कलेक्टर श्रीसिंह ने फीता काट किया निःशुल्क कोचिंग क्लासेज का शुभारंभ

यूपीएससी एवं एमपीपीएससी निःशुल्क मिलेगी कोचिंग क्लासेज...

कलेक्टर ने फीता काट किया निःशुल्क कोचिंग क्लासेज का शुभारंभ

ग्वालियर l कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने श्रीमंत माधवराव सिंधिया शासकीय विज्ञान कॉलेज चेतकपुरी ग्वालियर पर यूपीएससी एवं एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग क्लासेज का फीता काटकर शुभारंभ किया। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि यह छोटी सी शुरुआत है जिसका भरपूर फायदा उठाए। कोचिंग संचालन के संबंध में सहायक संचालक रामलखन मीणा ने विस्तार से बताया है कि 10 दिसंबर से सुबह 8 बजे से 10 बजे तक निःशुल्क कोचिंग क्लासेज पीरियड अनुसार संचालित होगी। 

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर  कौशलेंद्र विक्रम सिंह एवं आदर्श परिवार तथा आधुनिक नालंदा के डायरेक्टर परीक्षित भारती के सहयोग से यूपीएससी एवं एमपीपीएससी की निःशुल्क कोचिंग क्लासेज 10 दिसंबर से श्रीमंत माधवराव सिंधिया शासकीय विज्ञान कालेज चेतकपुरी ग्वालियर पर नियमित रूप से शुरू की जा रही है।

इस दौरान एसडीएम युनुश कुरैशी, जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार, संस्थापक सदस्य राजू सिंह कुशवाह, संयुक्त संचालक आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा सोनू प्रकाश, सहायक संचालक रामलखन मीणा, शिक्षक टीकासर बंसल, किरण भारती, संतोष सिंह, बलराम प्रजापति, विष्णु योगी, महेंद्र हंसोरिया, निशा लालावत, राजकुमार खड़ियार, अंकीत योगी,दुर्गेश कुमार बारी, मनीषा सौर, चरत ललावत,  भरत ललावत, अजय जाटव, राहुल माहौर और बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Comments