G News 24 :UP में बनेगी 19 जिला और एक केंद्रीय कारागार

 योगी जी जेल का भी पूरा ख़याल रखते है ...

UP में बनेगी 19 जिला और एक केंद्रीय कारागार 

UP प्रदेश की जेलों में क्षमता से अधिक बंदियों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने नई जेलों के निर्माण का फैसला लिया है। इनमें 11 ऐसे जिले हैं, जहां अभी कोई जेल नहीं है। इसके अलावा एक केंद्रीय कारागार और नौ जिलों में दूसरी जेल के निर्माण की कवायद शुरू कर दी गई है। इसके अलावा कुछ जेलों में बैरकों की संख्या बढ़ाई जा रही है। वर्तमान में 7 केंद्रीय कारागार में 13,669 बंदियों की क्षमता है जबकि यहां पर 15,201 बंदी निरुद्ध हैं। इसी तरह 62 जिला कारागार में 49,107 बंदियों की क्षमता है। जिसके सापेक्ष 95,597 बंदी निरुद्ध हैं। इसके दृष्टिगत कारागार विभाग ने प्रदेश के 11 जिलों में नई जेलों के निर्माण का प्रस्ताव बनाकर शासन को सौंपा था जिसे मुख्यमंत्री ने मंजूरी प्रदान कर दी है। 

इन 11 जिलों में बनेगी नई जेल 

अमेठी, महोबा, कुशीनगर, चंदौली, औरेया, हापुड़, संभल, अमरोहा, भदोही, हाथरस, शामली में नई जेलों को निर्माण की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। ललितपुर में नये केंद्रीय कारागार का निर्माण होना है। ललिपुर में ही एक हजार बंदी क्षमता की दूसरे जिला कारागार का भी निर्माण होगा। मुरादाबाद, मुजफ्फनगर में तीन-तीन हजार, शाहजहांपुर, बदायूं, वाराणसी में दो-दो हजार, जौनपुर, रामपुर में एक-एक हजार और कानपुर नगर में 5 हजार बंदी क्षमता के जिला कारागार के निर्माण की कवायद जारी है। मार्च के आखिर में श्रावस्ती में 502 और प्रयागराज में 2688 बंदी क्षमता का जिला कारागार बनकर तैयार हो जाएगा।


G News 24 :राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर सर्वे करने के दिए निर्देश

 तेज बारिश, आंधी-तूफान तथा भारी ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान का...

राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर सर्वे करने के दिए निर्देश

भोपाल। तेज बारिश, आंधी-तूफान तथा भारी ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है, जिसको लेकर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने प्रदेश के समस्त संभागायुक्त, कलेक्टर तथा, तहसीलदार एवं पटवारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि मौके पर पहुंचकर फसलों का निरीक्षण करें । श्री राजपूत ने कहा कि जिन किसानों की फसलों को तेज बारिश तथा ओलावृष्टि के कारण नुकसान हुआ है वह चिंता ना करें, सरकार उनके साथ है। सभी किसानों को फसलों का पर्याप्त मुआवजा दिया जाएगा। श्री राजपूत ने अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर सर्वे करने के निर्देश दिए हैं।

 श्री राजपूत में किसानों से आग्रह किया है कि आप धैर्य रखें, सरकार आपके साथ है। किसानों को नुकसान हुई फसलों का पर्याप्त मुआवजा दिया जाएगा। कुछ समय पूरे प्रदेश में ओलावृष्टि और बारिश के कारण किसानों की फसलें नष्ट हुई है जिसको लेकर सरकार गंभीर है और जल्द ही सभी किसानों को मुआवजे की राशि मुहैया कराई जाएगी। किसी भी हालत में किसानों को भाजपा की सरकार परेशान नहीं होने देंगी।

G News 24 : भूमिजा इस्पात एवं कापरी गोल्ड लोन को जारी किया धारा 174 के तहत नोटिस

 नगर निगम ने जुर्माने की राशि जमा न करने पर ...

भूमिजा इस्पात एवं कापरी गोल्ड लोन को जारी किया धारा 174 के तहत नोटिस 

ग्वालियर । नगर निगम सीमा में बिना अनुमति विज्ञापन कर वालों को लगातार नगर निगम की विज्ञापन शाखा द्वारा नोटिस जारी किए जा रहे हैं। नगर निगम की विज्ञापन शाखा ने भूमिजा इस्पात एवं कापरी गोल्ड लोन के प्रबंधक को पूर्व में बिना अनुमति विज्ञापन करने पर जुर्माना जमा करने के लिए नोटिस जारी किया था। जो कि उनके द्वारा जुर्माना अभी तक जमा नहीं किया गया। जिसके चलते उक्त दोनों संस्थाओं के प्रबंधकों को धारा 174 के तहत आज सोमवार को नोटिस जारी किया गया। वहीं आज मैक्स शॉरूम सालासर सिटी सेंटर को बिना अनुमति विज्ञापन करने पर जुर्माना किया गया था जिसके एवज में उनके द्वारा आज 67 हजार 500 रूपये का चैक जमा कराया गया है।

सहायक नोडल अधिकारी विज्ञापन शाखा श्री संदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल के निर्देश पर अपर आयुक्त श्री आरके श्रीवास्तव, उपायुक्त श्री सुनील चौहान के निर्देशन में निरंतर बिना अनुमति विज्ञापन करने वाली संस्थाओं के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत भूमिजा इस्पात, 6 नम्बर शीतल कॉलोनी चौराहा मुरार के मार्केटिंग मैनेजर को दिनांक 6 दिसम्बर 2022 एवं 6 फरवरी 2023 को नोटिस जारी कर 14 लाख 88 हजार रूपये का जुर्माना जमा करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन उनके द्वारा अभी तक जुर्माना जमा नहीं किया गया। इस संबंध में आज उन्हें धारा 174 के तहत नोटिस जारी कर 15 दिवस के अंदर जुर्माने की राशि जमा करने के निर्देश दिए गए हैं, अन्यथा विधिक कार्यवाही की जाएगी। 

इसके साथ ही कापरी गोल्ड लोन, ब्रांच ऑफिस महिपथ प्लाजा विवेका नंद क्रॉस के पास ठाटीपुर चौराहा मुरार को बिना अनुमति वॉल पेंटिंग के माध्यम से विज्ञापन करने पर 7 फरवरी 2023 को 3 लाख 40 हजार रूपये का नोटिस जारी किया गया था। लेकिन उनके द्वारा अभी तक जुर्माना जमा नहीं किया गया। इस संबंध में आज उन्हें धारा 174 के तहत नोटिस जारी कर 15 दिवस के अंदर जुर्माने की राशि जमा करने के निर्देश दिए गए हैं, अन्यथा विधिक कार्यवाही की जाएगी। 

G News 24 : आज से होगा नलनाम नवसंवत्सर का विदाई महोत्सव एवं पिंगलनाम नवसंवत्सर का आगाज़

 सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन...

आज से होगा नलनाम नवसंवत्सर का विदाई महोत्सव एवं पिंगलनाम नवसंवत्सर का आगाज़  

ग्वालियर।भारतीय संस्कृति एवं परम्परा को बढ़ावा देने तथा देश की युवा पीढ़ी को भारत की परम्पराओं से अवगत कराने व भारतीय संस्कारोें को सिंचित करने के लिये नगर निगम ग्वालियर द्वारा प्रतिवर्ष हिन्दू नववर्ष नव सवंत्सर महोत्सव के रूप में मनाया जाता है, इसी क्रम में नगर निगम ग्वालियर द्वारा पिंगलनाम नवसंवत्सर स्वागतोत्सव कार्यक्रम 21 व 22 मार्च 2023 को जलविहार के तैरते रंगमंच पर आकर्षक फव्वारों की शीतल फुहारों के बीच किया जाएगा। जिसमें नलनाम संवत्सर की विदाई और पिंगलनाम नवसंवत्सर का स्वागतोत्सव का आयोजन सांस्कृतिक एवं पारंपरिक पद्वति से किया जाएगा।

नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल ने जानकारी देते हुए बताया कि देश की युवा पीढ़ी को भारत देश के संस्कारों से परिपूर्ण करने के लिये देश में वर्षभर विभिन्न त्यौहार, सांस्कृतिक आयोजन होते रहते है इसी तारतम्य में हिन्दू नववर्ष का प्रारंभ गुढ़ी पड़वा से होता है जिसका स्वागत महोत्सव एवं बीते वर्ष की विदाई के लिये नगर निगम ग्वालियर द्वारा प्रतिवर्ष भव्य महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में इस वर्ष पिंगलनाम नवसवंत्सर महोत्सव का आयोजन 21 व 22 मार्च 2023 को किया जा रहा है।

नगर निगम ग्वालियर द्वारा संस्कार भारती के संयोजन में आयोजित किए जा रहे पिंगलनाम नवसंवत्सर के स्वागतोत्सव कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर 21 मार्च 2023 को नलनाम संवत्सर की विदाई सांस्कृति कार्यक्रमों के साथ दी जाएगी। इसके साथ ही 22 मार्च 2023 को प्रातः भगवान भुवन भास्कर की प्रथम किरण को अर्ध्य के साथ ही सांस्कृति कार्यक्रमों के साथ पिंगलनाम नवसंवत्सर का स्वागत किया जाएगा। 

नलनाम सवंत्सर विदाई महोत्सव 21 मार्च को

नलनाम संवत्सर विदाई महोत्सव विक्रम संवत्  21 मार्च 2023 को जलविहार में कर्यक्रम सायं को 6.00 बजे दीप प्रज्वलन , 6.04 बजे ध्येय गीत, स्वच्छता गीत अंकिता अनूप कैलासिया,  6.10 बजे वाद्यवृन्द- अनिका म्यूजिमक सेन्टर (दिल्ली), 6.30 बजे शास्त्रीय गायन- अर्पिता वैशम्पायन (पुणे), 7.00 बजे पखावज वादन- जयवन्त गायकवाड़ (ग्वालियर), 7.15 बजे भरतनट्यम-नीरज सक्सैना शिष्यवृन्द (भोपाल), 7.45 बजे संगीत सानन्द- अनन्त आस्था कला एवं शिक्षा समिति के समस्त महोत्सव कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी।

पिंगलनाम नवसवंत्सर स्वागतोत्सव कार्यक्रम

पिंगलनाम नवसंवत्सर स्वागवोत्सव कार्यक्रम 22 मार्च 2023 को प्रातः 4.40 बजे संकीर्तन यात्रा, 4.58 बजे गीत,  5.01 बजे दीप प्रज्वलन, 5.03 बजे ध्येय गीत, 5.09 बजे प्रार्थना-जैन वाणी, वैदिक ऋचाएं, 5.19 बजे संकल्प गीत-सारदा नाद मंदिर, 5.24 बजे बांसुरी वादन- पं.संतोष संत (इंदौर), 6.04 बजे वैदिक मंत्रोच्चार, वैदिक यज्ञ, शंख ध्वनि बंगाली समाज, 6.20 बजे भगवान भुवन भास्कर को अर्ध्यदान, 6.26 बजे महापौर नगर निगम द्वारा शुभकामना संदेश, 6.29 बजे आयुक्त नगर निगम द्वारा शुभकामना एवं स्वच्छता सर्वेक्षण संदेश, 6.31 बजे स्वच्छता संदेश गीत- अंकिता अनूप कैलासिया, 6.35 बजे देवीआव्हान आगोमोनी(बीएससीए), 6.45 बजे सूर्यआव्हान (समूह नृत्य), 6.57 बजे लोकवाद्य कचहरी- कल्पना विनोद मिश्रा (दतिया), 7.12 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम,आजादी का अमृत महोत्सव, नृत्यांजलि समस्त महोत्सव कार्यक्रम की प्रस्तुति की जायेगी।

 लोक कला महोत्सव की प्रस्तुति 22 मार्च की सायं 

लोक कला महोत्सव 22 मार्च (बुधवार) को कार्यक्रम का समय सायं को   6.00 बजे दीप प्रज्वजन, 6.05 बजे ध्येय गीत, 6.10 बजे देवी स्तुति-कल्याण कथक केन्द्र (ग्वालियर), 6.25 बजे माच खेल शहीद भगत सिंह सुन्दरलाल मालवीय(सुन्दरनंद) उज्जैन, 7.40 बजे स्वच्छता संदेश गीत- अंकिता अनूप कैलासिया, 7.55 बजे कबीर,नृत्य नाटिका-डॉ. विधि नागर (वाराणासी), 8.30 बजे संगीत नाटिका-तोते का पिंजरा गुरुदेव रविन्द्र नाथ टैगोर की कहानी पर आधारित, रूपान्तरण व निर्देशन- बृजकिशोर दीक्षित समस्त महोत्सव कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी।

G News 24 :पारस व विष्णु जैन के प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग का छापा

 ग्वालियर के सराफा कारोबारी व बिल्डर्स ...

पारस व विष्णु जैन के प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग का छापा

ग्वालियर। आयकर विभाग की टीम सोमवार सुबह शहर के सराफा कारोबारी व बिल्डर्स पारस व विष्णु जैन के यहां छापा मारा है। आईटी की टीम ने जैन बंधुओं के तकरीबन 20 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई शुरू की है। सोमवार सुबह अचानक से आईटी विभाग की कार्रवाई की सूचना मिलते ही शहर के सराफा कारोबारी सहित बिल्डर्स में हड़कंप मच गया।

आईटी टीम सराफा कारोबारी व बिल्डर्स पारस व विष्णु जैन के घर व प्रतिष्ठानों पर सोमवार तड़के करीब 4 बजे पहुंची और कार्रवाई शुरू की। जब टीम इनके घरों पर कार्रवाई करने के लिए पहुंची तो परिवार के सभी लोग सो रहे थे। आइटी टीम को देखकर सभी के होस उड़ गए। आइटी की टीम ने जैन बंधुओं के तकरीबन 20 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की है। आईटी टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी सुरक्षा के लिए मौजूद थे।

शहर के प्रसिद्ध सराफा कारोबारी व बिल्डर्स हैं जैन बंधु

पारस जैन, विष्णु जैन शहर के प्रसिद्ध सराफा कारोबारी व बिल्डर्स हैं। इनकी मुरार में सराफे का शोरूम है। इसके साथ ही शहर की कई कालोनियों व भवनों का इन्हेांने निर्माण किया है।

G News 24 : जौरा में सेंट्रल एकेडमी स्कूल से 10वीं का पर्चा हुआ लीक !

 केंद्र के शिक्षकों के मोबाइल में भी मिला हुई एफआईआर...

जौरा में सेंट्रल एकेडमी स्कूल से 10वीं का पर्चा हुआ लीक !

मुरैना। मुरैना के जौरा सेंट्रल अकेडमी हायरसेकंडरी स्कूल से बोर्ड परीक्षा का पर्चा सोमवार को लीक हुआ। प्रश्नपत्र केंद्र पर ड्यूटी दे रहे शिक्षकों के मोबाइल में भी मिला है। बताया जा रहा है कि शिक्षक प्रश्नपत्र को साल्व कर परीक्षार्थियाें को नकल भी करा रहे थे। इस बात की सूचना कलेक्टर को भोपाल से मिली। कलेक्टर ने तुरंत अपनी टीम के साथ सेंट्रल अकेडमी पर छापा मारा। साथ ही शिक्षकों से 10 से 12 मोबाइल भी जप्त किया है। सोमवार को 10वीं कक्षा का विज्ञान का पर्चा था।

कलेक्टर की छापामार कार्रवाई व जांच में सामने आया है कि बघेलन का पुरा प्रायमरी स्कूल के शिक्षक राकेश यादव की ड्यूटी सेंट्रल अकेडमी में लगाई गई है। राकेश रावत ने ही परीक्षा से ठीक पहले उसके मोबाइल में पर्चा था। जिसकी मदद से परीक्षा केंद्र के छात्रों को तो नकल कराई ही जा रही थी। साथ ही अन्य लोगों को भी पेपर भेजने की जानकारी मिली है। पूछताछ में शिक्षक राकेश रावत ने बताया कि उसका भाई भी परीक्षा दे रहा है। उसने केवल उसे ही प्रश्नपत्र भेजा है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि राकेश के पास प्रश्नपत्र उसके पास कहां से आया। पूरे मामले की जांच साइबर सेल भी कर रही है।

एफआईआर कराई जा रही है शिक्षक

कलेक्टर के निर्देश पर राकेश रावत के मोबाइल को जप्त कर लिया गया है। साथ ही जांच करने के बाद उसके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं। खासबात यह है कि प्रश्नपत्र परीक्षा से करीब आधा घंटे पहले ही शिक्षक के पास आया था। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि प्रश्नपत्र कई ग्रुपों में वायरल किया गया होगा। साइबर सेल अब पता कर रही है कि राकेश के पास कहां से प्रश्नपत्र आया और किस किस को भेजा गया है।

G News 24 :तहसीलदारों की सामूहिक हड़ताल से ओलावृष्टि सहित कई काम होंगे प्रभावित !

 शासन आज ही बुला सकता है वार्ता के लिए...

तहसीलदारों की सामूहिक हड़ताल से ओलावृष्टि सहित कई काम होंगे प्रभावित

इंदौर l प्रदेशभर के तहसीलदार-नायब तहसीलदार आज से तीन दिन के सामुहिक अवकाश पर चले गए हैं। इतना ही नहीं, प्रशासन के जो व्हाट्सएप ग्रुप हैं , उसे भी इन तहसीलदारों ने फिलहाल छोड़ दिया है .  अपनी मांगों को लेकर पिछले कई समय से लगातार शासन-प्रशासन को ज्ञापन भी देते रहे हैं और सभी सरकारी कर्मचारियों में आक्रोश भी है कि सरकार उनकी जायज मांगों को सालों से लटका कर रखी हुई है . चूंकि यह चुनावी साल है, लिहाजा सरकार जिस तरह से हर वर्ग को संतुष्ट करने में जुटी है, 

ऐसे में उसके महत्वपूर्ण अंग राजस्व अमले को नहीं छोड़ सकती। मध्यप्रदेश कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा अधिकारी संघ के बैनर तले यह सामुहिक अवकाश शुरू हुआ है। अभी बेमौसम बारिश-ओले के कारण फसलों को भी नुकसान हुआ है, जिसका सर्वे शुरू होना है, मगर हड़ताल के कारण यह कार्य भी प्रभावित होगा और अन्य सरकारी योजनाओं पर भी असर पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने ओलावृष्टि पर अभी 11 बजे से बैठक भी बुलाई है , लिहाजा संभव है कि शासन आज ही वार्ता के लिए बुलाकर सामुहिक अवकाश के इस गतिरोध को समाप्त करेगी।

G News 24 : देश को 14000 करोड़ का चूना लगाने वाले के खाते में अब सिर्फ 236 रुपये

 कंगाल नीरव मोदी पर अब नहीं बचे पिज्जा के भी पैसे ! 

देश को 14000 करोड़ का चूना लगाने वाले के खाते में अब सिर्फ 236 रुपये

पंजाब नेशनल बैंक को 14000 करोड़ का चूना लगाकर लंदन भागने वाला हीरा कारोबारी नीरव मोदी  कंगाल हो गया हैं ! ये भगोड़ा कारोबार इस समय ब्रिटेन की जेल में है। ताजा खबरों के अनुसार कभी यॉट, हीरे और हवाईजहाज का शौख पालने वाले नीरव मोदी के खातों में अब मात्र 236 रुपये ही बचे हैं। नीरव जेल में कर्ज लेकर अपना खर्च चला रहा ह। बताया जा रहा है कि नीरव को करीब 1.47 करोड़ रुपये का जुर्माना भरने के लिए भी रकम उधार लेनी पड़ी थी। करोड़ों रुपये का घोटाला करने वाले नीरव मोदी के दिन इतने बुरे चल रहे है, कि उसके फायरस्टार डायमंड इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड (FIDPL) के एक बैंक खाते में कथित तौर पर सिर्फ 236 रुपये ही बचे हैं। 

कोटक महिंद्रा बैंक ने इस खाते से 2.46 करोड़ रुपये की रकम बकाया आयकर के रूप में एसबीआई को ट्रांसफर की है। साथ ही यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र को भी कुल बकाया के एक हिस्से का भुगतान किया है। इन पेमेंट्स के बाद कंपनी के खाते में सिर्फ 236 रुपये रह गए हैं।अब एफआईडीपीएल के लिए नियुक्त लिक्विडेटर ने एक बार फिर विशेष अदालत से पैसा रिलीज करने की मांग की है। लिक्विडेटर ने अदालत को बताया कि उसने यूनियन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया को कंपनी के खाते में पड़ी राशि को स्थानांतरित करने के लिए सूचित किया था। अगस्त, 2021 में भगोड़े आर्थिक अपराधी अधिनियम के तहत कार्रवाई में कोर्ट ने दावाकर्ता पंजाब नेशनल बैंक को FIDPL के लिए नियुक्त लिक्विडेटर के माध्यम से पैसा जारी करने का निर्देश दिया था।

लिक्विडेटर की याचिका के जवाब में विशेष अदालत ने बीते हफ्ते यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र को तीन महीने के भीतर पुराने आदेश का पालन करने और लिक्विडेटर के खाते में पैसा ट्रांसफर करने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने कहा कि यह स्पष्ट है कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने मनमानी की और कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं किया। को 

150,000 पाउंड से अधिक का उधार

पिछले हफ्ते एक रिपोर्ट आई थी जिसमें नीरव मोदी ने दावा किया कि उसके पास कोई धन नहीं है और वह अदालत द्वारा आदेशित कानूनी लागत का भुगतान करने के लिए 150,000 पाउंड से अधिक की राशि उधार लेने का सहारा ले रहा है। मोदी की फर्म के बैंक खातों में से केवल 236 शेष है. कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा आयकर बकाया के लिए एसबीआई को 2.46 करोड़ हस्तांतरित करने के बाद, दो अन्य बैंकों – यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने देय राशि की कुल राशि का केवल एक हिस्सा स्थानांतरित किया है।

G News 24 : लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग पर खालिस्तानी समर्थकों ने किया हमला !

 भारत की फटकार के बाद जागे ब्रिटेन के अफसर...

लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग पर खालिस्तानी समर्थकों ने किया हमला !


अमृतपाल पर भारत में हुई कार्यवाही के कारण लंदन में स्थित भारतीय उच्चायोग पर तिरंगा का अपमान करने और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया था l इसके बाद भारत ने ब्रिटेन को फटकार लगाई है इसके चलते अब ब्रिटेन के अधिकारियों ने घटना पर खेद जताते हुए इसकी निंदा की है। भारत सरकार की तरफ से कड़ी आपत्ति जताए जाने के बाद ब्रिटेन के अधिकारी सतर्क हो गए हैं। अधिकारियों ने कहा है कि भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा को गंभीरता से लिया जाएगा। मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। 

बता दें कि भारत में खाालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई चल रही है। इससे खालिस्तान समर्थक तमतमाए हुए हैं और उनके द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। लंदन में भारतीय उच्चायोग में हुए विरोध प्रदर्शन भी इन्हीं विरोध प्रदर्शनों का हिस्सा था। यहां खालिस्तानी समर्थकों ने उच्चायोग पर लगे तिरंगा को उतार दिया। खालिस्तानी झंडा फहराने लगे। हालांकि, तुरंत उच्चायोग के एक भारतीय अधिकारी ने खालिस्तानी समर्थकों को ऐसा करने से रोक दिया। बताया जाता है कि खालिस्तानी समर्थकों ने इस दौरान तोड़फोड़ भी की। इस मामले में ब्रिटिश पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। 

इस घटना के बाद शीर्ष ब्रिटिश अधिकारियों ने कहा है कि ब्रिटेन सरकार यहां भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा को 'गंभीरता' से लेगी। अधिकारियों ने उच्चायोग में तोड़फोड़ को अपमानजनक और पूरी तरह से अस्वीकार्य करार दिया। मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि सुरक्षा कर्मचारियों के दो सदस्यों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें अस्पताल में इलाज की आवश्यकता नहीं है। मामले की जांच शुरू हो गई है। उधर, लंदन के मेयर सादिक खान ने इस पूरे घटना की निंदा की। उन्होंने ट्वीट किया, 'इस तरह के व्यवहार के लिए हमारे शहर में कोई जगह नहीं है। भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने भी इस घटना को 'अपमानजनक' बताया। विंबलडन के विदेश कार्यालय मंत्री लॉर्ड तारिक अहमद ने कहा कि वह हैरान हैं और सरकार भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा को "गंभीरता से" लेगी। उन्होंने ट्वीट किया, 'यह उच्चायोग और उसके कर्मचारियों की अखंडता के खिलाफ पूरी तरह से अस्वीकार्य कार्रवाई है।

लंदन में हुई घटना के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने ब्रिटेन की उच्चायुक्त को तलब किया है और लंदन में हुई घटना पर नाराजगी जाहिर की है। विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि जिस वक्त भारतीय उच्चायोग परिसर में यह घटना हुई, उस वक्त वहां से सुरक्षाकर्मी पूरी तरह से नदारद थे। इसे लेकर ब्रिटिश उच्चायुक्त से स्पष्टीकरण मांगा गया है। सरकार ने कहा है कि यह विएना कन्वेंशन का भी उल्लंघन है। सरकार ने ब्रिटिश उच्चायुक्त से घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। 

खालिस्तानी समर्थकों को भारतीय उच्चायोग के ने ऐसे दिया जवाब

लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग ने खालिस्तानियों को कड़ा जवाब देते हुए एक विशाल तिरंगा उच्चायोग पर लहरा दिया है। बता दें कि रविवार को कुछ खालिस्तान समर्थकों ने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग से भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को उतारने की कोशिश की और खालिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की। हालांकि भारतीय उच्चायोग के एक अधिकारी ने गजब की हिम्मत दिखाते हुए खालिस्तानियों का विरोध किया और खालिस्तानी झंडे को फहराने की कोशिश कर रहे युवक से खालिस्तानी झंडा लेकर फेंक दिया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है और लोग भारतीय उच्चायोग के अधिकारी की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं। वहीं घटना के बाद खालिस्तानियों को कड़ा जवाब देते हुए भारतीय उच्चायोग पर एक विशाल तिरंगा झंडा फहराया गया है। 


G News 24 : खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को हिरासत में लिया गया !

 चाहता था सरेंडर करना लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर धर लिया…

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को हिरासत में लिया गया !

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने रविवार (19 मार्च) को हिरासत में ले लिया. अमृतपाल सिंह शाहकोट में था और सरेंडर करना चाहता था. पुलिस ने अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों के खिलाफ शनिवार (18 मार्च) को बड़ी कार्रवाई शुरू की थी. पुलिस ने अमृतपाल सिंह की कार का पीछा किया था, हालांकि वह भागने में सफल रहा था. पुलिस के मुताबिक, अमृतपाल सिंह के नेतृत्व वाले ‘वारिस पंजाब दे’ (डब्ल्यूपीडी) के 112 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं. पंजाब पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि अमृतपाल सिंह के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान राज्य भर में पुलिस और केंद्रीय बलों ने फ्लैग मार्च किया. पुलिस ने हिरासत की खबर के बीच ट्वीट कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

पुलिस ने कहा कि अब तक .315 बोर की एक राइफल, 12 बोर की सात राइफल, एक रिवॉल्वर और 373 कारतूस सहित नौ हथियार बरामद किए गए हैं. पुलिस ने रविवार को बताया कि अवैध हथियार रखने के मामले में भी पुलिस ने अमृतपाल सिंह और उनके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. गिरफ्तारी के मद्देनजर पंजाब में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं और शनिवार शाम से इंटरनेट बंद है. अधिकारी ने रविवार को बताया कि पंजाब में इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं पर निलंबन की अवधि सोमवार दोपहर तक बढ़ाई गई है.

अधिकारियों के मुताबिक, 24 फरवरी को अजनाला थाने पर हमले के लिए डब्ल्यूपीडी से जुड़े के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पिछले महीने, अमृतपाल और उसके समर्थकों ने तलवारें और बंदूकें लहराते हुए अवरोधकों को तोड़ दिया और अमृतसर शहर के बाहरी इलाके में अजनाला थाना में घुस गए. वे सभी अमृतपाल के एक सहयोगी की रिहाई की मांग कर रहे थे. इस घटना में एक पुलिस अधीक्षक सहित छह पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. दुबई में रह चुके अमृतपाल सिंह को पिछले साल ‘वारिस पंजाब दे’ का प्रमुख बनाया गया था, जिसकी स्थापना अभिनेता और कार्यकर्ता दीप सिद्धू ने की थी. दीप सिद्धू की पिछले साल फरवरी में एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी.

G.News 24 : आर्यवृत के वासी हैं हम, अब अपना नववर्ष मनाएंगे

अपनी समृद्ध परंपराओं का…

आर्यवृत के वासी हैं हम, अब अपना नववर्ष मनाएंगे

हवा लगी पश्चिम की, सारे कुप्पा बनकर फूल गए।

ईस्वी सन तो याद रहा, पर अपना संवत्सर भूल गए।।

चारों तरफ नए साल का, ऐसा मचा है हो-हल्ला।

बेगानी शादी में नाचे, जैसे कोई दीवाना अब्दुल्ला।।

धरती ठिठुर रही सर्दी से, घना कुहासा छाया है।

कैसा ये नववर्ष है, जिससे सूरज भी शरमाया है।।

सूनी है पेड़ों की डालें, फूल नहीं हैं उपवन में।

पर्वत ढके बर्फ से सारे, रंग कहां है जीवन में।।

बाट जोह रही सारी प्रकृति, आतुरता से फागुन का।

जैसे रस्ता देख रही हो, सजनी अपने साजन का।।

अभी ना उल्लासित हो इतने, आई अभी बहार नहीं।

हम अपना नववर्ष मनाएंगे, न्यू ईयर हमें स्वीकार नहीं।।

लिए बहारें आँचल में, जब चैत्र प्रतिपदा आएगी।

फूलों का श्रृंगार करके, धरती दुल्हन बन जाएगी।।

मौसम बड़ा सुहाना होगा, दिल सबके खिल जाएँगे।

झूमेंगी फसलें खेतों में, हम गीत खुशी के गाएँगे।।

उठो खुद को पहचानो, यूँ कबतक सोते रहोगे तुम।

चिन्ह गुलामी के कंधों पर, कबतक ढोते रहोगे तुम।।

अपनी समृद्ध परंपराओं का, आओ मिलकर मान बढ़ाएंगे।

आर्यवृत के वासी हैं हम, अब अपना नववर्ष मनाएंगे।।

G.News 24 : जेल अधीक्षक उषा राज की बिगड़ी तबीयत !

गबन मामले में पूछताछ के दौरान...

जेल अधीक्षक उषा राज की बिगड़ी तबीयत !

केंद्रीय जेल भैरवगढ़ के 100 कर्मचारियों के भविष्य निधि खातों से 15 करोड़ रुपये की राशि गबन के मामले में शनिवार को पुलिस ने जेल अधीक्षक उषा राज को हिरासत में ले लिया था। बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने उन्हें रविवार को दोबारा थाने पर आने की हिदायत देकर उन्हें छोड़ दिया था। रविवार को जेल अधीक्षक की बेटी ने पुलिस को बताया कि उनकी मां को हार्ट अटैक आ गया है, वे इंदौर के अस्पताल में भर्ती हैं।देर शाम तक जेल अधीक्षक उषा राज से पूछताछ की गई। 

इसके बाद रविवार को वापस थाने आने की हिदायत देकर छोड़ दिया था। रविवार को वे दोबारा थाने नहीं पहुंचीं। भैरवगढ़ थाने के टीआइ प्रवीण पाठक ने बताया कि जेल अधीक्षक को बुलाने के लिए फोन लगाया तो उनकी बेटी ने फोन उठाया था। उसका कहना था कि मां की तबीयत खराब हो गई है। हार्ट अटैक आने के बाद इंदौर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।आरोपितों ने जेल अधीक्षक की आईडी व पासवर्ड का उपयोग कर ही गबन कांड को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने जेल अधीक्षक उषा राज को बयान दर्ज करने के लिए शनिवार को कार्यालय से हिरासत में ले लिया था।

G.News 24 : फाइनल में 26 को महाआर्यमन सिंधिया होंगे शामिल : गोविंद सिंह राजपूत

सुरखी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे मंत्री ट्रॉफी क्रिकेट महाकुंभ के...

फाइनल में 26 को महाआर्यमन सिंधिया होंगे शामिल : गोविंद सिंह राजपूत 

भोपाल। सुरखी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे मंत्री ट्रॉफी क्रिकेट महाकुंभ के फाइनल मुकाबले में युवराज महाआर्यमन सिंधिया 26 को राहतगढ़ में शामिल होंगे। जिसको लेकर क्रिकेट समिति की बैठक राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने रविवार को होटल रॉयल पैलेस में ली। जिसमें उन्होंने क्रिकेट समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे यहां आने वाले अतिथि का स्वागत ऐतिहासिक होना चाहिए ताकि सुरखीवासियों का स्वागत हमेशा उन्हें याद रहे। इस भव्यता से उनका स्वागत किया जाए कि हमारी सुरखी विधानसभा क्षेत्र के लोगों का प्रेम लेकर वह हमारे यहां से जाए।

श्री राजपूत ने कहा कि राहतगढ़ में 26 मार्च को क्रिकेट महाकुंभ का फाइनल महा मुकाबला होगा जिसमे विश्व रिकॉर्ड के लिए वर्ल्ड ग्रीन बुक की टीम शामिल होगी जो एक बार फिर 609 टीमों का टूर्नामेंट होने का रिकॉर्ड की जानकारी लेगी। इस क्रिकेट महाकुंभ में एक बार फिर सुरखी विधानसभा विश्व रिकॉर्ड बनाएगी जिसमें 10000 से अधिक खिलाड़ी तथा समिति के सदस्य शामिल होंगे, यह अपने आप में एक बड़ा कीर्तिमान है । इस अवसर पर क्रिकेट महाकुंभ के आयोजक आकाश सिंह राजपूत ने कहा कि क्रिकेट महाकुंभ महा मुकाबला 26 मार्च को राहतगढ़ में आयोजित होगा जिसकी सारी व्यवस्थाएं हम सभी को मिलकर करनी है l 

हमारे अतिथि युवराज महा आर्यमन के स्वागत में सारी व्यवस्थाएं इस तरह की  जाए कि यह पल एक ऐतिहासिक क्षण बन जाए जिसके लिए हम सभी को मेहनत करनी होगी। इस अवसर पर सागर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने अपने संबोधन में कहा कि क्रिकेट महाकुंभ जैसा बड़ा आयोजन करना अपने आप में बहुत बड़ा लक्ष्य है, जो सुरखी विधानसभा क्षेत्र के युवाओं ने मेहनत और अपनी लगन से करके दिखाया है और आगे भी हम इस तरह का कीर्तिमान रचते रहेंगे।

क्रिकेट महाकुंभ लीग मैचों में रविवार को पहले मैच में टीम हनोतिया ने टीम बंजरिया जैसीनगर को हराया। दूसरे मुकाबले में मित्रता क्लब सुर्खी ने 11 स्टार सिहोरा को हराया।  तीसरे मैच में मित्रता क्लब सुरखी ने हिनोतिया को हराया तथा चौथे मैच में सीहोरा 11 स्टार ने टीम बंजरिया जैसीनगर को हराया। इस अवसर पर सैकड़ों दर्शकों ने अपने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए तालियों से खिलाड़ियों का स्वागत किया।

G.News 24 : दिल्ली से आई एनडीआरएफ की टीम को एक और शव मिला

25 किमी में चल रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन...

दिल्ली से आई एनडीआरएफ की टीम को एक और शव मिला

मुरैना। टैंटरा के पास चंबल नदी के बरोठा घाट पर शनिवार को करोली में कैला देवी के दर्शन करने जा रहे पदयात्री डूब गए थे। इनमें से दो के शव शनिवार को मिल गए थे तीसरे का शव रविवार को चंबल से मिला है अभी भी चार लोग लापता है। इन लापता लोगों को तलाशने के लिए अब दिल्ली से एनडीआरएफ की टीम टैंटरा के बरोठा घाट पर पहुंच चुकी है। बरोठा घाट के पास चंबल नदी के 25 किमी के दायरे में बचाव दल रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है। प्रशासन को आशंका है कि शव बहकर 25 किमी ही दूर जा पाए होंगे।

उल्लेखनीय है कि शिवपुरी के चिलावत गांव के 17 ग्रामीण कैलादेवी के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। टैंटरा के बरोठा घाट पर चंबल नदी से ये पदयात्री एक दूसरे का हाथ पकड़कर पैदल ही निकल रहे थे। इसी दौरान गहरे पानी में डूबने लगे। इस दौरान मची भगदड़ में 7 लोग पानी में डूब गए। शनिवार को चले रेस्क्यू ऑपरेशन में दो लोगों के शव चंबल से निकाल लिए गए थे। लेकिन पांच लोगों को पता नहीं लगा था। 

रविवार सुबह एक शव और चंबल नदी से मिल गया। अभी भी चार लोग लापता हैं। इस बड़े हादसे को देखते हुए एसडीआरएफ सहित जिले की पुलिस व गोताखोर तो बचाव कार्य में लगे हुए थे। लेकिन मौके की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने दिल्ली से एनडीआरएफ टीम को भी बुला लिया है एनडीआरएफ की टीम भी अपने बचाव उपकरणों व विशेषज्ञों के साथ बरोठा घाट पर पहुंच गई है और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। टीम बरोठा घाट से चंबल के बहाव की दिशा में 25 किमी तक लापता हुए लोगाें को तलाश रही है।

G.News 24 : नवनिर्मित तानसेन रोड से रेस क्रॉस रोड को मिलाने वाले ब्रिज का हिंदू महासभा ने किया

लोकार्पण नहीं होने के पर भी इस पुल से सिंधिया मैराथन दौड़ भी निकली थी !

नवनिर्मित तानसेन रोड से रेस क्रॉस रोड को मिलाने वाले ब्रिज का हिंदू महासभा ने किया 

ग्वालियर l महाराणा प्रताप ब्रिज का हुआ विधिवत लोकार्पण घोषित कार्यक्रम के अनुसार हिंदू महासभा ने तानसेन रोड से रेस क्रॉस रोड को मिलाने वाले ब्रिज का बालाजी धाम मंदिर गोलपाडा के महंत जगबीर दास तोमर के द्वारा पंडित पीयूष भार्गव शास्त्री जी के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर हनुमान चालीसा का पाठ कर संपन्न कराया और पुल का नामकरण "महाराणा प्रताप ब्रिज" के नाम से किया l 

ज्ञातव्य हो कि इस पुल का निर्माण कार्य काफी समय पहले पूरा हो चुका था l लेकिन हिंदू परंपरा के अनुसार नए निर्माण कार्य का उपयोग करने से पूर्व विधिवत पूजन किया जाता है लेकिन इस पुल का लोकार्पण नहीं किया गया थाl जबकि इस पुल पर सिंधिया मैराथन दौड़ भी निकली थी तब हिंदू महासभा ने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए इस पुल  का विधिवत पूजन कर लोकार्पण करवाया l 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष लोकेश शर्मा डॉक्टर जयवीर भारद्वाज अर्चना चौहान  सहित मंदिर के सेवक गन किशन सिंह तोमर संजय जैन श्याम कुमार शर्मा भूरे तोमर शिवराज सिंह सिकरवार राहुल महेश्वरी अजय पचौरी धर्मेंद्र चतुर्वेदी राज परिता अरविंद यादव  मोंटी तोमर रोहित वेस अभी सिंह आदि उपस्थित थे l

G.News 24 : ग्वालियर नगर निगम पर है 37 करोड़ रुपए का कर्ज !

प्रदेश की 13 नगर निगमों पर 320 करोड़ और...

ग्वालियर नगर निगम पर है 37 करोड़ रुपए का कर्ज !

मध्य प्रदेश की 13 नगर निगमों पर 320 करोड़ रुपए का कर्ज है। यह लोन मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना द्वितीय और तृतीय चरण के लिए लिया गया। इसमें भोपाल नगर निगम पर सबसे ज्यादा 60 करोड़ रुपए का कर्ज है।नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के प्रश्न के जवाब में नगरीय आवास एवं विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने विधानसभा में लिखित में जानकारी दी। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि भोपाल नगर निगम ने मध्य प्रदेश शहरी विकास कंपनी लिमिटेड से 60 करोड़ रुपए का कर्ज लिया है।

वहीं, छिंदवाड़ा ने 50 करोड़ रुपए, ग्वालियर ने 37 करोड़, जबलपुर ने 30 करोड़, रतलाम ने 27.41 करोड़ रुपए, मुरैना ने 27.11 करोड़ रुपए, इंदौर ने 25.85 करोड़ रुपए, सागर ने 16 करोड़ रुपए, रीवा ने 10.40 करोड़ रुपए, देवास ने 10 करोड़ रुपए, कटनी और खंडवा निगमों पर आठ-आठ करोड़ रुपए का कर्ज है। वहीं, बुरहानपुर पर 7.82 करोड़ रुपए का कर्ज है। बता दें सतना, सिंगरौली और उज्जैन नगर निगम ने कोई कर्ज नहीं लिया है।

G.News 24 : युवकों के बीच जमकर चले लात-घूंसे और बेल्ट

सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा...

युवकों के बीच जमकर चले लात-घूंसे और बेल्ट 

ग्वालियर। ग्वालियर के जनकगंज थानाक्षेत्र के नई सड़क इलाके में आधा दर्जन बदमाश युवकों द्वारा दो युवकों से मारपीट करने का वीडियो सामने आया है। इसमें आधा दर्जन युवक लात-घूंसे और बेल्टों से दो युवकों की बीच सड़क पर बड़ी बेरहमी से मारपीट करते दिख रहे हैं। पुलिस ने वीडियो के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। वीडियो ग्वालियर के जनकगंज थानाक्षेत्र के नई सड़क इलाके का बताया जा रहा है। 

जहां आधा दर्जन बदमाश बीच सड़क पर दो युवकों की लात-घूंसे और बेल्टों से जमकर मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले और पिट रहे युवकों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, इसलिए इन युवकों ने दोनों युवकों को भी सड़क पर घेर कर मारपीट की है। मारपीट और हंगामे को देख कर सड़क से गुजर रहे राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मारपीट का यह वीडियो किसी राहगीर ने अपने मोबाइल से बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह वीडियो शनिवार दोपहर का बताया जा रहा है। 

मारपीट का वीडियो जैसे ही पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आया पुलिस ने तत्काल वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले युवकों की तलाश शुरू कर दी है। जनक गंज थाना प्रभारी आलोक परिहार का कहना है की दो युवकों की मारपीट कर रहे कुछ युवकों का वीडियो सामने आए हैं। वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले युवकों की तलाश की जा रही है जल्दी उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

G.Newsm24 : गरीब बच्चों का आरटीई के तहत प्रवेश सहायता केंद्र

कांग्रेस सदभावना ने शुरू किया...

गरीब बच्चों का आरटीई के तहत प्रवेश सहायता केंद्र

ग्वालियर l रविवार को  ग्वालियर कांग्रेस सदभावना अध्यक्ष विष्णु कान्त शर्मा के नेतृत्व ट्रेनिंग आर.टी ई. (शिक्षा से वंचित व कमजोर वर्ग आवेदक के लिए शिक्षा का अधिकार) के तहत निजी (प्राइवेट) स्कूलों में मुफ्त प्रवेश की प्रकिया की जानकारी सम्बन्धी कार्यशाला गाँधी हॉउस गाँधी नगर पर हुई जिसमे आर.टी.ई के तहत प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी दी गई और गरीब बच्चों को  आरटीई के तहत प्रवेश के लिए सहायता नंबर 9425126069  जारी किया जिस पर कोई भी कभी भी सहायता के लिए फोन कर सकता हैं कांग्रेस सदभावना प्रकोष्ठ हर संभव सहायता करेगा 

किस प्रकार आवेदन करें -

  1. सबसे पहले http://rteportal.mp.gov.in/  पर विजिट करेंI
  2. वेब होमपेज पर, आगे बढ़ने के लिए “आरटीई प्रवेश” पर क्लिक करें।
  3. एमपी आरटीई प्रवेश 2022-23 में जाने से पहले, पहले सभी प्रवेश दिशानिर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
  4. फिर “ऑनलाइन आवेदन पत्र” विकल्प पर क्लिक करें।
  5. जब आप एक विंडो पर क्लिक करते हैं, तो एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  6. अब सभी आवश्यक विवरण भरें और प्रक्रिया को पूरा करने के लिए “अंतिम सबमिशन” बटन पर क्लिक करें।

आवेदन का परिणाम जानने हेतु -

  • सबसे पहले http://rteportal.mp.gov.in/ पर क्लिक करें।
  • आरटीई पोर्टल पर क्लिक करें और “प्रवेश चेक-इन” पर जाएं।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भरें और एंटर पर क्लिक करें।
  • अब टैब पर दिखाई गई सूची में बच्चे का नाम टाइप करें।

विधालयों की सूची कैसे निकालें -

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://rteportal.mp.gov.in/ पर जाएं।
  2. RTE पोर्टल पर क्लिक करें और “एडमिशन इन स्कूल” पर जाएं
  3. दिए गए स्कूल कोड और कैप्चा टाइप करें और प्रवेश की सूची पर क्लिक करें।
  4. अब RTE MP School List 2023 आगे आपकी स्क्रीन पर देखें।
  5. नि:शुल्क शिक्षा योजना मध्य प्रदेश (MP) के तहत नए विद्यालयों का पंजीकरण चल रहे हैं। जल्द ही अपडेटेड स्कूल लिस्ट आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध होगी।

किसी प्रकार की शिकायत व जानकारी  के लिए संपर्क करें, सी.एम. हेल्पलाइन नं :- 181 अथवा अपने जिला स्तर पर नजदीकी बी.आर.सी. कार्यालय संपर्क करें, District Education Office, Collectorate, 0751-2421242, deogwa_mp@nic.in  ; Zilla Siksha Kendra, 0751-2433387, zskgwaliormp@gmail.com, कांग्रेस सदभावना आर.टी.ई  के तहत गरीब बच्चों के प्रवेश हेतु सहायता के लिए टीम कार्य करेगी।

G.News 24 : व्यापार उद्योग क्षेत्र को अपनाएं महिलाएं : सीईओ तिवारी

शासन देगा हरसंभव मदद...

व्यापार उद्योग क्षेत्र को अपनाएं महिलाएं : सीईओ तिवारी

ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ग्वालियर महिला विंग द्वारा आज शाम महिला उद्यमी सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन होटल रॉयल-इन सिटी सेंटर पर किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष तिवारी ने किया जबकि विशेष अतिथि के रूप में गहना ज्वैलर्स के संचालक व वरिष्ठ व्यवसायी राकेश मंगल उपस्थित थे।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से उदबोधन देते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष तिवारी ने कहा कि महिला उद्यमियों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार, जिला प्रशासन एवं जिला पंचायत द्वारा विभिन्न स्तरों पर बृहद योजनाएं संचालित की जा रही हैं। कई लघु व मध्यम स्तर के ऐसे स्वरोजगार प्रकल्प हैं जिन पर शासन द्वारा पांच करोड़ रुपये तक का ऋण दिया जा रहा है। अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए महिलाओं को इन योजनाओं, रोजगार कार्यक्रमों का अधिकाधिक लाभ लेना चाहिए। 

महिलाएं अपने स्टार्टअप शुरू करे, शासन व प्रशासन हरसँभव मदद करेगा। विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित गहना ज्वैलर्स के संचालक व वरिष्ठ व्यवसायी राकेश मंगल ने कहा कि देश का नब्बै प्रतिशत व्यापार व्यवसाय असंगठित क्षेत्र का है। इन्हें शोषण व उत्पीड़न से बचाने के लिए कैट सराहनीय कार्य कर रहा है। यह भी अच्छी बात है कि कैट ने महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने, उनकी समस्याओं के निराकरण व उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए अलग से महिला विंग बना रखा है। उन्होंने इसके लिए कैट के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र जैन को साधुवाद दिया।   इससे पूर्व कैट महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती साधना शाडिल्य ने स्वागत भाषण दिया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती कविता जैन ने बताया कि कैट किस तरह महिला उद्यमियों का सहयोग कर रहा है। \

ट कोर्डिनेटर कमेटी सदस्य श्रीमती निरूपमा मालपानी ने विस्तार पूर्वक जानकारी दी कि एक महिला किस तरह अपने कारोबार का संचालन कर खुद को एक सफल महिला उद्यमी के रूप में स्थापित कर सकती है। कार्यक्रम का संचालन कर रहीं कैट की प्रदेश संयुक्त सचिव श्रीमती रीनागांधी ने बताया कि उनके संगठन ने महिला उद्यमियों को एकजुट व जागरूक किया है। कार्यक्रम में महिला उद्यमियों से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। ग्वालियर में महिला उ़द्यमी किलिस्टर बनाये जाने को लेकर भी विचार विमर्श किया गया और इसकी प्रक्रिया की जानकारी सीए राजेश गुप्ता एवं जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के महाप्रबन्धक राजेन्द्र सिंह ने दी। इन दोनों ने महिला उद्यमियों की शंकाओं व प्रश्नों का भी समाधान किया। महिला उद्यमी सम्मेलन में उन सभी महिलाओ, जो अभी  व्यवसाय कर रही है उन्हें आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम में ऐसी भी महिलाएं उपस्थित थीं जो इस समय जो अपने परिवार के व्यवसाय में सहयोग करना चाहती है अथवा नया व्यवसाय शुरू करना चाहती है। 

महिला उद्यमी सम्मेलन में व्यवसाय क्षेत्र में अपनी दम पर कामयाबी के ध्वज फहराने  वाली उद्यमी महिलाओ का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती सीमा सिंह चौहान जबलपुर, श्रीमती महिमा तारे ग्वालियर, श्रीमती सीमा सिंह भदौरिया, सीए शुभांगी चतुर्वेदी, श्रीमती नीतेश जैन भिण्ड, श्रीमती शिल्पी जैन मुरैना का सम्मान किया गया। इन सम्मानित महिला उद्यमियों ने उपस्थित महिलाओं के साथ अपनी उत्साहवर्धक सक्सेज स्टोरी भी साझा की। अतिथि वक्ता के रूप में लीड बैंक मैनेजर सुशील कुमार, मैनेजमेंट कन्सलटेंट अजय चौपडा, सीए राजेश गुप्ता ने बताया कि महिला उद्यमियों को कैसे व्यापार शुरू करना है, कैसे कैट महिला उद्यमियों के सहयोग में रहेगा,  बैंकिग प्रावधानों के तहत किस प्रकार आर्थिक सहयोग मिलेगा, म.प्र.शासन की किस योजना के तहत महिला उद्यमी लाभान्वित होगी इस पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में गहना ज्वेलर्स ग्रुप के शरद मंगल, चंचला मंगल, स्टेट एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य आकाश जैन, नीलांशा जैन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रीना गांधी व आभार प्रकट सीए निधि अग्रवाल ने किया।

G.News 24 : ओला प्रभावित किसानों से अपील बीमा कंपनी को सूचना अवश्य दें

किसानों से अपील टोल फ्री नम्बर पर 18002337115...

ओला प्रभावित किसानों से अपील बीमा कंपनी को सूचना अवश्य दें 

ग्वालियर। गत दिवस घाटीगाँव विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सेंकरा, बराहना, बनहरी, पाटई, करई, बड़कागांव, समराई, डंगोरा, चंगोरा, खुडावली आदि ग्रामों में प्राकृतिक आपदा ओलावृष्टि चक्रवाती वर्षा हुई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा अंतर्गत प्रभावित किसानों को 72 घंटे के अंदर टोल फ्री नम्बर पर सूचना दिए जाने का प्रावधान है। 

अत: किसानों से अपील की गई है कि वे टोल फ्री नम्बर 18002337115 एवं 1800116515 पर कॉल कर बीमा कंपनी को 72 घंटे के भीतर सूचना अवश्य दें, जिससे उन्हें फसल बीमा योजना का लाभ मिल सके। 

कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने किसान कल्याण एवं कृषि विभाग के मैदानी अधिकारियों को ओला प्रभावित गाँवों में जाकर किसानों को बीमा कंपनियों को सूचित करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए हैं। इस परिपालन में कृषि विभाग सहित अन्य विभाग के मैदानी कर्मचारियों द्वारा ओला प्रभावित गाँवों में प्रभावित किसानों से बीमा कंपनियों को सूचित कराया जा रहा है।