G.NEWS 24 : बहनों के लिए जारी रहेंगी सभी योजनाएं : CM डॉ. यादव

झूठ बोलना हमारी आदत नहीं...

बहनों के लिए जारी रहेंगी सभी योजनाएं : CM डॉ. यादव

सागर जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र के बिलहरा में नारी शक्ति वंदन और भाई दूज के कार्यक्रम में शामिल होने आए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भारतीय संस्कृति और परंपरा के अनुसार, बहनों के द्वारा हमारे माथे पर लगाया जाने वाला टीका और हाथ में बांधा जाने वाला रक्षा सूत्र ही हमारी शक्ति का आधार बनता है। जो हमें दुनिया की किसी भी शक्ति और अन्याय के खिलाफ लड़ने का साहस देता है। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि आवश्यकता पड़ने पर हमारी माताएं बहनें रणचंडी और भगवती दुर्गा के रूप में असुरी प्रवृत्ति रूपी अन्याय के खिलाफ लड़ने में भी सक्षम हैं। भारत और भारत की संस्कृति दुनिया के लिए बहुत बड़ा रहस्य है। क्योंकि हमारी संस्कृति जैसी संस्कृति विश्व में किसी दूसरे देश की नहीं हो सकती। हमारे देश में माता को भगवान का रूप मानते हैं और उन्हें श्रद्धा और आस्था की मूर्ति के रूप में पूजते हैं। 

\दुनिया में 200 से भी ज्यादा देश है, परंतु शायद ही कोई देश हो जिसका नाम माता पर आधारित हो। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमने साक्षात भगवान को तो नहीं देखा पर माता के रूप में भगवान को अवश्य देखते और पूजते हैं। चाहे वह देश की सीमा हो, या समूची पृथ्वी, नदियों को भी हम मां स्वरूप ही पूजते हैं। ऋषि मुनियों की परंपरा वाले हमारे देश ने ही दुनिया को समय की गणना करना सिखाया, आज दुनिया की पहली वैदिक घड़ी महाकाल की नगरी उज्जैन में सुशोभित हो रही है। हमारे यहां सभी त्योहार मंगल पर्व और तिथि के अनुसार ही मनाये जाते हैं। इसलिए हम त्यौहारों पर सभी को मंगल शुभकामनाएं देते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहनों के कष्टों को देखा और उन्हें दूर करने के हर संभव प्रयास किया। इसी कड़ी में उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत के पक्के मकान का सपना साकार कर रहे है। इसी प्रकार उन्होंने लाल किले से स्वच्छता का आगाज़ किया और घर-घर शौचालय बनवाकर माताओं बहनों की परेशानी दूर की। 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में चलाई जा रही योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित करने के लिए कार्य किया। इसी कार्य को करने में मैं और मेरी पूरी सरकार भी कार्य कर रही है और प्रधानमंत्री की योजनाओं को शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने का कार्य भी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि बहनों से संबंधित कोई भी योजना बंद नहीं होगी, सभी को निरंतर चालू रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं के हितार्थ कार्य कर रहे हैं। वहीं राज्य सरकार भी महिलाओं को आगे बढाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में सागर में वीरांगना रानी अंवती बाई शासकीय विश्वविद्यालय का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 को लागू करने वाला मध्यप्रदेश देश में अग्रणी राज्य बना है। 

नई शिक्षा नीति में महापुरुषों की जीवनी को स्कूली पाठयक्रम में शामिल कर नये शिक्षा सत्र से प्रारंभ किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा चुनाव में 400 पार के सपने को पूरा करने के लिए सागर लोकसभा प्रत्याशी लता वानखेडे़ को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प भी दिलाया। सभा स्थल आने से पूर्व सीएम मोहन यादव का बिलहरा में बुंदेली परंपरा से स्वागत किया गया।  कार्यक्रम में मंच पर सिर्फ मोहन यादव तथा स्थानीय विधायक एवं प्रदेश सरकार में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के अलावा महिलाओं को ही स्थान दिया गया था। शेष जनप्रतिनिधियों के लिए अलग मंच की व्यवस्था थी। कार्यक्रम में मोहन यादव के साथ मंत्री गोविंद राजपूत खुरई विधायक पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह सागर नरयावली बंडा विधायक सागर लोकसभा से प्रत्याशी लता वानखेड़े के अलावा अनेक जनप्रतिनिधि तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

G.NEWS 24 : विदिशा से पूर्व विधायक शशांक भार्गव हुए भाजपा में शामिल !

कांग्रेस को फिर लगा झटका...

विदिशा से पूर्व विधायक शशांक भार्गव हुए भाजपा में शामिल !

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद से कांग्रेस नेताओं की भगदड़ रूक ही नहीं रही है। बुधवार को विदिशा से पूर्व विधायक शंशाक भार्गव कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गए। उनके साथ विदिशा कांग्रेस के कई नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने उनको सदस्यता दिलाई। 

साथ ही होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के भी कई कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने भाजपा की सदस्यता ली। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि भाजपा के 370 प्लस का अभियान का संकल्प एमपी में ही मोदी जी ने लिया था और हमे टास्क दिया था। उन्होंने कहा कि ज्वाइनिंग का अभियान इस संकल्प के लिए बड़ा अभियान है। इस ज्वाइनिंग अभियान के तहत न केवल नेता कार्यकर्ता बल्कि अलग अलग वर्गो के लोग भाजपा में शामिल हो रहे है।

विदिशा में यदि कांग्रेस थी तो शशांक भार्गव की वजह से आज ऐसा लगता है की विदिशा की पूरी कांग्रेस भाजपा में शामिल हो गई है। वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मैं आप सब का स्वागत करता हूं,आपको अश्वशत करता हूं कि आपका परिवार में पूरा मान सम्मान रहेगा। उन्होंने कहा कि आपके जो भी सुझाव रहेंगे उनका सदैव स्वागत रहेगा।

G.NEWS 24 : आरोपी रजिस्ट्रार ने निजी खातों को विश्वविद्यालय का बैंक खाता बताकर जमा कराई थी राशि

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में करोड़ों रुपए के गबन के मामले में...

आरोपी रजिस्ट्रार ने निजी खातों को विश्वविद्यालय का बैंक खाता बताकर जमा कराई थी राशि

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में करोड़ों रुपए के गबन के मामले में आरोपी बनाए गए निलंबित रजिस्ट्रार आरएस राजपूत ने विश्वविद्यालय के करोड़ों रुपए निजी बैंक में रखने के लिए बनाई गई नोटशीट में भी फर्जीवाड़ा किया था। सरकारी ऑडिट में घोटाला उजागर न हो, इसके लिए आरएस राजपूत और तत्कालीन वित्त नियंत्रक ऋषिकेश वर्मा ने मिलकर काम किया था। आरएस राजपूत ने वित्त नियंत्रक के साथ मिलकर दोनों चेकों में हस्ताक्षर किए थे और आरबीएल बैंक के खाते में राशि जमा कराने की नोटशीट चलाई। 

इसके बाद आरएस राजपूत ने फर्जी तरीके से नोटशीट तैयार की, जिसमें दलित महासंघ सोहागपुर और कुमार मयंक के निजी बैंक खातों को विश्वविद्यालय का खाता बता कर करीब दस करोड़ रुपए जमा कराए थे। आरजीपीवी के बैंक खाते से 19.48 करोड़ रुपए ट्रांसफर करने में इन्हीं गलत तथ्यों को आधार बनाकर फर्जीवाड़ा किया गया था। यह खुलासा विश्वविद्यालय में हुए 19.48 करोड़ रुपए की गड़बड़ी की जांच रिपोर्ट में सामने आया है। जांच रिपोर्ट की मानें तो विश्वविद्यालय के तत्कालीन रजिस्ट्रार प्रो. आरएस राजपूत ने वित्त नियंत्रक ऋषिकेश वर्मा के साथ मिलकर 1.99 करोड़ और 8.01 करोड़ रुपए के दो अलग-अलग चेक बनवाए थे। 

वित्त शाखा से बनवाए गए दोनों चेकों पर उक्त दोनों अधिकारियों ने हस्ताक्षर किए थे।  इतना ही नहीं निजी बैंक खाते में 1.99 करोड़ और 8.01 करोड़ रुपए भेजने के चेक और नोटशीट राजपूत ने अपने पास रख लिए थे। इसके लिए राजपूत ने कुमार मयंक के एक्सिस बैंक भोपाल के अकाउंट को नोटशीट में आरजीपीवी का बैंक खाता लिखवाया था, जिससे ऑडिट के दौरान ऑडिटर इस वित्तीय गड़बड़ी को पकड़ न सके। 

गांधी नगर पुलिस ने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार की शिकायत पर तत्कालीन कुलपति प्रो. सुनील गुप्ता, तत्कालीन रजिस्ट्रार प्रो. आरएस राजपूत, वित्त नियंत्रक ऋषिकेश वर्मा, कुमार मयंक, दलित महासंघ सहित पांच लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने कुमार मयंक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस जल्द ही प्रो. सुनील कुमार और प्रो. आरएस राजपूत से भी पूछताछ की तैयारी में है। कुमार मयंक को पुलिस ने अहमदाबाद से पकड़कर लाई है। हालांकि अभी तक कुमार मयंक ने यह खुलासा नहीं किया कि उसके खाते में क्यों ट्रांसफर किए गए थे।

G News 24 : के कविता को कोर्ट ने 9 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा !

 दिल्ली शराब नीति मामला ...

के कविता को कोर्ट ने 9 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा !

नई दिल्‍ली।  दिल्‍ली की शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी के. कविता को कोर्ट ने 9 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. के कविता की जमानत याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए ईडी ने कोर्ट से समय मांगा, जबकि कविता के वकील ने कहा कि जब तक रेगुलर जमानत की याचिका पर ईडी जवाब दाखिल करने का समय चाहती है, तब तक कविता को अंतरिम जमानत दी जाय. के कविता ने बेटे की बोर्ड परीक्षा का हवाला देते हुए भी अंतरिम जमानत मांगी थी. के कविता की अंतरिम जमानत पर राउज एवेन्यू कोर्ट अब 1 अप्रैल को सुनवाई करेगा.  

वहीं, ईडी ने कहा कि के. कविता बहुत प्रभावशाली हैं, ऐसे में वो गवाहों को प्रभावित कर सकती हैं. वो सबूतों के नष्ट कर सकती हैं और मौजूदा जांच को प्रभावित कर सकती हैं. इस मामले में ईडी आरोपी की भूमिका की जांच लगातार कर रही है और अपराध के जरिये कमाई गयी आय का पता लगाने की कोशिश कर रही है. जो लोग इस अपराध की आय से जुड़े हुए हैं, उनका पता लगाने की कोशिश की जा रही है. आर्थिक अपराध की जांच सामान्य अपराध की जांच से ज्यादा कठिन है, क्योंकि आर्थिक अपराध करने वाले साधन संपन्न और प्रभावशाली होते हैं.. इनकी समाज मे भी गहरी पैठ होती है. अपराध की साजिश बेहद शातिराना तरीके से करते हैं. इसीलिए जांच को आगे बढ़ाना कठिन होता है. 

ईडी ने आरोप लगाया है कि तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता ‘साउथ ग्रुप' का हिस्सा थीं, जिसने 2021-22 के लिए आबकारी नीति के तहत शराब कारोबार के लाइसेंस के एवज में दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी. यह नीति अब रद्द हो चुकी है.

G News 24 : आम आदमी पार्टी ने खालिस्तानियों से 16.70 मिलियन डॉलर लिए

  खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू का दावा ...

आम आदमी पार्टी ने खालिस्तानियों से 16.70 मिलियन डॉलर लिए 

अमेरिका स्थित खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू का सोशल मीडिया पर दावा है कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने 2014-22 के बीच खालिस्तानियों से 16.70 मिलियन डॉलर लिए।

पन्नू का आरोप है कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने 2014 में गुरुद्वारा रिचमंड हिल्स, NY में खालिस्तान समर्थक समूहों के साथ एक बैठक की थी, जिसके दौरान केजरीवाल ने कथित तौर पर वित्तीय सहायता के बदले आतंकवादी भुल्लर की रिहाई सुनिश्चित करने का वादा किया था।

G News 24 : ''कोई खेले रेल में, कोई खेले जेल में...मनोज तिवारी का आम आदमी पार्टी पर तंज...

 आम आदमी पार्टी ने संकल्प किया है कि हम रंगों से होली नहीं खेलेंगे : आतिशी 

'कोई खेले रेल में, कोई खेले जेल में...मनोज तिवारी का  आम आदमी पार्टी पर तंज...

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में अपने आवास पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने होली समारोह का आयोजन किया। इस समारोह के दौरान मनोज तिवारी लोक गीत गाते हुए भी देखे गए। भाजपा सांसद ने शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उनकी गिरफ्तारी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गाने के तौर पर कटाक्ष किया। ईडी द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए बीजेपी सांसद ने गाना गाया, 'कोई खेले रेल में, कोई खेले जेल में।'मनोज तिवारी ने अपने गानों के जरिए यह भरोसा भी जताया कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी फिर से सरकार बनाएगी।

होली के त्यौहार पर भी आप ने जारी रखा विरोध

इस बीच, जहां पूरा देश होली के जश्न के रंगों में सराबोर था। वहीं आम आदमी पार्टी के नेताओं ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले से जुड़े दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ अपना विरोध जारी रखा। वहीं, दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी ने सोमवार को कहा कि उन्होंने इस साल रंगों से नहीं खेलने और होली नहीं मनाने का संकल्प लिया है और देशवासियों से क्रूरता और बुराई के खिलाफ लड़ाई में उनके साथ शामिल होने की अपील की है।

आम आप नेता ने एक्स पर पोस्ट किया, होली सिर्फ़ एक त्योहार नहीं, बल्कि बुराई के ऊपर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, क्रूरता के ऊपर इंसाफ का प्रतीक है। आज, आम आदमी पार्टी का हर नेता दिन रात इसी बुराई, क्रूरता और नाइंसाफी से लड़ रहा है। इस साल आम आदमी पार्टी ने संकल्प किया है कि हम रंगों से नहीं खेलेंगे, होली नहीं मनाएंगे। आपको मालूम हो कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को मनी लॉन्ड्रिंग मामले से जुड़े दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में जांच एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद शुक्रवार को सात दिनों के लिए यानी 28 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया गया था।

यह मामला दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति 2021-22 को तैयार करने और लागू करने में कथित अनियमितताओं से संबंधित है, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया था। इंडिया ब्लॉक के कई नेता अरविंद केजरीवाल के समर्थन में सामने आए हैं और उन्होंने भाजपा और केंद्र सरकार पर विपक्ष की बांह मरोड़ने का आरोप लगाया है। हालांकि, बीजेपी ने सभी आरोपों से इनकार किया है।

G News 24 : नदी में डूबने से तीन भाई-बहनों की मौत !

 रंगों के त्योहार पर छाया मातम...

नदी में डूबने से तीन भाई-बहनों की मौत !

कोटा।  जिले के ग्रामीण इलाके के बपावर थाना क्षेत्र में रंगों के त्योहार पर मातम छा गया. होली के दिन परवन नदी नहाने पहुंचे तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई. तीनों आपस में भाई-बहन हैं. ग्रामीणों ने शवों को नदी से निकाल लिया है. वहीं, पुलिस भी सूचना के बाद मौके पर पहुंची है.

होली खेलकर नदी में नहाने गए थे बच्चे - बपावर थाना अधिकारी उत्तम सिंह ने बताया कि घटना थाना क्षेत्र के उमरदा गांव की है. बच्चों के माता-पिता मजदूरी के लिए चले गए थे. इस दौरान पीछे से तीनों होली खेलने के बाद नदी पर नहाने चले गए. नदी गांव से आधा किलोमीटर दूर स्थित है, जहां पर कोई नहाने भी नहीं जाता. ऐसे में इस घटना की जानकारी भी किसी को नहीं थी. जब तीनों बच्चों घर पर नहीं मिले तो उनके परिजनों ने तलाश की. इसके बाद बच्चों के नदी की तरफ जाने की जानकारी मिली. जब वहां पहुंचे तो तीनों के कपड़े नदी के बाहर मिले. इसके बाद ग्रामीणों ने नदी से तीनों बच्चों के शव को बाहर निकाला है.

नहर में डूब रहे दो युवकों को पुलिस ने बचाया -बोरखेड़ा थाना अधिकारी राम लक्ष्मण गुर्जर ने बताया कि चंबल नदी की दाईं मुख्य नहर में पानी की निकासी लगातार की जा रही है. ऐसे में नहर के नजदीक पुलिस ने गश्ती दल तैनात किया गया था. इस दौरान स्टील ब्रिज के नजदीक सीसीएच मल्टी स्टोरी के यहां दो युवकों के डूबने की सूचना पुलिस के गश्ती दल को मिली. तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय नागरिकों की मदद से पुलिस ने रस्सी डालकर दोनों युवकों को निकाला. इसमें एक रामपुरा कोतवाली के फतेहगढ़ी निवासी सोनू योगी है और दूसरा युवक बदहवास होने के चलते अपना नाम पता नहीं बता पाया. दोनों की उम्र 25 से 30 साल के बीच है.

इनकी हुई मौत - एसएचओ ने बताया कि तीनों के शव को निकालकर बपावर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है, जहां पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. इसके बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे. मृत बच्चों में 6 वर्षीय वंश उर्फ पपीता और 8 वर्षीय लखन सगे भाई बहन हैं. उनके पिता रामकुमार हैं. जबकि 11 वर्षीय अभिषेक पुत्र गुमान सिंह इनका चचेरा भाई है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.