G News 24 : AAP विधायक को जमानत के बाद 29 अप्रैल को पेश होंने के लिए ED ने फिर भेजा समन

 अमानतुल्लाह खान की बढ़ीं मुश्किलें...

AAP विधायक को जमानत के बाद 29 अप्रैल को पेश होंने के लिए ED ने  फिर भेजा समन

दिल्ली वक्फ बोर्ड में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को अगले सप्ताह फिर से पेश होने को कहा है. आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. वहीं, ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक से केंद्रीय एजेंसी ने पिछले सप्ताह लगभग 13 घंटे तक पूछताछ की थी। 

सूत्रों के अनुसार आप विधायक को 29 अप्रैल को पेश होने और प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत अपना बयान दर्ज कराना जारी रखने के लिए कहा गया है. संबंधित घटनाक्रम में दिल्ली की एक अदालत ने अमानतुल्लाह को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन की अनदेखी करने के लिए एजेंसी द्वारा दायर किए गए एक मुकदमे में शनिवार को जमानत दे दी। 

15000 के निजी मुचलके पर मिली  है अमानतुल्लाह को जमानत !

अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) दिव्या मल्होत्रा ने अदालत में पेश होने के बाद अमानतुल्लाह को 15,000 रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की जमानत पर रिहा कर दिया. आप नेता और दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने पहले कहा था कि विधायक के खिलाफ ईडी का मामला फर्जी है और पार्टी अपने विधायक के साथ खड़ी है। 

अमानतुल्लाह ने किया था नियमों का पालन करने का दावा

सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस मामले में आप विधायक की अग्रिम जमानत याचिका पर विचार करने से इनकार किए जाने के बाद 18 अप्रैल को अमानतुल्लाह खान एजेंसी के सामने पेश हुए थे. उस दौरान ईडी कार्यालय में प्रवेश करने से पहले पत्रकारों से बातचीत के दौरान आप विधायक ने दावा किया था कि जब वह वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष थे तो उन्होंने नियमों का पालन किया और कानूनी राय लेने के बाद और 2013 में आए नए अधिनियम (बोर्ड के लिए) के अनुसार सबकुछ किया था। 

आप विधायक पर अवैध भर्ती के जरिए पैसा अर्जित करने का आरोप

अमानतुल्लाह और उनके कथित सहयोगियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की प्राथमिकी और दिल्ली पुलिस की तीन शिकायतों से जुड़ा है. ईडी ने दावा किया है कि अमानतुल्लाह ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में कर्मचारियों की अवैध भर्ती के माध्यम से बड़ी रकम नकद में अर्जित की और अपने सहयोगियों के नाम पर अचल संपत्ति खरीदने के लिए उस रकम का निवेश किया।

G News 24 : 'म्याऊं-म्याऊं' ड्रग बनाने वाली 3 हाईटेक लैब का हुआ भंडाफोड़ !

 गुजरात-राजस्थान में 300 करोड़ की ड्रग्स बरामद !

'म्याऊं-म्याऊं' ड्रग बनाने वाली 3 हाईटेक लैब का हुआ भंडाफोड़ !

गुजरात पुलिस के साथ एटीएस,एनसीबी की संयुक्त कार्रवाई में नशीले पदार्थ बनाने वाली कई लैब्स का भंडाफोड़ हुआ है. मेफेड्रोन ड्रग्स बनाने वाली गुजरात और राजस्थान में 3 हाईटेक लैब्स से करीब 300 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद हुई है. अभी एक जगह छापेमारी चल रही है, जिससे और भी ड्रग्स बरामद होने की उम्मीद है. रात भर की मल्टीस्टेट कार्रवाई में 149 किलो मेफेड्रोन (पाउडर और तरल रूप में), 50 किलो एफेड्रिन और 200 लीटर एसीटोन जब्त किया गया. अब तक 7 लोग गिरफ्तार किए गए हैं और इसके मास्टरमाइंड की पहचान हो गई है.

एनसीबी के मुताबिक, एटीएस गुजरात पुलिस को गुजरात और राजस्थान में गुपचुप तरीके से मेफेड्रोन बनाने वाली लैब्स के बारे पता चला. इन लैब्स का भंडाफोड़ करने के लिए एटीएस गुजरात पुलिस और एनसीबी मुख्यालय ऑपरेशंस यूनिट की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया था. 3 महीने से अधिक समय तक चले एक ऑपरेशन में, इस नेटवर्क में शामिल व्यक्तियों के साथ-साथ गुप्त प्रयोगशालाओं के स्थानों की पहचान करने के लिए गहन तकनीकी और जमीनी निगरानी की गई.

27 अप्रैल को करीब 4 बजे एटीएस गुजरात पुलिस और एनसीबी (मुख्यालय संचालन इकाई, एनसीबी जोधपुर जोन और एनसीबी अहमदाबाद जोन) की संयुक्त टीमों द्वारा राजस्थान के जालोर जिले के भीनमाल, ओसियां पर एक साथ छापेमारी की गई. जोधपुर जिला राजस्थान और गांधीनगर जिला गुजरात में कुल 149 किलोग्राम मेफेड्रोन (पाउडर और तरल रूप में), 50 किलोग्राम एफेड्रिन और 200 लीटर एसीटोन की बरामदगी हुई और अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गांधीनगर में पकड़े गए लोगों से पूछताछ के आधार पर अमरेली (गुजरात) में एक और जगह की पहचान की गई है, जहां छापेमारी जारी है और अधिक ड्रग्स बरामदगी की उम्मीद है.

एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर ऑपरेशंस ज्ञानेश्वर सिंह के मुताबिक इस नेटवर्क के सरगना की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मेफेड्रोन, जिसे 4-मिथाइलमेथकैथिनोन, 4-एमएमसी और 4-मिथाइलफेड्रोन के रूप में भी जाना जाता है, एम्फ़ैटेमिन और कैथिनोन ग्रुप की एक सिंथेटिक उत्तेजक ड्रग है.नशे की दुनिया में इसे ड्रोन, एम-कैट, व्हाइट मैजिक, "म्याऊं म्याऊं" और बबल भी कहते हैं.

G News 24 : आरोपी ने पहले प्यार के जाल में फंसाया, फिर धमकाकर किया शारीरिक शोषण

 पुलिस ने दर्ज किया दुष्कर्म कर धर्म परिवर्तन के प्रयास का मामला ...

आरोपी ने पहले प्यार के जाल में फंसाया, फिर धमकाकर किया शारीरिक शोषण 

ग्वालियर। आरोपी साबिर खान ने एक लडक़ी को पहले प्यार के जाल में फंसाया, फिर धमकाकर उसका शारीरिक शोषण किया। इतना ही नहीं मारपीट कर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव भी बनाया। पीडि़त ने यह भी आरोप लगाया है कि उसे गोमांस तक खिलाया गया है। घटना 2021 से अभी तक के बीच रामाजी की पुलिया की है। जब प्रताडऩा की हद हो गई और युवती से सहन नहीं हुआ तो वह हिंदू जागरण मंच की मदद से बहोड़ापुर थाना पहुंची और शिकायत की। पुलिस ने तत्काल दुष्कर्म, मारपीट धमकाने के अलावा धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने का मामला दर्ज किया है।

तारागंज निवासी 27 वर्षीय महिला हिंदू जागरण मंच के सहयोग से बहोड़ापुर थाना पहुंची और अपने साथ हुई प्रताडऩा की आपबीती सुनाई है। युवती ने बताया कि वह तारागंज में रहती है। उसके पिता टेंट कारोबार से जुड़े हैं। उनके घर के पास ही साबिर खान उर्फ छोटे खान रहता था। 6 अक्टूबर 2021 को साबिर ने उससे दोस्ती की और उसे अपने साथ रामाजी की पुलिया एक मकान में ले गया। यहां धमकाया कि यदि उसकी बात नहीं मानी तो वह सुसाइड कर लेगा और उसके पिता व भाई का नाम लिख जाएगा, जिससे उसके माता पिता व भाई को जेल जाना पड़ेगा। जबकि युवती जानती थी कि युवक की शादी हो चुकी है। 

युवती का कहना है की शादी से पहले उसकी युवक से बात होती थी। लेकिन शादी के बाद उसने बात करना बंद कर दिया था। इसके बाद लगातार युवक उसे परेशान करता रहा और आखिरकार एक दिन स्वयं आत्महत्या कर मां-बाप को फंसाने की धमकी देकर वह उसे अपने साथ ले गया और दुष्कर्म किया। इसके बाद ब्लैकमेल करते हुए 3 साल तक उसका शारीरिक शोषण तो किया ही साथ ही उसके साथ अभद्रता और जमकर मारपीट भी की। इतना ही नहीं इस दौरान युवक ने सभी हदें पार कर दी और उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य भी किया।

युवती का कहना है कि इन सब के बावजूद लडक़े के घर वाले भी आकर उसके साथ मारपीट करते थे। और बीती रात भी इसी तरह की एक वारदात को अंजाम दिया गया और युवक की बीवी और बहन ने युवती के साथ जमकर मारपीट की एवं उसे जान से मारने का प्रयास किया। लेकिन मौके पर मकान मालिक के आने से उसकी जान बच सकी। युवती ने थाने में शिकायत की। युवती की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया है।

पीडि़त युवती बोली कि मुझे धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाला गया। साबिर कहता था कि मेरे साथ रह रही है तो तुझे मुसलमान बनना होगा। जबरन धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाल रहे थे। विरोध करने पर पीटा जाता था। इतना ही नहीं एक बार उसे गौमास भी खिलाया गया। मेरी जिंदगी नर्क से भी बदत्तर कर दी थी।

इस मामले में सीएसपी शोभा श्रीवास्तव ने बताया कि धर्म परिवर्तन की शिकायत को लेकर एक युवती थाने आई है। उसने एक विशेष समुदाय के युवक पर धमकाकर लगातार 3 सालों तक शारीरिक शोषण आरोप लगाया है। युवती का जबरन उसका धर्म परिवर्तन करने का प्रयास करने की बात कही है। इस पर दुष्कर्म, धमकाना, मारपीट के अलावा धर्म परिवर्तन पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी अभी फरार है जल्द पकड़ लिया जाएगा।

G News 24 : “चुनावी राहगीरी”, “चुनाव का रंग मतदाताओं के संग” का शानदार आगाज !

 एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों के माध्यम से शहरवासियों तक पहुँचाया मतदान का संदेश... 

“चुनावी राहगीरी”, “चुनाव का रंग मतदाताओं के संग” का शानदार आगाज !

ग्वालियर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान की अगुआई में आयोजित स्वीप अभियान के तहत चुनावी राहगीरी में हुए एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक एवं रोमांचक कार्यक्रमों के माध्यम से शहरवासियों तक पहुँचाया मतदान का संदेश पहुंचाया गया। इस दौरान  सीमा सुरक्षा बल के बैंड से देशभक्तिपूर्ण मधुर धुन के बीच आकर्षक फ्लैग मार्च किया। वहीं दूसरी ओर शास्त्रीय नृत्य-संगीत से उठती स्वर लहरियाँ,जोशीला जुम्बा डांस और रोमांचकारी मलखम्ब व लाठी प्रदर्शन, सुकूनदायी योगासन व ध्यान । इसी तरह एक ओर कलात्मक हॉकी व बास्केटबॉल का प्रदर्शन करते युवा तो दूसरी ओर बच्चों की स्कैटिंग व दिव्यांगजन की क्रिकेट । वहीं पारंपरिक खो-खो, सितौलिया व रस्साकस्सी में दमखम आजमाते शहरवासी । साथ ही लांगुरिया गीत व नुक्कड़ नाटक सहित एक से बढ़कर अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक से बढ़कर एक श्रृंखला ने मौजूद शहरवासियों को रोमांचित करते हुए भरपूर मनोरंजन के साथ साथ मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया।  इससे पहले देश की आन-बान-शान के प्रतीक लगभग 400 मीटर लम्बे तिरंगे को थामकर युवा, बच्चे व बुजुर्गों ने

शनिवार की प्रात:कालीन बेला में थीम रोड़ कटोराताल पर स्वीप (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता) के तहत आयोजित हुई “चुनावी राहगीरी” का । इस आयोजन में सांस्कृतिक, बौद्धिक, रचनात्मक व कलात्मक कार्यक्रम एवं पारंपरिक व रोमांचकारी खेलों की प्रस्तुतियों ने समा बांध दिया। जाहिर है थीम रोड़ चुनावी रंग से सराबोर हो गई और शहरवासियों तक वोट डालने का संदेश पहुँचाया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार, सीईओ जिला पंचायत श्री विवेक कुमार, एडीएम श्री टी एन सिंह, नगर निगम के अपर आयुक्त विजय राज व श्री मुनीष सिकरवार एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव जैन सहित बड़ी संख्या में युवा, बुजुर्ग एवं महाविद्यालयीन व स्कूली विद्यार्थी शामिल हुए। 

“चुनावी राहगीरी”, “चुनाव का रंग मतदाताओं के संग” कार्यक्रम का आगाज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए विशाल बैनर पर अपने हस्ताक्षर एवं मतदान की अपील कर किया। इसके बाद फ्लैग मार्च निकला। एमएलबी कॉलेज के सामने से शुरू हुआ फ्लैग प्रदर्शन अचलेश्वर चौराहा से यू-टर्न लेकर कटोराताल होते हुए वापस मुख्य आयोजन स्थल पर पहुँचा। 

मोको करनो है मतदान कि पोलिंग ले चल लांगुरिया” लोकगीत की धुन पर शासकीय पद्माराजे कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने मतदान पर केन्द्रित संगीतमयी नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसी तरह छाया मंदिर के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान का महत्व रेखांकित किया।कार्यक्रम में शामिल हुए सभी प्रतिभागियों को जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने भारतीय लोकतंत्र की मजबूती के लिये मतदान करने की शपथ भी दिलाई। 

मनोहारी चित्रकला व रंगोली से मतदान का संदेश 

कार्यक्रम में स्थानीय ललित कला महाविद्यालय के विद्यार्थियों और शहर के अन्य युवाओं ने मनोहारी पेंटिंग (चित्रकला) की प्रदर्शनी लगाई गई। साथ ही मौके पर भी मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए एक से बढ़कर एक पेंटिंग उकेरीं। इसी तरह आंगनबाड़ियों से जुड़ी महिलाओं द्वारा प्रेरणादायी रंगोली बनाई गईं। 

हर प्रस्तुति के प्रतिभागयों को प्रोत्साति करने पहुँचीं कलेक्टर 

“चुनावी राहगीरी” कार्यक्रम में आयोजित हुईं सभी प्रस्तुतियों के प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिये कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान व एसपी श्री धर्मवीर सिंह पहुँचे। साथ ही सभी के साथ समूह फोटो भी खिंचवाई। 

कलेक्टर एवं एसपी ने रस्सा-कस्सी में आजमाए हाथ 

पारंपरिक खेल रस्साकसी का प्रदर्शन भी चुनावी राहगीरी में हुआ। इसमें कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान एवं पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह ने भी भागीदारी की। 

लजीज पारंपरिक व्यंजन भी रहे आकर्षण का केन्द्र 

कार्यक्रम स्थल पर शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं व स्व-सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं ने पारंपरिक व्यंजन के स्टॉल लगाए थे। साथ ही मौके पर ही एक से बढ़कर एक लजीज व्यंजन बनाकर तैयार किए। कलेक्टर एवं एसपी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों तथा कार्यक्रम के प्रतिभागियों ने इन व्यंजनों का खूब लुफ्त उठाया। 

स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर भी लगे 

चुनावी राहगीरी कार्यक्रम में पीड़ित मानवता की सेवा का काम भी हुआ। इस अवसर पर रेडक्रॉस के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें लोगों ने बढ़चढ़कर रक्तदान किया। साथ ही इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में नि:शुल्क जाँचें कर दवाएँ वितरित की गईं। 

G News 24 : अब व्यापारियों ने शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों के खिलाफ खोला मोर्चा !

 चुनाव आयोग और चीफ जस्टिस को लिखी चिट्ठी...

अब व्यापारियों ने शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों के खिलाफ खोला मोर्चा !

                                                                            फाइल फोटो 

अंबाला। किसानों के आंदोलन ने कई इलाकों में व्यापारियों के काम धंधे को काफी नुकसान पहुंचाया है, और अब इसे लेकर आवाज उठनी शुरू हो गई है। अपनी मांगो को लेकर पहले शंभू बॉर्डर और अब रेल रोको आंदोलन कर रहे किसानों की वजह से अंबाला के व्यापारियों को भी काफी नुकसान हो रहा है। विभिन्न वर्ग के व्यापारी एसोसिएशन ने किसानों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए चुनाव आयोग और चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर समस्या के हल की मांग की है। व्यापारियों ने कहा है कि अगर जल्द समस्या का हल न निकला तो उन्हें दुकानें बंद रखनी पड़ सकती है।

कई महीनों से शंभू बॉर्डर पर डटे हैं किसान

बता दें कि अपनी मांगों को लेकर पिछले कई महीनों से किसान शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं, वहीं जेल में बंद साथियों की रिहाई की मांग को लेकर उन्होंने पंजाब की तरफ रेलवे ट्रैक पर भी पिछले 10 दिनों से धरना दिया हुआ है। किसानों के इस आंदोलन का खामियाजा व्यापारियों को भुगतना पड़ रहा है। रास्ते बंद होने से परेशान अंबाला के विभिन्न वर्ग के व्यापारियों ने शनिवार को किसानों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। व्यापारियों की मानें तो इन दिनों काम पूरी तरह से ठप हो गया है, चाहे वे शहर का कपड़ा मार्केट हो या मिक्सी उद्योग।

रास्ते बंद होने की वजह से हो रहा नुकसान

व्यापारियों ने कहा कि इलेक्ट्रिक, स्वर्णकार, कॉस्मेटिक मार्केट सब बंद पड़ा है। उन्होंने कहा कि आलम ये है कि व्यापारी दुकान का खर्चा निकालने में भी असमर्थ हैं। उनकी इस समस्या के हल के लिए शनिवार को विभिन्न एसोसिएशन ने चीफ जस्टिस और चुनाव आयोग को पत्र लिख कर समस्या के हल की मांग की है। व्यापारियों का कहना है कि अंबाला में ज्यादातर ग्राहक पंजाब और हिमाचल से आते हैं। रास्ते बंद होने की वजह से ग्राहक अंबाला आने के बजाए अपने आसपास से समान खरीद रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें काफी नुकसान हो रहा है।

‘10 मिनट का सफर सवा घंटे का हो गया’

व्यापारियों ने कहा है कि हालात ऐसे ही रहे तो दुकानें बंद रखनी पड़ सकती हैं। इस पूरे मामले को लेकर व्यापारी वर्ग मुखर है। एक व्यापारी का कहना है कि हम सरकार से कहना चाहते हैं कि इस आंदोलन की वजह से अंबाला की मार्केट में मंदी है। उन्होंने कहा, ‘हमारा व्यापार 40 से 60 प्रतिशत कम हो गया है। ट्रेन नहीं चलने से जो सफर हमारा 10 मिनट का था, वो सवा घंटे का हो गया है जिससे हर रोज परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व अंबाला से जाता है। ऐसे में सरकार से निवेदन है कि वो व्यापारी वर्ग की मुश्किलों की तरफ ध्यान दे।

G News 24 : चामराज नगर हनूर विधानसभा के एक मतदान केंद्र पर 29 अप्रैल को फिर से मतदान

दूसरे चरण के दौरान  मतदान केंद्र पर ग्रामीणों ने की थी तोड़फोड़...

चामराज नगर हनूर विधानसभा के एक मतदान केंद्र पर 29 अप्रैल को फिर से मतदान 

कर्नाटक। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार (26 अप्रैल) को संपन्न हुआ. इस बीच कर्नाटक के चामराजनगर संसदीय क्षेत्र के हनूर विधानसभा के एक मतदान केंद्र पर सोमवार (29 अप्रैल) को फिर से मतदान कराया जाएगा. चामराजनगर लोकसभा क्षेत्र के इंडिगनट्टा गांव में मतदान का बहिष्कार करने वाले ग्रामीणों की ओर से एक मतदान केंद्र में तोड़फोड़ किए जाने के बाद यह निर्णय लिया गया.

सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान

चुनाव आयोग की ओर से जारी आदेश में कहा वोटिंग की टाइमिंग सुबह 7.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक तय किया गया है. चुनाव आयोग ने जिस मतदान केंद्र पर वोटिंग होने वाले हैं उस क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करने करने का निर्देश दिया है. साथ ही फिर से वोटिंग होने की जानकारी सभी राजनीतिक दलों और वहां के उम्मीदवारों को लिखित रूप से देने का भी निर्देश दिया गया.

कर्नाटक की 14 सीटों पर डाले गए वोट

दूसरे चरण के मतदान के दौरान कर्नाटक की 14 लोकसभा सीटों पर लोगों ने वोट डाला. चुनाव आयोग के मुताबिक दूसरे चरण के चुनाव में कर्नाटक में 69.56 फीसदी वोटिंग हुई. दूसरे चरण में सबसे ज्यादा वोटिंग त्रिपुरा में 79.79 फीसदी तो उत्तर प्रदेश में सबसे कम 55.01 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. वहीं तीसरे नंबर पर असम रहा जहां 79.73 फीसदी वोटिंग हुई.

कर्नाटक के चामराजनगर सीट के अंतर्गत एक पोलिंग बुथ पर फिर से मतदान होगा. दूसरे चरण की वोटिंग में इस सीट पर 76.81 फीसदी वोट डाले गए. 26 अप्रैल को हुए मतदान में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) के 89 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. इस तरह से पहले और दूसरे चरण के मतदान को मिला दें तो देश की 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चुनाव खत्म हो गया है.

G News 24 : छापेमारी के दौरान सीबीआई को मिले रिवॉल्वर,पिस्तौल और आपत्तिजनक दस्तावेज

 शाहजहां शेख द्वारा उकसाए गई भीड़ द्वारा किए गए हमले को लेकर चल रही है जांच ...

छापेमारी के दौरान सीबीआई को मिले रिवॉल्वर,पिस्तौल और आपत्तिजनक दस्तावेज 

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने जनवरी में प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर कथित तौर पर अब निलंबित टीएमसी नेता शाहजहां शेख द्वारा उकसाए गए भीड़ द्वारा किए गए हमले के सिलसिले में संदेशखाली में तलाशी के दौरान शुक्रवार को विदेशी निर्मित पिस्तौल और रिवाल्वर सहित बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया .तलाशी के दौरान जांच एजेंसी ने 3 विदेशी निर्मित रिवॉल्वर, एक भारतीय रिवॉल्वर, एक देशी पिस्तौल और गोलियां बरामद कीं। जांच एजेंसी ने यह भी कहा कि पूर्व टीएमसी नेता शेख शाहजहां से जुड़े कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं। 

तलाशी के दौरान, सीबीआई ने तीन विदेशी निर्मित रिवॉल्वर और एक विदेशी निर्मित पिस्तौल, एक भारतीय रिवॉल्वर, एक कोल्ट आधिकारिक जारी पुलिस रिवॉल्वर, एक देशी पिस्तौल, 120 नौ मिमी की गोलियां, .45 कैलिबर के 50 कारतूस, 120 जब्त किए। नौ मिमी कारतूस, .380 के 50 कारतूस और .32 के आठ कारतूस, “प्रवक्ता ने कहा। पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), बम निरोधक दस्ता, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी), केंद्रीय अर्धसैनिक बल और पश्चिम बंगाल पुलिस की टीमें गांव के बाहरी इलाके में तलाशी का हिस्सा थीं। उत्तर 24 परगना जिले के सुंदरबन में।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों के खिलाफ हिंसा से संबंधित एक मामले में संदेशखाली में तलाशी के दौरान सीबीआई ने विदेशी निर्मित पोस्टल और रिवॉल्वर सहित बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ वस्तुएं भी बरामद की गई हैं, जिनके देशी बम होने का संदेह है, जिन्हें एनएसजी की टीमों द्वारा संभाला और निपटाया जा रहा है।

अधिकारियों के अनुसार, ऑपरेशन शुक्रवार दोपहर तक चला और इसके परिणामस्वरूप विदेशी निर्मित पिस्तौल सहित भारी मात्रा में छोटे हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया। यह तलाशी उन तीन प्राथमिकियों के संबंध में शुरू की गई थी जो सीबीआई ने 5 जनवरी को संदेशखाली में ईडी अधिकारियों की टीम पर हुए हमले से संबंधित दर्ज की थी, जब वह कथित राशन घोटाले के सिलसिले में शेख के परिसरों पर छापेमारी करने गई थी।