G News 24 : बेटे ने दी केजरीवाल के खिलाफ गवाही, तो पिता को मिला एनडीए से टिकट !

 मगुंता के बेटे राघव मगुंता रेड्डी दिल्ली शराब नीति मामले में थे आरोपी...

बेटे ने दी केजरीवाल के खिलाफ गवाही, तो पिता को मिला एनडीए से टिकट !

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एनडीए गठबंधन में शामिल टीडीपी ने ओंगोल सीट से मगुंता श्रीनिवासुलु रेड्डी को टिकट दिया है. मगुंता के बेटे राघव मगुंता रेड्डी दिल्ली शराब नीति मामले में आरोपी थे. हालांकि, बाद में वह सरकारी गवाह बन गए और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी में राघव का बयान अहम था. मगुंता और राघव पहले वाईएसआर कांग्रेस पार्टी का हिस्सा थे, लेकिन बाद में ये दोनों टीडीपी में शामिल हुए और लगातार प्रचार में जुटे हुए थे. 

ओंगोल से 4 बार सांसद रह चुके मगुंता श्रीनिवासुलु रेड्डी इस बार अपने बेटे को टिकट दिलाना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. माना जाता है कि दिल्ली शराब नीति मामले में राघव का नाम होने के कारण उन्हें टिकट नहीं मिला. आंध्र प्रदेश में तेलगू देसम पार्टी, जन सेना पार्टी और भारतीय जनता पार्टी एनडीए गठबंधन का हिस्सा हैं. यहां लोकसभा के साथ राज्यसभा चुनाव भी हो रहे हैं. दोनों चुनाव के लिए पूरे राज्य में 13 मई को मतदान होना है.

गुरुवार को सुनवाई के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि फरवरी 2023 में राघव की गिरफ्तारी के बाद मगुंता ने दबाव में उनके खिलाफ बयान दिया था. अक्टूबर 2023 में राघव सरकारी गवाह बन गए और उन्हें जमानत मिल गई थी. ओंगोल में मगुंता परिवार का दबदबा क्षेत्र में टीडीपी की जमीन तैयार करने में अहम भूमिका निभा सकता है. मगुंता परिवार लगभग 7 दशक से शराब करोबार में शामिल है. इस परिवार के पास बालाजी डिस्टेलिरीज और 2 अन्य कंपनियां हैं.

मगुंता श्रीनिवासुलु रेड्डी 18वीं लोकसभा के लिए टीडीपी उम्मीदवार हैं. वह 12वीं, 14वीं और 15वीं लोकसभा में भी सांसद रह चुके हैं. इस समय में वह कांग्रेस पार्टी का हिस्सा थे. उन्होंने 2014 में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. आंध्र प्रदेश के बंटवारे के बाद वह टीडीपी में शामिल हो गए. हालांकि, उन्हें 2014 लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद 17वीं लोकसभा में वह वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतकर संसद पहुंचे. उन्होंने 2019 में टीडीपी उम्मीदवार को 2.14 लाख वोट से हराया था.

G News 24 :पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी को किया गया सुपुर्द-ए-खाक !

 अंसारी के जनाजे में शामिल हुए हजारों लोग...

पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी को किया गया  सुपुर्द-ए-खाक !

गाजीपुर। मुख्तार अंसारी को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। मुख्तार का शव गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद स्थित उसके पैतृक निवास पर पहुंच गया था। 4:43 बजे शव का काफिला बांदा से निकला जो 1:15 बजे गाजीपुर के मुहम्मदाबाद में मुख्तार के आवास पर पहुंचा। 

मुख्तार अंसारी को कब्रिस्तान में दफनाया गया

पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी का आज सुपुर्द-ए-खाक किया गया। मुख्तार का शव गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद स्थित उसके पैतृक निवास पर पहुंच गया था। जनाजे के दौरान हजारों की भीड़ में लोग शामिल हुए। जब जनाजा कब्रिस्तान के अंदर चला गया तो वहां पर पांच हजार से अधिक लोग जनाजे में शामिल थे।

सपा विधायक ने मौजूद सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील

समाजवादी पार्टी के विधायक और मुख्तार अंसारी के भतीजे मोहम्मद सुहैब अंसारी ने कहा कि  सुपुर्द-ए-खाक की तैयारी की जा रही है। सभी को उन्हें देखने का मौका मिलेगा। मैं यहां मौजूद सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे शांति बनाए रखें।

गाजीपुर में मुख्तार के आवास पर बढ़ी सुरक्षा

मोहम्मदाबाद में एसपी ग़ाज़ीपुर ने कहा कि सुपुर्द-ए-खाक आज सुबह 10 बजे रीति-रिवाज के अनुसार किया जाएगा। शव अभी उनके घर पर रखा गया है। पर्याप्त पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात हैं। गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के सुपुर्द-ए-खाक से पहले उनके गाजीपुर स्थित आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई।

शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा भी गाजीपुर पहुंचा

गैंगस्टर-राजनेता मोहम्मद शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा (हल्के नीले कुर्ते में) मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिए गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद पहुंच गया है।

G News 24 : भारतीय नौसेना ने एक बार फिरअरब सागर में 23 पाकिस्तानियों को बचाया !

 लूटेरों के बीच ईरानी जहाज में फंसे ...

भारतीय नौसेना ने एक बार फिरअरब सागर में  23 पाकिस्तानियों को बचाया !

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना ने ईरान के एक पोत को अगवा करने वाले लुटेरों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया। भारतीय नौसेना के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है। अधिकारियों ने बताया कि ईरान के जहाज अल-कंबर 786 को समुद्री लुटेरो ने 28 मार्च को अगवा करने का प्रयास किया था। इसकी सूचना मिलते ही भारतीय नौसेना भी सक्रिय हो गई। उन्होंने बताया कि अरब सागर में तैनात भारतीय नौसेना के जहाजों को ईरानी जहाज की मदद के लिए भेजा गया है। इस ईरानी जहाज में मौजूद 23 पाकिस्तानियों को भी भारतीय नौसेना ने बचाया है। एक बार फिर से भारतीय नौसेना के जवानों की जांबाजी देखने को मिली है। भारतीय नौसेना ने एक बार फिर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। इस से सभी देशवासियों का जोस हाई है। 

भारतीय नौसेना ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए कहा कि वह बंधक बनाए गए मछली पकड़ने वाले ईरान के पोत और उसके चालक दल के सदस्यों को बचाने के अभियान में लगी हुई है। ईरान के इस पोत पर कथित तौर पर 9 सशस्त्र समुद्री लुटेरे सवार हो गए हैं। नौसेना के प्रवक्ता द्वारा साझा किए गए एक आधिकारिक बयान के अनुसार गुरुवार की देर शाम मछली पकड़ने वाले ईरान के जहाज ‘अल कंबर 786’ पर ‘‘संभावित समुद्री लुटेरों के हमले की घटना’’ के बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद दो भारतीय नौसैनिक जहाजों को समुद्री सुरक्षा अभियानों के लिए अरब सागर में तैनात किया गया। 

आगे बताया गया कि घटना के समय मछली पकड़ने वाला ईरान का पोत सोकोट्रा से लगभग 90 समुद्री मील (एनएम) दक्षिण पश्चिम में था। इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि नौ सशस्त्र समुद्री लुटेरे उस पर सवार थे। भारतीय नौसेना ने अपने बयान में कहा है कि अपहृत ईरानी पोत और उसके चालक दल के सदस्यों को बचाने के लिए भारतीय नौसेना द्वारा अभियान अभी भी जारी है। भारतीय नौसेना ने कहा कि क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा और राष्ट्रीयताओं के बावजूद नाविकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारतीय नौसेना प्रतिबद्ध है।

G News 24 : भारतीय अर्थव्यवस्था का भविष्य उज्जवल है, आंकड़ों के अनुसार भारत में मंदी 0% है !

 मंदी की आशंका सबसे ज्यादा जर्मनी में 73, अमेरिका 45, जापान 15 रहने वाली है !

भारतीय अर्थव्यवस्था का भविष्य उज्जवल है, आंकड़ों के अनुसार भारत में मंदी 0% है ! 

भारतीय इकॉनमी लगातार बड़े देशों में सबसे तेजी से ग्रोथ कर रही इकॉनमी बनी हुई है। यही कारण है कि आने वाले समय में भारतीय अर्थव्यवस्था का भविष्य उज्जवल है। फ्रैंकलिन टेम्पलटन ने वर्ल्डवाइड रिसेशन प्रोबेबिलिटी जारी की है। इसमें एक साल में देशों के लिए मंदी का अनुमान बताया गया है। इन आंकड़ों से पता चलता है कि दुनिया के कई विकसित देशों में मंदी की आहट है। इन देशों में अमेरिका, यूके, जर्मनी और फ्रांस जैसे देश भी शामिल है।

भारत में मंदी की आशंका 0%

भारत की बात करें, तो यह इस लिस्ट में आखिरी स्थान पर है। भारत के लिए अगले एक साल में मंदी का अनुमान 0 फीसदी है। यानी भारत में मंदी आने की कोई आशंका नहीं है। लिस्ट में भारत से ऊपर इंडोनेशिया है, जहां मंदी की आशंका 2 फीसदी है। सऊदी अरब में मंदी की आशंका 10 फीसदी है। ब्राजील में भी मंदी का अनुमान 10 फीसदी है।

जर्मनी में मंदी की आशंका सबसे ज्यादा

अगले एक साल में मंदी की सबसे अधिक आशंका जर्मनी के लिए है। जर्मनी के लिए रिसेशन प्रोबेबिलिटी 73 फीसदी है। दूसरे नंबर पर इटली है। इटली के लिए रिसेशन प्रोबेबिलिटी 65 फीसदी है। तीसरा स्थान यूके है। यूके के लिए रिसेशन प्रोबेबिलिटी 53 फीसदी है। चौथा नंबर न्यूजीलैंड का है। न्यूजीलैंड के लिए मंदी की आशंका 50 फीसदी है। कनाडा के लिए भी यह अनुमान 50 फीसदी है।

अमेरिका में मंदी की आशंका 45%

इस लिस्ट में अमेरिका छठे स्थान पर है। अमेरिका के लिए मंदी की आशंका 45 फीसदी है। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह अनुमान 40 फीसदी है। फ्रांस के लिए मंदी की आशंका 35 फीसदी है। साउथ अफ्रीका के लिए यह अनुमान 30 फीसदी है। मैक्सिको में मंदी की आशंका 25 फीसदी है। स्विट्जरलैंड में मंदी की आशंका 20 फीसदी है। स्पेन के लिए यह अनुमान 15 फीसदी है। जापान, साउथ कोरिया और चीन के लिए भी यह अनुमान 15 फीसदी है।

G News 24 : मुख्तार अंसारी ने 2008 में योगी मारने के लिए के उनके काफिले पर से करवाया था, बम से हमला !

 मुख्तार अंसारी का अंत भले ही हो गया हो लेकिन उसके अपराधों की फेहरिस्त बहुत  लंबी है...

मुख्तार अंसारी ने 2008 में योगी मारने के लिए के उनके काफिले पर से करवाया था, बम से हमला !

गैगस्टर मुख्तार अंसारी की उत्तर प्रदेश के बांदा में गुरुवार 28 मार्च को रात को मौत हो गई. बांदा की जेल में 3 साल से बंद इस दुर्दांत अपराधी की भले ही मौत हो गई हो लेकिन उससे जुड़े अपराधों की फेहरिस्त बहुत  लंबी है। उसके द्वारा एक घटना साल 2008 में करवाई गई थी जब उसने  ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले पर हमला कराया था.

सीएम योगी के साथ मुख्तार की अदावत की कहानी उस वक्त शुरू होती है जब साल 2005 में मऊ के अंदर दंगा होता है. इस दौरान वो खुली जीप में दंगे वाले इलाकों में घूमता रहा था. उसी पर दंगा भड़काने का आरोप भी लगा था. उस वक्त योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से सांसद हुआ करते थे. साल 2006 में उन्होंने मुख्तार अंसारी को चुनौती देते हुए कहा था कि वह मऊ दंगों के पीड़ितों को इंसाफ दिलाकर रहेंगे.उस वक्त न तो यूपी में बीजेपी सरकार थी और न ही उनकी कोई खास पैठ थी, ऐसे में सांसद रहे योगी आदित्यनाथ को मऊ में घुसने ही नहीं दिया गया औऱ दोहरीघाट पर ही रोककर वापस गोरखपुर के लिए भेज दिया जाता है.  

दो साल बाद योगी आदित्यनाथ ने फिर दी मुख्तार अंसारी को चुनौती !

इसके दो साल बाद योगी आदित्यनाथ ने मुख्तार अंसारी को चुनौती देते हुए कहा कि वो हिंदू युवा वाहिनी के नेतृत्व में आजमगढ़ के आतंकवाद के खिलाफ रैली निकालेंगे. 7 दिसंबर 2008 की तारीख तय होती है और जगह चुनी जाती है डीएवी कॉलेज का मैदान. इस रैली को संबोधित करने का जिम्मा भी योगी आदित्यनाथ को मिला था.

जब वो दिन आता है तो योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से 40 गाड़ियों के काफिले के साथ आजमगढ़ के लिए निकलते हैं. यहां के तकिया इलाके में लाल रंग की एसयूवी में बैठे योगी आदित्यनाथ की गाड़ी पर अचानक से ही पथराव होने लगा, हवा में फायरिंग शुरू हो गई. ऐसे में योगी आदित्यनाथ के गनर ने भी गोलियां चलाईं. इसके बाद वहां पर जमकर बवाल हुआ. चूंकि हमला सुनियोजित था तो योगी आदित्यनाथ ने दूसरी गाड़ी में बैठकर अपनी जान बचाई थी.

‘योगी के काफिले पर फेंका गया था बम’  

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पूर्व पुलिस अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने कहा, “चूंकि एकतरफा कार्रवाई हो रही थी तो जान से मारने के लिए योगी के काफिले पर बम फेंका गया. ये तो संयोग था कि उनकी गाड़ी बदल दी गई, नहीं तो उस वक्त बहुत बड़ा हादसा हो सकता था.

G News 24 : मुख्तार के जनाजे में सुरक्षा के लिहाज से IG, DIG से लेकर पुलिस के 5000 जवान तैनात !

 किले में तब्दील हुआ गाजीपुर...

  मुख्तार के जनाजे में सुरक्षा के लिहाज से IG, DIG से लेकर पुलिस के 5000 जवान तैनात !

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की इस वक्त किलेबंदी कर दी गई है. मुख्तार अंसारी की मौत के बाद गाजीपुर के मोहम्मदाबाद यूसुफपुर कस्बे के चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. मुख्तार को शनिवार (30 मार्च) को मोहम्मदाबाद यूसुफपुर के कालीबाग कब्रिस्तान में सुबह 10 बजे दफनाया जाएगा. मुख्तार के सुपुर्द-ए-खाक को लेकर पूरे गाजीपुर में अलर्ट है. जिले की जबरदस्त तरीके से किलेबंदी की गई है. 

मुख्तार का शव फिलहाल उसके पैतृक आवास पर रखा हुआ है. बैरिकेडिंग कर दी गई है. मीडिया को जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. परिवार के सदस्य आवास पर ही मौजूद हैं. मुख्तार को जिस कालीबाग कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा, वो अंसारी परिवार के आवास से करीब आधा किलोमीटर दूर स्थित है. इसी क्रबिस्तान में मुख्तार के माता-पिता की भी कब्र है. बताया जा रहा है कि मुख्तार को पिता की कब्र के पास में ही सुपुर्द-ए-खाक कर दिया जाएगा. 

सीएम योगी ले रहे सुरक्षा का जायजा !

यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार और एसीएस होम दीपक कुमार जिला प्रशासन के संपर्क में हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद गाजीपुर की कानून-व्यवस्था को लेकर नजर रख रहे हैं. सूत्रों ने बताया है कि सीएम योगी को डीजीपी और एसीएस होम ने गाजीपुर और वाराणसी मंडल की सुरक्षा को लेकर टेलीफोन के जरिए हर जरूरी जानकारी दी है. यूसुफपुर में सुरक्षा का खास इंतजाम किया गया है. यहां पर वाराणसी जिला मंडल के सभी जिलों से सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है. 

मुख्तार के घर पर मौजूद है डीएम समेत जिले के अधिकारी ...

गाजीपुर के डीएम शुक्रवार सुबह से ही मोहम्मदाबाद में मौजूद हैं. उनके साथ जिले के सभी अधिकारी कल सुबह से ही मुख्तार के घर पर मौजूद हैं. मुख्तार के मोहम्‍दाबाद यूसुफपुर स्थित उसका पैतृक निवास मुख्य बाजार में स्थित है. मुख्तार की मौत के बाद से ही दुकानें और बाजार बंद हो गए हैं. माना जा रहा है कि सुपुर्द-ए-खाक किए जाने के बाद दुकानें फिर से खुल सकती हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी के कहने से नहीं बल्कि सहानुभूति के चलते बाजार बंद है.

गाजीपुर में इस तरह की सुरक्षा व्यवस्था है !

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद किसी भी तरह की अनहोनी रोकने के लिए प्रशासन ने जबरदस्त तैयारी की हुई है. 25 डिप्टी एसपी, 15 एडिशनल एसपी, 300 सब-इंस्पेक्टर, 150 इंस्पेक्टर और 10 आईपीएस रैंक के अधिकारियों की तैनाती की गई है. गाजीपुर में सुरक्षा के लिए 25 एसडीएम, एडीजी जोन, आईजी, डीआईजी, डीएम, सीडीओ भी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा पीएसी की 10 बटालियन और रैपिड एक्शन फोर्स यानी आरपीएफ भी सुरक्षा में जुटी है. 

वहीं, गाजीपुर के चप्पे-चप्पे पर उत्तर प्रदेश पुलिस के 5000 हजार जवान और 5000 होम गार्ड की भी तैनाती की गई है. मऊ में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और चौतरफा पुलिस बल तैनात किया गया है. मुख्तार मऊ से पांच बार का विधायक रह चुका है. एक अधिकारी ने बताया कि मऊ, गाजीपुर, बलिया समेत आसपास धारा 144 लगाई गई है. पुलिस के अधिकारी फिलहाल मोहम्‍दाबाद यूसुफपुर में लगातार गश्त लगा रहे हैं. 

G News 24 : मुख़्तार से हमदर्दी रखने वाले जान लें मुख्तार और उसके परिवार का पूरा ट्रेक रिकार्ड !

 एक बेटा जेल में, दूसरा जमानत पर,पत्नी पर 75 हजार का इनाम !

मुख़्तार से हमदर्दी रखने वाले जान लें मुख्तार और उसके परिवार का पूरा ट्रेक रिकार्ड !

एक वक्त था जब मुख्तार और उसके परिवार की पूरे उत्तर प्रदेश में तूती बोलती थी। पूर्वांचल का कोई भी ऐसा सरकारी ठेका नहीं था, जो उसकी मंजूरी के बगैर किसी और को मिल जाए। मुख्तार की पत्नी से लेकर बेटों तक पर गंभीर आरोप लगे हैं। मुख्तार का परिवार काफी समृद्ध रहा है। ऐसे में आज हम आपको मुख्तार के परिवार की पूरी कहानी बताएंगे। मुख्तार के परिवार में कौन क्या था और अभी कौन क्या है? आइए जानते हैं...

मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। वह बीते कुछ दिन से बीमार था और इसका इलाज बांदा मेडिकल कॉलेज से चल रहा था। आज जेल की बैरक में उसकी तबीयत खराब होने पर जेल प्रशासन रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले आया। सूचना मिली कि मुख्तार को आईसीयू से सीसीयू में भर्ती करना पड़ा। मुख्तार के इलाज में नौ डॉक्टरों की टीम लगाई गई थी। लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।

एक वक्त था जब मुख्तार और उसके परिवार की पूरे उत्तर प्रदेश में तूती बोलती थी। पूर्वांचल का कोई भी ऐसा सरकारी ठेका नहीं था, जो उसकी मंजूरी के बगैर किसी और को मिल जाए। मुख्तार की पत्नी से लेकर बेटों तक पर गंभीर आरोप लगे हैं। मुख्तार का परिवार काफी समृद्ध रहा है। ऐसे में आज हम आपको मुख्तार के परिवार की पूरी कहानी बताएंगे। मुख्तार के परिवार में कौन क्या था और अभी कौन क्या है? आइए जानते हैं... 

1. सिबकतुल्लाह अंसारी : दो बार विधायक रह चुके हैं। 2012 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर और 2017 में कौमी एकता दल के टिकट पर सिबकतुल्लाह ने चुनाव जीता था। सिबकतुल्लाह का एक बेटा है सुहेब उर्फ मन्नु अंसारी। इस बार सुहेब ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर मोहम्मदाबाद विधानसभा सीट से चुनाव जीता है। 

2. अफजाल अंसारी: पांच बार विधायक और दो बार सांसद का चुनाव जीत चुके हैं। 1985, 1989, 1991, 1993 और 1996 में लगातार पांच बार सीपीआई के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। 2004 में सपा के टिकट पर पहली बार लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की। 2019 में दूसरी बार बसपा के टिकट पर सांसद बने। अब अफजाल अंसारी को चार साल की सजा हुई है। अफजाल की तीन बेटियां हैं। 

3. मुख्तार अंसारी: तीन भाइयों में सबसे छोटा मुख्तार अंसारी था, लेकिन अपराध की दुनिया में सबसे बड़ा नाम इसी का रहा। मुख्तार अंसारी की शुरुआती पढ़ाई युसुफपुर गांव में हुई। इसके बाद उसने गाजीपुर कॉलेज से स्नातक और परास्नातक की पढ़ाई पूरी की। मुख्तार अंसारी की पत्नी का नाम अफशां अंसारी है। अफशां के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। अफशां पर यूपी पुलिस ने 75 हजार रुपये का इनाम रखा है। वह लंबे समय से फरार चल रही है। अफशां और मुख्तार के दो बेटे हैं अब्बास अंसारी और उमर अंसारी। 

.अब्बास अंसारी : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हुए मऊ से 2022 उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव जीता। अब्बास अंसारी निशानेबाजी में तीन बार का राष्ट्रीय चैंपियन है और कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारतीय टीम के साथ खेल चुका है। अब्बास का एक बेटा है। अब्बास की पत्नी का नाम निखत बानो है। अब्बास अभी जेल में बंद है। 

.उमर अंसारी : 24 साल का उमर अंसारी भी पुलिस के निशाने पर है। उमर पर हेट स्पीच मामले में कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। उमर अभी फरार चल रहा है। लग्जरी गाड़ियों का शौक रखने वाला उमर अपने पिता के राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने में जुटा हुआ था। 

G News 24 : 'फ्रोम एआई टू डिजिटल पैमेंट्स' थीम पर हुई बिल गेट्स और PM मोदी की बातचीत

 हमारे यहां बच्चा पैदा होता है तो 'आई' और AI दोनों बोलता है...

'फ्रोम एआई टू डिजिटल पैमेंट्स' थीम पर हुई बिल गेट्स और PM मोदी की बातचीत 

भारतीय न केवल प्रौद्योगिकी को अपनाते हुए आगे बढ़ रहे हैं। हमारे यहां जब बच्चा पैदा होता है, तो आई (मां) भी बोलता है और AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) भी बोलता है। यहा बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरबपति निवेशक और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने नई दिल्ली में पीएम आवास पर उनसे बातचीत के दौरान कही। इस इंटरव्यू को आज ब्रॉडकास्ट किया गया। इसकी थीम 'फ्रोम एआई टू डिजिटल पैमेंट्स' है। इस बातचीत का एक टीजर 28 मार्च को जारी किया गया था। बिल गेट्स ने बातचीत के दौरान पीएम मोदी से कहा कि भारत जिन विषयों को सामने लाता है उनमें से एक यह है कि टेक्नोलॉजी सभी के लिए होनी चाहिए। जारी किये गए एक विडिओ में पीएम मोदी बिल गेट्स के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), डिजिटल रेवोल्यूशन, हेल्थकेयर, एजुकेशन, एग्रीकल्चर, नारी शक्ति, क्लाइमेट चेंज और गवर्नेंस सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं।

PM मोदी ने बिल गेट्स को दिखाई अपनी जैकेट

क्लाइमेंट चेंज के सवाल पर पीएम मोदी ने बिल गेट्स को अपनी जैकेट दिखाई और बताया कि यह रीसाइकिल मैटेरियल से बनी है। उन्होंने कहा, ''हमने प्रगति के पैरामीटर क्लाइमेट फ्रेंडली बनाए थे, आज हमारे प्रगति के सारे पैरामीटर एंटी-क्लाइमेट फ्रेंडली हैं।'' कोरोनाकाल के दौरान वैक्सीन बनाने और उसे पूरे देश-दुनिया में पहुंचाने के सवाल पर पीएम ने कहा, ''आप लोगों को एजुकेट करिए और उन्हें साथ लेकर चलिए। यह वायरस Vs गवर्नेंट नहीं है, यह लाइफ Vs वायरस की लड़ाई है।''

'साइकिल चलाना नहीं आता था, आज पायलट बन गए, ड्रोन चला रहे हैं'

इंटरव्यू के दौरान बिल गेट्स कहते हैं, ''टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत की थीम यह है कि टेक्नोलॉजी सभी के लिए होनी चाहिए।'' इस पर पीएम मोदी ने कहा, ''गांव में महिला मतलब भैंस चराएगी, गाय चराएगी, दूध दुहेगी... नहीं। मैं उसके हाथ में टेक्नोलॉजी देना चाहता हूं। मैं इन दिनों ड्रोन दीदी से बातें करता हूं। उनको इतनी खुशी होती है, वे कहती हैं कि हमको साइकिल चलाना नहीं आता था, आज हम पायलट बन गए हैं, ड्रोन चला रहे हैं।

G News 24 : मुख्तार की मौत के साथ ही पूर्वांचल में माफिया राज के एक युग का हुआ खात्मा !

 कृष्णानंद और अवधेश राय की हत्यारोपी मुख्तार अंसारी की दिल दौरा पड़ने हुई मौत !

मुख्तार की मौत के साथ ही पूर्वांचल में माफिया राज के एक युग का हुआ खात्मा !

जेल में सजा काट रहे मुख्तार अंसारी की मौत के साथ ही पूर्वांचल में माफिया राज के एक युग का खात्मा हो गया. अंसारी को अलग-अलग मामलों में 2 बार उम्रकैद हुई थी और वो 2005 से सजा काट रहा था. सबसे पहले 1988 में ठेकेदारी को लेकर ठेकेदार सच्चिदानंद राय की हत्या मामले में मुख्‍तार का नाम सामने आया था. फिर 1991 में अवधेश राय हत्याकांड में भी मुख्तार अंसारी का नाम आया. इतना ही नहीं 1996 में गाजीपुर के एडिशनल एसपी रहे शंकर जायसवाल और उनकी टीम पर दिनदहाड़े हमले का आरोप लगा. मुख्तार अंसारी पर 1997 में कोयला कारोबारी नंदकिशोर रुंगटा के अपहरण में शामिल होने का केस दर्ज किया गया था. और साल 2005 में मऊ हिंसा मामले का आरोप भी मुख्तार पर लगा था. जिसके बाद उसने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. आइए समझते हैं कि कैसे डॉन बनने के चक्कर में मुख्तार अंसारी ने अवधेश राय और कृष्णानंद राय को रास्ते से हटाया.

सरकारी ठेके हासिल करने की रेस

अवधेश राय की हत्या कराने में भी मुख्तार अंसारी शामिल था इस मामले में मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा हुई थी. और कोर्ट ने एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया था. माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का गुरुवार देर रात कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. बांदा जेल में बंद मुख्तार की तबियत खराब होने के बाद उसे दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. यूपी के पूर्वांचल में 90 के दशक में वो दौर था जब पूर्वांचल में रेलवे शराब और दूसरे सरकारी ठेके हासिल करने की रेस लगी रहती थी और इसी रेस में कई अपराधियों के गैंग उभरने लगे थे.

मुख्तार अंसारी पर कृष्णानंद राय और अवधेश राय की हत्या का था आरोप 

माफिया मुख्तार अंसारी पर कृष्णानंद राय और अवधेश राय की हत्या का आरोप लगा था. हालांकि, मुख्तार अंसारी, कृष्णानंद राय हत्याकांड में बरी हो गया लेकिन अवधेश राय मर्डर केस में उम्रकैद की सजा मिल गई. बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. मुख्तार अंसारी की मौत पर कृष्णानंद राय के बेटे पीयूष राय ने कहा कि ये फैसला भगवान ने अपनी अदालत में किया है.

अवधेश राय और मुख्तार अंसारी में चंदासी कोयला मंडी में वसूली को लेकर थी दुश्मनी 

अवधेश राय और मुख्तार अंसारी में दुश्मनी चंदासी कोयला मंडी में वसूली को लेकर थी. मुख्तार अंसारी और उसके गुर्गे कोयला मंडी में वसूली करते थे, लेकिन अवधेश राय इसमें रोड़ा बने थे. अवधेश राय, मुख्तार अंसारी के कट्टर दुश्मन बृजेश सिंह के साथी थे. फिर वर्चस्व कायम करने के लिए अवधेश राय को रास्ते से हटा दिया गया.

हत्या करने के लिए चलीं 500 राउंड गोलियां

मुख्तार अंसारी और कृष्णानंद राय के बीच उस वक्त दुश्मनी बढ़ गई जब साल 2002 विधानसभा चुनाव में कृष्णानंद राय ने अंसारी बंधुओं के प्रभाव वाली मोहम्मदाबाद सीट से अफजाल अंसारी को हरा दिया. इस हार को मुख्तार अंसारी हजम नहीं कर पाया और उन्होंने कृष्णानंद राय को अपना सबसे बड़ा दुश्मन मान लिया था. फिर 29 नवंबर 2005 को उस वक्त यूपी थर्रा गया जब कृष्णानंद राय समेत सात लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के दौरान करीब 500 राउंड गोलियां चलाई गई थीं. इस मामले में मुख्तार को सीबीआई कोर्ट ने बरी कर दिया था.

पढ़ाई दौरान ही  मुख्तार अंसारी ने बाहुबली मखनू सिंह का दामन थाम लिया था !

उसी दौर में कॉलेज में पढ़ाई करने वाले मुख्तार अंसारी ने बाहुबली मखनू सिंह का दामन थाम लिया और मखनू सिंह उस समय हरिशंकर तिवारी की राइट हैंड था. और उसी दौरान कोर्ट परिसर में एक गोलीकांड होता है. जिसमें एक नाम सबसे उभर कर आता है वो था मुख्तार अंसारी का. जिसके बाद मुख्तार अंसारी क्राइम की दुनिया में बढ़ने लगा और वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ और बलिया में उभरते हुए बाहुबली मुख्तार अंसारी का दबदबा बढ़ने लगा. और बढ़ते-बढ़ते ये दबदबा सत्ता के गलियारों तक पहुंच गया और अपने बाहुबल के दम पर मुख्तार खुद और अपने भाई को सियासत में सेट किया.

दादा स्वतंत्रता सेनानी, नाना ब्रिगेडियर, चाचा रहे उपराष्ट्रपति और मुख्तार अंसारी बना डॉन 

मुख्तार अंसारी का जन्म गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद में 3 जून 1963 को हुआ था. उनके पिता का नाम सुबहानउल्लाह अंसारी और मां का नाम बेगम राबिया था. गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के परिवार की पहचान एक प्रतिष्ठित राजनीतिक खानदान की है. 17 साल से ज्यादा वक्त से जेल में बंद मुख़्तार अंसारी के दादा डॉक्टर मुख़्तार अहमद अंसारी स्वतंत्रता सेनानी थे. गांधी जी के साथ काम करते हुए वह 1926-27 में कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे. मुख़्तार अंसारी के नाना ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान को 1947 की लड़ाई में शहादत के लिए महावीर चक्र से नवाज़ा गया था. मुख्तार के पिता सुबहानउल्लाह अंसारी गाजीपुर में अपनी साफ सुधरी छवि के साथ राजनीति में सक्रिय रहे थे. भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी रिश्ते में मुख़्तार अंसारी के चाचा लगते थे.

G.NEWS 24 : दूसरों को डराना-धमकाना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति है : PM मोदी

500 से अधिक वरिष्ठ वकीलों ने CJI चंद्रचूड़ को लिखा पत्र...

दूसरों को डराना-धमकाना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति है : PM मोदी

नई दिल्ली। पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे समेत 500 से अधिक वरिष्ठ वकीलों ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया कि न्यायपालिका खतरे में है। इसे राजनीतिक और व्यवसायिक दबाव से बचाना होगा। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, दूसरों को डराना-धमकाना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति है। करीब 50 साल पहले उन्होंने प्रतिबद्ध न्यायपालिका की बात कही थी। वे बेशर्मी से अपने स्वार्थों के लिए दूसरों से प्रतिबद्धता चाहते हैं लेकिन राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धता से बचते हैं।

इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि 140 करोड़ भारतीय उन्हें अस्वीकार कर रहे हैं। वकीलों ने अपने पत्र में लिखा कि न्यायिक अखंडता को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है। हम वो लोग हैं, जो कानून को कायम रखने के लिए कार्य करते हैं। हमें अदालतों में खड़ा होना होगा। अब साथ आने और आवाज उठाने का समय है। उनके खिलाफ बोलना होगा जो छिपकर वार कर रहे हैं। हमें निश्चित करना होगा कि अदालत लोकतंत्र का स्तंभ बनी रहे। सोचे-समझे हमलों का कोई असर ना पड़े। 

CJI डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखने वाले वकीलों में हरीश साल्वे, बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन मिश्रा, अदिश अग्रवाल, चेतन मित्तल, पिंकी आनंद, हितेश जैन, उज्जवला पवार, स्वरूपमा चतुर्वेदी और उदय होल्ला शामिल है। वकीलों ने लिखा कि एक विशेष समूह न्यायपालिका पर दबाव डालने का प्रयास कर रहा है। अपने घिसे-पिटे राजनीतिक एजेंडे के तहत आरोप लगाकर अदालतों को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है।

G.NEWS 24 : रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट केस में शामिल एक और आरोपी गिफ्तार !

NIA के हत्थे चढ़ा मुजम्मिल शरीफ...

रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट केस में शामिल एक और आरोपी गिफ्तार !

कर्नाटक के बेंगलुरू में हुए रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट से जुड़े मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) के हत्थे एक और आरोपी आया है. गुरुवार (28 मार्च, 2024) को एनआईए की ओर से जारी बयान में बताया गया कि मुजम्मिल शरीफ इस केस में अहम साजिशकर्चा है, जिसे तीन राज्यों (कर्नाटक में 12 लोकेशंस पर, तमिलनाडु में पांच जगह और उत्तर प्रदेश में एक जगह) में बड़े स्तर पर 18 जगह छापेमारी के बाद अरेस्ट किया गया है. दबोचने के बाद फिलहाल उसे सह-साजिशकर्ता के रूप में एनआईए की हिरासत में रखा गया है.

एनआईए ने तीन मार्च, 2024 को इस मामले की जांच संभाली थी. मुजम्मिल शरीफ से पहले मुख्य आरोपी मुस्सविर शाजीब हुसैन की पहचान की गई थी. इस दौरान एक और साजिशकर्ता के बारे में पता चला था, जिसका नाम अब्दुल मथीन ताहा है. फिलहाल ये दोनों फरार चल रहे हैं और एनआईए उन्हें दबोचने के लिए लगातार दबिश दे रही है.   

एनआईए की अब तक जांच-पड़ताल में यह भी पता चला कि मुजम्मिल शरीफ ने अन्य दो आरोपियों को मदद पहुंचाई थी. ब्रुकफील्ड इलाके में आईटीपीएल रोड पर रामेश्वरम कैफे में उसने आईईडी पहुंचाने में उनका सहयोग किया था. एक मार्च, 2024 को हुए इस हादसे में कई कस्टमर्स के साथ होटल के स्टाफ के लोग भी जख्मी हुए थे, जिनमें कुछ को गंभीर चोटें भी आई थी. विस्फोट के चलते कैफे में भारी नुकसान भी हुआ था. 

एनआईए के बयान में जानकारी दी गई कि गुरुवार को भी तीनों आरोपियों से जुड़ी कई लोकेशंस पर छापेमारी की गई, जिनमें उनके घर, दुकानें और अन्य ठिकाने शामिल रहे. टीम को इस दौरान वहां से कई डिजिटल डिवाइस के साथ कैश भी बरामद हुआ. फिलहाल एनआईए फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए तेजी से जांच-पड़ताल में लगी है और दबिश दे रही है.

G.NEWS 24 : 3 साल की मासूम से पड़ोसी ने की दरिंदगी, बच्ची की हालत गंभीर

दिल्ली से एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने देने वाली वारदात...

3 साल की मासूम से पड़ोसी ने की दरिंदगी, बच्ची की हालत गंभीर

राजधानी दिल्ली से एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने देने वाली वारदात सामने आई हैं. 3 साल की मासूम से पड़ोस में रहने वाले शख्स ने दरिंदगी की, जिसके बाद मासूम की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं आरोपी ने मासूम के परिजनों को जान से मारने की धमकी भी दी है. इससे पहले 24 मार्च को 5 साल की मासूम की रेप के बाद आरोपी ने बेरहमी से हत्या कर दी थी, जिसके आरोपी को आज पुलिस ने कलकत्ता के आसनसोल  ले गिरफ्तार कर लिया है. पहला मामला दिल्ली के पश्चिम विहार वेस्ट थाना अंतर्गत पीरागढ़ी का है, जहां पड़ोस में रहने वाले युवक पर 3 साल की मासूम से बलात्कार करने का आरोप है. मासूम को गंभीर हालत में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी युवक शादीशुदा बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार वेस्ट थाना अंतर्गत पीरागढ़ी इलाके में तीन साल की मासूम के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है. 

आरोप है कि पास में ही रहने वाले एक शख्स से मासूम के साथ दरिंदगी की और मौके से फरार हो गया. मासूम के घर पहुंचने पर घरवालों को खून बहता देखकर दरिंदगी का पता चला. इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद  पुलिस टीम और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. परिजनों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शादीशुदा बताया जा रहा है. बच्ची के पिता ने बताया कि आरोपी जान से मारने की धमकी भी देकर गया. वहीं बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है. क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखकर भारी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया है. वहीं मौके पर कई पुलिस के आला-अधिकारी भी पहुंचे और बच्ची के माता पिता से मुलाकात की है, साथ ही क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने अपील भी की जा रही है. फिलहाल आरोपी फरार है. 24 मार्च को दिल्ली के बवाना इलाके में 5 साल की बच्ची से रेप करने के बाद आरोपी ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. 

पुलिस ने इस मामले में आरोपी को कलकत्ता के आसनसोल से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम टोटन लोहार है. बवाना थाने की पुलिस को 24 मार्च रात करीब 10 बजकर 27 मिनट पर जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी को सर्च किया. 24 मार्च की शाम करीब 5 बजे आरोपी बच्ची को ले जाते हुए देखा गया, जिसके बाद पुलिस ने शुरुआती जांच करते हुए किडनैपिंग का मुकदमा दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू की. पुलिस ने जांच करते हुए पाया कि आरोपी ट्रेन से कलकत्ता की तरफ जा रहा है. फिर पुलिस ने फ्लाइट ली और आसनसोल ट्रेन रेलवे स्टेशन से आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी ने गिरफ्तारी के बाद उसने पुलिस को बताया कि उसने बच्ची के साथ रेप किया और फिर ईंट और ब्लेड मारकर हत्या कर दी है, फिर लाश को फैक्ट्री में छुपा दिया. पीड़ित बच्ची का परिवार चाय की दुकान चलाता है, वहीं आरोपी फैक्ट्री में काम करता है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 302 और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

G.NEWS 24 : डिजिटल उपकरणों के पासवर्ड नहीं बता रहे केजरीवाल : ED

कोर्ट ने 4 दिन और ED की रिमांड पर भेजा...

डिजिटल उपकरणों के पासवर्ड नहीं बता रहे केजरीवाल : ED

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने चार दिन और ईडी की रिमांड पर भेज दिया है। ईडी की तरफ से कोर्ट में पेश रिमांड कॉपी में कुछ जानकारी सामने आई हैं। ईडी ने रिमांड मांगते हुए कहा कि एक मोबाइल फोन (गिरफ्तार व्यक्ति की पत्नी से संबंधित) का डेटा निकाला गया है और उसका विश्लेषण किया जा रहा है। हालांकि, 21.03.2024 को अरविंद केजरीवाल के परिसर की तलाशी के दौरान जब्त किए गए अन्य 4 डिजिटल उपकरणों (गिरफ्तार किए गए व्यक्ति से संबंधित) का डेटा अभी तक नहीं निकाला जा सका है।

ईडी ने अदालत से कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जवाब देने में टालमटोल कर रहे हैं और अपने डिजिटल उपकरणों के पासवर्ड नहीं बता रहे। ईडी ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति ने पासवर्ड/लॉगिन क्रेडेंशियल प्रदान करने के लिए समय मांगा है। आरोपी यानी अरविंद केजरीवाल ने अपने वकीलों से परामर्श करने के बाद पासवर्ड देने की बात कही है।

बता दें कि दिल्ली कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ईडी की हिरासत एक अप्रैल तक बढ़ा दी है। ईडी ने अदालत से केजरीवाल की हिरासत सात दिन और बढ़ाने का अनुरोध किया था। ईडी ने कहा कि उनका सामना आबकारी नीति मामले से जुड़े कुछ लोगों से कराने की जरूरत है। इससे पहले केजरीवाल को आज विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष पेश किया गया।

वहीं, केजरीवाल ने अदालत में आबकारी नीति मामले में सुनवाई के दौरान आज अपनी दलीलें खुद पेश कीं। सीएम ने कहा कि मुझे गिरफ्तार किया है, न मेरे ऊपर कोई मुकदमा चला, न आरोप बताए गए। अब तक मेरा नाम चार जगह आया है। जिसने कहा कि उसने मेरी मौजूदगी में कुछ documents सिसोदिया को दिए। मेरे घर बहुत विधायक आते हैं? किसी एक के ऐसे बयान पर क्या सिटिंग सीएम को गिरफ्तार कर सकते हैं। 

G News 24 : नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या !

 उधम सिंह नगर में गुरुद्वारे में कार सेवा डेरा प्रमुख ...

नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या !

उत्तराखं। उत्तराखंड में उधम सिंह नगर के गुरुद्वारे में बाइक पर आए हमलावर ने नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। इलाके में सनसनी फैली हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावर की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, डीआईजी योगेंद्र रावत ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

जानकारी के अनुसार, कार सेवा डेरा प्रमुख नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह (60) को मोटरसाइकिल से आए अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल तरसेम सिंह को इलाज के लिए खटीमा के निजी अस्पताल ले जाया गया है। जहां उनकी मौत हो गई। अस्पताल में तरसेम सिंह को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। हत्या की वारदात के बाद इलाके में अफरा-तफरी मची है। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही हमलावर की तलाश में टीमों को लगाया है।

मिली जानकारी के अनुसार, नानकमत्ता में डेरा प्रमुख तरसेम सिंह को हमलावरों ने तीन सेकेंड में दो गोली मारी थी। हमलावर सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए है। एसएसपी मंजुनाथ टीसी का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। बाइक पर पीछे बैठे हमलावर ने दो गोली मारी। घटनास्थल से सुबूत जुटाने के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर है। उत्तराखंड पुलिस का कहना है कि नानकमत्ता गुरुद्वारा कार सेवा प्रमुख की हत्या और जांच के लिए एसआईटी की टीम गठित की गई है।

नेताप्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई । भाजपा राज में डेरा प्रमुख भी सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यह गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के डेरा कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या नहीं बल्कि कानून व्यवस्था की भी हत्या है। भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था एकदम ध्वस्त है। अपराधियों का स्वर्णिम काल चल रहा है।

 नानकमत्ता में बाबा तरसेम की हत्या करने वाले आरोपी 19 मार्च से नानकमत्ता गुरुद्वारा की सराय में रह रहे थे। सराय में उनकी आईडी आधार कार्ड और हेल्थ कार्ड भी मिले हैं। इसके हिसाब से वह पंजाब के रहने वाले थे। लेकिन पुलिस को आशंका है कि आईडी फर्जी हो सकती है।

G News 24 : अब केजरीवाल काल में फिर से राष्ट्रपति शासन लगने वाला है !

 2014 में भी केजरीवाल के CM पद से इस्तीफा देने के बाद लगा था राष्ट्रपति शासन...

अब केजरीवाल काल में फिर से राष्ट्रपति शासन लगने वाला है ! 

आम आदमी पार्टी (AAP) कह रही है कि अरविंद केजरीवाल ही सीएम रहेंगे. अगर जरूरत पड़ी तो वह जेल से सरकार चलाएंगे. केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आबकारी नीति वाले केस में गिरफ्तार किया है. ईडी की कस्टडी में रहते हुए, केजरीवाल ने अपने मंत्रियों के लिए दो 'निर्देश' जारी किए. जिस पर बीजेपी ने एलजी से शिकायत कर दी. पार्टी ने कहा कि कस्‍टडी में रहते हुए केजरीवाल सरकारी निर्देश नहीं दे सकते. अगले दिन एलजी वीके सक्‍सेना ने एक कार्यक्रम में कहा कि 'मैं दिल्‍ली के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि सरकार जेल से नहीं चलेगी.' अगर दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाया जाता है तो ऐसा दूसरी बार होगा. दिल्ली में अब तक एक ही बार राष्ट्रपति शासन लगा है, 2014 में.

2014 में आम आदमी पार्टी की सरकार थी और अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री. कांग्रेस के बाहरी समर्थन से 49 दिन सरकार चलाने के बाद केजरीवाल ने इस्तीफा दे दिया था. तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उनका इस्तीफा और दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश मंजूर कर ली. अगले साल भर तक दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू रहा. फिर 2015 विधानसभा चुनाव में AAP ने शानदार जीत दर्ज की और केजरीवाल दूसरी बार दिल्‍ली के सीएम बने. केजरीवाल पिछले 9 साल से दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री हैं.

14 फरवरी 2014 का दिन था. हल्की बारिश के बाद मौसम सर्द हो चला था. इसके बावजूद, हुमायूं रोड स्थित AAP के दफ्तर में समर्थकों का भारी हुजूम मौजूद था. तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शोर-शराबे के बीच इस्तीफे की घोषणा करते हैं. उनकी सरकार विधानसभा में जल लोकपाल बिल पेश कराने में नाकाम रही थी. कांग्रेस और बीजेपी ने मिलकर बिल को पेश किए जाने का विरोध किया. वही कांग्रेस जो 28 दिसंबर 2013 से केजरीवाल सरकार को बाहर से समर्थन दे रही थी. मंत्रियों से बातचीत के बाद, केजरीवाल ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भिजवा दिया. चिट्ठी की एक कॉपी तत्कालीन एलजी नजीब जंग को भी भेजी गई थी. उनकी सरकार कुल जमा 49 दिन तक चली.

केजरीवाल ने विधानसभा भंग करने की सिफारिश की थी, लेकिन जंग ने अपनी रिपोर्ट में विधानसभा को निलंबित अवस्था में रखने की सिफारिश की. इससे बाद में कोई और सरकार बनाने का विकल्प खुला रहता. राष्ट्रपति ने यह सिफारिश मान ली. 2013 विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी (32 सीटें) होने के बावजूद सरकार नहीं बना सकी थी. तब जंग ने केजरीवाल को सरकार बनाने का न्योता भेजा था.

जंग ने करीब साल भर बाद, नवंबर 2014 में विधानसभा भंग कर चुनाव कराने की सिफारिश की. फरवरी 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में AAP ने एकतरफा जीत दर्ज की. पार्टी को 70 सदस्यों वाली विधानसभा में 67 सीटें मिली थीं. बीजेपी सिर्फ तीन सीटों पर सिमट गई. केजरीवाल दूसरी बार मुख्यमंत्री बने. 2020 विधानसभा चुनाव में भी केजरीवाल के नेतृत्व में AAP ने 62 सीटें हासिल की थीं. दिल्ली में फिर से राष्ट्रपति शासन लगने वाला है? एलजी वीके सक्सेना के बयान - 'दिल्ली की सरकार जेल से नहीं चलेगी' - के बाद सुगबुगाहट तेज है. आम आदमी पार्टी (AAP) कह रही है कि अरविंद केजरीवाल ही सीएम रहेंगे. अगर जरूरत पड़ी तो वह जेल से सरकार चलाएंगे. 

केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आबकारी नीति वाले केस में गिरफ्तार किया है. ईडी की कस्टडी में रहते हुए, केजरीवाल ने अपने मंत्रियों के लिए दो 'निर्देश' जारी किए. जिस पर बीजेपी ने एलजी से शिकायत कर दी. पार्टी ने कहा कि कस्‍टडी में रहते हुए केजरीवाल सरकारी निर्देश नहीं दे सकते. अगले दिन एलजी वीके सक्‍सेना ने एक कार्यक्रम में कहा कि 'मैं दिल्‍ली के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि सरकार जेल से नहीं चलेगी.' अगर दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाया जाता है तो ऐसा दूसरी बार होगा. 

G News 24 : कपड़ों के स्थान पर वाशिंग मशीन से मिला करोड़ों का कैश !

 ED की रेड में हुआ खुलासा,बड़े पैमाने पर विदेश भेज रहे थे पैसा !

कपड़ों के स्थान पर वाशिंग मशीन से मिला करोड़ों का कैश !

ईडी ने 26 मार्च  को कैप्रीकॉर्नि‍यन शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड और इसके निदेशक विजय कुमार शुक्ला और संजय गोस्वामी के साथ-साथ सहयोगी इकाईयों के खि‍लाफ सर्च अभ‍ियान चलाया. सर्च‍िंग के दौरान कैप्रीकॉर्नि‍यनशिपिंग की सहयोगी इकाईयों के साथ उनके न‍िदेशकों व साझेदारों पर भी शिकंजा कसा. प्रवर्तन न‍िदेशालय ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 (फेमा) के अंतर्गत दर्ज मामले में बड़ी कार्रवाई की.ईडी ने यह सभी कार्रवाई द‍िल्‍ली, हैदराबाद, मुंबई, कुरूक्षेत्र और कोलकात्ता आद‍ि शहरों में की है.

ईडी के मुताब‍िक उसको पुख्‍ता सूचना म‍िली थी क‍ि उक्त संस्थाएं बड़े पैमाने पर भारत के बाहर विदेशी मुद्रा भेजने में संल‍िप्‍त हैं. इस सूचना के आधार पर ईडी ने इन ठ‍िकानों पर छापेमारी और तलाशी के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज के अलावा डिजिटल ड‍िवाइस और 2.54 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की गई. ईडी ने तलाशी के दौरान ज‍िस 2.54 करोड़ रुपये की नकदी को बरामद क‍िया गया, उसके एक हिस्से को वॉशिंग मशीन में छिपा कर रखा गया था. ईडी ने इस रकम को जब्‍त कर ल‍िया है. इस बरामद रकम के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं दी जा सकी. जांच एजेंसी ने 47 बैंक अकाउंट्स को भी फ्रीज क‍िया है.

इन शहरों में सहयोगी कंपन‍ियों पर कसा शि‍कंजा  

कैप्रीकॉर्नि‍यन शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स की ज‍िन सहयोगी इकाईयों के यहां अलग-अलग शहरों में छापेमारी की गई उनमें मैसर्स लक्ष्मीटन मैरीटाइम, मैसर्स हिंदुस्तान इंटरनेशनल, मैसर्स राजनंदिनी मेटल्स लिमिटेड, मै. स्टवार्ट अलॉयज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, मैसर्स भाग्यनगर लिमिटेड, मै. विनायक स्टील्स लिमिटेड, मै. वशिष्ठ कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड प्रमुख रूप से शामि‍ल हैं. इनके निदेशक/साझेदार संदीप गर्ग, विनोद केडिया आद‍ि के ठ‍िकानों पर भी छापेमारी और तलाशी अभ‍ियान चलाया गया है.

G News 24 : ईडी की द्वारा जब्त किया गया पैसा उन गरीब लोगों को मिलेगा, जिनसे लूटा गया था

 प्रधानमंत्री यह सुनिश्चित करने के लिए कानूनी विकल्प तलाश रहे हैं ...

ईडी की द्वारा जब्त किया गया पैसा उन गरीब लोगों को मिलेगा, जिनसे लूटा गया था 

प्रधानमंत्री मोदी ने फोन कर राजमाता अमृता रॉय से कहा हैं कि पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशाल (ED) की ओर से जब्त किया गया पैसा उन गरीब लोगों को मिलेगा, जिनसे लूटा गया था। 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने राजमाता अमृता रॉय के साथ फोन पर बात की।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री यह सुनिश्चित करने के लिए कानूनी विकल्प तलाश रहे हैं कि गरीबों से लूटा गया पैसा उनके पास वापस आ जाए, जो भी संपत्ति और पैसा ईडी ने भ्रष्टाचारियों से जब्त किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक तरफ बीजेपी देश से भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध है, तो दूसरी तरफ सभी भ्रष्टाचारी एक-दूसरे को बचाने के लिए एक साथ आ गए हैं। पीएम ने विश्वास जताया कि पश्चिम बंगाल राज्य में परिवर्तन के लिए मतदान करेगा।

बीजेपी प्रत्याशी राजमाता अमृता रॉय

बता दें कि बीजेपी ने 24 मार्च को लोकसभा चुनाव की पांचवी लिस्ट जारी करते हुए पश्चिम बंगाल की राजमाता अमृता रॉय को कृष्णानगर से उम्मीदवार बनाया है। वहीं, महुत्रा मोइत्रा एक बार फिर से पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। ऐसे में कृष्णा नगर से महुआ मोइत्रा और राजमाता अमृता रॉय के बीच मुकाबला रहेगा। बीजेपी उम्मीदवार अमृता रॉय सौमिष चंद्र रॉय की पत्नी हैं, जो नादिया जिले के राजबाड़ी के 39वें वंशज हैं। राजमाता ने 20 मार्च को बीजेपी में शामिल हुई थीं। पांच दिन बाद ही बीजेपी ने उनकी उम्मीदवारी घोषित कर दी। अमृता रॉय का सियासी सफर सीधे लोकसभा चुनाव लड़ने के साथ शुरू होगा।

G News 24 : शराब घोटाले का पैसा कहां है, 28 मार्च को अरविंद कोर्ट में करेंगे खुलासा : सुनीता केजरीवाल

 कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले में दिल्ली सीएम जल्द ही होगा खुलासा !

शराब घोटाले का पैसा कहां है, 28 मार्च को अरविंद कोर्ट में करेंगे खुलासा : सुनीता केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस करके कहा है कि कल शाम मैं जेल में दिल्ली सीएम से मिली, उन्हें डायबिटीज है और शुगर लेवल भी ठीक नहीं. लेकिन उनका निश्चय मजबूत है. दो दिन पहले ही उन्होंने दिल्ली की मंत्री आतिशी को भी संदेश भेजा था कि लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाए. इसमें क्या गलत किया, लेकिन इस  बात पर भी उन पर केस कर दिया गया. क्या ये लोग दिल्ली की तबाही चाहते हैं ? क्या ये चाहते हैं कि लोग समस्या से ही जूझते रहे. इस बात से दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को बेहद पीड़ा हुई। 

उन्होंने कहा कि एक बात मुझे और कही कि कथित शराब घोटाले मामले में ईडी ने पिछले 2 साल में 250 से ज्यादा रेड की. वो इस कथित घोटाले का पैसा खोज रहे हैं. अभी तक हुई किसी रेड में एक पैसा नहीं मिला. मनीष, सतेंद्र और संजय सिंह के यहां रेड हुई पर एक भी पैसा नहीं मिला. इस कथित घोटाले का पैसा कहां है. दिल्ली सीएम ने कहा कि वो इसका खुलासा 28 मार्च को कोर्ट के सामने करेंगे. सारे देश को पूरा सच बताएंगे कि इस कथित घोटाले का पैसा कहां है और उसका सबूत ही देंगे. वो बहुत सच्चे, देशभक्त, निडर और साहसी व्यक्ति है. उनकी लंबी आयु और सेहत की कामना करूंगी. उन्होंने कहा कि मेरा शरीर जेल में है लेकिन आत्मा आप सभी के बीच है. उन्होंने कहा है कि आंखें बंद करो और मुझे याद करो। 

केजरीवाल को शराब नीति से जुड़े धनशोधन मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली अरविंद केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है. ये याचिका ईडी द्वारा गिरफ्तारी और निचली अदालत द्वारा रिमांड पर भेजे जाने के फैसले को चुनौती देने से जुड़ी है. मामले पर जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की बेंच सुनवाई कर रही है. इस दौरान ईडी ने कहा कि याचिका की कॉपी उनको कल ही मिली है, इसीलिए जवाब देने के लिए उनको 3 हफ्ते का समय चाहिए। 

G News 24 : 1990 बैच के आईपीएस सदानंद वसंत दाते को मिली NIA की कमान !

 26/11 मुंबई हमले में सबसे पहले मौके पर पहुंचकर सूझ-बूझ से आतंकी कसाब को पकड़ने वाले...

 1990 बैच के आईपीएस सदानंद वसंत दाते को मिली NIA की कमान !

केंद्र सरकार ने अपने एक बड़े कदम में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के डीजी के पद पर 1990 के महाराष्ट्र काडर के चर्चित आईपीएस अधिकारी सदानंद वसंत दाते को नियुक्त किया है. लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान से पहले केंद्र सरकार की ओर से दाते सहित दो अन्य आईपीएस अधिकारियों की अलग-अलग एजेंसियों में नियुक्ति का आदेश जारी होने के बाद सदानंद वसंत दाते सुर्खियों में हैं.

26/11 हमले के दौरान उनकी बहादुरी और सूझबूझ की वजह से उन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था. अब देश भर में आतंकवाद, नक्सलवाद, उग्रवाद, इंडियन पॉपुलर फ्रंट जैसे प्रतिबंधित संगठनों और खालिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ देश के साथ ही अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा में भी जांच कर रही एनआईए की कमान जब उन्हें मिली है तो माना जा रहा है कि आंतरिक सुरक्षा के मामले में अब एनआईए और तेजी से एक्शन लेने वाली है. चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर आईपीएस सदानंद वसंत दाते हैं कौन और क्यों इतनी सुर्खियों में हैं.

26 /11 हमले में सदानंद बसंत की सूझबूझ से जिंदा पकड़ा गया था कसाब

26 नवंबर 2008 की रात, जब मुंबई शहर पर 10 आतंकवादियों ने हमला किया था तो 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी सदानंद दाते उन कुछ अधिकारियों में से थे, जो आतंकियों द्वारा टागेट की गई जगह पर सबसे पहले पहुंचे और फिर आखिर तक जवाबी कार्रवाई में लगे रहे. यह दाते की बहादुरी और विषम परिस्थितियों में सूझबूझ थी, जिसके कारण अबू इस्माइल और अजमल कसाब बंधक बनाए गए लोगों को बचाया जा सका. फिर कसाब एकमात्र जीवित आतंकवादी के रूप में पकड़ने में कामयाबी मिली. आखिर दाते की बहादुरी और सूझबूझ के कारण बंधकों को बचाया गया, जिन्हें आतंकी ढाल के रूप में इस्तेमाल करने के लिए ले जा रहे थे. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को बाद में वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया.

26/11 हमले के बारे में आईपीएस सदानंद वसंत दाते ने ये कहा था

 इस आतंकी हमले के बाद एक इंटरव्यू में आईपीएस दाते ने कहा था, ’26/11 हमला मेरे करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण घटना है और यह जीवन भर मेरे साथ रहेगी. मैंने अपनी क्षमता के अनुसार जो भी सर्वोत्तम था, वह करने की कोशिश की. 

सीआरपीएफ, आईबी, एटीएस में संभाल चुके हैं महत्वपूर्ण पद

बता दें कि महाराष्ट्र एटीएस के मौजूदा प्रमुख (एनआईए के डीजी के तौर नियुक्ति से पहले तक) सदानंद वसंत ने केंद्रीय जांच ब्यूरो में डीआइजी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में आइजी (ऑप्स) के रूप में भी काम किया है. उन्होंने मुंबई के पास मीरा-भयंदर और वसई-विरार शहर के पुलिस आयुक्त का पद भी संभाला है.

G.NEWS 24 : पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका, लुधियाना से सांसद रवनीत बिट्टू BJP में शामिल

बागी विधायकों को उम्मीदवार बनाया...

पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका, लुधियाना से सांसद रवनीत बिट्टू BJP में शामिल

लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं का दल बदल शुरू हो गया है। अब पंजाब में कांग्रेस को झटका लगा है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते रवनीत सिंह बिट्टू भाजपा में शामिल हो गए हैं। रवनीत लुधियाना से सांसद हैं। उन्हें राहुल गांधी का करीबी माना जाता था। 

बीजेपी में शामिल होने के बाद रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी हूं। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को पंजाब से प्यार है। वे प्रदेश के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं। पंजाब को पीछे क्यों रहना चाहिए। इस दौरान उन्होंने गुरदासपुर से सांसद और एक्टर सनी देओल पर निशाना साधा। कहा कि कुछ नुमाइंदों के कारण पार्टी को नुकसान हुआ है। 

रवनीत सिंह बिट्टू पंजाब के दिग्गज नेता है। वो तीन बार से सांसद हैं। साल 2009 में आनंदपुर साहिब सीट से सांसद चुने गए। इसके बाद 2014 और 2019 में जीत हासिल की थी। बीजेपी ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक और बंगाल में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान किया। भाजपा ने हिमाचल में कांग्रेस द्वारा अयोग्य ठहराए गए छह विधायकों को चुनावी मैदान में उतारा है।