G News 24 : भाजपा विधायक की गुंडागर्दी, गाड़ी से डंडा निकालकर युवक को पीटा !

 विधायक एक युवक को डंडे से पीटते हुए कैमरे में कैद....

भाजपा विधायक की गुंडागर्दी, गाड़ी से डंडा निकालकर युवक को पीटा !

शिवपुरी. लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक हैं और एक तरफ जहां भाजपा जनता के बीच वोट मांगने के लिए पहुंच रही है तो वहीं दूसरी भाजपा के ही एक विधायक का सरेराह एक युवक को पीटते हुए वीडियो वायरल हुआ है। मामला शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा का है जहां के भाजपा विधायक प्रीतम लोधी एक युवक को डंडे से पीटते हुए कैमरे में कैद हुए हैं। भाजपा विधायक द्वारा युवक को पीटने का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

भाजपा विधायक की गुंडागर्दी कैमरे में कैद

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें साफ दिख रहा है एक स्कार्पियों और उसके पीछे एक सफेद रंग की सफारी खड़ी है। काले रंग की स्कार्पियों पिछोर विधायक प्रीतम लोधी की बताई गई है वही सफेद रंग की कार हरिभान लोधी की बताई गई है। वीडियो में दोनों कार खड़ी हुई हैं। इस दौरान विधायक प्रीतम लोधी अपनी स्कार्पियों से एक डंडा निकालकर अपनी कमीज लिए खड़े युवक पर कई बार लाठियां भांजते हुए दिखाई दे रहे हैं। विधायक द्वारा की गई मारपीट का वीडियो खेत से देख रहे किसी बच्चे द्वारा बनाया गया जो ये कहता भी सुनाई दे रहा है कि देखो प्रीतम भैया ने एक लड़के को मारा है। ग्रामीणों का कहना है कि वीडियो कुछ दिन पहले का हो सकता है (खबर सोर्स के आधार पर है हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं)। 

G News 24 : “प्रत्येक वोट जरूरी” विषय पर होगी राज्य स्तरीय स्लोगन प्रतियोगिता

 लिखें स्लोगन, जीतें आकर्षक नकद पुरस्कार...

“प्रत्येक वोट जरूरी” विषय पर होगी राज्य स्तरीय स्लोगन प्रतियोगिता

ग्वालियर। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एज्यूकेशन एण्ड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) के तहत राज्य स्तरीय स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है। “प्रत्येक वोट जरूरी” विषय पर होने जा रही इस प्रतियोगिता के लिए 25 अप्रैल तक ऑनलाइन प्रविष्टियाँ mp.mygov.in पोर्टल पर भेजी जा सकती हैं। प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक नकद पुरस्कार दिए जायेंगे। 

प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 51 हजार, द्वितीय 21 हजार व तृतीय पुरस्कार 11 हजार रूपए रखा गया है। इसके अलावा 10 प्रतिभागियों को 5100 – 5100 रूपए के विशेष पुरस्कार दिए जायेंगे। प्रतिभागी को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। एक प्रतिभागी की एक ही प्रविष्टि मान्य होगी। स्लोगन की शब्द सीमा अधिकतम 25 से 30 होना चाहिए। प्रविष्टि मौलिक, अर्थपूर्ण व हिन्दी भाषा में होना चाहिए। प्रतिभागी प्रविष्टि के साथ अपना नाम, पता, मोबाइल फोन नम्बर एवं ईमेल आईडी जरूर लिखें। 

G News 24 : MP युवक कांग्रेस के अध्यक्ष पद से विक्रांत भूरिया की विदाई और मितेंद्र सिंह की हुई ताजपोशी

 कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने एमपी यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ने की इच्छा ज़ाहिर की थी !

MP में  युवक कांग्रेस के अध्यक्ष पद से विक्रांत भूरिया की विदाई और मितेंद्र सिंह की हुई ताजपोशी  

भोपाल| मध्य प्रदेश कांग्रेस ने मितेंद्र सिंह को मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने एमपी यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ने की इच्छा ज़ाहिर की. उन्होंने इस संबंध में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी को पत्र लिखा. भूरिया ने पत्र में पिता कांतिलाल भूरिया के लिए लोकसभा चुनाव प्रचार में ज़्यादा से ज़्यादा समय देने के लिए पद छोड़ने की बात कही.

मितेंद्र सिंह ग्वालियर चंबल संभाग से ताल्लुक रखते हैं. मितेंद्र सिंह के पिता दर्शन सिंह ग्वालियर के शहर अध्यक्ष भी रह चुके हैं. मितेंद्र सिंह की दो दिन पहले पीसीसी चीफ जीतू पटवारी से मुलाकात हुई थी. मितेंद्र सिंह ओबीसी वर्ग से आते हैं. विक्रांत भूरिया ने आज सुबह पिताजी के चुनाव की वजह से व्यस्तता का हवाला देकर अपने इस्तीफे की पेशकश की थी.

दरअसल, विक्रांत भूरिया के पिता कांतिलाल भूरिया को रतलाम झाबुआ लोक सभा क्षेत्र से टिकट मिला है. विक्रांत भूरिया ने लिखा कि पद किसी और को दिया जाये. मैं निर्वहन करने में असहज हूं. उन्होंने कहा कि हर लोकसभा सीट जीतना कांग्रेस के लिए अहम है. मेरे पिता को रतलाम झाबुआ क्षेत्र से टिकट मिला है. मुझे इस क्षेत्र में ज़्यादा से ज़्यादा समय देना पड़ रहा है.

G News 24 : फेफड़ों को चीरती छाती में जा घुसी रॉड, फिर भी खुद रिक्शा चलाकर पहुंचा अस्पताल !

 फेफड़ों को चीरती लोहे की रॉड छाती के आर-पार हो गई फिर भी डाक्टरों बचा ली जान ! 

फेफड़ों को चीरती छाती में जा घुसी रॉड, फिर भी खुद रिक्शा चलाकर पहुंचा अस्पताल !

लखनऊ . सुल्तानपुर के मुन्ने लाल शर्मा (54) ई-रिक्शा चलाकर गुजारा करते हैं. 27 मार्च को वह टॉयलेट की छत साफ कर रहे थे. अचानक छत ढह गई और वह करीब 10 फीट की ऊंचाई से नीचे आ गिरे. छत पर लगी एक लोहे की रॉड उनकी छाती के आर-पार हो गई. दिल और फेफड़ों को चीरती निकल गई. इतनी भयानक चोट के बावजूद शर्मा खुद ई-रिक्शा चलाकर 25 किलोमीटर दूर स्थित जिला अस्पताल पहुंचे. शुरुआती इलाज के बाद उन्‍हें लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) रेफर कर दिया गया. KGMU की ट्रॉमा सर्जरी टीम के सामने बड़ी चुनौती थी. इतनी जटिल हार्ट सर्जरी के लिए मरीज के दिल को रोकना पड़ता है और हार्ट-बाईपास मशीन की जरूरत पड़ती है. वक्त था नहीं और गरीब शर्मा परिवार बाईपास मशीन अफोर्ड नहीं कर सकता था. ऐसे हालात में KGMU के डॉक्‍टरों ने धड़कते दिल के साथ ही सर्जरी करने का फैसला किया. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, दुर्लभ सर्जरी सफल रही. मुन्ने लाल शर्मा की जिंदगी बच गई. डॉक्टर्स के मुताबिक, इस तरह के केस में ऐसी सर्जरी शायद पूरे एशिया में पहली बार हुई है.

लखनऊ में हुआ धड़कते दिल का ऑपरेशन

छाती में धंसी रॉड के साथ शर्मा KGMU पहुंचे थे. यहां की ट्रॉमा सर्जरी टीम के लिए केस चैलेंजिंग था. आमतौर पर दिल को चोट वाले ऐसे जटिल मामलों में मरीज के दिल को रोक दिया जाता है और बाईपास हार्ट-लंग मशीन का यूज होता है. इस मामले में मरीज को कार्डियोलॉजी में शिफ्ट करने का समय ही नहीं था. मरीज की माली हालत भी ऐसी नहीं थी कि वह 3 लाख रुपये की मशीन अफोर्ड कर सके. KGMU के ट्रामा सर्जरी यूनिट के डॉक्टर वैभव जायसवाल और डॉक्टर यदुवेंद्र धीर ने नया रास्ता निकाला- बीटिंग हार्ट सर्जरी. डॉ वैभव के मुताबिक, 'यह जटिल सर्जरी इस तरह के मामले में शायद पूरे एशिया में पहली बार की गई. डॉक्‍टर्स मरीज के धड़कते दिल पर ऑपरेट कर पाए.'

रॉड निकालने में जरा सी चूक ले लेती मरीज की जान

डॉ धीर ने बताया, 'रॉड दिल के दोनों चैंबर्स को छेद गई थी, यह चमत्कार ही था कि दिल अब भी धड़क रहा था. एक खतरा था कि अगर हम रॉड निकालते हैं तो भारी मात्रा में खून बहेगा. ऑक्‍सीजेनेटेड और डीऑक्‍सीजेनेटेड खून आपस में मिल जाएगा और मरीज की मौत हो जाएगी. इसलिए हमने रॉड को थोड़ा सा धकेला और पहले लेफ्ट चैंबर बंद किया, फिर दाहिने चैंबर को रिपेयर किया. सर्जरी में कुल चार घंटे लगे. डॉक्टरों ने 75 सेंटीमीटर लंबी रॉड का 45 cm हिस्सा काटा ताकि ईको एक्स-रे कर सकें. धीरे-धीरे रॉड को निकालते हुए दिल और फेफड़े को रिपेयर किया गया. इस दौरान शर्मा को सात यूनिट खून भी चढ़ा. सर्जरी सफल रही. मरीज ने अगले तीन दिन वेंटिलेटर पर गुजारे, फिर नौ दिन आईसीयू में रहा.

G News 24 : कलयुगी मां ने ही बन गई बेटी की दुश्मन और करवा दिया अपहरण !

  2 युवकों ने लगभग 2 माह तक कई बार उसके साथ किया गैंगरेप ...

कलयुगी मां ने ही बन गई बेटी की दुश्मन और करवा दिया अपहरण !

ग्वालियर. एक महिला का उसकी ही कलयुगी सौतेली मां ने अपहरण करवा दिया और अहमदाबाद से महिला को अपहरण का यूपी लाया गया। यहां 2 युवकों ने लगभग 2 माह तक कई बार उसके साथ गैंगरेप किया और इतना ही नहीं ज बवह विरोध करती तो उसे लात घूसों से जमकर पीटा गया। इस दौरान पीडि़त महिला गर्भवती हो गयी तो आरोपियों ने उसे गोली खिलाकर गर्भपात करा दिया। लम्बे समय तक मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना सहने के बाद 2 दिन पहले महिला किसी तरह से आरोपियों के चंगुल से निकलकर ग्वालियर पहुंची। यहां अपने पति को साथ लेकर गोला का मंदिर थाने आयी और आपबीती सुनाई । महिला की हालत इतनी खराब थी कि पुलिस उसका तत्काल मेडीकल भी नहीं करा पाई। महिला की गुमशुदगी भिंड के अमायन में दर्ज है।

ग्वालियर के गोला का मंदिर गायत्री नगर निवासी 24 वर्षीय महिला का मायका मूल रूप से भिंड के अमायन थाना स्थित खैरोली गांव में है। महिला की शादी को अभी तीन साल हुए हैं। जनवरी 2024 को महिला अपने पिता के पास रहने के लिए अहमदाबाद (गुजरात) गई थी। गुजरात में उसका पिता एक कंपनी में कर्मचारी है। पिता के साथ ही उसकी सौतेली मां भी वहीं रहती है। कुछ दिन वहां रहते हुए महिला की पहचान विशाल गुप्ता से हो गई थी। यह भी उसके पिता के साथ कंपनी में काम करता था। 27 मई को वह घर के लिए वापस लौट रही थी तो पीछे से पीड़िता की सौतेली मां और विशाल भी आ गए। 

उन्होंने महिला को अच्छा काम दिलवाने का झांसा दिया और प्रसाद खाने के लिए दिया। जिसके बाद उसे नशा हो गया। इसके बाद विशाल उसे दोई (उत्तरप्रदेश) ले गए। जहां विशाल गुप्ता और रोहित चौहान द्वारा बंधक बनाकर महिला साथ दुष्कर्म किया जाता रहा। यदि वो विरोध करती, तो आरोपी मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देते थे। जिससे महिला उनकी मनमानी झेलती रही। किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर वह दो दिन पहले अपने घर आई और पति को पूरी घटना बताई। इसके बाद वह पति के साथ गोला का मंदिर थाना पहुंची। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ धारा बंधक बनाकर दुष्कर्म, सामूहिक दुष्कर्म, धमकाना व मारपीट का मामला दर्ज किया है। इस प्रकरण में गोला का मंदिर पुलिस ने बताया है कि आरोपियों की तलाश में एक-एक टीम गुजरात के अहमदाबाद और उत्तरप्रदेश के दोई जायेगी। जिससे आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

G News 24 : मतदान समाप्ति से 48 घंटे पहले तक संचार माध्यमों से चुनावी मामलों का प्रदर्शन प्रतिबंधित रहेगा !

 प्रावधानों के उल्लंघन पर हो सकती है 2 साल तक की कैद, जुर्माना या दोनों...

मतदान समाप्ति से 48 घंटे पहले तक संचार माध्यमों से चुनावी  मामलों का प्रदर्शन प्रतिबंधित रहेगा !

भोपाल।  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिये मीडिया कव्हरेज के परिप्रेक्ष्य में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। आयोग ने कहा है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126(1)(बी) के अनुसार टेलीविजन, सिनेमैटोग्राफ या इसी तरह के अन्य संचार माध्यमों से किसी भी चुनावी मामले (विज्ञापन या प्रचार आदि) का प्रदर्शन करने पर प्रतिबंध रहेगा। यह प्रतिबंध किसी भी मतदान क्षेत्र में मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले तक की अवधि के लिए प्रभावी रहेगा। आयोग ने स्पष्ट किया है कि कोई भी व्यक्ति सिनेमैटोग्राफ, टेलीविजन या अन्य समान उपकरण के माध्यम से किसी भी चुनावी मामले को जनता के समक्ष प्रदर्शित नहीं करेगा। इन प्रावधानों का उल्लंघन करने पर दोषी व्यक्ति को दो साल तक की कैद या जुर्माना या दोनों से दंडित किया जा सकता है। आयोग के अनुसार चुनाव के परिणाम को प्रभावित करने या ऐसे इरादे या गणना करने जैसा कोई भी प्रयास चुनावी मामला माना जायेगा।

टीवी चैनलों में पैनल चर्चा/बहस और अन्य समाचार और समसामयिक कार्यक्रमों के प्रसारण में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 के प्रावधानों के उल्लंघन के आरोप लगते हैं। इस संबंध में आयोग ने स्पष्ट किया है कि टीवी/रेडियो चैनलों और केबल नेटवर्क को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि धारा 126 में उल्लेखित 48 घंटों की अवधि के दौरान उनके द्वारा प्रसारित/प्रदर्शित कार्यक्रमों के कंटेन्ट में दृश्य सहित ऐसी कोई भी सामग्री शामिल नहीं है। पैनलिस्टों/प्रतिभागियों द्वारा अपील करने पर उन्हें किसी पार्टी विशेष या उम्मीदवार की संभावना को बढ़ावा देने या चुनाव के परिणाम को प्रभावित करने के रूप में माना जा सकता है। इसमें जनमत सर्वेक्षण और मानक बहस, विश्लेषण, दृश्य और ध्वनि-बाइट्स का प्रदर्शन शामिल होगा। इसमें टीवी, केबल नेटवर्क, रेडियो, सिनेमा हॉल में किसी भी चुनावी मामले पर राजनीतिक विज्ञापन, किसी भी मतदान में थोक एसएमएस/वॉयस संदेशों, ऑडियो विजुअल डिस्प्ले का उपयोग आदि भी शामिल है।

आयोग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर राजनीतिक विज्ञापनों के लिये आयोग के पूर्व आदेशानुसार राज्य/जिला स्तर पर गठित समितियों द्वारा पूर्व-प्रमाणन की आवश्यकता होगी। इस संदर्भ में आयोग द्वारा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का एनबीएसए द्वारा 3 मार्च, 2014 को जारी "चुनावी प्रसारण के लिए दिशा-निर्देश" की ओर विशेष रूप से ध्यान आकर्षित किया गया है। इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (IAMAI) ने आम चुनावों के दौरान चुनावी प्रक्रिया की अखंडता बनाए रखने के लिए अपने प्लेटफार्मों के स्वतंत्र, निष्पक्ष और नैतिक उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए सभी भाग लेने वाले सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के लिए एक "स्वैच्छिक आचार संहिता" भी विकसित की है। सभी चुनावों के दौरान इस "स्वैच्छिक आचार संहिता" का पालन किया जाना चाहिए। यह संहिता वर्तमान लोकसभा चुनावों में भी लागू है। इस संबंध में आयोग द्वारा सभी संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का 20 मार्च, 2019 की "स्वैच्छिक आचार संहिता" की ओर ध्यान आकर्षित किया गया है।

आयोग द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि कोई भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार या कोई अन्य संगठन या व्यक्ति मतदान के दिन और मतदान के दिन से एक दिन पहले प्रिंट मीडिया में कोई विज्ञापन प्रकाशित नहीं करेगा, बशर्ते कि राजनीतिक विज्ञापनों की सामग्री पूर्व-प्रमाणित हो। उनके द्वारा राज्य/जिला स्तर पर एमसीएमसी समिति से अनुमोदन लेना होगा। आवेदकों को ऐसे विज्ञापनों के प्रकाशन की प्रस्तावित तिथि से दो दिन पहले राज्य/जिला स्तरीय एमसीएमसी कमेटी को आवेदन करना होगा।

आयोग द्वारा यह भी कहा गया है कि पाठकों को गुमराह करने के लिए समाचार सुर्खियों के रूप में राजनीतिक विज्ञापन विशेष रूप से समाचार पत्रों में प्रकाशित नहीं किए जाएंगे। किसी पार्टी विशेष की जीत की भविष्यवाणी करने वाले विज्ञापनों पर स्पष्ट प्रतिबंध रहेगा और चुनाव परिणामों से संबंधित किसी भी प्रकार की अटकलों से संबंधित मैटर से भी बचना चाहिए। प्रेस काउंसिल के पत्रकारों का आचरण के मानदंडों के भाग (ए) पैरा 2 (xii) पर भी विशेष ध्यान आकर्षित किया गया है। इसमें यह कहा गया है कि "एक संपादक समाचार पत्र में प्रकाशित विज्ञापनों सहित अन्य सभी मामलों के लिए जिम्मेदार होगा।

G News 24 : कांग्रेस के पास फुस्सी बम, जला-जलाकर परेशान हैं फूट ही नहीं रहा : CM

 डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा...

कांग्रेस के पास फुस्सी बम, जला-जलाकर परेशान हैं फूट ही नहीं रहा : CM 

ग्वालियर/मुरैना। सोमवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी फुस्सी बम लेकर चल रही है। वे बम जला-जलाकर परेशान हैं, लेकिन फूट ही नहीं रहा है। उनके नेता राहुल गांधी आगे-आगे न्याय यात्रा लेकर चल रहे हैं, लेकिन पीछे-पीछे कांग्रेस का ही सफाया हो रहा है। 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रदेशवासियों ने कांग्रेस को ऐसा चक्कर खिलाकर गिराया कि वे अब तक उठ ही नहीं पाए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कहती थी कि प्रदेश में हमारी सरकार बनाओ और जब उन्हें प्रदेश की जनता ने 2018 में मौका दिया तो वे भाग खड़े हुए। कांग्रेस ने झूठ बोलकर सरकार बनाई थी तो प्रदेश की जनता ने उन्हें सबक भी सिखा दिया। प्रदेश की जनता जानती है कि प्रधानमंत्री मोदी जी के मन में एमपी है तो एमपी के मन में मोदी जी हैं। 

डॉ. यादव ने सोमवार को मुरैना लोकसभा की सबलगढ़ विधानसभा के ग्राम मामचोन में भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर और ग्वालियर लोकसभा के ग्राम कुलैठ और बड़ागांव में भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले कांग्रेस के लोग बस में आ जाते थे, लेकिन अब तो उनकी स्थिति ये हो गई है कि वे अब टेंपो में ही समा जाएंगे। क्या गली, क्या मोहल्ला, क्या गांव और क्या शहर, हर तरफ मोदीमय माहौल है। कांग्रेस ने भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए भेजा गया आमंत्रण ही ठुकरा दिया। हमारी संस्कृति में तो यदि किसी दुश्मन के घर से भी आमंत्रण आए तो वो भी नहीं ठुकराते हैं, लेकिन कांग्रेस ने तो भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा का ही आमंत्रण ठुकरा दिया है। अब देश-प्रदेश की जनता भी कांग्रेस को पूरी तरह ठुकराएगी। अब देश में रामनाम की लहर है। देश तरक्की, प्रगति के रास्ते पर है तो कांग्रेस की छाती पर सांप लोट रहे हैं।

चंबल का जवान कमजोर नहीं पड़ता

मुख्यमंत्री ने कहा कि चंबल के नौजवानों की लंबी मूछें, 56 इंच जैसा सीना जब बॉर्डर पर तपती धूप में सीना अड़ाकर खड़ा हो जाए, तो गोलियां कम पड़ जाती हैं। हमारा जवान कमजोर नहीं पड़ता। यहां के जवान जान को ऐसे हथेली पर लेकर चलता है, जैसे फूल किसी को देने निकला हो, इस क्षेत्र पर जैसे भगवान की कृपा हो। 

शिप्रा माता पहले चंबल में आकर स्नान करती हैं

उज्जैन की शिप्रा और चंबल नदियों के संबंध पर डॉ. यादव ने कहा कि उज्जैन में शिप्रा के आधार पर कुंभ मेला लगता है, कई देवी देवताओं का उज्जैन से संबंध आता है। महाकाल महाराज को पवित्र करने वाली शिप्रा जी भी भगवान श्री कृष्ण को आकर्षित करती है। उज्जैन से निकले मुरली जी के मुंह से गीता जी निकली उनको दुनियां माथे पर लगाती है। मथुरा वृंदावन से आकर यमुना जी चंबल माता का मान बढ़ाती हैं। शिप्रा माता पहले चंबल में आकर स्नान करती हैं। अपना रूप परिवर्तित करके चंबल बनकर यमुना जी में अपना आनन्द मनाती हैं। ऐसा लगता है कि गोपाल कृष्ण का और हमारे चंबल वासियों का मिलन होता है। महाकाल के जल से अभिषेक होता है।

पाकिस्तान की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई

मुख्यमंत्री ने ग्वालियर लोकसभा के बड़ागांव में कहा कि पहले पाकिस्तान के लोग सैनिकों का सिर काटकर ले जाते थे। फुटबाल खेलते थे। पत्थर फेंकते थे। आगजनी करते थे, लेकिन अब सब बंद हो गया है। इसका श्रेय जाता है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी को, जिन्होंने पाकिस्तान को एक बार नहीं, बल्कि दो-दो बार ऐसी मार लगाई ऐसा सबब सिखाया कि अब पाकिस्तान की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई। अब भारत में कांग्रेस का शासन नहीं, भाजपा का शासन है। नरेंद्र मोदी जी का शासन है, जिन्होंने पाकिस्तान के अंदर घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की। अब तो पाकिस्तान के लोग भी कहते हैं कि उनके यहां भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जैसा नेतृत्व चाहिए। कश्मीर से जब धारा 370 हटाई गई तो कांग्रेस के लोग कहते थे कि देश के अंदर माहौल खराब हो जाएगा। देश के अंदर नहीं, बल्कि पाकिस्तान के अंदर माहौल खराब हुआ, कांग्रेस के अंदर माहौल खराब हुआ है।

कांग्रेस एवं बसपा के नेताओं ने ली भाजपा की सदस्यता

मुरैना और ग्वालियर में आयोजित जनसभाओं के दौरान कांग्रेस एवं बसपा नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुरैना के ग्राम मामचोन में कांग्रेस के पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाह को भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस दौरान उन्होंने अजब सिंह कुशवाह को भाजपा का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। इसी तरह ग्वालियर के कुलैठ में आयोजित सभा के दौरान बसपा के जिलाध्यक्ष सुरेश बघेल को भी भाजपा की सदस्यता दिलाई गई।

G News 24 : मामा शिवराज की सभा में गुल हुई बत्ती तो कार की बैटरी से माइक जोड़ सभा को किया संबोधित !

चावल पानी में आंधी तूफान के चलते सभा का टेंट उखड़ गया और  बिजली आपूर्ति भी हो गई थी बाधित

मामा शिवराज की सभा में गुल हुई बत्ती तो कार की बैटरी से माइक जोड़ सभा को किया संबोधित !

भोपाल। प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में चुनाव हैं। प्रथम चरण में छिंदवाड़ा समेत छह सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को बसरते पानी में छिंदवाड़ा जिले के चावल पानी पहुंचे। यहां आंधी तूफान के चलते सभा का टेंट ही निकल गया। साथ ही बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई। इस पर पूर्व सीएम ने कार की बैटरी से माइक और लाउडस्पीकर लगाकर सभा की। शिवराज ने कहा कि नागपुर उतरकर और अलग-अलग जगह कार्यक्रम करते हुए चावल पानी पहुंचा हूं। बीच में मुझे कहा गया कि पानी गिर रहा है, ओले गिर रहे हैं मत जाओ। मैंने कहा आंधी तूफान कुछ भी आए चावल पानी तो जाकर मानूंगा। चाहे कुछ भी हो जाए। 

शिवराज ने कहा कि अभी हमारे मित्र कह रहे थे कि मामा जी एक मिनट दे दो हमें स्वागत करना है। अरे एक मिनट तो क्या पूरी जिंदगी तुम्हारे नाम है। उन्होंने कहा कि मैं आपको प्रणाम करता हूं। दो-दो बार बारिश हुई और ओले आए लेकिन यह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और प्राणों से प्यारी जनता है मैं दोनों हाथ जोड़कर आपको प्रणाम करता हूं।

हम आंधी में भी आते हैं तूफान में भी आते हैं  क्योंकि हम भारतीय जनता पार्टी है

पूर्व सीएम ने कहा कि हम आंधी में भी आते हैं तूफान में भी आते हैं क्योंकि यह भारतीय जनता पार्टी है जो जनता से प्यार करती है। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी है और दूसरी तरफ आज राहुल गांधी जी शहडोल आए थे वहां उनका चॉपर नहीं उड़ा तो बोले फ्यूल खत्म हो गया। अरे कांग्रेस का ही फ्यूल खत्म हो गया तो राहुल के हेलीकॉप्टर में कहां से फ्यूल आएगा।

 कितना भी टेक ऑफ करो मैडम सोनिया गांधी, राहुल टेक ऑफ नहीं होने वाले :शिवराज

शिवराज ने कहा कि फ्यूल खत्म होने के कारण राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर टेक ऑफ नहीं हुआ, लेकिन अब कांग्रेस भी टेक ऑफ नहीं हो रही है और अब यह टेक ऑफ होने भी नहीं वाली। राहुल गांधी जी को कितना भी टेक ऑफ करो मैडम सोनिया गांधी, राहुल टेक ऑफ नहीं होने वाले, कांग्रेस अब रसातल पर जाने वाली है। एक तरफ राहुल गांधी टेक ऑफ नहीं हो रहे हैं, दूसरी तरफ नकुलनाथ भी टेक ऑफ नहीं हो रहे हैं।

G News 24 : सनातनी नव वर्ष यानि कि विक्रम संवत 2081 के प्रारंभ की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं...

  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुड़ी पड़वा और नव संवत्सर की बधाई दी...

सनातनी नव वर्ष यानि कि विक्रम संवत 2081 के प्रारंभ की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं...

ग्वालियर। आज 09 अप्रेल मंगलवार से सनातनियों का नव वर्ष यानि कि विक्रम संवत 2081 प्रारंभ हो रहा है। इस वर्ष के संवत का नाम पिंगला है। मध्य प्रदेश सरकार ने भी इस वर्ष के शासकीय कैलेंडर में विक्रम संवत को स्थान दिया है। आप सभी को ग्वालियर न्यूज़ 24 (जी न्यूज़ 24)की तरफ से विक्रम संवत 2081 के प्रारंभ की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं। 

विक्रम संवत 2081 लगेगा

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मंगलवार से विक्रम संवत 2081 प्रारंभ हो रहा है। इस वर्ष के संवत का नाम पिंगला है। मध्य प्रदेश सरकार ने इस वर्ष के शासकीय कैलेंडर में विक्रम संवत को स्थान दिया है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि गुड़ी पड़वा पर्व और विक्रम संवत 2081 पिंगला पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया जाएगा।

 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुड़ी पड़वा और नव संवत्सर की बधाई दी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को गुड़ी पड़वा और नव संवत्सर की हार्दिक बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में भिन्न-भिन्न भाषा भाषी, धर्मावलंबी और पंथों के अनुयायी रहते हैं। प्रदेश वासी सभी त्योहार मिलकर मनाते हैं। भारतीय त्योहार नागरिकों को परस्पर जोड़ने का कार्य करते हैं। ये त्योहार पारंपरिक भारतीय नव वर्ष के प्रारंभ होने के अवसर पर मनाए जाते हैं। गुड़ी पड़वा भी इन्हीं त्योहारों में से एक है।  

G News 24 : कांग्रेस का मैनेजमेंट भी है कमाल,राहुल के मंच पर बीजेपी नेता की फोटो !

 राहुल गांधी के दौरे से पहले एक बड़ी लापरवाही... 

कांग्रेस का मैनेजमेंट भी है कमाल,राहुल के मंच पर बीजेपी नेता की फोटो !

सिवनी । कांग्रेस नेता राहुल गांधी मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। वह सिवनी जिले में लखनादौन विधानसभा के धनोरा गांव में जनता को संबोधित करेंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता के आगमन से प्रशासन मुस्तैद है। सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं। कांग्रेस के स्थानीय नेता भी व्यवस्थाओं में लगे हुए हैं। इस बीच जिम्मेदारों की लापरवाही से पार्टी की फजीहत हो गई।

दरअसल, राहुल गांधी की रैली से एक दिन पूर्व मंच पर मुख्य बैनर लगाया गया इस बैनर में कांग्रेस के दिग्गजों की फोटो लगाकर कांग्रेस पार्टी प्रचार प्रसार कर रही थी। इस बैनर में कांग्रेस पार्टी ने बड़ी चूक कर दी, जिस लोकसभा में कांग्रेस अपने प्रत्याशी और पार्टी का प्रचार-प्रसार कर रही है, उसी बैनर में बीजेपी के केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान में मंडला संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते की फोटो लगा दी गई। हालांकि बाद में उसपर दूसरा फोटो चिपका दिया गया।

G.NEWS 24 : हमें भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाना है : PM मोदी

अभी हमें देश को बहुत आगे ले जाना है...

हमें भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाना है :  PM मोदी

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब पूरी तरह इलेक्शन मोड में आ गए हैं। बिहार के नवादा में चुनाव प्रचार करने के बाद वह पश्चिम बंगाल जलपाईगुड़ी पहुंच गए। उन्होंने यहां पर जनसभा को संबोधित करते हुए टीएमसी व कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी भाषण की शुरुआत में जलपाईगुड़ी में आए तूफान का जिक्र कर पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। पीएम मोदी ने कहा कि संदेशखाली में माताओं बहनों के साथ हुए अत्याचार को पूरे देश ने देखा है। पीएम मोदी ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में पूरा देश कह रहा है कि 'फिर एक बार, मोदी सरकार'। यह चुनाव केवल संसद सदस्य चुनने के लिए नहीं है। यह चुनाव मजबूत भारत के लिए मजबूत सरकार बनाने का चुनाव है। आपको यह मालूम है कि केंद्र सरकार जितनी मजबूत होगी। 

दुनिया का भारत पर भरोसा उतना ही मजबूत होगा। पीएम मोदी ने कहा कि हमने उत्तर बंगाल में जी20 बैठक का आयोजन किया था, जिससे यह क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय पर्यटन का भी मेजबान बन सके। केंद्र सरकार बंगाल में बुनियादी ढांचे पर भारी निवेश कर रही है। उन निवेशों से रोजगार सृजन और क्षेत्र का समग्र विकास हो रहा है। हमारी सरकार की योजनाओं ने गरीब के जीवन को आसान बनाया है। हमने गरीब का स्वाभिमान लौटाया है, उसका गौरव बढ़ाया है। मोदी ने 10 साल में जो विकास कार्य किया है, वो सिर्फ ट्रेलर है। अभी हमें देश को बहुत आगे ले जाना है, हमें भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाना है। पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी सरकार केंद्र सरकार की कल्याणकारी पहलों को लागू नहीं करती है। 

वे लोगों का पैसा लूटते हैं। हम राज्य को धन दे रहे हैं, फिर भी लाभ बंगाल में इच्छित लाभार्थियों तक नहीं पहुंचता है। देश के हर गरीब का सशक्तिकरण बीजेपी सरकार की प्राथमिकता है, लेकिन गरीब कल्याण की मोदी की योजनाओं पर यहां की TMC सरकार ब्रेक लगा देती है। पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी सरकार ने चाय बगानों को, टी इंटस्ट्री को अपने हाल पर छोड़ दिया है, इसलिए इस चुनाव में टीएमसी को सबक सिखाना जरूरी है। टीएमसी चाहती है कि उसके तोलाबाजों को, भ्रष्टाचारी नेताओं को आतंक का खुला लाइसेंस मिले, इसलिए जब केंद्र की जांच एजेंसियां यहां आती हैं, तो टीएमसी उन पर हमले कराती है। पीएम मोदी ने कहा कि संदेशखाली में क्या हुआ? 

ये पूरा देश जान चुका है। वहां माताओं-बहनों के साथ कितना बड़ा अत्याचार हुआ है, ये पूरे देश ने देखा है। हालात ये है कि हर मामले में यहां कोर्ट को दखल देना पड़ता है। टीएमसी चाहती है कि उसके भ्रष्ट नेताओं को अपराध करने का खुला लाइसेंस मिले। इसलिए, जब केंद्रीय जांच एजेंसियां ​​यहां पहुंचती हैं, तो वे टीम पर हमला करते हैं और धमकी देते हैं। टीएमसी वह सरकार है जो कानून-व्यवस्था को नष्ट करने पर तुली हुई है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपको गारंटी देता हूं कि भ्रष्ट नेताओं द्वारा लूटा गया पैसा देश के गरीबों को वापस दिया जाएगा। टीएमसी, वामपंथी और कांग्रेस सभी अपराध में भागीदार हैं। एक-दूसरे को बचाने के लिए उन्होंने INDI गठबंधन बनाया। मैं कहता हूं कि भ्रष्टाचार खत्म करो' और वे कहते हैं, 'भ्रष्ट नेताओं को बचाओ'।

G.NEWS 24 : प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट !

भोपाल समेत कई जिलों में हुई बूंदाबांदी...

प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट !

भोपाल। उज्जैन, सिवनी, मलाजखंड सहित राजधानी भोपाल में रविवार को दिन में बूंदाबांदी हुई। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि सोमवार को भी मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। दक्षिण-पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में ओले भी गिर सकते हैं। मौसम में जो बदलाव और गरज-चमक व बूंदाबांदी का क्रम दिख रहा है, उसमें मंगलवार से और बढ़ोतरी हो सकती है। देश में 10 और फिर 13 अप्रैल को दो पश्चिमी विक्षोभ पहुंचने का अनुमान है, जिससे इस तरह की गतिविधियां आने वाले पूरे सप्ताह तक जारी रह सकती है। 

मौसम विभाग ने अनुमान व्यक्त किया है कि सोमवार को जबलपुर, नर्मदापुरम, शहडोल संभाग के जिलों सहित भोपाल और सागर के कुछ इलाकों में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। कहीं-कहीं ओले गिरने की भी आशंका है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। उत्तराखंड में एक द्रोणिका बनी हुई है। 

ओडिशा से लेकर विदर्भ, कर्नाटक, तमिलनाडु और मराठवाड़ा होते हुए कोमरीन तक एक द्रोणिका बनी है। इन प्रणालियों के अलावा दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में एक चक्रवात बना हुआ है। प्रदेश को प्रभावित करने वाली मौसम प्रणालियों में बंगाल की खाड़ी में बना प्रति चक्रवात भी प्रमुख है, जो ताकतवर होता जा रहा है। यह सोमवार-मंगलवार तक और गहरा हो सकता है। इसके असर से हवाओं के साथ लगातार नमी आ रही है। इधर, हवाओं का रुख भी नमी लाने में मदद कर रहा है, जिससे गतिविधियां बढ रही हैं। 

मौसम विभाग के पूर्व वरिष्ठ विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि 10 अप्रैल को एक पश्चिमी विक्षोभ देश में प्रवेश करेगा। इसी तरह एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ के 13 अप्रैल को पहुंचने का अनुमान है। इनके असर से अन्य प्रणालियां बनेंगी और मजबूत होंगी। इसके असर से 10 अप्रैल से पूरे प्रदेश में बूंदाबांदी की गतिविधियां होंगी। इस दौरान ओलावृष्टि की आशंका भी बनेगी। प्रदेश में मंगलवार से मौसम का यह बदलाव बड़े हिस्से में दिखेगा, जो करीब पूरे सप्ताह तक चलता रहेगा।

G.NEWS 24 : पीएम मोदी के रोड-शो के दौरान टूटा मंच !

हादसे में कई लोग घायल...

पीएम मोदी के रोड-शो के दौरान टूटा मंच !

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार में जुटी हैं। इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जबलपुर में रोड शो किया। इस दौरान गोरखपुर क्षेत्र में बनाए गए दो मंच टूट गए, जिससे मंच पर मौजूद लोग नीचे गिर पड़े। इस हादसे में लोगों के साथ कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। दरअसल, पीएम मोदी की झलक पाने के लिए क्षमता से ज्यादा लोग मंच पर चढ़ गए। हालांकि पुलिस उन्हें समझाने में जुटी रही। लेकिन लोग जबरदस्ती मंच पर चढ़ते रहे और उसके बाद यह हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक, देश के प्रधानमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी ने जबलपुर में रोड-शो कर मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार की शुरुआत की। 

प्रधानमंत्री मोदी के रोड-शो के दौरान सड़क पर पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों का जन सैलाब उमड़ आया। इस दौरान पीएम मोदी और पार्टी के फोटो बैनर थामे लोग ‘अब की बार 400 के पार’ तथा ‘जय श्री राम’ के नारे लगा रहे थे। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन कर रहे थे। रोड शो के जरिए भाजपा ने जनता के बीच पार्टी की मजबूत पकड़ के संदेश और कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह का संचार किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो कटंगा के भगत सिंह चौराहे से शाम 6.40 बजे धार्मिक मंत्रोच्चारण के साथ शुरू हुआ। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश सरकार में मंत्री और स्थानीय विधायक राकेश सिंह तथा लोकसभा प्रत्याशी आशीष दुबे वाहन में सवार थे। 

रोड-शो के दौरान सड़क के दोनों ओर बडी संख्या में लोग प्रधानमंत्री की एक झलक पाने उत्साहित नजर आ रहे थे। लोग ‘जय श्री राम’ तथा ‘अब की बार 400 के पार’ का नारा लगा रहे थे। वहीं, पीएम मोदी ने सोशल मीडिया X पर जबलपुर में किए रोड शो को लेकर लिखा कि आज जबलपुर में रोड शो बेहद शानदार रहा! यहां के मेरे परिवारजनों का जोश और जुनून ये बता रहा है कि हमें तीसरे कार्यकाल का आशीर्वाद मिलने जा रहा है। बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और सड़कों के साथ-साथ हमने यहां हर क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए हैं। इससे जबलपुर के विकास को नए पंख लगे हैं। पीएम ने आगे लिखा कि जबलपुर में मेरे परिवारजनों ने कांग्रेस की जन-विरोधी राजनीति को काफी लंबे समय तक देखा है। वे @BJP4MP का हमेशा समर्थन करते रहे हैं। 

हमारी पार्टी ने भी संसद में जबलपुर के चौतरफा विकास की सदैव बात की है। हम आने वाले समय में भी इस पूरे क्षेत्र के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। इसके आगे उन्होंने कहा कि आने वाले पांच वर्षों में भी हम यह सुनिश्चित करेंगे कि जबलपुर का विकास पूरी स्पीड और स्केल के साथ हो। हम MSMEs, शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर और टूरिज्म जैसे सेक्टर को सर्वोच्च प्राथमिकता देते रहेंगे, ताकि इस क्षेत्र की इकोनॉमी में और सुधार आए। हमारा हर प्रयास जबलपुर के लोगों के जीवन को और आसान बनाने के लिए होगा। रोड-शो के दौरान सड़क किनारे बने मकान की बालकनी व छत में भी बडी संख्या में लोग उपस्थित थे। रोड-शो के 1.2 किलोमीटर लंबे मार्ग के दौरान कई स्थानों में महिलाएं परंपरागत नृत्य और प्रधानमंत्री मोदी की आरती करते हुए दिखाई दीं। 

घरों में 'हमारा परिवार मोदी परिवार' के नारे के पोस्टर भी लगे हुए थे। सड़क के दोनों तरफ बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री के स्वागत में बैनर-पोस्टर लगे हुए थे। प्रधानमंत्री भी पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल के फूल को लहराते हुए। हाथ जोड़कर अभिवंदन करते हुए नजर आए। रोड-शो के दौरान बड़ी संख्या में महिला वर्ग भी उपस्थित था। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड-शो के दौरान रामपुर-गोरखपुर मार्ग में सड़क किनारे स्वागत मंच लगाया गया था। प्रधानमंत्री का वाहन जैसे ही मंच के सामने से गुजरा, लोग उनकी एक झलक पाने के लिए मंच पर चढ़ गए जिसके कारण मंच टूट कर गिर गया। सीएससी गोरखपुर एचआर पांडे ने बताया कि रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग चढ़ गए। 

प्रधानमंत्री का काफिला जैसे ही आगे बढ़ा मंच टूटकर गिर गए। इस घटना में आधा दर्जन लोगों को मामूली चोटें आई हैं। किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोटें नहीं आई हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में महाकौशल क्षेत्र की चार लोकसभा सीट सहित छह सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है। रोड शो मार्ग में दोनों तरफ दो लेयर बैरिकेडिंग थी। बैरिकेडिंग को ढकने के लिए उसमें भगवा रंग के कपड़ा लगाया गया था। प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो को सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। रोड-शो के दौरान सुरक्षा की कमान 40 एसपीजी कमांडो, 20 आईपीएस अधिकारी और तीन हजार जवान संभाले हुए थे। प्रधानमंत्री का रोड शो लगभग 45 मिनट में आदि षंकरार्चाय चौक पर पहुंचकर खत्म हो गया।

G.NEWS 24 : मेरी प्यारी लाड़ली बहनों, तुम खुश रहो, यही भैया का प्रयास है : CM डॉ. यादव

MP में लाड़ली बहना याेजना की 1.29 करोड़ लाभार्थी...

मेरी प्यारी लाड़ली बहनों, तुम खुश रहो, यही भैया का प्रयास है : CM डॉ. यादव

मध्य प्रदेश की सवा करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार 5 अप्रैल 2024 को लाड़ली बहना योजना के तहत हर महीने मिलने वाले 1250 रुपए जारी कर दिए। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार दोपहर X पर वीडियो जारी कर राशि जारी करने की जानकारी साझा की है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, लाड़ली बहनों के लिए पैसा हम लगातार दे रहे हैं। कोई महीना खाली नहीं जाएगा। 

इस बार तो पांच दिन पहले यानी पांच तारीख को ही बहनों के खाते में राशि जारी कर रहे हैं। सीएम मोहन यादव ने लिखा मेरी प्यारी लाड़ली बहनों, तुम खुश रहो, यही भैया का प्रयास है। मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि इस बार तुम्हारे खाते में लाड़ली बहना योजना की राशि 5 दिन पहले आ रही है। मध्य प्रदेश में सत्यापन के बाद लाड़ली बहना योजना के तहत 1.29 करोड़ महिला लाभार्थी बची हैं। 

जिनके खाते में मोहन यादव सरकार हर महीने 1250 रुपए प्रोत्साहन राशि जारी करती है। पिछले महीने होली के चलते यह राशि एक मार्च को ही जारी कर दी गई थी। इस बार मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 5 अप्रेल को निर्धारित 10 तारीख से यानी पांच दिन पहले जारी कर दी। कोई भी लाभार्थी यदि Ladli Behna Yojana की 11वीं किस्त का विवरण अथवा सूची में नाम देखना चाहता है तो शासन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

G.NEWS 24 : मध्यप्रदेश में इंडिया गठबंधन को लगा करारा झटका !

खजुराहो से सपा प्रत्याशी का नामांकन हुआ निरस्त...

मध्यप्रदेश में इंडिया गठबंधन को लगा करारा झटका !

मध्य प्रदेश में इंडिया गठबंधन को करारा झटका लगा है। कांग्रेस ने प्रदेश की 29 में से एक खजुराहो सीट समाजवादी पार्टी के लिए छोड़ी थी। यहां से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन निरस्त हो गया है। कलेक्टर ने इसकी दो वजह बताई है। नामांकन फॉर्म पर प्रत्याशी के दो जगह हस्ताक्षर होते हैं, जिसमें से एक जगह मीरा यादव ने हस्ताक्षर नहीं किए थे। मतदाता पहचान पत्र की सत्यापित प्रति की जगह पुरानी प्रति दे दी गई थी। मीरा यादव के पति दीपनारायण यादव ने कहा है कि हम इस फैसले को हाईकोर्ट में और सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे। चुनाव आयोग के मुख्य आयुक्त के पास भी जाएंगे।

मध्य प्रदेश की खजुराहो सीट से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूदा सांसद और उम्मीदवार हैं। उनकी राह अब आसान हो गई है। एक तरह से इंडिया गठबंधन ने उन्हें वॉकओवर ही दे दिया है। नामांकन निरस्त होने के बाद राजनीतिक उठापटक भी तेज हो गई है। कांग्रेस और सपा का उम्मीदवार न होने की स्थिति में दोनों ही पार्टियां मिलकर किसी एक उम्मीदवार को इंडिया गठबंधन का समर्थन दे सकती है। लेकिन उसे कांग्रेस या सपा का चुनाव चिह्न नहीं मिल सकेगा। खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर और पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने कहा कि नामांकन फॉर्म को दो आधार पर निरस्त किया गया है। 

मीरा यादव ने अपने नामांकन फॉर्म के साथ सत्यापित मतदाता सूची संलग्न नहीं की थी। फॉर्म में दो जगह हस्ताक्षर भी नहीं पाए गए हैं। मीरा के पति दीपनारायण यादव ने कहा कि गुरुवार को तो अधिकारियों ने वेरिफाई किया था। नियमावली में साफ नियम है कि कुछ कमी है तो निर्वाचन अधिकारी उसमें सुधार के लिए कहता है। गुरुवार को अधिकारियों ने नामांकन को ओके किया था। अब उसमें दो कमियां बताई जा रही हैं। दो जगह प्रत्याशी के दस्तखत होते हैं। एक जगह तो है और दूसरी जगह नहीं है। मतदाता परिचय पत्र की पुरानी सर्टिफाइड कॉपी दी है। उसकी वजह यह है कि हमने दो अप्रैल को आवेदन दिया था। 

तीन अप्रैल को कॉपी नहीं मिल पाई। हमारे पास जो सर्टिफाइड कॉपी उपलब्ध थी, वह हमने लगा दी। अगर आपको खराब दिख रही थी, पुरानी दिख रही थी तो हमें कहा जाता। हम वह भी उपलब्ध करा देते। हम तीन बजे के पहले सामने थे। कलेक्टर ने मुझसे कहा कि नामांकन निरस्त कर दिया है। हमने कहा कि अभी समय है। तीन बजने में वक्त है। यदि कोई कमी है तो हम उसे ठीक कर देंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों को लग रहा था कि कमी है तो वह हमें बता सकते थे। हम उसे ठीक कर देते। हम इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त के पास जाएंगे।

मीरा यादव निमाड़ी विधायक रह चुकी हैं। उनके पति दीप नारायण सिंह यादव भी यूपी के झांसी के गरोठा विधानसभा सीट से दो बार के विधायक हैं। यादव परिवार का राजनीतिक रसूख न सिर्फ उत्तर प्रदेश, बल्कि मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड सहित कई इलाकों में बना हुआ है। यादव समाज का बड़ा चेहरा होने की वजह से दीपनारायण यादव सपा प्रमुख अखिलेश यादव के काफी करीबी हैं। सपा ने पहले मनोज यादव को उम्मीदवार बनाया था। इसके दो दिन बाद ही मनोज यादव का टिकट काटकर मीरा को टिकट दिया गया था। दूसरे चरण के नामांकन के आखिरी दिन यानी चार अप्रैल को ही मीरा ने नामांकन दाखिल किया था। दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है।

G News 24 : बोर्ड परीक्षा का परिणाम अप्रैल के दूसरे सप्ताह में होगा घोषित !

 पांचवीं व आठवीं की ...

बोर्ड परीक्षा का परिणाम अप्रैल के दूसरे सप्ताह में होगा घोषित !

भोपाल। प्रदेश के पांचवीं व आठवीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम 10 से 15 अप्रैल के बीच में घोषित होने की संभावना है।प्रदेश भर के सरकारी व निजी स्कूलों के करीब 25 लाख विद्यार्थी परिणाम के इंतजार में है। यह परिणाम एक अप्रैल को आना था, लेकिन अब तक 70 प्रतिशत उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य पूरा हुआ है। मूल्यांकन कार्य 31 मार्च तक समाप्त करना था। वहीं शिक्षक मूल्यांकन केंद्र नहीं पहुंच रहे हैं। इस कारण उत्तरपुस्तिकाओं को जांचने का काम नहीं पूरा हो पा रहा है।ऐसे में अब तक अप्रैल के पहले सप्ताह में रिजल्ट आना बहुत मुश्किल लग रहा है।अभी विद्यार्थियों को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है।बता दें कि राज्य शिक्षा केंद्र ने जो समय-सारिणी तय किया था,उसके हिसाब से अप्रैल के पहले सप्ताह में पांचवीं व आठवीं का परिणाम आना था, लेकिन अब तक 30 प्रतिशत उत्तरपुस्तिकाओं को जांचना है।

चार लाख विद्यार्थियों की कापियों को जांचने निजी स्कूल के शिक्षक लगे हैं

निजी स्कूलों के अंग्रेजी माध्यम के चार लाख विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिकाओं को जांचने के लिए सरकारी स्कूल में शिक्षक नहीं मिल रहे हैं।इस कारण निजी स्कूलों के शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य में लगाया गया है।शिक्षकों ने पिछले साल का मानदेय नहीं मिलने से इस बार की कापियों को जांचने से इंकार कर दिया है। राजधानी के चार मूल्यांकन केंद्रों पर 3200 शिक्षकों को साढ़े पांच लाख से अधिक कापियाें को जांचने के लिए लगाया गया है। इसमें अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थियों की कापियां जांचने के लिए निजी स्कूल के करीब डेढ़ हजार शिक्षक हैं।अधिकारियों का कहना है कि शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव में लगाई गई है।इस कारण मूल्यांकन में देरी हो रही है।

 मूल्यांकन केंद्र ही नहीं पहुंचे 244 शिक्षक 

भोपाल की अरेरा कालोनी के नवीन हायर सेकेंडरी स्कूल में बनाए मूल्यांकन केंद्र पर 244 शिक्षक कापी जांचने ही नहीं पहुंच रहे हैं। इनमें हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, गणित, संस्कृत, उर्दू, पर्यावरण अध्ययन विषय के शिक्षक शामिल हैं।शिक्षक संगठनों का कहना है कि जिन शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव में या स्कूल के ही किसी दूसरे काम में लगी थी, उन्हें भी इस 244 शिक्षकों की सूची में शामिल कर लिया गया है।

इनका कहना है

-पांचवीं व आठवीं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा।अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक परिणाम घोषित कर दिया जाएगा- उमा माहेश्वरी,अपर मिशन संचालक, राज्य शिक्षा केंद्र

G News 24 : विधानसभा चुनाव में आप सभी के जोश और होश से कांग्रेस हो गई थी बेहोश :सिंधिया

जीत की भूख बनाए रखिए,जब तक लक्ष्य 400 के पार ना हो जाए: सिंधिया

विधानसभा चुनाव में आप सभी के जोश और होश से कांग्रेस हो गई थी बेहोश :सिंधिया

शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री और संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी में लगातार कार्यकर्ताओं से संपर्क करने में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खनियांधाना में मंडल कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की। इस बैठक में खनियांधाना, बामौरकलां, मायापुर मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत के टिप्स दिए। श्री सिंधिया ने कहा कि जीत की भूख प्रत्येक कार्यकर्ता अपने अंदर तक तक रखे जब तक की 400 का लक्ष्य पूरा ना हो जाए। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जीत के लिए अपने अंदर भूख बनाए रखिए।

पूर्व पीएम अटल जी का नारा अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा हो रहा है साकार 

गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में लगातार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में श्री सिंधिया कार्यकर्ताओं से भी बैठकें कर उनसे संवाद कर रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया खनियांधाना पहुंचे जहां उन्होंने खनियाधाना, बामोर कलां और मायापुर मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। कार्यकर्ताओं की इस बैठक में श्री सिंधिया ने कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई जी के अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा का नारा लगाया। इस दौरान श्री सिंधिया ने कहा कि इस बार हर बूथ पर कार्यकर्ता पूरी मजबूती के साथ जुट जाए और 400 पार का लक्ष्य पूरा करना है।

मैं हमेशा अपनी जेब में प्याज रखता हूं

कार्यकर्ताओं की इस बैठक के दौरान श्री सिंधिया ने अपनी दादी को भी याद किया। श्री सिंधिया ने कहा कि जब मेरी आजीअम्मा (राजमाता सिंधिया) चुनाव में आती थी तो वह बस एक गमछा लेकर आती थी। पुराने नुखसे बहुत काम आते है - इसीलिए हमेशा अपनी जेब में मैं प्याज रखता हूं। कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए श्री सिंधिया ने कहा कि विधानसभा चुनाव में आप सब के जोश और होश से कांग्रेस बेहोश हो गई थी और लोक सभा चुनाव में भी हमें पूरी मेहनत करनी है ताकि कांग्रेस होश में न आ पाए। इसलिए सभी कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ लोकसभा में भी पूरे मनोयोग से जुट जाए।

G News 24 : इसे समय की मांग कहें या महारानी की सादगी,जो कार्यकर्ताओं के आग्रह पर खाया सत्तू !

 ग्वालियर राजघराने की महारानी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया का सहज रूप देखने मिला !

इसे समय की मांग कहें या महारानी की सादगी,जो कार्यकर्ताओं के आग्रह पर खाया सत्तू !

गुना। बमौरी विधानसभा के म्याना कस्बे में पहुँची ग्वालियर राजघराने की महारानी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया का सहज और सरल रूप देखकर कार्यक्रम में उपस्थित हज़ारों महिलाएँ उनकी कायल हो गईं जब उन्होंने ग्रामीण महिलाओं द्वारा तैयार किया गया सत्तू बड़े चाव से खाया और उपस्थित अन्य महिलाओं को खिलाया भी।वे म्याना में आयोजित मातृ शक्ति सम्मेलन में शामिल होने पहुँची थी साथ ही उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपने पति केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के पक्ष में मतदान करने की अपील की है।

अच्छी ख़ासी गर्मी होने हुए भी अपनी महारानी की एक झलक पाने एवं उन्हें सुनने हज़ारों की संख्या में उपस्थित रहीं।श्रीमती सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दस साल में महिला सशक्तिकरण के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाये हैं अब आपकी बारी है अपने महाराज साहब और प्रधानमंत्री जी के हाथों को मज़बूत बनाये और भारत देश को विश्वगुरु बनाने के लिए लोकतंत्र के इस महायज्ञ में सभी महिलाओं वोट के रूप में अपनी आहुति दें।

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया,भाजपा ज़िलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार,महिला अध्यक्ष श्रीमती राजेश राजपूत,ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सारिका लुंबा,ज़िला पंचायत सदस्य श्रीमती दामोदर शर्मा,शुभम् सोनी आदि उपस्थित रहे।

G News 24 : 6 अप्रैल को एक दिन में 1 लाख कांग्रेसियों को जोड़कर बनाएंगे नरोत्तम मिश्रा कीर्तिमान

 शिवराज सिंह सरकार के तत्कालीन गृह मंत्री एवं बीजेपी प्रवक्ता...

 6 अप्रैल को एक दिन में 1 लाख कांग्रेसियों को जोड़कर बनाएंगे नरोत्तम मिश्रा कीर्तिमान

ग्वालियर शिवराज सिंह सरकार में गृह मंत्री और सरकार के तत्कालीन प्रवक्ता का नाम डॉ. नरोत्तम मिश्रा हमेशा सुर्खियों में बना रहता था। पिछले विधानसभा चुनाव में जब उनकी हार हुई तो गृह क्षेत्र दतिया में शायराना अंदाज में कहा था समुद्र का पानी उतरते देख किनारे पर घर मत बना लेना मैं लौटकर आऊंगा यह वादा है। कुछ दिन बाद प्रदेश की राजनीति में नरोत्तम मिश्रा फिर से चर्चाओं में लौट आए है।

दरअसल इस बार जिस तरह कांग्रेस के नेता थोकबंद तरीके से भाजपा में शामिल हो रहे है उसके पीछे न्यू ज्वॉइनिंग टोली है और इसके प्रभारी नरोत्तम मिश्रा ही है। नरोत्तम मिश्रा का दावा है कि अभी तक 18 हजार कांग्रेसयिों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। 6 अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस पर भोपाल मुख्यालय से लेकर प्रदेश के एक-एक बूथ तक एक दिन-एक समय में एक लाख कांग्रेसी भाजपा की सदस्यता लेंगे। इससे एक कीर्तिमान बनेगा।

G News 24 : पुलिस कर्मियों की बस खाई में गिरी,10 घायल !

 छतरपुर से ड्यूटी पर बागेश्वर धाम जा रहे ...

पुलिस कर्मियों की बस खाई में गिरी,10 घायल ! 

छतरपुर से ड्यूटी पर बागेश्वर धाम जा रहे पुलिसकर्मियों से भरी बस खाई में जा गिरी और पेड़ से टकरा गई. हादसा सुबह साढ़े चार बजे रेलवे ब्रिज पर ऑटो रिक्शा को बचाने के चक्कर में हुआ. इस हादसे में 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। सभी पुलिसकर्मी दतिया के हैं, जो आचार संहिता लागू होने के बाद ड्यूटी पर छतरपुर आए हैं. इस पुलिस अधिकारियों को मंगलवार (2 मार्च) की सुबह बागेश्वर धाम में ड्यूटी पर लगाया गया था। घायल सभी पुलिसकर्मियों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. इनमें से 9 पुलिसकर्मियों को मामूली चोट लगी है, जबकि एक की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। 

25-30 से फीट नीचे उतरी बस

एडिशनल पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के अनुसार, सभी पुलिसकर्मी दतिया बटालियन के थे. वह सभी बस में सवार होकर बागेश्वर धाम ड्यूटी पर जा रहे थे. इसी दौरान रेलवे ब्रिज के पास सामने से ऑटो आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में गाड़ी 25 से 30 फीट नीचे उतर गई, जिसमें 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। 

घटना में ये पुलिसकर्मी हैं घायल

इस हादसे में 55 वर्षीय बुधनाराम, 35 वर्षीय संजय बट्टी, 33 वर्षीय उदयभान सिंह, 55 वर्षीय कोकसिंह, 60 वर्षीय नजराम, 25 वर्षीय अतेन्द्र सिंह, 27 वर्षीय भीम सिंह दांगी, 48 वर्षीय जगदीश सिंह, 26 वर्षीय शाहरुख खान और 56 वर्षीय देवेन्द्र कुमार घायल हो गए हैं. इनमें से प्रधान आरक्षक जगदीश प्रसाद को ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।