G News 24 : आकाश कर रहा है NEET,JEEE और IIT के सपने को साकार !

 यहां टाइप कआकाष ने शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न स्कॉलरशिप की है घोषणा...

आकाश कर रहा है NEET,JEEE और IIT के सपने को साकार !

ग्वालियर। आकाश एज्यूकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के द्वारा 1 अप्रेल 2024 से नये सत्र की शुरूआत करने जा रहा है। ये नये स्टूडेंटस के डॉक्टर,इंजीनियर और आईआईटीयन बनने के सपने को साकार करने के लिये 90 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप देकर उन्हें नये पंख देने जा रहा है। स्टूडेंट्स को ये स्कॉलरशिप उन्हें एक ऑनलाइन एग्जाम किलियर करने के बाद परसेंटेज के आधार पर दी जायेगी। 

गुरूवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान संस्था के पदाधिकारियों ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाइन टेस्ट के माध्यम से विद्यार्थियों को चयन किया जयेगा। 7 वीं कक्षा से लेकर 12 तक से विद्यार्थी ये टेस्ट दे सकते हैं, इसे विद्यार्थियों द्वारा वर्किग अवरस् 10 से 8 बजे के बीच कभी भी दिया जा सकता है। ये टेस्ट 60 मिनिट तक चलता है। इसे कहीं से भी दिया जा सकता है। इसके लिये लाइन ओपन हो चुकी है।

वार्ता के दौरान संस्था के बिजनिस चीफ अनूप अग्रवाल ने बताया कि मात्र 25 विद्यार्थियों के शुरू हुआ आकाश आज देश में एक ब्रांड बन चुका है। हजारों स्टूडेंट इसके माध्यम से अपनी मंजिल पा रहे है। 2014 से अभी तक 75000 अधिक विद्यार्थी इसका लाभ ले चुकें है। और लाखों इसमें अध्ययन करते हुए कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं। जिससे कि उन्हें उनके मनमाफिक कैरियर बनाने में आसानी हो।

G.NEWS 24 : दूसरों को डराना-धमकाना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति है : PM मोदी

500 से अधिक वरिष्ठ वकीलों ने CJI चंद्रचूड़ को लिखा पत्र...

दूसरों को डराना-धमकाना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति है : PM मोदी

नई दिल्ली। पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे समेत 500 से अधिक वरिष्ठ वकीलों ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया कि न्यायपालिका खतरे में है। इसे राजनीतिक और व्यवसायिक दबाव से बचाना होगा। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, दूसरों को डराना-धमकाना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति है। करीब 50 साल पहले उन्होंने प्रतिबद्ध न्यायपालिका की बात कही थी। वे बेशर्मी से अपने स्वार्थों के लिए दूसरों से प्रतिबद्धता चाहते हैं लेकिन राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धता से बचते हैं।

इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि 140 करोड़ भारतीय उन्हें अस्वीकार कर रहे हैं। वकीलों ने अपने पत्र में लिखा कि न्यायिक अखंडता को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है। हम वो लोग हैं, जो कानून को कायम रखने के लिए कार्य करते हैं। हमें अदालतों में खड़ा होना होगा। अब साथ आने और आवाज उठाने का समय है। उनके खिलाफ बोलना होगा जो छिपकर वार कर रहे हैं। हमें निश्चित करना होगा कि अदालत लोकतंत्र का स्तंभ बनी रहे। सोचे-समझे हमलों का कोई असर ना पड़े। 

CJI डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखने वाले वकीलों में हरीश साल्वे, बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन मिश्रा, अदिश अग्रवाल, चेतन मित्तल, पिंकी आनंद, हितेश जैन, उज्जवला पवार, स्वरूपमा चतुर्वेदी और उदय होल्ला शामिल है। वकीलों ने लिखा कि एक विशेष समूह न्यायपालिका पर दबाव डालने का प्रयास कर रहा है। अपने घिसे-पिटे राजनीतिक एजेंडे के तहत आरोप लगाकर अदालतों को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है।

G.NEWS 24 : रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट केस में शामिल एक और आरोपी गिफ्तार !

NIA के हत्थे चढ़ा मुजम्मिल शरीफ...

रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट केस में शामिल एक और आरोपी गिफ्तार !

कर्नाटक के बेंगलुरू में हुए रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट से जुड़े मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) के हत्थे एक और आरोपी आया है. गुरुवार (28 मार्च, 2024) को एनआईए की ओर से जारी बयान में बताया गया कि मुजम्मिल शरीफ इस केस में अहम साजिशकर्चा है, जिसे तीन राज्यों (कर्नाटक में 12 लोकेशंस पर, तमिलनाडु में पांच जगह और उत्तर प्रदेश में एक जगह) में बड़े स्तर पर 18 जगह छापेमारी के बाद अरेस्ट किया गया है. दबोचने के बाद फिलहाल उसे सह-साजिशकर्ता के रूप में एनआईए की हिरासत में रखा गया है.

एनआईए ने तीन मार्च, 2024 को इस मामले की जांच संभाली थी. मुजम्मिल शरीफ से पहले मुख्य आरोपी मुस्सविर शाजीब हुसैन की पहचान की गई थी. इस दौरान एक और साजिशकर्ता के बारे में पता चला था, जिसका नाम अब्दुल मथीन ताहा है. फिलहाल ये दोनों फरार चल रहे हैं और एनआईए उन्हें दबोचने के लिए लगातार दबिश दे रही है.   

एनआईए की अब तक जांच-पड़ताल में यह भी पता चला कि मुजम्मिल शरीफ ने अन्य दो आरोपियों को मदद पहुंचाई थी. ब्रुकफील्ड इलाके में आईटीपीएल रोड पर रामेश्वरम कैफे में उसने आईईडी पहुंचाने में उनका सहयोग किया था. एक मार्च, 2024 को हुए इस हादसे में कई कस्टमर्स के साथ होटल के स्टाफ के लोग भी जख्मी हुए थे, जिनमें कुछ को गंभीर चोटें भी आई थी. विस्फोट के चलते कैफे में भारी नुकसान भी हुआ था. 

एनआईए के बयान में जानकारी दी गई कि गुरुवार को भी तीनों आरोपियों से जुड़ी कई लोकेशंस पर छापेमारी की गई, जिनमें उनके घर, दुकानें और अन्य ठिकाने शामिल रहे. टीम को इस दौरान वहां से कई डिजिटल डिवाइस के साथ कैश भी बरामद हुआ. फिलहाल एनआईए फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए तेजी से जांच-पड़ताल में लगी है और दबिश दे रही है.

G.NEWS 24 : 3 साल की मासूम से पड़ोसी ने की दरिंदगी, बच्ची की हालत गंभीर

दिल्ली से एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने देने वाली वारदात...

3 साल की मासूम से पड़ोसी ने की दरिंदगी, बच्ची की हालत गंभीर

राजधानी दिल्ली से एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने देने वाली वारदात सामने आई हैं. 3 साल की मासूम से पड़ोस में रहने वाले शख्स ने दरिंदगी की, जिसके बाद मासूम की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं आरोपी ने मासूम के परिजनों को जान से मारने की धमकी भी दी है. इससे पहले 24 मार्च को 5 साल की मासूम की रेप के बाद आरोपी ने बेरहमी से हत्या कर दी थी, जिसके आरोपी को आज पुलिस ने कलकत्ता के आसनसोल  ले गिरफ्तार कर लिया है. पहला मामला दिल्ली के पश्चिम विहार वेस्ट थाना अंतर्गत पीरागढ़ी का है, जहां पड़ोस में रहने वाले युवक पर 3 साल की मासूम से बलात्कार करने का आरोप है. मासूम को गंभीर हालत में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी युवक शादीशुदा बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार वेस्ट थाना अंतर्गत पीरागढ़ी इलाके में तीन साल की मासूम के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है. 

आरोप है कि पास में ही रहने वाले एक शख्स से मासूम के साथ दरिंदगी की और मौके से फरार हो गया. मासूम के घर पहुंचने पर घरवालों को खून बहता देखकर दरिंदगी का पता चला. इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद  पुलिस टीम और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. परिजनों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शादीशुदा बताया जा रहा है. बच्ची के पिता ने बताया कि आरोपी जान से मारने की धमकी भी देकर गया. वहीं बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है. क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखकर भारी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया है. वहीं मौके पर कई पुलिस के आला-अधिकारी भी पहुंचे और बच्ची के माता पिता से मुलाकात की है, साथ ही क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने अपील भी की जा रही है. फिलहाल आरोपी फरार है. 24 मार्च को दिल्ली के बवाना इलाके में 5 साल की बच्ची से रेप करने के बाद आरोपी ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. 

पुलिस ने इस मामले में आरोपी को कलकत्ता के आसनसोल से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम टोटन लोहार है. बवाना थाने की पुलिस को 24 मार्च रात करीब 10 बजकर 27 मिनट पर जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी को सर्च किया. 24 मार्च की शाम करीब 5 बजे आरोपी बच्ची को ले जाते हुए देखा गया, जिसके बाद पुलिस ने शुरुआती जांच करते हुए किडनैपिंग का मुकदमा दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू की. पुलिस ने जांच करते हुए पाया कि आरोपी ट्रेन से कलकत्ता की तरफ जा रहा है. फिर पुलिस ने फ्लाइट ली और आसनसोल ट्रेन रेलवे स्टेशन से आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी ने गिरफ्तारी के बाद उसने पुलिस को बताया कि उसने बच्ची के साथ रेप किया और फिर ईंट और ब्लेड मारकर हत्या कर दी है, फिर लाश को फैक्ट्री में छुपा दिया. पीड़ित बच्ची का परिवार चाय की दुकान चलाता है, वहीं आरोपी फैक्ट्री में काम करता है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 302 और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

G.NEWS 24 : डिजिटल उपकरणों के पासवर्ड नहीं बता रहे केजरीवाल : ED

कोर्ट ने 4 दिन और ED की रिमांड पर भेजा...

डिजिटल उपकरणों के पासवर्ड नहीं बता रहे केजरीवाल : ED

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने चार दिन और ईडी की रिमांड पर भेज दिया है। ईडी की तरफ से कोर्ट में पेश रिमांड कॉपी में कुछ जानकारी सामने आई हैं। ईडी ने रिमांड मांगते हुए कहा कि एक मोबाइल फोन (गिरफ्तार व्यक्ति की पत्नी से संबंधित) का डेटा निकाला गया है और उसका विश्लेषण किया जा रहा है। हालांकि, 21.03.2024 को अरविंद केजरीवाल के परिसर की तलाशी के दौरान जब्त किए गए अन्य 4 डिजिटल उपकरणों (गिरफ्तार किए गए व्यक्ति से संबंधित) का डेटा अभी तक नहीं निकाला जा सका है।

ईडी ने अदालत से कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जवाब देने में टालमटोल कर रहे हैं और अपने डिजिटल उपकरणों के पासवर्ड नहीं बता रहे। ईडी ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति ने पासवर्ड/लॉगिन क्रेडेंशियल प्रदान करने के लिए समय मांगा है। आरोपी यानी अरविंद केजरीवाल ने अपने वकीलों से परामर्श करने के बाद पासवर्ड देने की बात कही है।

बता दें कि दिल्ली कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ईडी की हिरासत एक अप्रैल तक बढ़ा दी है। ईडी ने अदालत से केजरीवाल की हिरासत सात दिन और बढ़ाने का अनुरोध किया था। ईडी ने कहा कि उनका सामना आबकारी नीति मामले से जुड़े कुछ लोगों से कराने की जरूरत है। इससे पहले केजरीवाल को आज विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष पेश किया गया।

वहीं, केजरीवाल ने अदालत में आबकारी नीति मामले में सुनवाई के दौरान आज अपनी दलीलें खुद पेश कीं। सीएम ने कहा कि मुझे गिरफ्तार किया है, न मेरे ऊपर कोई मुकदमा चला, न आरोप बताए गए। अब तक मेरा नाम चार जगह आया है। जिसने कहा कि उसने मेरी मौजूदगी में कुछ documents सिसोदिया को दिए। मेरे घर बहुत विधायक आते हैं? किसी एक के ऐसे बयान पर क्या सिटिंग सीएम को गिरफ्तार कर सकते हैं। 

G.NEWS 24 : पटवारी को लोकायुक्त ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा

बिना रिश्वत के काम करने को तैयार नहीं था...

पटवारी को लोकायुक्त ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा

लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को विदिशा जिले की सिरोंज तहसील में पटवारी विकास जैन को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा है। जानकारी के अनुसार आवेदक रामप्रसाद कुशवाह निवासी ग्राम पारधा ने आवेदन दिया था। कुशवाह ने बताया कि उन्होंने अपने समधी मथरालाल की खेती की जमीन के रकबा को सुधारने के लिए पटवारी से बात की। 

पटवारी ने उनको 10 हजार रुपयों की रिश्वत की मांग की। उन्होंने बताया कि मथरालाल को पटवारी विकास जैन एक साल से चक्कर लगा रहा है। वह बिना रिश्वत के काम करने को तैयार नहीं था। मथरालाल के पैर में चोट होने से ज्यादा चलने में उसे दर्द होता है। इसलिए उन्होंने रामप्रसाद कुशवाह को अपना काम कराने के लिए कहा। पटवारी विकास जैन ने रामप्रसाद से 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी और होली के बाद राशि लेकर आना तय किया। 

पटवारी ने अपने शासकीय कार्यों के लिए दिल्ली दरवाजा मोहल्ले में एक निजी कक्ष ले रखा है। इसी कक्ष में रामप्रसाद से पटवारी ने 10 हजार रुपए लिए। जहां लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। भोपाल की टीम में  इंस्पेक्टर रजनी तिवारी इंस्पेक्टर नीलम पटवा,प्रधान आरक्षक राजेंद्र पावन,मुकेश सिंह,मुकेश पटेल,अवध बाथवी,संदीप सिंह शामिल थे।

G.NEWS 24 : जहां धर्म है वहां श्रीकृष्ण हैं, जहां श्रीकृष्ण हैं वहां यादव हैं : CM डॉ. यादव

भाजपा सरकार सबकी चिंता करती है...

जहां धर्म है वहां श्रीकृष्ण हैं, जहां श्रीकृष्ण हैं वहां यादव हैं : CM डॉ. यादव

भारतीय जनता पार्टी माताओं और बहनों को सामान दृष्टि से देखती है। मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में भारतीय जनता पार्टी ने छह और कांग्रेस ने सिर्फ एक महिला को टिकट दिया। बड़े दुर्भाग्य की बात है कि कांग्रेस पार्टी माताओं-बहनों को आगे नहीं आने देना चाहती। वह माताओं-बहनों को सम्मान देने में भी कंजूसी करती है। देश में वर्षों तक शासन करने वाली कांग्रेस पार्टी ने गरीबी हटाओ का सिर्फ नारा देती थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले दस वर्षों में देश के 25 करोड़ लोगों की गरीबी हटाई है। आप सभी जनता जर्नादन इस लोकसभा चुनाव में मतदान करने से पहले 2014 के पहले का भारत और 2003 के पहले के मध्यप्रदेश को याद जरूर करना, ताकि कांग्रेस की सच्चाई आप सभी को भी याद रहे। कांग्रेस ने यादव समाज के स्वर्गीय सुभाष यादव को मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया, भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में यादव समाज से दो मुख्यमंत्री बनाए हैं। 

यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा और केंद्रीय मंत्री व गुना लोकसभा क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अशोकनगर जिले के चंदेरी विधानसभा के ईशागढ़ में आयोजित यादव समाज सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जहां धर्म है, वहां भगवान श्रीकृष्ण हैं और जहां श्रीकृष्ण हैं वहां यादव हैं। दुनिया की कोई ताकत इसको झुठला नहीं सकती। जीवन में कष्टों से घबराने वाले घबराते रहेंगे, डरने वाले डरते रहेंगे। डर के आगे कोई निडर खड़ा है, वो भगवान श्रीकृष्ण हैं। अंग्रेजों ने 1832 में लॉर्ड मैकाले के माध्यम से जो शिक्षा नीति लागू की, उसमें हमारे जड़ों को काटने का प्रयास किया गया था। साल 1947 में जब देश आजाद हुआ, तब कांग्रेस को गौरवशाली इतिहास को पाठ्यक्रम में शामिल करना चाहिए था, लेकिन कांग्रेस ने वो प्रयास भी नहीं किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2020 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करके सभी महापुरुषों, देवी-देवताओं और आजादी के क्रांतिवीरों के जीवन के अच्छे पाठ को पाठ्यक्रमों में जोड़ने का कार्य किया गया है। 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि केवल भाजपा एकमात्र राजनैतिक दल है, जो संस्कृति के उत्थान के लिए कार्य करती है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि 2018 में कांग्रेस को 13 महीने का समय मिला था, लेकिन कांग्रेस सरकार ने गुना, अशोकनगर की तरफ ध्यान नहीं दिया। हमारे 100 दिन के कार्यकाल में हमारी सरकार ने गुना, अशोकनगर के लिए विश्वविद्यालय के साथ युवाओं को बहुत बड़ी सौगात दी। यह वीरों और बहादुरों का क्षेत्र है। यहां पर हमने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम पर कृषि विश्वविद्यालय भी दिया है, जिसके माध्यम से युवा पढ़ेंगे, आगे बढ़ेंगे। युवाओं को मान सम्मान मिलेगा। तीन महीने की सरकार में 100 से ज्यादा फैसले लिए गए। भाजपा की संवेदनशील सरकार है। गुना में बस दुर्घटना हुई थी, उस घटना में जो लोग भी जिम्मेदार थे, सभी को हटा दिया था। गरीबों की औकात बताने वाले, भाजपा की सरकार में नहीं हो सकते। हमारी संवेदनशील, सबको साथ लेकर चलने वाली और सबकी चिंता करने वाली सरकार है। 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यादव समाज भगवान श्रीकृष्ण के समय से गौ पालन कर रहा है। आज भी यादव समाज गायों को पालते हैं। हमने निर्णय लिया है कि सड़कों पर गौ माता को बेसहारा नहीं छोड़ेंगे, उनकी पूरी चिंता भाजपा सरकार करेगी। जैसे आदमी के इलाज के लिए एंबुलेंस आती है, वैसे ही गौ माता के इलाज के लिए भी अब एंबुलेंस बुलाकर उनका भी इलाज करने का निर्णय लिया है। गौशालाओं को मिलने वाले अनुदान को भी 100 प्रतिशत बढ़ाकर उसे दोगुना कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। मैं जो भी कार्य कर रहा हूं, यह आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी के माध्यम से मिला है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया। आप सभी लोग संकल्प लें कि नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करेंगे और पार्टी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाएंगे।