G News 24 :इंदौर में पकड़े 20 रोहंगिया मुस्लिम

 तलाशी में मिले हथियार...

इंदौर में पकड़े 20 रोहंगिया मुस्लिम

इंदौर l पश्चिम बंगाल के 20 रोहंगिया मुस्लिमों को इंदौर में पकड़ा गया है। ये एरोड्रम थाना क्षेत्र के छोटा बांगड़दा स्थित मुक्तिधाम में रह रहे थे। इनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। इन्हें हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने पकड़वाया है।

बजरंग दल इंदौर विभाग के संयोजक तन्नू शर्मा और जिला मंत्री अविनाश कौशल ने बताया कि सूचना मिली थी कि छोटा बांगड़दा के मुक्तिधाम में 15 से 20 मुस्लिम कई दिनों से ठहरे हुए हैं। इस पर प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप गिरी कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने वहां रुके लोगों से पूछताछ की तो सभी पश्चिम बंगाल के रोहंगिया मुस्लिम निकले।

G News 24 :जनक हास्पीटल को जान बूझकर परेशान कर रहे CMHO : श्रीभदौरिया

 हास्पीटल संचालक उनकी अवैध मांग को पूरी नहीं कर सका था इसलिए...

जनक हास्पीटल को जान बूझकर परेशान कर रहे CMHO : श्रीभदौरिया

 

ग्वालियर। ग्वालियर में जिंसी नाला नंबर-2 पर डा. श्री प्रकाश लोहिया एवं उनकी पत्नी डा. वीरा लोहिया का जनक हास्पीटल स्थित है। इस हास्पीटल की विशेषता यह है कि इसमें मरीजों के साथ किसी भी प्रकार की अनाप शनाप वसूली नहीं होती और ईमानदारी से चिकित्सक अपना चिकित्सीय धर्म निभाते हैं। इसकी ओपनिंग भी भाजपा के ही दिग्गज नेताओं ने की थी, जिसमे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा से लेकर पूर्व स्व. सांसद विजय खंडेलवाल, अशोक अर्गल, डा. रामलखन सिंह कुशवाह, नंदू भैया, अनूप मिश्रा सहित भाजपा के अनेक विधायक आदि शामिल हुये थे। 

कोरोना काल में भी जब मरीज इलाज के लिये भटक रहे थे तब दिल खोलकर डा. लोहिया व उनकी टीम ने जनक हास्पीटल में भरपूर सेवा की थी और कई मरीजों से पैसे न होने पर फ्री इलाज किया। आक्सीजन तक की भी निरंतर आपूर्ति बनाये रखी थी। लेकिन अब तबादले की लिस्ट में आये सीएचएमओ डा. मनीष शर्मा ने उनके ही हास्पीटल का पंजीयन निरस्त कर उनको करारा झटका दिया हैं। डा. मनीष शर्मा काफी दिनों से उन्हें परेशान भी कर रहे थे। ग्वालियर में डा. मनीष शर्मा ने ईमानदारी से चिकित्सीय धर्म निभाने वाले हास्पीटलों को ज्यादा ही परेशान किया है, क्योंकि यह उनकी कई ऐसी वैसी मांगों को अनसुना कर रहे थे।

कोरोना काल का घोटाला उजागर होंः भदौरिया

भाजपा नेता व एडवोकेट पूरन सिंह भदौरिया ने जनक हास्पीटल का पंजीयन निरस्त करने पर टिप्पणी देकर कहा है कि कोरोना काल में सीएचएमओ स्तर पर जमकर घोटाले किये गये हैं, जिसकी जांच होनी चाहिये। भदौरिया ने कई दो पहिया वाहनों के नंबर लिखकर चार पहिया वाहनों के नाम पर व्यापक गड़बड़िया की गई हैं।ग्वालियर में एक अच्छे हास्पीटल का पंजीयन एक सीएचएमओ ने जान बूझकर अपने रिलीव होने से पहले निरस्त कर दिया। हास्पीटल संचालक उनकी अवैध मांग को पूरी नहीं कर सका था।

G News 24:अभिव्यक्ति की आजादी का अर्थ अबाध भाषा का लाइसेंस नहीं

 हाईकोर्ट का अहम फैसला...

अभिव्यक्ति की आजादी का अर्थ अबाध भाषा का लाइसेंस नहीं 

इलाहाबाद। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा है कि अभिव्यक्ति की आजादी का मतलब भाषा के ब‍िना क‍िसी रोक टोक के उपयोग का लाइसेंस कतई नहीं है। कोर्ट ने मां दुर्गा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले याची की याचिका खारिज कर कहा है कि सोशल मीडिया वैश्विक प्लेटफार्म है। यह लोगों के लिए अभिव्यक्ति की आजादी का उपयोग करने का महत्वपूर्ण साधन बन चुका है, लेकिन अभिव्यक्ति की आजादी विशेष जिम्मेदारी और कर्तव्य के साथ मिलती है। 

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि यह नागरिकों को गैर जिम्मेदाराना रूप से बोलने की स्वतंत्रता नहीं देती है। न ही यह भाषा के हर संभव अबाध उपयोग की आजादी देती है। मां दुर्गा पर सोशल मीडिया के द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले जौनपुर के शिव कुमार भारती की याचिका खारिज कर जस्टिस मंजू रानी चौहान की सिंगल बेंच ने यह फैसला सुनाया है। 

गौरतलब है कि याची ने अपने व्हाट्सएप से कई व्हाट्सएप ग्रुप पर मां दुर्गा के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिससे हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई थी और शिकायतकर्ता अखंड प्रताप सिंह ने 8 अक्टूबर 2021 को जौनपुर के बदलापुर थाने में याची के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 ए और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत एफआईआर दर्ज कराई थी। 

G News 24 : रेलवे को पत्र लिखकर तीन महीने पहले ही अ‎धिकारी ने जताया था दुर्घटना का अंदेशा !

ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे से....

रेलवे को पत्र लिखकर तीन महीने पहले ही अ‎धिकारी ने जताया था दुर्घटना का अंदेशा !

लखनऊ । ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे से तीन माह पहले ही रेलव के बड़े अ‎धिकारी ने दुर्घटना का संभा‎वित अंदेशा जताया था। इसके ‎लिए उसने सरकार को पत्र भी ‎‎लिखा था। इस हादसे के पीछे की वजह तो जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी, लेकिन फिलहाल रेलवे के एक अधिकारी का पत्र चर्चा में है।

 इस चिट्ठी में रेल अधिकारी ने हादसे से करीब 3 महीने पहले ही बड़ी दुर्घटना का अंदेशा जताया गया है। अधिकारी ने बताया है कि कैसे सिग्नल सिस्टम की एक खामी के कारण बड़े हादसे हो सकते हैं। जिस अधिकारी हरिशंकर वर्मा ने रेलवे बोर्ड को पत्र लिखा है, वह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तैनात हैं। वह तीन साल तक दक्षिण पश्चिम रेलवे में तैनात रहे हैं। वह तब प्रिंसिपल चीफ ऑपरेशन मैनेजर थ। उनकी तैनाती के दौरान दक्षिण पश्चिम रेलवे में ट्रेन को गलत लाइन पर जाने के मामले सामने आए थे।

पत्र में रेलवे अधिकारी हरिशंकर ने जिस खामी की बात की। वह इंटरलॉकिंग के लिए बनाए गए सिस्टम को बाईपास करके लोकेशन बॉक्स में हुई छेड़खानी से जुड़ा हुआ था। पत्र में उन्होंने रेलवे बोर्ड को इस पर तत्काल रोक लगाने की अपील की है। तात्कालीन घटना का जिक्र करते हुए पत्र में लिखा गया है कि जो भी घटना हुई उसे सीरियसली तौर पर देखा जाए। जो भी इसके लिए दोषी है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाए। हालांकि, पत्र के बाद भी कोई भी कारवाई नहीं की गई। उन्होंने अपने पत्र में कहा था कि सिस्टम में गंभीर खामियां हैं। यहां ट्रेन चलने के बाद डिस्पैच का रूट बदल जाता है। 

उन्होंने यह भी कहा कि सिग्नल से संबंधित बेहद जरूरी काम छोटे कर्मचारियों के पास है, जिससे गड़बड़ी होने की संभावना भी ज्यादा रहती है।रेलवे की तरफ से बताया गया कि ट्रेन नंबर 12481 कोरोमंडल एक्सप्रेस बहानगा बाजार स्टेशन के (शालीमार-मद्रास) मेन लाइन से गुजर रही थी, उसी वक्त डिरेल होकर वो अप लूप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। ट्रेन पूरी रफ्तार (फुल स्पीड) में थी, इसका परिणाम यह हुआ कि 21 कोच पटरी से उतर गए और 3 कोच डाउन लाइन पर चले गए। दरअसल, बहानगा बाजार स्टेशन पर इन ट्रेन का स्टॉपेज नहीं है। ऐसे में दोनों ही ट्रेनों की रफ्तार तेज थी। 

G News 24 :जनसुनवाई में पहुंची महिला ने दुपट्टे से किया फांसी लगाने का प्रयास !

 कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई चल रही...

जनसुनवाई में पहुंची महिला ने दुपट्टे से किया फांसी लगाने का प्रयास !

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जनसुनवाई के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महीला ने आत्महत्या करने की कोशिश की। दरअसल, कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई चल रही थी इस दौरान एक महिला ने दुपट्टे से फांसी का फंदा बना कर जान देने की कोशिश की जिसके बाद वह जमीन पर गिर गई। ये देख परिसर में अफरा तफरी का माहौल बन गया।  ये देख पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में गले से दुपट्टा निकाला। मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने तत्काल डॉक्टर को बुलाया और महिला को प्राथमिक इलाज दिलाया। जानकारी के मुताबिक महिला पिछले कई दिनों से जमीन के सीमांकन से जुड़े मामले से परेशान थी। महिला ने पटवारी और तहसीलदार पर रिश्वत मांगने के आरोप लगाए है।

महिला की कृषि भूमि पर दबंगों ने कर रखा है कब्जा

मंगलवार को की जाने वाली कलेक्टर की जनसुनवाई में महिला सरोज जाटव भी पहुंची थी। उसके पास मौजूद आवेदन के मुताबिक महिला के पति की मृत्यु हो चुकी है। उसकी पुस्तैनी कृषि भूमि है जिस पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। दबंगों द्वारा कई वर्षों से उसकी जमीन को जोत रहे हैं। इस भूमि का वह सीमांकन करना चाहती थी। महिला द्वारा 25 मई को सीमांकन के ऑनलाइन आवेदन तानसेन तहसील मुरार में किया गया था। तहसीलदार ने उससे आरआई और हल्का पटवारी से मिलने के लिए कहा। उसने आरआई को आवेदन की हार्ड कॉपी दी तो उसने कहा कि अभी पटवारी छुट्टी पर हैं यदि जल्दी सीमांकन कराना है तो 25 हजार रुपए दो तो वह स्पेशल केस में सीमांकन करा देंगे।

आवेदन में यह लिखा

महिला के पास से मिले आवेदन में लिखा है कि मैंने आरआई से कहा कि मैं गरीब विधवा हूं, अनुसूचित जाति की हूं कहां से इतने पैसे दूंगी। तो आरआई ने कहा कि यदि पैसे नहीं दोगी तो तुम्हारी जमीन का सीमांकन नहीं होने दूंगा। सरोज ने इसकी शिकायत तहसीलदार से भी की किंतु कोई एक्शन नहीं लिया गया। उसकी जमीन का आज तक सीमांकन नहीं हो सका। सरोज का कहना था कि उसके पति नहीं हैं यदि उसकी कृषि भूमि दबंगों से मुक्त हो जाएगी तो वह अपना भरण पोषण कर सकेगी। किंतु जब सरकार के अधिकारी कर्मचारी मेरा साथ नहीं दे रहे उल्टा मुझसे रिश्वत मांग रहे हैं तो मैं क्या करूं इससे तो मर ही जाना ठीक है इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया।

अधिकारियों ने महिला को दी समझाइश

जनसुनवाई के दौरान महिला ने फांसी लगाने की कोशिश की। दुपट्टे को फोल्ड कर उसने गठान बनाई और उसे कस लिया। जिसके बाद वह बेहोश होकर गिर पड़ी। महिला के बेहोश होते ही अफरा तफरी मच गई। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला के गले का दुपट्टा निकालना चाहा किंतु उसने कसकर पकड़ लिया। बड़ी मुश्किल से एक पुलिसकर्मी ने अन्य लोगों की मदद से महिला के गले से दुपट्टा निकाला। तत्काल वहां डॉक्टर को बुलाकर महिला का उपचार कराया गया। इसके बाद महिला को समझाइश दी गई कि उसने जो किया वह गलत है। अधिकारियों का कहना था कि आपकी जमीन का सीमांकन नियमानुसार कर दिया जाएगा।

G News 24 :प्रत्येक वैश्य घटक को जोड़ने का कार्य करेगा संगठन : कोठारी

 सत्ता की भागीदारी व समाज के सभी घटकों से सहयोग की अपील की...

प्रत्येक वैश्य घटक को जोड़ने का कार्य करेगा संगठन : कोठारी 

ग्वालियर। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ग्वालियर संभाग की दिनांक 6 जून को हुई  बैठक में मुख्य अतिथि  अंतरराष्ट्रीय  वैश्य  महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष  राहुल कोठारी, संभागीय अध्यक्ष  राजेंद्र कंदेले  द्वारा स्वागत उद्बोधन किया गया। बैठक में सुधीर गुप्ता, मुकेश तितविलासी, सुरेन्द्र अग्रवाल, योगेश गोयल,वरूण कस्तवार,जे पी बिजपुरिया  ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए अपने विचार व्यक्त किये। 

बैठक में दूरदराज क्षेत्र जैसे भिंड मेहगांव दतिया शिवपुरी मुरैना के तमाम  वैश्य  बंधु भी सम्मिलित हुए । सभी ने वैश्य समाज की एकजुटता व समाज की मजबूती, राजनीति सत्ता की भागीदारी व समाज के सभी घटकों से सहयोग की अपील की। संचालन शैलेंद्र जैन कोषाध्यक्ष एवं  आभार  जिला महामंत्री बृजमोहन अग्रवाल द्वारा किया गया।

G News 24 :सरकार के मंत्रिगण एवं देश के गणमान्य नागरिकों ने श्री तोमर की सुपुत्री कोआशीर्वाद प्रदान किया

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विमानतल पर किया आत्मीय स्वागत 

सरकार के मंत्रिगण एवं देश के गणमान्य नागरिकों ने श्री तोमर की सुपुत्री कोआशीर्वाद प्रदान किया 

ग्वालियर l 06 जून 2023को केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को अल्प प्रवास पर ग्वालियर पधारे। वायुसेना के विमानतल पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आत्मीय स्वागत किया। केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ग्वालियर में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की सुपुत्री के विवाह समारोह में शामिल होने ग्वालियर आए। 

विमानतल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी डी शर्मा, प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, प्रदेश के जल संसाधन मंत्री एवं ग्वालियर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, वित्त मंत्री  जगदीश देवड़ा, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, भाजपा के ग्रामीण जिला अध्यक्ष  कौशल शर्मा सहित जनप्रतिनिधियों ने पुष्प-गुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। ग्वालियर संभाग के आयुक्त दीपक सिंह, आईजी श्री डी श्रीनिवास वर्मा, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल सहित वायुसेना के अधिकारी उपस्थित थे।

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को संक्षिप्त प्रवास पर ग्वालियर आए। वे यहाँ मेला ग्राउण्ड में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर की सुपुत्री निवेदिता के विवाह समारोह में शामिल हुए। उन्होंने वर-वधु को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखद दाम्पत्य जीवन की कामना की। 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, केन्द्रीय रक्षा मंत्री  राजनाथ सिंह, केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री  नितिन गड़करी, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडवीय, केन्द्रीय मंत्री  पियूष गोयल, केन्द्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने वर-वधु को पुष्प-गुच्छ भेंट कर आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर ने भी वर-वधु को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखद दाम्पत्य जीवन की कामना की। 

प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष श्री वी डी शर्मा, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रभुराम चौधरी, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, जल संसाधन मंत्री एवं ग्वालियर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, कृषि मंत्री कमल पटेल, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, खनिज संसाधन, श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, लोक निर्माण राज्य मंत्री सुरेश धाकड़, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया, मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री  जयभान सिंह पवैया, पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व राज्य सभा सांसद प्रभात झा, ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर सहित अन्य मंत्रिगण विवाह समारोह में शामिल हुए एवं वर-वधु को आशीर्वाद दिया।यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शादी समारोह में शामिल हुए और दुल्हन निवेदिता सिंह तोमर और दूल्हे नीरज सिंह भाटी को आशीर्वाद दिया। इसके साथ ही केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के अन्य मंत्रिगण एवं देश के गणमान्य नागरिकों ने भी केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की सुपुत्री के विवाह समारोह में शामिल होकर उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। 

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का दामाद का परिचय एक नजर...

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का दामाद कौन है, इस बारे में जानने के लिए हर कोई काफी उत्साहित है। तो, यहां वह सब कुछ है जो आपको उसके बारे में जानने की जरूरत है:

1. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के दामाद का नाम नीरज सिंह भाटी है जो मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में स्थित धनकोट रियासत के रहने वाले हैं।

2. वे सैकड़ों एकड़ से अधिक जमीन के प्रसिद्ध ज़मींदार हैं।

3. नीरज सिंह भाटी वर्तमान में स्टेट ईको टूरिज्म के डायरेक्टर हैं।

4. तोमर के दामाद नीरज सिंह भाटी भारतीय जनता पार्टी से हैं। जबकि उनके पिता अनूप सिंह भाटी कांग्रेस नेता हैं। 

5. भाटी युवा नेता हैं और सीएम शिवराज सिंह चौहान के काफी करीबी माने जाते हैं. वह धनकोट से सरपंच भी रह चुके हैं। 

6. नीरज सिंह भाटी ने अपनी शिक्षा इंग्लैंड में पूरी की। जिसके बाद वह भाजपा में शामिल हो गए और युवा नेता के रूप में सक्रिय हैं।