G.News 24 : विभागीय जांच में दोषी मिला थाना प्रभारी, डिमोशन कर बनाया एसआई

विधानसभा चुनाव से पहले विभागीय जांच शुरू…

विभागीय जांच में दोषी मिला थाना प्रभारी, डिमोशन कर बनाया एसआई

मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले विभागीय जांच शुरू हो गई है। इस विभागीय जांच में एक थाना प्रभारी पर पुलिस एक्शन देखने को मिला है। एक होटल में महिला के साथ पकड़े गए रेलवे इंजीनियर को लेन-देन कर छोड़ने पर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह सिकरवार का डिमोशन कर दिया गया है। उन्हें उप-निरीक्षक बना दिया है। थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह सिकरवार की विभागीय जांच चल रही थी। जांच में दोषी पाए जाने पर ग्वालियर एडीजी श्रीनिवास वर्मा ने यह कार्रवाई की है।

जिले के डबरा विधानसभा में एक रेलवे इंजीनियर को होटल में पकड़ा गया था। पकड़े गए इंजीनियर को बाद में सांठ-गांठ कर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह सिकरवार ने लेन-देन कर छोड़ दिया। जब इस मामले का खुलासा हुआ तो थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह सिकरवार पर विभागीय जांच बैठा दी गई। विभागीय जांच में दोषी सिद्ध होने पर ग्वालियर संभाग के एडीजी डी. श्रीनिवास वर्मा ने आरोपी थाना प्रभारी को एक साल के लिए डिमोशन करते हुए उप-निरीक्षक बना दिया।


G.News 24 : आप कार्यकर्ताओं ने लगाए 'मोदी हटाओ देश बचाओ' के नारे

प्रधानमंत्री के खिलाफ देश भर में 'मोदी हटाओ देश बचाओ' कैंपेन शुरू…

आप कार्यकर्ताओं ने लगाए 'मोदी हटाओ देश बचाओ' के नारे


ग्वालियर जिले में आप कार्यकर्ताओं के एक दस्ते ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के शाही महल जयविलास पैलेस के गेट पर पहुंचकर पोस्टर चिपकाए और मोदी हटाओ देश बचाओ के नारे लगाए। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता राष्ट्रव्यापी आह्वान पर फूलबाग गेट पर इकट्ठे हुए और सभी अपने हाथों में मोदी हटाओ देश बचाओ नारे लिखी हुई तख्तियां लिए हुए थे और यही नारा लगा रहे थे। इस बीच युवा कार्यकर्ताओं का एक जत्था, जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं। जयविलास पैलेस के मुख्य दरवाजे पर पहुंच गया। हालांकि, गेट बंद होने के कारण वे अंदर तो नहीं जा पाए, लेकिन उन्होंने गेट पर ही मोदी हटाओ देश बचाओ लिखे पोस्टर चिपका दिए। 

इस दौरान पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष रुचि गुप्ता और आप की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष मनीक्षा सिंह तोमर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। फूलबाग पर चल रहे इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता एकत्रित हुए और सभी अपने हाथों में मोदी हटाओ देश बचाओ की तख्तियां लिए हुए थे। इस मौके पर आप की प्रदेश पदाधिकारी रुचि गुप्ता ने कहा, केजरीवाल ने साफ कहा है कि दुर्भाग्य से हमारे देश के प्रधानमंत्री पढ़ा लिखा नहीं है। इसलिए वह आप द्वारा किए गए शिक्षा में सुधार की योजनाओं को पचा नहीं पा रहे हैं। 

यही वजह है कि एक ओर जहां आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पंजाब जैसे राज्यों में शिक्षा के स्तर में प्राइवेट स्कूलों से ज्यादा सरकारी स्कूलों में सुधार किया है और यह सब मनीष सिसौदिया के नेतृत्व में हुआ तो मोदी सरकार ने मनीष सिसौदिया के खिलाफ ही गलत कार्रवाई कर दी और उन्हें जेल भेज दिया। यह विडंबना ही है कि सिसोदिया जेल में हैं, जबकि देश के हजारों करोड़ों रुपये को डकारने वाले गौतम अडानी के साथ नरेंद्र मोदी प्लेन में घूम रहे हैं। आम आदमी पार्टी की मांग है कि जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके पद से हटाया नहीं जाएगा, तब तक देश का भला नहीं हो सकता, जिसके लिए आम आदमी पार्टी ने नरेंद्र मोदी को हटाने मोदी हटाओ देश बचाओ कैंपेन शुरू किया है।

G News 24: विभागीय जांच में दोषी पाये जाने पर थाना प्रभारी को डिमोशन कर बनाया एसआई

  एडीजी ने सजा के तौर पर डिमोशन कर...

विभागीय जांच में दोषी पाये जाने पर थाना प्रभारी को डिमोशन कर बनाया एसआई

 

ग्वालियर l ग्वालियर में थाना प्रभारी को पुलिस की विभागीय जांच में लेन-देन कर छोड़ने का दोषी पाया है। इसके बाद एडीजी ने सजा के तौर पर उसका डिमोशन कर एसआई बना दिया है। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले विभागीय जांच शुरू हो गई है। इस विभागीय जांच में एक थाना प्रभारी पर पुलिस एक्शन देखने को मिला है। एक होटल में महिला के साथ पकड़े गए रेलवे इंजीनियर को लेन-देन कर छोड़ने पर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह सिकरवार का डिमोशन कर दिया गया है। उन्हें उप-निरीक्षक बना दिया है। थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह सिकरवार की विभागीय जांच चल रही थी। जांच में दोषी पाए जाने पर ग्वालियर एडीजी श्रीनिवास वर्मा ने यह कार्रवाई की है।

जिले के डबरा विधानसभा में एक रेलवे इंजीनियर को होटल में पकड़ा गया था। पकड़े गए इंजीनियर को बाद में सांठ-गांठ कर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह सिकरवार ने लेन-देन कर छोड़ दिया। जब इस मामले का खुलासा हुआ तो थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह सिकरवार पर विभागीय जांच बैठा दी गई। विभागीय जांच में दोषी सिद्ध होने पर ग्वालियर संभाग के एडीजी डी. श्रीनिवास वर्मा ने आरोपी थाना प्रभारी को एक साल के लिए डिमोशन करते हुए उप-निरीक्षक बना दिया।

G News 24:इंदौर में रामनवमी पर एक बड़ा हादसा

मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है...

इंदौर में रामनवमी पर एक बड़ा हादसा !

इंदौर l रामनवमी पर एक बड़ा हादसा हो गया। स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हवन के बाद कन्या पूजन चल रहा था। इस दौरान बावड़ी की छत धंस गई और वहां मौजूद 25 से अधिक लोग उसमें गिर गए। हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। किसी को कुछ समझ ही नहीं आया कि अचानक क्या हो गया। फिर भी स्थानीय लोगों ने सक्रियता दिखाई और दस लोगों को बाहर खींच लिया। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं। राहत एवं बचाव कार्यों को गति दे दी गई है। 

दरअसल, मंदिर में ही एक बाउड़ी है, जिसकी छत धंस गई। उस समय मंदिर में हवन हो गया था और लोग बावड़ी पर बैठे थे। वजन बढ़ने से अचानक बावड़ी की छत भरभराकर ढह गई। लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही नीचे गिर गए। गिरने वालों में कुछ बच्चियां भी बताई जा रही हैं। रामनवमी होने से मंदिर में भीड़ भी अधिक थी। राहत की बात यह है कि स्थानीय लोगों ने तत्काल सक्रियता दिखाई और करीब दस लोगों को बाहर निकाल लिया।  

G News 24: गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने पखारे कन्याओं के पांव

 बोले- यही हमारे देश की संस्कृति है...

गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने पखारे कन्याओं के पांव


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि गुरुवार को गोरखनाथ मंदिर स्थित भवन में विधि-विधान के साथ परंपरागत कन्या पूजन किया। उन्होंने मां भगवती के नौ स्वरूपों की प्रतीक नौ कन्याओं, एक बटुक भैरव के पांव पखारकर पहले पूजा-अर्चना की, उसके बाद अपने हाथों से भोजन कराकर दक्षिणा के साथ उनकी विदाई की। इस दौरान मंदिर में पहुंची अन्य कन्याओं को भी उसी श्रद्धाभाव से भोजन कराया गया और विदाई की गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मातृशक्ति की आराधना हमारे देश की संस्कृति है। इसीलिए नवरात्र के नवें दिन कन्या पूजन का विधान है।

कन्या पूजन का समय दोपहर 12 बजे निर्धारित था। मुख्यमंत्री के पहुंचने से पहले आमंत्रित कन्याएं पूजन स्थल पर पहुंच गईं। सबसे पहले उन्होंने बारी-बारी से थार में नौ कन्याओं और एक बटुक भैरव को खड़ा कर उनका पांव पखारा। उसके बाद टीका लगाकर चुनरी ओढ़ाई और आरती उतारी। पूजा के बाद कन्या भोज का कार्यक्रम शुरू हुआ।

मुख्यमंत्री एक-एक सभी कन्याओं के पास गए और उनकी थाली में अपने हाथों से भोजन परोसा और बाकायदा पूछ-पूछ कर खिलाया। इस दौरान वह बच्चों को दुलराते भी रहे। भोजन के बाद मुख्यमंत्री ने सभी कन्याओं की अपने हाथ से दक्षिणा देकर सम्मान के साथ विदा किया। मुख्यमंत्री से पूजाकर बच्चे प्रसन्न नजर आए। कुछ ने तो प्रतिक्रिया भी दी। बोले, योगी बाबा बहुत अच्छे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को ब्रह्म मुहूर्त में सुबह चार बजे मां भगवती के नवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आराधना की।मंदिर के शक्तिपीठ में दो घंटे से अधिक समय तक चले अनुष्ठान को प्रधान पुरोहित आचार्य रामानुज त्रिपाठी और उनकी पुरोहित टीम ने सम्पन्न कराया। दुर्गा सप्तशती के पाठ और आरती के बाद प्रसाद वितरण के साथ पूजा सम्पन्न हुई। 

G News 24: अमेरिका में भगवंत मान की बेटी से की गाली-गलौज

 खालिस्तान समर्थकों का बच्चों को परेशान करने का प्लान...

अमेरिका में भगवंत मान की बेटी से की गाली-गलौज

अमेरिका में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बच्चों का घेराव करने और उन्हें परेशान करने की योजना बना रहे हैं। यह भी खुलासा हुआ है कि खालिस्तान समर्थक अब शर्मनाक हरकतों पर उतर आए हैं। इन्होंने पंजाब सीएम भगवंत मान की बेटी सीरत कौर को फोन पर न सिर्फ धमकी दी बल्कि गाली-गलौज भी की है। यह खुलासा भगवंत मान की पूर्व पत्नी इंदरप्रीत कौर ने फेसबुक के जरिये किया है।

पटियाला के एक वकील ने अपने फेसबुक अकाउंट पर सीरत कौर को खालिस्तान समर्थकों द्वारा धमकाने और अपशब्द कहे जाने संबंधी पोस्ट शेयर की। भगवंत मान की पूर्व पत्नी ने खुलासा किया कि अमेरिका के एक गुरुद्वारे में इस संबंध में प्रस्ताव भी पारित किया गया है। प्रस्ताव में भगवंत मान के दोनों बच्चों का घेराव करने को कहा गया है।

G News 24: अमृतपाल सिंह पुलिस की गिरफ्त से दूर

 पंजाब पुलिस के 80 हजार जवानों के अलावा तमाम राजपत्रित अधिकारी फिर भी 

 अमृतपाल सिंह पुलिस की गिरफ्त से दूर

वारिस पंजाब दे का प्रमुख और खलिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह अभी तक पुलिस के हाथ नहीं आया है। वह 18 मार्च से फरार है। कई जगह के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए, जिनमें अमृतपाल खुलेआम घूमता दिख रहा है। पुलिस और खुफिया एजेंसियों अब तक गिरफ्तार करने में कामायाब नहीं हुई हैं। बुधवार को पूरे दिन आत्मसमर्पण की चर्चाएं रहीं, लेकिन अमृतपाल ने सरेंडर नहीं किया। हालांकि अमृतपाल फेसबुक पर लाइव आया और फिर से पुलिस को चुनौती दी। उसने कहा कि कोई उसका बाल भी बांका नहीं कर सकता। अमृतपाल की चुनौती के सामने पुलिस विभाग का साइबर सेल भी बेबस है। 

आपको बता दें कि खलिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह 18 मार्च को मोगा के सीमावर्ती इलाके कमालके से फरार हुआ था। इस पूरे ऑपरेशन में पंजाब पुलिस के 80 हजार जवानों के अलावा तमाम राजपत्रित अधिकारी, काउंटर इंटेलिजेंस और खुफिया एजेंसी के अधिकारी विफल हुए हैं। अमृतपाल की तलाश नौ राज्यों में हो रही है। उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश, नेपाल बॉर्डर पर अमृतपाल के पोस्टर लगाकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। तमाम सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ रही हैं, लेकिन अमृतपाल सिंह पुलिस की गिरफ्त से दूर है। 18 मार्च को अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए मोगा के कमालके में नाकेबंदी की गई थी। आठ जिलों के एसएसपी के अलावा दो डीआईजी स्तर के अधिकारी और अर्द्धसैनिक बलों की कंपनियां लगी रहीं, लेकिन अमृतपाल सिंह उनके सामने से ही फरार हो गया। 18 मार्च को ही उसने नंगल अंबियां के गुरुद्वारा साहिब में कपड़े बदले और फिर वहां से बाइक पर निकल गया। महितपुर से निकलकर बिलगा से होते हुए लुधियाना पहुंच गया। यहां से पटियाला पहुंच गया। 18 मार्च को ही अमृतपाल हरियाणा के शाहाबाद भी पहुंचा। रात भर बलजीत कौर के घर रुका। 19 मार्च को यहां से भाग निकला। 21 मार्च को पूर्वी दिल्ली के रमेश पार्क इलाके में देखा गया। एक सीसीटीवी फुटेज भी उसका सामने आया है, जिसमें वो बिना पगड़ी के चश्मा पहने चल रहा है, जबकि उसका साथी पपलप्रीत उसके पीछे चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक, रमेश पार्क इलाके में अमृतपाल सिंह 21 मार्च को एक महिला के यहां रुका था, जो पपलप्रीत की जानकार है और दोनों की मुलाकात किसान आंदोलन के दौरान हुई थी। 23 मार्च को अमृतपाल सिंह की लोकेशन उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में मिली। भारत सरकार से लेकर पंजाब के अधिकारी यह कयास लगाने लगे कि अमृतपाल सिंह नेपाल में दाखिल हो चुका है। 

नेपाल सरकार को भी इस बारे में लिखित जानकारी दी गई। 25 मार्च को एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, जिसमें अमृतपाल सिंह कथित तौर पर मोबाइल फोन पर बात करते हुए दिखा। 29 मार्च को अमृतपाल सिंह पपलप्रीत सिंह के साथ फगवाड़ा व होशियारपुर में देखा गया। 29 मार्च को अमृतपाल सिंह ने वीडियो जारी कर लोगों में अपनी बात रखी। अपनी फरारी के12वें दिन बुधवार को सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर सरकार और पुलिस को चुनौती दी। वीडियो में काली पगड़ी और शॉल पहने अमृतपाल ने कहा कि मेरा कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। मेरी गिरफ्तारी वाहे गुरु के हाथ में है। वाहे गुरु ने मुझे गिरफ्तार करने के लिए भेजी गई पुलिस से बचाया। अगर राज्य सरकार की गिरफ्तारी करने की मंशा होती तो पुलिस मुझे घर पर आकर गिरफ्तार कर सकती थी। मैं हार मान लेता।

इस कट्टरपंथी ने सिख युवकों को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस की आलोचना करते हुए फिर लोगों को भड़काने की कोशिश की। अमृतपाल ने कहा- मैं 18 मार्च के बाद पहली बार रूबरू हो रहा हूं। बिल्कुल ठीक हूं। सरकार ने मजबूर लोगों को जेल में डाला है। हमारे साथियों को असम भेजा है। लोगों पर एनएसए लगाया है। यह जुल्म है। इसके खिलाफ आवाज उठाना हमारा कौमी हक है। उसने जहर उगलते हुए कहा- लंबे समय से कौम छोटे-मोटे मसलों पर मोर्चा लगा उलझ रही है। उसने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से बैसाखी पर सरबत खालसा बुलाने की अपील की और कहा कि इसमें देश-विदेश की सिख संगत बढ़ चढ़कर हिस्सा ले।  अमृतपाल सिंह के फिर से पंजाब में होने की खबर कई सवाल भी खड़े कर रही है। दरअसल, यह बात तमाम अधिकारियों की समझ से परे है कि अमृतपाल सिंह इतने राज्यों को क्रॉस कर कैसे वापस आ गया। अमृतपाल का चाचा भी भागा था, लेकिन बाद में सरेंडर कर दिया था। यही नहीं, पुलिस ने 18 मार्च से अमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। तब अमृतपाल सिंह फरार हुआ, लेकिन पुलिस ने उसके जिन साथियों को पकड़ा, उनसे अमृतपाल सिंह को लेकर ठोस पूछताछ किए बिना ही उन्हें असम की जेल भेज दिया गया।पंजाब पुलिस के डीआईजी स्वप्न शर्मा का कहना है कि अमृतपाल सिंह बार-बार लोकेशन के साथ हुलिया भी बदल लाहा है। हमारी ट्रैकिंग चल रही है।