G News 24 : राहुल गांधी और सोनिया गांधी देश को छोड़कर भागने वाले हैं : केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह

 कांग्रेस और कुछ विपक्षी दल 'देश में इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं': गिरिराज सिंह 

राहुल गांधी और सोनिया गांधी देश को छोड़कर भागने वाले हैं : केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह 

बेगुसराय लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा के बयान को आगे बढ़ाते हुए कहा, ये पंडित नेहरू ने भारत में हिंदुओं के साथ धोखा किया. जब 400 पार सीटें आएंगी, तो भारत का विकास, भारत की विरासत, काशी-मुथरा का विकास होगा. दरअसल, सरमा ने दिल्ली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि लोकसभा चुनाव में जब भाजपा 400 के पार जाएगी तो मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनेगा और काशी में ज्ञानवापी मस्जिद की जगह पर बाबा विश्‍वनाथ का भव्य मंदिर बनेगा.गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला. गिरिराज सिंह ने कहा, इस बार कांग्रेस की 40 से कम सीटें आएंगी. इनका एजेंडा मुसलमानों को स्थापित करना है. ये देश में इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं. जब तक भारत में सनातन का बहुमत है तब तक लोकतंत्र है.

'देश छोड़कर भागने वाले हैं राहुल-सोनिया'

गिरिराज सिंह ने कहा, "राहुल गांधी और सोनिया गांधी देश को छोड़कर भागने वाले हैं... इन्हें देश से कोई प्यार नहीं है. इस बार उनकी पिछली बार से भी कम सीटें आएंगी और वे भारत छोड़कर भागेंगे. कांग्रेस की 40 से कम सीटें आएंगी''. गिरिराज सिंह ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, केजरीवाल का चेहरा भ्रष्टाचारी है. 

उन्होंने कहा, जब से राहुल गांधी और टुकड़े टुकड़े गैंग आया है, पीएम मोदी पर इतना हमला किया गया. इन्हें ये पच नहीं रहा कि गरीब का बेटा पीएम कैसे बन गया. पीएम मोदी को जितनी बार गाली दी जा रही है, वे उतना ही मजबूत होकर निकल रहे हैं. जितनी इन्होंने गाली दी, जनता ने उतना भर भरकर प्यार किया. पीएम मोदी ने फारूक अब्दुल्ला को सही जवाब दिया. फारूक कह रहे थे कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनीं, मोदी जी ने कहा दिया कि पाकिस्तान को भी चूड़ियां पहना देंगे. गिरिराज सिंह ने कहा, कांग्रेस इस चुनाव में सबसे निचले पायदान पर रहेगी. उन्हें इस बार विपक्ष के नेता का पद भी नहीं मिलेगा.

G News 24 : भारत-ईरान के बीच चाबहार बंदरगाह की डील से भड़का अमेरिका

 डील को लेकर अमेरिका की ओर से ज्यादा सकारात्मक रुख नहीं ,प्रतिबंध की दी चेतावनी ...

भारत-ईरान के बीच चाबहार बंदरगाह की डील से भड़का अमेरिका

भारत और ईरान ने हाल ही में  चाबहार बंदरगाह पर एक टर्मिनल के संचालन के लिए दीर्घकालिक अनुबंध पर हस्ताक्षर किया है। इस बंदरगाह को लेकर डील के बाद व्यापार करना आसान हो जाएगा और इससे एशियाई देशों में भारत की पहुंच और मजबूत हो जाएगी। हालांकि, दूसरी ओर से इस डील को लेकर अमेरिका की ओर से ज्यादा सकारात्मक रुख नहीं दिखाई दिया है। अमेरिका ने इशारों में इस डील को लेकर प्रतिबंध की चेतावनी भी दी है। 

अमेरिका ने कहा है कि  ईरान के साथ व्यापारिक सौदे करने वाले किसी भी देश पर प्रतिबंध लगाए जाने का खतरा है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा है कि USA जानता है कि ईरान और भारत ने चाबहार बंदरगाह से जुड़े एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार चाबहार बंदरगाह और ईरान के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों के संदर्भ में अपनी विदेश नीति के लक्ष्यों पर बात करे।

दैनिक संवाददाता सम्मेलन में वेदांत पटेल से चाबहार बंदरगाह को लेकर ईरान-भारत समझौते के बारे में सवाल किया गया। इस पर पटेल ने कहा कि ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंध लागू हैं और हम उन्हें बरकरार रखेंगे।  कोई भी इकाई, कोई भी व्यक्ति जो ईरान के साथ व्यापारिक समझौते पर विचार कर रहा है, उन्हें संभावित जोखिम और प्रतिबंधों के बारे में पता होना चाहिए। 

जल्द विकसित होगा बंदरगाह

रॉयटर्स के हवाले कहा गया है कि ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंधों ने इस बंदरगाह के विकास की गति को धीमा कर दिया है। मगर अब भारत के सहयोग से इसके जल्द विकसित होने की उम्मीद है। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मुंबई में संवाददाताओं से कहा, "जब भी कोई दीर्घकालिक व्यवस्था संपन्न होगी, तो बंदरगाह में बड़े निवेश का रास्ता साफ हो जाएगा।" उन्होंने कहा कि कैबिनेट सहयोगी जहाजरानी मंत्री सर्बदानंद सोनोवाल ईरान की यात्रा पर हैं।

G News 24 : पीएम मोदी वाराणसी से आज तीसरी बार करने जा रहे हैं नामांकन

 प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन के समय चार प्रस्तावक और 18 केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहेंगे...

पीएम मोदी वाराणसी से आज तीसरी बार करने जा रहे हैं नामांकन 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वाराणसी में भव्य रोड शो के बाद आज (14 मई) को नामांकन दर्ज करेंगे. लगातार दो बार लोकसभा चुनाव जीतने के बाद वो तीसरी बार पर्चा भरने वाले हैं. नामांकन में पीएम के साथ 18 से ज्यादा कैबिनेट मंत्री के अलावा चार प्रस्तावक पंडित गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय भी मौजूद होंगे

पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़

पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ वाराणसी के रामघाट गंगा किनारे रहते हैं. उनकी पुरानी पीढ़ी मुलतः दक्षिण भारत के तमिलनाडु में रहती थी और यह ज्योतिष विद्या व भारतीय सनातन परंपरा के प्रकांड विद्वान माने जाते हैं. इसके अलावा इन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर और अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सहित कई प्राचीन धर्मस्थलों के शुभ मुहूर्त को भी निर्धारित किया है. 

बैजनाथ पटेल

बैजनाथ पटेल OBC समाज से आते हैं और संघ  के पुराने और समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं. पटेल सेवापुरी विधानसभा के हरसोस के रहने वाले हैं. सेवापुरी और रोहनियां कुर्मी पटेलों का गढ़ माना जाता है. 

लाल चंद कुशवाहा

लालचंद कुशवाहा भी पीएम मोदी के प्रस्तावक हैं. लाल चंद कैंट विधानसभा के सिगरा के रहने वाले हैं और ये भी OBC बिरादरी से हैं. ये बीजेपी के पुराने कार्यकर्ता हैं. इनकी की कुशवाहा समाज में अच्छी पैठ मानी जाती है.

संजय सोनकर

पीएम के प्रस्तावकों में संजय सोनकर का भी नाम है. सोनकर की दलित समाज में अच्छी पैठ है और वो भाजपा के जिला महामंत्री हैं. सोनकर को पीएम के भरोसेमंद लोगों में से एक माना जाता है. 

 14 मई को गंगा सप्तमी का महापर्व है. इस दिन ही गंगा नदी का पृथ्वी लोक पर अवतरण हुआ था. 

पीएम मोदी ने अपने नामांकन के लिए 14 मई की तारीख को चुना है. सुनने में ये एक समान्य सी बात लग रही हो गई लेकिन अगर इस तारीख को जरा गौर से देखें तो आपको पता चलेगा कि इस साल 14 मई को गंगा सप्तमी का महापर्व है. गंगा सप्तमी को लेकर पौराणिक मान्यता है कि इस दिन ही गंगा नदी का पृथ्वी लोक पर अवतरण हुआ था. पीएम मां गंगा का कई बार जिक्र करते हैं और कहते हैं कि उन्हें सेवा के लिए मां गंगा ने बुलाया है.

G News 24 : 'घायल मदद के लिए चिल्ला रहे थे, पास खड़े लोग चाहकर भी कुछ नहीं कर पाए',

  मुंबई में आंधी से 250 टन की होर्डिंग गिरी, 14 की मौत !

 'घायल मदद के लिए चिल्ला रहे थे, पास खड़े लोग चाहकर भी कुछ नहीं कर पाए',

मुंबई में सोमवार को बारिश और आंधी ने भारी तबाही मचाई. यहां के घाटकोपर इलाके में धूल भरी आंधी और बारिश के दौरान एक पेट्रोल पंप पर लगा 100 फीट लंबा और 250 टन वजन का होर्डिंग गिर गया. होर्डिंग गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई. जबकि 70 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. जबकि 78 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि यह होर्डिंग अवैध था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने होर्डिंग गिरने के कारण लोगों की मौत पर शोक जताया है. मुंबई पुलिस ने इस मामले में ईगो मीडिया के मालिक और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि बारिश के चलते तमाम लोग घाटकोपर में सीएनजी पंप पर रुक गए थे. जबकि कुछ लोग अपने वाहनों में ईंधन लेने पहुंचे थे और तभी ये होर्डिंग गिर गया. होर्डिंग की चपेट में बालाजी शिंदे भी आ गए थे. उन्हें दो घंटे बाद रेस्क्यू किया गया. बालाजी शिंदे अपने वाहन में ईंधन भरवाने के लिए पेट्रोल पंप गए थे. उन्होंने बताया कि हमें एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने नवी मुंबई जाना था, वे जब सीएनजी पंप पर ईंधन डलवाने पहुंचे तो होर्डिंग गिर गया.  

इसी तरह स्वपनिल खुप्ते बारिश से बचने के लिए सीएनजी पंप पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि तभी होर्डिंग गिर गया और वे इसके नीचे फंस गए. हालांकि, वे किसी तरह अपने आप से खुद को निकालने में सफल हुए. उन्होंने बताया कि लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे, लेकिन हम चाहकर भी कुछ नहीं कर पाए. स्वपनिल को आंख और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं. 

इसी तरह शुभम और वरुण भी पेट्रोल पंप पर स्कूटर में पेट्रोल डलाने पहुंचे थे. वरुण ने बताया कि तभी मेरे पास एक कॉल आया और मैं पेट्रोल पंप से बाहर आ गया. मैं बात ही कर रहा था कि देखा अचानक होर्डिंग गिर गई और शुभम उसमें फंस गया. शुभम को भी चोटें आई हैं. शुभम का इलाज राजावाड़ी अस्पताल में चल रहा है. 

 तिलक नगर के टैक्सी ड्राइवर गोपाल दत्त ने बताया कि वे अपनी कार में ईंधन डलवाने रुके थे और होर्डिंग की चपेट में आ गए. गोपाल तीन घंटे तक होर्डिंग में फंसे रहे, इसके बाद NDRF ने उन्हें बाहर निकाला. एक चश्मदीद ने बताया कि होर्डिंग पेड़ के उखड़ने की तरह अचानक गिर गया. मैंने जैसे ही होर्डिंग गिरते देखा, खुद को बचाने के लिए भागने लगा. लेकिन मेरा भाई इसके नीचे फंस गया. लेकिन वह बच गया और उसे हल्की चोटें आई हैं. हम चाहकर भी कुछ नहीं कर पाए. स्वपनिल को आंख और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं. 

इसी तरह शुभम और वरुण भी पेट्रोल पंप पर स्कूटर में पेट्रोल डलाने पहुंचे थे. वरुण ने बताया कि तभी मेरे पास एक कॉल आया और मैं पेट्रोल पंप से बाहर आ गया. मैं बात ही कर रहा था कि देखा अचानक होर्डिंग गिर गई और शुभम उसमें फंस गया.उसे भी हल्की चोटें आई हैं।

G News 24 : आईएसबीटी शुरू करने से पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट मजबूत करें :कलेक्टर श्रीमती चौहान

 शहर में ई-रिक्शा के लिये रूट निर्धारित होंगे ...

आईएसबीटी शुरू करने से पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट मजबूत करें :कलेक्टर श्रीमती चौहान 

ग्वालियर। ग्वालियर शहर में ई-रिक्शा के मार्ग निर्धारित होंगे। तिराहों-चौराहों पर लेफ्ट टर्न फ्री किए जायेंगे। हाथ ठेलों को हॉकर्स जोन में व्यवस्थित किया जायेगा। चुनिंदा व्यस्ततम बाजार फोर व्हीलर फ्री जोन बनाने के प्रयास होंगे और पार्किंग व्यवस्था मजबूत की जायेगी। साथ ही शहर के यातायात को सुगम व सुव्यवस्थित करने के लिये अन्य कारगर कदम भी उठाए जायेंगे। 

इस सिलसिले में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने सोमवार को नगर निगम आयुक्त  हर्ष सिंह एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ शहर के ट्रैफिक प्लान पर विचार मंथन किया। उन्होंने कहा जिला प्रशासन, नगर निगम एवं पुलिस द्वारा शहरवासियों के सहयोग से शहर के ट्रैफिक प्लान को मूर्तरूप दिया जायेगा। साथ ही हर हफ्ते बैठक लेकर शहर की यातायात व्यवस्था की नियमित रूप से समीक्षा भी की जायेगी। 

कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर श्रीमती चौहान ने नगर निगम आयुक्त एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी से कहा कि ई-रिक्शा के लिये इस प्रकार से रूट चयनित करें, जिससे ई-रिक्शा चालकों को रोजगार मिलता रहे। साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम व सुव्यवस्थित बनाया जा सके। उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी से कहा कि शहर में चल रहे सभी ई-रिक्शा को एनआईसी में सूचीबद्ध कराएँ। ई-रिक्शा चालकों से तीन-तीन मार्गों की च्वॉइस (पसंद) लें और लॉटरी निकालकर तय करें कि कौनसा ई-रिक्शा किस रूट पर चलेगा। 

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा कि अलग-अलग रूट पर चलने वाले ई-रिक्शा पर अलग-अलग रंग की पट्टियाँ प्रदर्शित कराएँ। उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी से यह भी कहा कि राज्य एवं राज्य के बाहर के बड़े-बड़े शहरों में ई-रिक्शों के संचालन को लेकर लागू की गई व्यवस्था के बारे में भी पता करें, जिससे शहर का बेहतर से बेहतर ट्रैफिक प्लान तैयार हो सके। 

नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने जानकारी दी कि शहर के चौराहों को यातायात के लिहाज से सुव्यवस्थित किया जा रहा है। प्रथम चरण में 10 चौराहों का काम हाथ में लिया गया है। साथ ही लेफ्ट टर्न फ्री करने की कार्ययोजना भी नगर निगम द्वारा तैयार कर ली गई है। उन्होंने बताया कि शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिये 70 ई-बसें चलाने की प्रक्रिया प्रचलन में है। बैठक में अपर आयुक्त नगर निगम मुनीष सिकरवार एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री एच के सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। 

आईएसबीटी शुरू करने से पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट मजबूत करें 

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कहा कि शहर में नवनिर्मित आईएसबीटी (अंतर्राज्यीय बस अड्डा) शुरू करने से पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट मजबूत करें, जिससे आईएसबीटी पर पहुँचने वाले यात्रियों को शहर की विभिन्न बस्तियों तक पहुँचने में दिक्कत न हो। उन्होंने आईएसबीटी से शहर के लिये ई-बस सेवा शुरू करने की बात भी कही। प्रयास ऐसे हों कि यात्रियों को आईएसबीटी से अपने घर तक पहुँचने के लिए कम किराए में साधन मिल जाए। 

फायर सेफ्टी न होने पर मैरिज गार्डन व नर्सिंग होम के खिलाफ कार्रवाई करें

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कहा कि किसी भी मैरिज गार्डन में लोगों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता न हो। सभी मैरिज गार्डन पर फायर एनओसी अनिवार्यत: होना चाहिए। साथ ही सुरक्षा संबंधी अन्य नियम प्रावधानों का भी सभी मैरिज गार्डन में कड़ाई से पालन कराया जाए। इसी तरह नर्सिंग होम व अन्य अस्पतालों में भी फायर सेफ्टी कानून का कड़ाई से पालन कराने पर उन्होंने बल दिया। 

शहर की पेयजल व्यवस्था की जानकारी भी ली 

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने नगर निगम आयुक्त से शहर की पेयजल व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिये किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि शहर की सभी बस्तियों में पेयजल व्यवस्था पर विशेष नजर रखें और जहाँ जरूरत हो वहाँ टैंकर के जरिए भी पेयजल उपलब्ध कराया जाए।  

G News 24 : अपहृत बालक को पुलिस सकुशल किया रेस्क्यू,11 आरोपी गिरफ्तार !

 रीवा पुलिस की बड़ी सफलता...

अपहृत बालक को पुलिस सकुशल किया रेस्क्यू,11 आरोपी गिरफ्तार !

रीवा।  मध्यप्रदेश के रीवा जिले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। एक छह माह के अपहृत बालक को न केवल सकुशल बचाया गया है, बल्कि इस मामले में शामिल 11 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। यह घटना 7 मई की रात को हुई थी, जब बालक को कॉलेज चौराहे से उसके माता-पिता के पास से अपहरण किया गया था।त्वरित कार्रवाई और गिरफ्तारी: रीवा पुलिस ने अपराध क्रमांक 222/2024 के तहत धारा 363, 370, 34 के अंतर्गत मामला दर्ज करते हुए तत्परता से आरोपियों की तलाश शुरू की। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करते हुए, पुलिस ने मऊगंज और महाराष्ट्र के कल्याण से उन्हें पकड़ा।

बच्चे की सुरक्षित वापसी: बच्चे को मुंबई से बरामद किया गया, जहां उसे अपहरणकर्ताओं द्वारा बेचा गया था। रीवा पुलिस ने इस ऑपरेशन के लिए तीन विशेष टीमें गठित की थीं, जिन्होंने अपनी जांच और खोजी कार्यवाही में उत्कृष्टता दिखाई। समाज की सुरक्षा: इस घटना ने रीवा पुलिस की सजगता और समर्पण को उजागर किया है। बच्चे के माता-पिता, जो फेरी लगाकर अपना जीवनयापन करते हैं, ने पुलिस की इस कार्रवाई के लिए आभार व्यक्त किया है।

रीवा पुलिस की इस सफलता ने नागरिकों के बीच विश्वास और सुरक्षा की भावना को मजबूत किया है। इस घटना के माध्यम से पुलिस ने यह संदेश दिया है कि वे नागरिकों की सुरक्षा और कल्याण के लिए हर समय तत्पर हैं।

G News 24 : बिना चेहरा देखे वोट डलवा रहे पीठासीन अधिकारी किया सस्पेंड !

 भाजपा ने की थी शिकायत...

बिना चेहरा देखे वोट डलवा रहे पीठासीन अधिकारी किया सस्पेंड !

भोपाल । भारतीय जनता पार्टी, प्रदेश कार्यालय में स्थापित वार रूम द्वारा देवास के एक मतदान केंद्र के एक पीठासीन अधिकारी की शिकायत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की गई थी। इस शिकायत के आधार पर पीठासीन अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है।

प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान 8 लोकसभा सीटों पर चल रहा है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में चुनाव के मद्देनजर वॉर रूम बनाया गया है। वॉर रूम में देवास से जानकारी मिली कि केंद्रीय स्कूल स्थित बूथ क्रमांक 69 में मुस्लिम समाज की महिलाएं बिना बुर्का उठाए वोट कर रही हैं।

फर्जीवाड़े की आशंका को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पहले स्थानीय प्रशासन से महिला कांस्टेबल को तैनात कर पहचान-पत्र से महिलाओं की पहचान बुर्का उठाकर करने की मांग की, लेकिन बार-बार शिकायत के बाद भी पीठासीन अधिकारी ने शिकायत को नजरअंदाज किया।

 इसके बाद प्रदेश कार्यालय के वॉर रूम से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सारी स्थिति से अवगत कराया गया। शिकायत के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पीठासीन अधिकारी को संस्पेड कर दिया।