G News 24 : बुजुर्गों व दिव्यांग के घर-घर जाकर वोट डलवाने के लिये मतदान दल तैयार !

 लोकसभा निर्वाचन-2024- जिले में 85 वर्ष से अधिक आयु के 7249 और 12004 दिव्यांग मतदाता ...

बुजुर्गों व दिव्यांग के घर-घर जाकर वोट डलवाने के लिये मतदान दल तैयार !

ग्वालियर। बुजुर्ग एवं दिव्यांग के मतदाताओं घर पर वोट डलवाने के दौरान घोषणा पत्र भरवाने में मदद करें। साथ ही घोषणा को सत्यापित करते समय हस्ताक्षर के साथ अपना नाम, पदनाम एवं कार्यालय का नाम स्पष्ट रूप से लिखें, जिससे डाक मत पत्र निरस्त न हों। इस आशय के निर्देश अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार ने डाक मत पत्र डलवाने की प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों – कर्मचारियों के प्रशिक्षण के दौरान दिए। 

बुधवार को यहाँ जीवाजी विश्वविद्यालय के गालव सभागार में आयोजित हुए प्रशिक्षण के माध्यम से अधिकारियों व कर्मचारियों को बुजुर्गों व दिव्यांग मतदाताओं से उनके घर पर ही वोट डलवाने की प्रक्रिया विस्तार से समझाई गई। ज्ञात हो भारत निर्वाचन आयोग ने इस बार के लोकसभा चुनाव में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्ग मतदाताओं और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले दिव्यांगों को घर पर ही मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। जो बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता निर्धारित प्रपत्र (12डी) में घर पर ही वोट डालने के लिये अपनी सहमति देंगे, उन्हें यह सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। 

ज्ञात हो जिले में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कुल 7 हजार 249 मतदाता हैं। जिनमें 2 हजार 942 पुरूष, 4 हजार 305 महिला व 2 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। जिले में 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं की संख्या 12 हजार 4 है। जिसमें 7 हजार 65 पुरूष दिव्यांग व 4 हजार 939 महिला दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। डाक मत पत्र व ईडीसी के प्रभारी अधिकारी श्री अशोक चौहान एवं प्रदेश स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री एस बी ओझा ने डाक मत पत्र से संबंधित भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही कहा कि आयोग के दिशा-निर्देशानुसार अक्षरश: पालन कर घर-घर जाकर बुजुर्गों व दिव्यांगों के वोट डलवाएँ। मतों की गोपनीयता का पालन कराने में जरा सी भी ढ़िलाई न हो। 

प्रशिक्षण में यह भी बताया गया कि एसेंसियल सर्विस में शामिल विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत मीडिया प्रतिनिधियों को भी डाक मत पत्र की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। इसके लिये इन्हें फॉर्म-12 भरना होगा। ज्ञात हो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, चिकित्सा शिक्षा, गृह विभाग (अग्निश्मन सेवाएँ) व ऊर्जा विभाग को एसेंसियल सर्विसेज में शामल किया है। साथ ही ऐसे मीडिया प्रतिनिधि जिनके लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वोटिंग के दिन मतदान प्रक्रिया कवर करने के लिये अधिकृत किया गया है, उन्हें भी डाक मत पत्र से वोट डालने की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।  

ईडीसी का प्रशिक्षण भी दिया 

मतदान दलों में शामिल शासकीय सेवकों सहित चुनाव से संबंधित अन्य कार्य में संलग्न शासकीय सेवक लोकसभा चुनाव में ईडीसी (इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट) के माध्यम से अपना वोट डाल सकेंगे। ईडीसी प्राप्त करने के लिये उन्हें फॉर्म-12ए भरना होगा। बुधवार को गालव सभागार में ईडीसी के संबंध में भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया। 

कम्युनिकेशन प्लान के संबंध में भी दिया गया प्रशिक्षण 

बुधवार को गालव सभागार में कम्युनिकेशन प्लान से संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान निर्देश दिए गए कि कम्युनिकेशन प्लान के संबंध में हर मतदान केन्द्र क्षेत्र के टेलीफोन नम्बर का डाटा एकत्रित किया जा रहा है। जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की कम्युनिकेशन प्लान में ड्यूटी लगाई गई है, वे अभी से इन फोन नम्बर पर कॉल कर नम्बर का सत्यापन करें। साथ ही यह भी पता लगाएँ कि मतदान केन्द्र पर पेयजल, शौचालय व मतदाताओं के लिये छाया की कैसी व्यवस्था है। प्रशिक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी की सीईओ एवं कम्युनिकेशन प्लान की नोडल अधिकारी श्रीमती नीतू माथुर भी मौजूद रहीं। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री एस बी ओझा द्वारा यह प्रशिक्षण दिया गया।

G News 24 : पुलिस का अभिनव प्रयास, रंगों के बचाए पैसे और विधवा के लिए बनाया आशियाना

पुलिस जिन रुपयों के रंग होली में ख़रीदती उन रुपये से एक बे-सहारा का घर बना दिया ...

पुलिस का अभिनव प्रयास, रंगों के बचाए पैसे और विधवा के लिए बनाया आशियाना

ग्वालियर। पूरे देश में इस समय का होली का त्योहार मनाया जा रहा है। पड़वा से शुरू हुआ यह रंगोत्सव पांच दिन यानी रंग पंचमी तक चलता है। इस दौरान लोग रंग गुलाल उड़ाने पर काफी पैसा खर्च करते हैं। लेकिन ग्वालियर जिले के एक थाने की पुलिस ने होली पर कुछ अलग ही किया। थाने के लोगों ने रंग और गुलाल पर ख़र्च होने वाले पैसे आपस में जमा किये और वर्षों से झोपड़ी में रहकर गुजर बसर कर रही एक बुजुर्ग महिला के लिए टीन शेड से एक मजबूत घर अपने हाथों से बनाकर दिया। पुलिस द्वारा दी गई इस होली गिफ्ट की चर्चा ग्वालियर से भोपाल तक हो रही है। होली का त्योहार आपसी भाईचारा और शांति से सम्पन्न हो, इसलिये ग्वालियर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने निर्देश दिये थे कि होली से पहले सभी थानों में शांति समिति की बैठक की जाए, जिसके पालन में हस्तिनापुर थाने में यह बैठक आहुत हुई। इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उत्तर शियाज केएम, एसडीओपी बेहट संतोष कुमार पटेल और थाना प्रभारी राजकुमार राजावत के द्वारा शांति समिति की बैठक ली गई।

बैठक में थाना प्रभारी द्वारा यह बात रखी गई कि थाने पर हर वर्ष होने वाली होली में पुलिस जितने रुपयों के रंग ख़रीदती है, होली में खर्च करती है। उतने रुपये किसी बेसहारा के कल्याण में खर्च करेगी। बैठक में उपस्थित हस्तिनापुर के प्रमुख ग्रामीणों द्वारा हस्तिनापुर के आदिवासी बस्ती में एक बुजुर्ग विधवा आदिवासी महिला कोमल बाई पत्नी देवी सिंह आदिवासी उम्र 80 वर्ष निवासी हस्तिनापुर के होने की बात बताई। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग महिला का पति बीमारी के कारण इस दुनिया में नहीं रहा और फिर दोनों बेटे गुजर गये। उसके बाद नाती पोतों के सहारे एक झोपड़ी में रहकर जीवन यापन कर रही है। गृह प्रवेश पर थाना प्रभारी ने कन्या भोज भी कराया।

पुलिस अधिकारी बैठक से ही सीधे मौके पर पहुंचे तो देखकर सभी दुखी हो गए। उसकी बहुत ही दयनीय स्थिति थी। वो जिस झोपड़ी में रह रही थी, वो जगह जगह टूटी हुई थी। पुलिस ने होली के दूसरे दिन यानी मंगलवार को जब थाने पर पुलिस की होली खेली जाती है, सभी अफसर थाने से सीधे उसी झोपड़ी पर पहुंचे। सबने खुद अपने हाथों के गैंती फावड़ा लेकर गड्ढे खोदे और पिलर गाड़े। उसके बाद मौके पर एसडीओपी संतोष पटेल व हस्तिनापुर की पुलिस ने अपने हाथों से टीन शेड लगाया व अगल-बगल लकड़ी की टटिया बनाकर ग्रीन नेट से सजाया। साथ ही लीप पोतकर रहने योग्य एक नया आशियाना बनाकर दिया। इस मौके पर गांव के समाजसेवी ऋषभ यादव ने अम्मा के लिए गद्दा, रजाई व कुर्सी दिये। वर्षों से टपकती झोपड़ी में रह रही बुजुर्ग महिला और उसके नाती अपना खूबसूरत नया घर देखकर काफी खुश नजर आए। बल्कि बुजुर्ग महिला की आंखों में तो खुशी के आंसू छलछला उठे।

हस्तिनापुर थाने से रंगों की फेरी निकली, जिसमें पुलिस के साथ गांव वाले ढोल बाजे के साथ निकले।एसडीओपी बेहट संतोष पटेल ने जगह-जगह लोगों को चुनाव जागरुकता गीत गाया, जिसके बोल थे रंग गुलाल लगाना है, वोट डालने जाना है। वोट डालना बहुत जरूरी, वोट के बिन ज़िंदगी अधूरी। लोकतंत्र का जश्न मनाना है, वोट डालने जाना है। इस कार्य में युवा समाजसेवी ऋषभ यादव ग्वालियर के साथ गांव के सरपंच व ग्राम वासी उपस्थित रहे। एसडीओपी बेहट संतोष पटेल का कहना है, यह पहल छोटा है लेकिन है। पुलिस की वर्दी पहनने के बाद मानवता के रंग दिखाने वाली है। इसमें टीम के कप्तान थाना प्रभारी राजकुमार राजावत के साथ कदम से कदम मिलाकर खाकी का सम्मान बढ़ाने वाले सउनि वीर सिंह, हवलदार मनोज, वकील सिंह, आरक्षक सुनील परिहार, देशराज, धर्मेंद्र पवैया, राघवेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, शिवम सिंह, रघुवंशी राठौर, सर्वेश गुप्ता, नागेश शर्मा, सत्येंद्र धाकड़ की सराहनीय भूमिका रही। हम सबके जीवन में इससे सचमुच गर्व का अमिट रंग भर गया।

G News 24 : महाप्रबंधक गोयल ने झांसी से सिथौली रेलखंड का विण्डो ट्रेलिंग से निरीक्षण किया

  तीसरी लाइन की प्रगति का जायजा लेने एवं स्टेशनों पर संरक्षा एवं यात्री सुविधाएं जांचने ...

महाप्रबंधक गोयल ने झांसी से सिथौली रेलखंड का विण्डो ट्रेलिंग से निरीक्षण किया

ग्वालियर। बुधवार को मण्डल रेल प्रबंधक झाँसी महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे रविन्द्र गोयल ने दीपक कुमार सिन्हा के साथ झांसी से सिथौली के मध्य विण्डो ट्रेलिंग का निरीक्षण किया। निरीक्षण में श्री गोयल ने तीसरी लाइन की प्रगति का जायजा लेने के साथ-साथ स्टेशनों पर संरक्षा एवं यात्री सुविधाओं पर मण्डल रेल प्रबंधक के साथ चर्चा की। 

यहां बता दें कि विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण एक विशेष निरीक्षण होता है जिसमे रेल पथ एवं उसके पास के सभी इंस्टांलेशनो जैसे सिगनल, ओएचई, प्लेटफॉर्म इत्यादि का चलती हुई गाड़ी में लगे निरीक्षण यान की पिछली खिड़की से निरीक्षण किया जाता है। निरीक्षण के दौरान श्री गोयल ने मार्ग में पड़ने वाले स्टेशनों की सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं, पटरी के आसपास स्क्रैप की स्थिति, राइडिंग क्वालिटी विशेष तौर से प्वॉइंट एवं क्रॉसिंग पर ट्रैक ज्योमेट्री इंडेक्स में सुधार, ओएचई की स्थिति को देखा। झांसी- सिथौली रेलखंड के निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक द्वारा तीसरी लाइन का कार्य देखा तथा समीक्षा की। 

सिथौली उतरकर महाप्रबंधक ने रेल स्प्रिंग कारखाना सिथौली का सघन निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। इस दौरान महाप्रबन्धक ने कारखाने में होने वाली विभिन्न प्रक्रियाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। जिसमें इनकमिंग रॉ मटीरियल, ऐण्ड टेपरिंग, बार हीटिंग, कॉयलिंग, क्वेंचिंग, टेम्परिंग, हॉट स्क्रेगिंग, ऐण्ड ग्राइण्डिंग, शॉट पीनिंग, कॉइल क्रैक टेस्टिंग, फॉस्फेटिंग, पेण्टिंग, लोड टेस्टिंग व पैकिंग की प्रक्रिया को देखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

निरीक्षण के दौरान कारखाना से सम्बन्धित आवश्यकताओं को तुरन्त मुहैया कराने के भी निर्देश दिये। महाप्रबन्धक ने कहा कि हम सदैव पहले से बेहतर की ओर बढ़ते रहें और अपनी विफलता का विश्लेषण करें तथा लगातार बेहतर करने के लिए समर्पित रहें। इसके उपरान्त महाप्रबंधक ने ट्रेड यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ कर्मचारियों के हितों पर चर्चा की। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक झांसी दीपक कुमार सिन्हा तथा मुख्य कारखाना प्रबंधक अजय श्रीवास्तव, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर आर.के. मिश्रा आदि उपस्थित रहे।


G News 24 : कपड़ों के स्थान पर वाशिंग मशीन से मिला करोड़ों का कैश !

 ED की रेड में हुआ खुलासा,बड़े पैमाने पर विदेश भेज रहे थे पैसा !

कपड़ों के स्थान पर वाशिंग मशीन से मिला करोड़ों का कैश !

ईडी ने 26 मार्च  को कैप्रीकॉर्नि‍यन शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड और इसके निदेशक विजय कुमार शुक्ला और संजय गोस्वामी के साथ-साथ सहयोगी इकाईयों के खि‍लाफ सर्च अभ‍ियान चलाया. सर्च‍िंग के दौरान कैप्रीकॉर्नि‍यनशिपिंग की सहयोगी इकाईयों के साथ उनके न‍िदेशकों व साझेदारों पर भी शिकंजा कसा. प्रवर्तन न‍िदेशालय ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 (फेमा) के अंतर्गत दर्ज मामले में बड़ी कार्रवाई की.ईडी ने यह सभी कार्रवाई द‍िल्‍ली, हैदराबाद, मुंबई, कुरूक्षेत्र और कोलकात्ता आद‍ि शहरों में की है.

ईडी के मुताब‍िक उसको पुख्‍ता सूचना म‍िली थी क‍ि उक्त संस्थाएं बड़े पैमाने पर भारत के बाहर विदेशी मुद्रा भेजने में संल‍िप्‍त हैं. इस सूचना के आधार पर ईडी ने इन ठ‍िकानों पर छापेमारी और तलाशी के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज के अलावा डिजिटल ड‍िवाइस और 2.54 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की गई. ईडी ने तलाशी के दौरान ज‍िस 2.54 करोड़ रुपये की नकदी को बरामद क‍िया गया, उसके एक हिस्से को वॉशिंग मशीन में छिपा कर रखा गया था. ईडी ने इस रकम को जब्‍त कर ल‍िया है. इस बरामद रकम के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं दी जा सकी. जांच एजेंसी ने 47 बैंक अकाउंट्स को भी फ्रीज क‍िया है.

इन शहरों में सहयोगी कंपन‍ियों पर कसा शि‍कंजा  

कैप्रीकॉर्नि‍यन शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स की ज‍िन सहयोगी इकाईयों के यहां अलग-अलग शहरों में छापेमारी की गई उनमें मैसर्स लक्ष्मीटन मैरीटाइम, मैसर्स हिंदुस्तान इंटरनेशनल, मैसर्स राजनंदिनी मेटल्स लिमिटेड, मै. स्टवार्ट अलॉयज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, मैसर्स भाग्यनगर लिमिटेड, मै. विनायक स्टील्स लिमिटेड, मै. वशिष्ठ कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड प्रमुख रूप से शामि‍ल हैं. इनके निदेशक/साझेदार संदीप गर्ग, विनोद केडिया आद‍ि के ठ‍िकानों पर भी छापेमारी और तलाशी अभ‍ियान चलाया गया है.

G News 24 : आम आदमी पार्टी ने खालिस्तानियों से 16.70 मिलियन डॉलर लिए :गुरपतवंत सिंह पन्नू

 खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू का दावा ...

आम आदमी पार्टी ने खालिस्तानियों से 16.70 मिलियन डॉलर लिए :गुरपतवंत सिंह पन्नू 

अमेरिका स्थित खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू का सोशल मीडिया पर दावा है कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने 2014-22 के बीच खालिस्तानियों से 16.70 मिलियन डॉलर लिए।

पन्नू का आरोप है कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने 2014 में गुरुद्वारा रिचमंड हिल्स, NY में खालिस्तान समर्थक समूहों के साथ एक बैठक की थी, जिसके दौरान केजरीवाल ने कथित तौर पर वित्तीय सहायता के बदले आतंकवादी भुल्लर की रिहाई सुनिश्चित करने का वादा किया था।

G News 24 : ईडी की द्वारा जब्त किया गया पैसा उन गरीब लोगों को मिलेगा, जिनसे लूटा गया था

 प्रधानमंत्री यह सुनिश्चित करने के लिए कानूनी विकल्प तलाश रहे हैं ...

ईडी की द्वारा जब्त किया गया पैसा उन गरीब लोगों को मिलेगा, जिनसे लूटा गया था 

प्रधानमंत्री मोदी ने फोन कर राजमाता अमृता रॉय से कहा हैं कि पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशाल (ED) की ओर से जब्त किया गया पैसा उन गरीब लोगों को मिलेगा, जिनसे लूटा गया था। 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने राजमाता अमृता रॉय के साथ फोन पर बात की।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री यह सुनिश्चित करने के लिए कानूनी विकल्प तलाश रहे हैं कि गरीबों से लूटा गया पैसा उनके पास वापस आ जाए, जो भी संपत्ति और पैसा ईडी ने भ्रष्टाचारियों से जब्त किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक तरफ बीजेपी देश से भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध है, तो दूसरी तरफ सभी भ्रष्टाचारी एक-दूसरे को बचाने के लिए एक साथ आ गए हैं। पीएम ने विश्वास जताया कि पश्चिम बंगाल राज्य में परिवर्तन के लिए मतदान करेगा।

बीजेपी प्रत्याशी राजमाता अमृता रॉय

बता दें कि बीजेपी ने 24 मार्च को लोकसभा चुनाव की पांचवी लिस्ट जारी करते हुए पश्चिम बंगाल की राजमाता अमृता रॉय को कृष्णानगर से उम्मीदवार बनाया है। वहीं, महुत्रा मोइत्रा एक बार फिर से पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। ऐसे में कृष्णा नगर से महुआ मोइत्रा और राजमाता अमृता रॉय के बीच मुकाबला रहेगा। बीजेपी उम्मीदवार अमृता रॉय सौमिष चंद्र रॉय की पत्नी हैं, जो नादिया जिले के राजबाड़ी के 39वें वंशज हैं। राजमाता ने 20 मार्च को बीजेपी में शामिल हुई थीं। पांच दिन बाद ही बीजेपी ने उनकी उम्मीदवारी घोषित कर दी। अमृता रॉय का सियासी सफर सीधे लोकसभा चुनाव लड़ने के साथ शुरू होगा।

G News 24 : शराब घोटाले का पैसा कहां है, 28 मार्च को अरविंद कोर्ट में करेंगे खुलासा : सुनीता केजरीवाल

 कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले में दिल्ली सीएम जल्द ही होगा खुलासा !

शराब घोटाले का पैसा कहां है, 28 मार्च को अरविंद कोर्ट में करेंगे खुलासा : सुनीता केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस करके कहा है कि कल शाम मैं जेल में दिल्ली सीएम से मिली, उन्हें डायबिटीज है और शुगर लेवल भी ठीक नहीं. लेकिन उनका निश्चय मजबूत है. दो दिन पहले ही उन्होंने दिल्ली की मंत्री आतिशी को भी संदेश भेजा था कि लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाए. इसमें क्या गलत किया, लेकिन इस  बात पर भी उन पर केस कर दिया गया. क्या ये लोग दिल्ली की तबाही चाहते हैं ? क्या ये चाहते हैं कि लोग समस्या से ही जूझते रहे. इस बात से दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को बेहद पीड़ा हुई। 

उन्होंने कहा कि एक बात मुझे और कही कि कथित शराब घोटाले मामले में ईडी ने पिछले 2 साल में 250 से ज्यादा रेड की. वो इस कथित घोटाले का पैसा खोज रहे हैं. अभी तक हुई किसी रेड में एक पैसा नहीं मिला. मनीष, सतेंद्र और संजय सिंह के यहां रेड हुई पर एक भी पैसा नहीं मिला. इस कथित घोटाले का पैसा कहां है. दिल्ली सीएम ने कहा कि वो इसका खुलासा 28 मार्च को कोर्ट के सामने करेंगे. सारे देश को पूरा सच बताएंगे कि इस कथित घोटाले का पैसा कहां है और उसका सबूत ही देंगे. वो बहुत सच्चे, देशभक्त, निडर और साहसी व्यक्ति है. उनकी लंबी आयु और सेहत की कामना करूंगी. उन्होंने कहा कि मेरा शरीर जेल में है लेकिन आत्मा आप सभी के बीच है. उन्होंने कहा है कि आंखें बंद करो और मुझे याद करो। 

केजरीवाल को शराब नीति से जुड़े धनशोधन मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली अरविंद केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है. ये याचिका ईडी द्वारा गिरफ्तारी और निचली अदालत द्वारा रिमांड पर भेजे जाने के फैसले को चुनौती देने से जुड़ी है. मामले पर जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की बेंच सुनवाई कर रही है. इस दौरान ईडी ने कहा कि याचिका की कॉपी उनको कल ही मिली है, इसीलिए जवाब देने के लिए उनको 3 हफ्ते का समय चाहिए।