजेंसी को बताया। Gaia, जो मिल्की वे आकाशगंगा का सबसे बड़ा ब्लैक होल है, वह एक्विला तारामंडल में पृथ्वी से BH3 2,000 प्रकाश वर्ष दूर स्थित है।

चूंकि Gaia की दूरबीन आकाश में तारों की सटीक स्थिति दे सकती है, खगोलविद उनकी कक्षाओं को चिह्नित करने और तारों के अदृश्य द्रव्यमान को मापने में सक्षम थे, उन्होंने पता लगाया कि ऐसा बड़ा ब्लैकहोल है जो सूर्य के द्रव्यमान का 33 गुना ज्यादा बड़ा है। उन्होंने बताया कि ज़मीन पर मौजूद दूरबीनों से देखे जाने के बाद यह पुष्टि हुई कि यह एक ब्लैक होल था जिसका द्रव्यमान आकाशगंगा में पहले से मौजूद तारकीय ब्लैक होल से कहीं अधिक था। पनुज़ो ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "किसी को भी आस-पास छुपे हुए उच्च द्रव्यमान वाले ब्लैक होल को खोजने की उम्मीद नहीं थी, जिसका अब तक पता नहीं चला है। 

इस तरह की खोज आप अपने शोध जीवन में एक ही बार करते हैं।" तारकीय ब्लैक होल की खोज तब हुई जब वैज्ञानिकों ने इसकी परिक्रमा कर रहे एक साथी तारे पर एक "डगमगाती" गति देखी।  पनुज़ो ने कहा, "हम सूर्य से थोड़ा छोटा (अपने द्रव्यमान का लगभग 75 प्रतिशत) और अधिक चमकीला तारा देख रहे थे, जो एक अदृश्य तारे के चारों ओर घूम रहा था।" पानुज़ो ने कहा, तारकीय ब्लैक होल अपने जीवन के अंत में विशाल तारों के ढहने से बनते हैं और सुपरमैसिव ब्लैक होल से छोटे होते हैं जिनकी रचना अभी भी अज्ञात है। 

गुरुत्वाकर्षण तरंगों के माध्यम से दूर की आकाशगंगाओं में ऐसे दिग्गजों का पहले ही पता लगाया जा चुका है लेकिन यह अब भी कम ही है। उन्होंने बताया कि दरअसल, BH3 एक "निष्क्रिय" ब्लैक होल है और यह अपने साथी तारे से इतना दूर है कि इसका पदार्थ उससे अलग नहीं हो पाता है और इसलिए कोई एक्स-रे उत्सर्जित नहीं करता है - जिससे इसका पता लगाना मुश्किल हो जाता है। Gaia की दूरबीन ने आकाशगंगा में पहले दो निष्क्रिय ब्लैक होल (गैया BH1 और गैया BH2) की पहचान की है। Gaia पिछले 10 वर्षों से पृथ्वी से 1.5 मिलियन किलोमीटर दूर संचालित हो रहा है और 2022 में 1.8 बिलियन से अधिक सितारों की स्थिति और गति का 3डी मानचित्र भेज चुका है।

G.NEWS 24 : प्रदेश की इन सीटों पर आज थम जाएगा पहले चरण का प्रचार !

नहीं होंगे रैली और जुलूस...

प्रदेश की इन सीटों पर आज थम जाएगा पहले चरण का प्रचार !

भोपाल। मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए चुनाव प्रचार आज शाम 6 बजे थम जाएगा, लिहाजा इन क्षेत्रों में रोड शो और रैलियां नहीं की जाएगी। जबकि बालाघाट लोकसभा क्षेत्र के बैहर, लांजी और परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्रों में यह प्रतिबंध चार बजे से लागू होगा। ऐसे में उन सभी लोगों को निर्वाचन क्षेत्र छोड़ना होगा, जो वहां के मतदाता नहीं हैं। इसके लिए होटल, लाज और धर्मशालाओं की जांच होगी। गौरतलब है कि 19 अप्रैल को सीधी, शहडोल, मंडला, जबलपुर, बालाघाट और छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। जिसके चलते बुधवार को शाम पांज बजे के बाद रोड शो, रैली और सभाओं पर प्रतिबंध लग जाएगा। 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि प्रचार-प्रसार समाप्त होने की समय-सीमा के बाद बाहरी क्षेत्र के व्यक्तियों को जो उस निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता नहीं हैं, उन्हें वह क्षेत्र छोड़ना होता है। इसके लिए सघन अभियान चलाया जाएगा। पुलिस प्रशासन द्वारा होटल, लाज, धर्मशालाओं की जांच कर ऐसे लोगों को चिन्हित कर बाहर भेजा जाएगा, जो वहां के मतदाता नहीं हैं। संवेदनशील केंद्रों पर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल तैनात किया गया है तो अन्य केंद्रों पर जिला पुलिस बल रहेगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों का कहना है कि पहले चरण का मतदान संपन्न कराने के लिए मतदान दल गुरुवार को रवाना होंगे। 

रात में ही मतदान को लेकर सभी व्यवस्थाएं कर ली जाएंगी। अभ्यर्थियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन मतदान केंद्रों में पहुंचाई जाएंगी। यहां मतदान से एक घंटे पहले अभ्यर्थी या उसके अधिकृत प्रतिनिधि की उपस्थिति में माकपोल होगा। 50-50 वोट डलवाए जाएंगे। बालाघाट लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत तीन विधानसभा क्षेत्र ऐसे आते हैं, जो नक्सल प्रभावित हैं। इनमें बैहर, लांजी और परसवाड़ा शामिल हैं। तीनों में सुबह सात से चार बजे तक मतदान होगा। बाकी निर्वाचन क्षेत्रों में शाम छह बजे तक मतदान कराया जाएगा।