MP में एक फरवरी से कांंग्रेस चलायेगी घर चलो, घर-घर चलो अभियान

कमलनाथ ने ली जिला प्रभारियों और अध्यक्षों की बैठक…

MP में एक फरवरी से कांंग्रेस चलायेगी घर चलो, घर-घर चलो अभियान

 

भोपाल। विधानसभा चुनाव में 18 माह बचे हैं। भविष्य में वे नेता ही टिक पाएंगे जो जमीन पर रहकर काम करेंगे। अब रैली और सभाओं को दौर खत्म हो चुका है। हमें इस सच्चाई का स्वीकार करना होगा। संगठन यदि मजबूत होगा तो चुनाव में जीत सुनिश्चित होती है इसलिए संगठन को मजबूत करने पर ध्यान दें। मंडलम, सेक्टर और बूथ इकाइयों को सशक्त बनाएं। यह काम इमानदारी से करें। इसमें खानापूर्ति सहन नहीं की जाएगी क्योंकि ऐसा करना पार्टी से धोखा है। यह बात प्रदेश कांग्रेेस अध्यक्ष कमल नाथ ने मंगलवार को अपने निवास पर आयोजित जिला प्रभारी और अध्यक्षों की बैठक में कही।

सबकी रिपोर्ट मेरी जेब में रहती है- उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि मैं हर तीन माह में सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों का सर्वे कराता हूं सबकी रिपोर्ट मेरी जेब में रहती है हमारे विधायकों की क्या स्थिति है, यह भी मुझे पता है अभी समय है, जुट जाएं और जनता से सीधा संपर्क और संवाद रखें। राजनीति के तौर-तरीके बदल चुके हैं। नए मतदाताओं को जोड़ने पर ध्यान दें- प्रदेश में मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम चल रहा है। हमें इस पर ध्यान देना होगा। नए मतदाताओं को जोड़ने के साथ अपात्रों के नाम सूची से हटवाने होंगे। चुनाव में 18 माह बचे हैं। अब सभी पदाधिकारी साप्ताहिक कार्यक्रम बनाएं।

मंडलम, सेक्टर और बूथ इकाइयों के पुनर्गठन का काम तेजी के साथ पूरा करें। एक दिन में कम से कम पांच बूथ तक पहुंचे- उन्होंने बताया कि एक फरवरी से 28 फरवरी तक प्रदेश में घर चलो, घर-घर चलो अभियान चलाया जाएगा। इसमें हमें ब्लाक स्तर तक जनता से सीधा संवाद संपर्क करना है। एक दिन में कम से कम पांच बूथ तक पहुंचकर जन-जन तक कांग्रेस की बात और सरकार की नाकामी को पहुंचाना है अभियान की प्रदेश स्तर से लगातार समीक्षा भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में समन्वय समिति का गठन किया जाएगा और प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित होंगे।

घर-घर चलो अभियान के प्रभारी रवि जोशी ने इसकी जानकारी दी और मडलम, सेक्टर बूथ इकाइयों के प्रभारी एनपी प्रजापति ने बताया कि कुछ जिलों से अभी तक सूची नहीं आई है। इस पर कमल नाथ ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इस काम में ढिलाई करें। सदस्यता के काम पर फोकस करें और जितनी सदस्यता हो चुकी है, उसकी जानकारी प्रदेश कार्यालय को भेजें। प्रदेश बाल कांग्रेस के प्रभारी बाला बच्चन ने संगठन की गतिविधि और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने आगामी समय में किए जाने वाले आंदोलन और कार्यक्रमों की रूपरेखा बताई।

मास्टर माइंड कैशियर राजेश पाराशर सहित 3 गिरफ्तार

शिवपुरी सहकारी बैंक घोटाला…

मास्टर माइंड कैशियर राजेश पाराशर सहित 3 गिरफ्तार

 

शिवपुरी। पुलिस ने शिवपुरी में सहकारी बैंक से हुए 80 करोड़ के घोटाले के मास्टर माइंड कोलारस के राजेश पाराशर सहित तीन आरोपियों को पकड़ा है। सहकारी बैंक में तत्कालीन कार्यरत प्रभारी कैशियर राकेश पाराशर की गिरफ्तारी यूपी के वृंदावन से हुई है। वहीं पुलिस ने एक महिला आरोपी पिंकी यादव और उसके भाई को गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके पास से फिलहाल 3 करोड़ की संपत्ति का खुलासा भी हुआ है। पुलिस ने इस मामले में 2 हजार रुपए के इनामी और घोटाले के मास्टर माइंड तत्कालीन कार्यरत प्रभारी कैशियर राकेश पाराशर को यूपी के वृंदावन से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके पिता सहकारिता बैंक में सुपरवाइजर के पद पर बदरवास शाखा में पदस्थ थे। 1996 में उनकी मृत्यु होने पर उसे अनुकंपा पर बैंक में 1997 में चपरासी की पद पर नौकरी मिली।

चपरासी से कैशियर बने राजेश ने 2013 के बाद से ही तत्कालीन शाखा प्रबंधक, ऑपरेटर बाद में आये शाखा प्रबंधकों के साथ मिलकर जिला सहकारी बैंक (शाखा कोलारस) में घोटाले को अंजाम दिया। किसानों के नाम पर फर्जी ऋण और अमानतदारों की राशि में करोड़ों रुपए का गबन कर अपने परिवार एवं परिचितों के खातों में NEFT, RGTS एवं चैक के माध्यम से जमा दिखाकर, घोटाले की रकम आपस में बांट ली। उक्त घोटाले की राशि से आरोपी राजेश ने अपने परिवार के नाम से कोलारस में एक मकान, सिंघडा फार्म, कोलारस प्लॉट, ग्राम गुनाटोरी तहसील कोलारस में 36 बीघा जमीन, कोलारस में दाल मील, आटा मील, गुंजारी नदी कोलारस के पास जमीन तथा ग्राम कुसवन में जमीन तथा नई-पुरानी मिलाकर करीब 60-70 बसें तथा 15-20 ट्रक और सोने के जेवरात खरीदे।

बताया गया कि बस ट्रकों की खरीद में गबन की राशि को छिपाने के लिये अलग-अलग फाइनेंस कम्पनियों से फाइनांस करवाये थे। बैंक घोटाले में पुलिस ने एक महिला आरोपी पिंकी यादव सहित उसके भाई को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया कि अपने हिस्से की घोटाले की राशि से करैरा में प्लॉट गुनाटोरी में 36 बीघा जमीन, शिवपुरी में 2 मकान करैरा में 2 मकान एवं सोने के जेवरात खरीदे। साथ ही बस, ट्रक, कार, जीप एवं मोटर साईकिलें खरीदी गईं। लगभग 650 ग्राम जेवरात को मुथूट गोल्ड फाइनेंश शिवपुरी में रखकर 20 लाख रूपये का लोन लेना बताया गया। इसमें मुख्य आरोपी से कोलारस में 2 मकान एक आटा मील प्लॉट को पूर्व में सहकारिता विभाग द्वारा सील किया गया है तथा महिला आरोपी पिंकी यादव के भाई से एक XUV कार एवं महिला आरोपी पिंकी से एक स्कॉर्पियो बरामद की गई है।

साथ ही बसें, ट्रक, जमीन, मकान,प्लॉट, सोना-चांदी के जेवरात एवं अन्य बैंको के करीब 30-35 खाते सामने आये हैं। उनकी बरामदगी के लिए रिकवरी की कार्रवाई और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। इस मामले में पकड़े गए 3 आरोपी के अलावा 14 नामजद आरोपी भी हैं। सहकारी बैंक शाखा कोलारस के जनार्दन सिंह कुशवाह शाखा प्रबंधक और मुकेश जैन उपआयुक्त जिला सहकारिता की की शिकायत पर 27 अगस्त 2021 को बैंक के 15 कर्मचारी/अधिकारियों एवं अन्य के विरूद्ध अमानतदारों की राशि षड्यंत्र पूर्वक गबन करके हड़पने की एफआइआर दर्ज कराई गई थी। अमानतदारों के खाते से 5 करोड़ 31 लाख 51344 रुपये का गबन क्रमबद्ध रूप से विभिन्न तारीखों में राशि निकाल कर किया गया। इसके बाद 13 सदस्यीय जांच कमेटी बिठाई गई थी। जिसके बाद 5.31 का यह घोटाला 80 करोड़ का सामने आया। इसमें सीईओ स्तर के अधिकारियों सहित 14 को मंत्री ने निलंबित कर दिया था।