G News 24 : चार चरणों में होगी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा

 पिनाक भवन से भीड़ की निगरानी…

चार चरणों में होगी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा


वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा। धाम की सुरक्षा व्यवस्था चार चरणों में होगी। पुलिस के गर्भगृह तक जाकर विशिष्ट लोगों के दर्शन-पूजन कराने पर रोक लग सकती है। मंदिर प्रबंधन के लोग ही श्रद्धालुओं को कतारबद्ध कर गर्भगृह तक दर्शन कराने के लिए ले जाएंगे। मंदिर की सुरक्षा के लिए गठित हाई पावर कमेटी की ओर से फरवरी के पहले सप्ताह तक इसे मंजूरी मिलने की उम्मीद है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने मंदिर की सुरक्षा का खाका तैयार कर रहा है। इसमें प्रशासन व पुलिस को सुझावों को भी शामिल किया गया है। धाम की सुरक्षा चार चरणों में होगी। 

इसके अनुसार मुख्य द्वार पर श्रद्धालुओं को बेरोकटोक आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। धाम के सभी द्वारों पर आधुनिक मेटल डिटेक्टर व स्कैनर लगाए जाएंगे। इसमें श्रद्धालु अपने सामानों की जांच कराकर ही अंदर प्रवेश कर पाएंगे। मंदिर परिसर में सीआरपीएफ व जल पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। पुलिसकर्मियों को मंदिर में अलग-अलग स्थानों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। मुख्य द्वार पर पुलिस को तैनात किया जाएगा, जो मेटल डिटेक्टर से जांच कर श्रद्धालुओं को अंदर प्रवेश की अनुमति देंगे।  मंदिर के अंदर सुरक्षा एजेंसियों के जवान बगैर शस्त्र के तैनात रहेंगे, जो श्रद्धालुओं की गतिविधियों पर पैनी नजर रखेंगे। शस्त्रधारी जवानों की ड्यूटी मंदिर परिसर के बाहर होगी। गर्भगृह और इसके आसपास सुरक्षा में तैनात कर्मचारी बिना वर्दी में होंगे। 

श्रद्धालुओं को कतारबद्ध करने का काम मंदिर प्रबंधन के लोगों का होगा। मंदिर के अंदर इलेक्ट्रानिक उपकरण प्रतिबंधित रहेंगे। श्रद्धालु केवल प्रसाद लेकर ही अंदर प्रवेश कर सकेंगे। धाम की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए पिनाक भवन का निर्माण कराया गया है। यहां तैनात पुलिसवाले सीसीटीवी कैमरे के जरिए धाम के अंदर भीड़ पर नजर रखेंगे। जिस द्वार पर अधिक भीड़ होगी, वहां से श्रद्धालुओं को दूसरे द्वार पर भेजने की व्यवस्था बनेगी। मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा बताते हैं कि सुरक्षा से संबंधित प्रशासन व पुलिस के सुझाव सीआईएसएफ को भेज दिए गए हैं। हाई पावर कमेटी की संस्तुति मिलने पर महाशिवरात्रि से पहले नई व्यवस्था लागू की जा सकती है।

G nNews 24 : लाउडस्पीकर की आवाज कम कराने आए मुस्लिमों ने मंदिर में घुसकर की मारपीट

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कई लोग हिरासत मे…

लाउडस्पीकर की आवाज कम कराने आए मुस्लिमों ने मंदिर में घुसकर की मारपीट


रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम के सैलाना इलाकेa में मुस्लिमों ने मंदिर में घुसकर पुजारी के साथ मारपीट की। घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन के लोग मंदिर के पास जमा होने लगे। विवाद बढ़ता देख रतलाम के कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और एसपी अभिषेक तिवारी मौके पर पहुँचे। पुलिस ने मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कई लोगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल इलाके में तनाव है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक रतलाम के सैलाना थाना इलाके के दिवेल गाँव में 26 जनवरी 2023 की शाम लाउडस्पीकर की आवाज कम करने को लेकर इलाके के मुस्लिमों ने हनुमान मंदिर के वृद्ध पुजारी रामचंद्र शर्मा के साथ विवाद किया। 

मुस्लिम पक्ष के लोग मंदिर के पुजारी पर लाउडस्पीकर का आवाज कम करने का दबाव बना रहे थे। पुजारी ने मुस्लिम पक्ष से मस्जिद के लाउडस्पीकर की आवाज भी कम करने के लिए कहा। पुजारी का कहना था कि आवाज दोनों तरफ से कम होना चाहिए। इसके बाद कई मुस्लिम युवक पुजारी के घर में दाखिल हो गए। इस दौरान पुजारी के साथ मारपीट व घर में तोड़फोड़ की गई। मिली जानकारी के मुताबिक पुजारी के परिवार के सदस्यों को भी चोट लगी है। घटना से संबंधित एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें तेजी के साथ कई लोगों को पुजारी के घर के अंदर दाखिल होते देखा जा सकता है। 

आसपास के इलाके में यह खबर फैलने के बाद मंदिर के पास हिंदू संगठन के लोग जमा होने लगे। लोगों ने नजदीकी पुलिस चौकी पहुँचकर आरोपितों को गिरफ्तार करने की माँग की। मंदिर के पुजारी रामचंद्र शर्मा ने धामनोद पुलिस चौकी में 9 मुस्लिम युवकों पर मारपीट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। रिपोर्टों के मुताबिक दिवेल गाँव में पहले भी इस तरह की घटना सामने आ चुकी है। दरसअल मंदिर और मस्जिद के सटे होने के कारण यहाँ अक्सर विवाद होता रहता है। लाउडस्पीकर को लेकर ही पहले भी कई बार विवाद हुए हैं।

G News 24 : चोरों ने 13 पुलिसवालों के सरकारी क्वार्टरों में धावा बोला की लाखों रुपये की चोरी

 तालों को तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया…

चोरों ने 13 पुलिसवालों के सरकारी क्वार्टरों में धावा बोला की लाखों रुपये की चोरी


हरदा। मध्यप्रदेश में चोरों के हौसले कितने बुलंद होते जा रहे हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि नई और पुरानी पुलिस लाइन में 13 पुलिसवालों के घरों के ताले तोड़कर लाखों का माल ले उड़े। चोरों ने अजाक्स के डीएसपी सहित 13 पुलिस वालों के सरकारी क्वार्टर के तालों को तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के हरदा जिले में पुलिस के क्वार्टर में चोरों ने धावा बोलकर लाखों रुपये की चोरी की है। पुलिस लाइन में एक साथ चोरों ने 13 क्वार्टर को निशाना बनाया है। एसपी हरदा ने मामले में जांच शुरू कर दी है। बताया गया कि छोटी हरदा के पास बनी नई पुलिस लाइन के क्षिप्रा के ब्लाक के 4, ताप्ती 3, बेतवा 1, सिंध में 1 क्वार्टर को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। 

वहीं सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आने वाली पुरानी पुलिस लाइन के नर्मदा भवन में रहने वाले अजाक्स डीएसपी के क्वार्टर सहित अन्य तीन पुलिस वालों के घरों के ताले टूटे हैं। इस मामले को लेकर एसपी मनीष कुमार अग्रवाल का कहना है कि 8-9 मकानों के ताले टूटे हैं, जबकि 3-4 मकान में चोरी हुई है। एसपी के अनुसार 5-6 लाख की चोरी हुई है।

ग्वालियर से उड़े 2 फाइटर प्लेन मुरैना में हुए क्रैश

 सुखोई-30 और मिराज-2000…

ग्वालियर से उड़े 2 फाइटर प्लेन मुरैना में हुए क्रैश


मुरैना l एयरफोर्स के दो फाइटर प्लेन सुखोई-30 और मिराज-2000 शनिवार सुबह 10 से 10.30 बजे के बीच ग्वालियर के पास मुरैना में आपस में टकराकर क्रैश हो गए। सुखोई पर दो और मिराज पर एक पायलट सवार थे। हादसे में सुखोई के दोनों पायलट सुरक्षित एजेक्ट होने में कामयाब रहे, लेकिन मिराज के पायलट की मौत हो गई। सुरक्षित बचे पायलट को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एयरफोर्स का कहना है कि दोनों सुखोई और मिराज ने रुटीन ट्रेनिंग के लिए उड़ान भरी थी। दोनों ट्रेनिंग के दौरान बेहद पास उड़ान भर रहे थे। तभी दोनों आपस में टकरा गए। टकराने से मिराज में आग लग गई और वह मुरैना के पहाडगढ़ में जा गिरा। 

मिराज को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ इसके पायलट की मौत हो गई। घटनास्थल पर उसके एक हाथ की वीडियो फुटेज भी सामने आई। टकराने के बाद सुखोई में आग नहीं लगी, लेकिन उसके विंग्स टूट गए। उसके दोनों पायलटों को जब लगा कि एयरक्राफ्ट क्रैश होने वाला है उन्होंने खुद को इजेक्ट कर लिया। दोनों पैराशूट के सहारे जमीन पर आ गिरे। इसके बाद सुखोई बिना पायलट के पहले वाले घटनास्थल से करीब 90 किमी दूर राजस्थान के भरतपुर जिले के पिंगोरा में जा गिरा। वहां मौजूद लोगों ने भी विंग्स टूटने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि जब विमान गिरा तब उसके विंग्स नहीं थे। 

इस हादसे की खबर सबसे पहले सुबह करीब 11 बजे सामने आई। तब भरतपुर में एक फाइटर प्लेन के क्रैश होने की बात कही गई। लेकिन भरतपुर कलेक्टर ने कहा कि भरतपुर के नजदीक चार्टर्ड प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। कुछ देर बाद मुरैना से भी एक फाइटर प्लेन के क्रैश होने की खबर मिली। तब तक यह माना जा रहा था कि ये दोनों घटनाएं अलग-अलग हैं। तभी करीब 15 मिनट बाद खबर आई कि दो फाइटर प्लेन मुरैना में टकराए हैं। दोनों एयरक्राफ्ट ग्वालियर एयरबेस से उड़े थे और मुरैना के पास टकराए। इनमें से एक फाइटर प्लेन 90 किमी दूर भरतपुर के पास गिरा।

G News 24 : हम स्वस्थ होंगे तभी हम स्वस्थ समाज व राष्ट्र का निर्माण कर सकेंगे : शेजवलकर

 

मिलेटस मेला का किया शुभारंभ…

हम स्वस्थ होंगे तभी हम स्वस्थ समाज व राष्ट्र का निर्माण कर सकेंगे : शेजवलकर


ग्वालियर| भोजन में पोषण तत्वों का भरपूर मात्रा में समावेश होना चाहिये, ताकि भोजन करने के उपरांत हमारे शरीर को जितने भी प्रकार के आवश्यक तत्वों की जरूरत हो सभी प्रचुर मात्रा में मिल सकें, हम स्वस्थ होंगे तभी हम स्वस्थ समाज व स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण कर सकेंगे। यह बात विवेक नारायण शेजवलकर ने फूलबाग मैदान में कलेक्टर एवं सुरक्षा प्रशासन द्वारा लगाये गये मिलेटस मेला का शुभारंभ करते हुए कही| मिलेटस मेला में ग्वालियर में ज्वार, मक्का, बाजरा, चना सहित अन्य अनाज से बने पकवान व भोज्य पदार्थो के स्टॉल लगे थे। 

मिलेटस मेला में अपर कलेक्टर एचबी शर्मा, खाद्य सुरक्षा भोपाल के प्रमुख देवेन्द्र कुमार वर्मा, एसडीएम अशोक चौहान एवं डीईओ आरके गुप्ता विशेष रूप से मौजूद थे। सांसद श्री शेजवलकर ने कहा कि यह एक प्रकार से विशेष मेला है और इसमें खाये जाने वाले मोटे अनाज बने भोजन को प्रदर्शित किया गया है। हमारे पूर्वज भी पहले यह भी भोजन करते थे जिसके कारण उनका स्वास्थ्य बेहतर रहता है। मेरा सभी से आग्रह है कि आप लोग भी इस पौष्टिक भोजन को अपनाने के लिए अभियान छेडें। 

लेकिन जरूरी है इसका बाजारों में उपलब्ध हों, इसके लिये विभिन्न होटल रेस्टोंरेंट व फूड शॉप पर काउंटर खोले जाने चाहिये, ताकि यह आसानी से सस्ती कीमत में उपलब्ध हो सकें और आम आदमी की पहुंच में रहें। इससे पूर्व खाद्य सुरक्षा प्रशासन के डीईओ आरके गुप्ता ने मिलेटस मेला पर प्रकाश डाला । पूर्व में खाद्य सुरक्षा के श्री राजेश गुप्ता, शिरोमणि ने अतिथियों का स्वागत किया। स्वागत गीत पदमा विद्यालय के बृजेश गुप्ता ने प्रस्तुत किया । अंत में एडीएम एचबी शर्मा व एसडीएम अशोक चौहान ने स्मृति चिन्ह सौंपा।

सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने मिलेटस मेला में लगे विभिन्न स्टॉलों पर व्यंजनों को चखा और सराहा भी। मेले में सेन्ट्रल पार्क, लैंडमार्क, परम, मोटल तानसेन, सहित विभिन्न स्कूल मलबा कन्या विद्यालय मुरार, गजराराजा स्कूल, पदमा स्कूल, मिसहिल स्कूल की छात्राओं ने भी विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल लगाये हैं। जिसमें सभी ने मोटे अनाज ज्वार, बाजरा, मक्का, चना के व्यंजनों में अपना हुनर पेश किया है।

सीएम राइज पदमा विद्यालय के स्टॉल पर बने व्यंजनों पर सांसद ने बाजरे की खिचडी और पकौडी चखी, जिस पर वह बेहद प्रभावित हुये, उन्होंने स्टॉल के अंदर जाकर पदमा विद्यालय की छात्राओं व गृह विज्ञान शिक्षिका नीलिमा बंसल के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचाये।

G News 24 :आय से अधिक संपत्ति के मामले में सहायक जेलर के घर लोकायुक्त का छापा

 करोड़ों रुपए की संपत्ति के दस्तावेज बरामद…

आय से अधिक संपत्ति के मामले में सहायक जेलर के घर लोकायुक्त का छापा


ग्वालियर। मध्यप्रदेश के मुरैना जेल में पदस्थ सहायक जेलर हरिओम शर्मा के घर पर लोकायुक्त पुलिस ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापामार कार्रवाई की है। यह कार्रवाई अल सुबह ग्वालियर स्थित उनके फ्लैट पर शुरू हुई है। हरिओम शर्मा लोकायुक्त पुलिस की टीम को देख अपने गोले का मंदिर कृष्णा नगर स्थित कृष्णा अपार्टमेंट में बने फ्लैट में बेहोश हो गए। 

जिसके बाद डॉक्टरों की टीम बुलाई गई और फिर होश में आने के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की।लोकायुक्त पुलिस की टीम को आय से अधिक संपत्ति से जुड़ी हुई शिकायत मिली थी जिसकी प्राथमिक जांच के बाद 100% ज्यादा आय अर्जित होने की जानकारी सामने आई। लोकायुक्त की टीम ने न्यायालय से सर्च वारंट हासिल किया। और फिर दस्तावेजों सहित अन्य सबूतों को खंगालने के लिए यह रेड मारी है। 

शुरुआती दौर में हरिओम शर्मा के घर से करोड़ों रुपए की संपत्ति के दस्तावेज बरामद हुए हैं। अब हरिओम शर्मा को ग्वालियर से मुरैना लोकायुक्त पुलिस ले गई जहां पर वह पदस्थ है। ऐसे में उनके सरकारी आवास पर भी दस्तावेज को खंगालने की कार्रवाई जारी है। ग्वालियर से लोकायुक्त की कार्रवाई का जायजा लिया है।

G New 24 : पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर हत्या की घटना का पर्दाफाश कर चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

 एकराय होकर हत्या करना स्वीकार किया…

पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर हत्या की घटना का पर्दाफाश कर चार आरोपियों को किया गिरफ्तार


ग्वालियर। पुलिस टीम द्वारा संदेही महिला की जानकारी के आधार पर तलाश की गई, महिला के मिलने के बाद उससे पूछताछ की तो उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, बाद में उक्त संदिग्ध महिला ने स्वीकार किया कि मृतक राजवीर से उसके अवैध सबंध थे और घटना दिनांक को राजवीर मुझसे मिलने मेरे घर आया था उस समय मेरी सहेली मायाश्री(परिवर्तित नाम) भी मेरे घर पर ही थी। उसके बाद मैं व राजवीर कमरे में अकेले रह गये और मेरी सहेली मेरे घर के वाहर खड़ी हो गई थी। 

उसी समय मेरा भाई अपने दोस्त के साथ आ गया और उसने मुझे व राजवीर को आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया, जिस पर से मेरे भाई का मृतक राजवीर के साथ झगड़ा हुआ। उसके बाद हम लोगों ने एकराय होकर राजवीर उर्फ राजू को पकड़कर उसका मफलर से गला दबाकर मार दिया। हमने लाश को कपड़े में बांधकर बोरी में डाल दिया। उसके बाद मेरे भाई के दोस्त की मोटर सायकिल पर लाश को रखकर मेरा भाई व उसका दोस्त कुलैथ चौराहा के पास फैक आये। थाना तिघरा पुलिस द्वारा मर्ग पर से पांच आरोपियों के खिलाफ अप0.क्र. 14/2023 धारा 302, 201, 120 बी, 34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। 

पुलिस द्वारा आरोपी महिला मीरा(परिवर्तित नाम) को हिरासत में लेकर उसके भाई, दोस्त व सहेली की तलाश की गई। तलाशी के दौरान आरोपी महिला के भाई व दोस्त को पुलिस टीम द्वारा धरदबोच लिया गया। दोनों व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा राजवीर उर्फ राजू की हत्या कर लाश ठिकाने लगाने और मोटर साइकिल के पीछे बांधकर कुलैथ चौराहा के पास फेंकने की बात स्वीकार किया गया। पकड़े गये आरोपियों की निशादेही पर पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल व साड़ी का टुकड़ा बरामद कर उसे विधिवत जप्त किया गया। पुलिस द्वारा उक्त हत्या की घटना में शामिल आरोपी महिला की सहेली मायाश्री(परिवर्तित नाम) को भी हिरासत मेें लेकर घटना के संबंध में पूछताछ की गई तो उसके द्वारा भी एकराय होकर हत्या करना स्वीकार किया। 

उक्त हत्या की घटना व षड्यंत्र में शामिल पांच आरोपियों में से तीन पुरूष व दो महिलाएं है, जिनमें से दो पुरूष आरोपी व दो महिलाओं को पुलिस द्वारा थाना तिघरा के अप0.क्र. 14/2023 धारा 302, 201, 120बी, 34 भादवि में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस टीम द्वारा पकड़ी गई महिला मीरा(परिवर्तित नाम) के पति की तलाश की जा रही है। उक्त हत्या के प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी तिघरा उप निरीक्षक सुरेश सिंह कुशवाह, थाना प्रभारी गिरवाई उप निरीक्षक रघुवीर मीणा सराहनीय भूमिका रही।