G.NEWS 24 : 9th क्लास के विनायक ने किया ग्वालियर का नाम रौशन

इंटरनेशनल साइंस ओलंपियाड में...

9th क्लास के विनायक ने किया ग्वालियर का नाम रौशन

9th  क्लास के विद्यार्थी विनायक अग्रवाल जो चंद्रशेखर अग्रवालऔर रुचि अग्रवाल के सुपुत्र हैं ने ग्वालियर का नाम रोशन करते हुए स्कूल रामश्री इंडिया इंटरनेशनल साइंस ओलंपियाड क्लास रैंक 1st ,स्टेट रैंक 4 th हासिल की है इसके लिए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं...

G.NEWS 24 : 200 करोड़ से अधिक की बेशकीमती जमीन सरकारी घोषित

उच्च न्यायालय खण्डपीठ द्वारा शासन पक्ष में आदेश पारित...

200 करोड़ से अधिक की बेशकीमती जमीन सरकारी घोषित

ग्वालियर। ग्वालियर शहर की सीमा में ग्राम डोंगरपुर के विभिन्न सर्वे नम्बरों की बेशकीमती लगभग 50 बीघा जमीन को उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर ने सरकारी माना है। इस जमीन से संबंधित विचाराधीन याचिका में उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर ने शासन के पक्ष में फैसला सुनाया है। शासन की ओर से रखे गए पुख्ता साक्ष्यों और मजबूत पैरवी की बदौलत लगभग 200 करोड़ रूपए बाजार मूल्य की यह जमीन सरकारी मानी गई है। 

एसडीएम झांसी रोड़  विनोद सिंह ने बताया कि डोंगरपुर स्थित सर्वे क्र.-413, 414 एवं 416 का कुल रकबा लगभग 10 हैक्टेयर अर्थात 60 बीघा जमीन के संबंध में विमला देवी पत्नी बृजेन्द्र सिंह ने राज्य शासन के विरूद्ध उच्च न्यायालय खण्डपीठ में याचिका दायर की थी। इस प्रकरण में पुख्ता साक्ष्यों के साथ माननीय उच्च न्यायालय में शासन का पक्ष रखा गया, जिसे न्यायालय ने सही मानकर अपीलांट विमला देवी की याचिका को खारिज कर शासन के पक्ष में आदेश पारित किया है।

G.NEWS 24 : ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में आखिरी दिन 11 और अब तक कुल 22 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन

लोकसभा निर्वाचन-2024 

ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में आखिरी दिन 11 और अब तक कुल 22 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन

ग्वालियर। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में कुल 22 उम्मीदवारों द्वारा अपनी नामजदगी दर्ज कराई गई है। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के आखिरी दिन यानि शुक्रवार 19 अप्रैल को 11 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन फॉर्म कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी रुचिका चौहान को सौंपे। ज्ञात हो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत 12 अप्रैल को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के बाद 18 अप्रैल तक कुल 11 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन भरे गए थे। 

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नामांकन के आखिरी दिन वीरेन्द्र विलास पटेल नगर सिटी सेंटर निवासी गजेन्द्र सिंह ने निर्दलीय, कबीर नगर ठाठीपुर निवासी मुनेश नागर ने विकास इंडिया पार्टी, अशोक कॉलोनी मुरार निवासी  मुकेश कुमार कोरी ने बहुजन मुक्ति पार्टी व गरम सड़क मुरार निवासी महेन्द्र प्रताप सिंह पाल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए। 

इनके अलावा नारायण विहार कॉलोनी गोले का मंदिर निवासी अमित परिहार ने निर्दलीय, हरिजन कॉलोनी हेमसिंह की परेड निवासी योगेन्द्र सिंह यादव ने इंडियन नेशनल कांग्रेस व निर्दलीय, निम्माजी की खो जीवाजीगंज ग्वालियर निवासी राकेश धाकड़ ने निर्दलीय, ग्राम ख्यावदाकला जिला शिवपुरी निवासी अंजली रावत ने परिवर्तन पार्टी ऑफ इंडिया, हीरामन बाबा के सामने अजयपुर पटियावाला मोहल्ला सिकन्दर कम्पू निवासी नरेशचंद शर्मा ने निर्दलीय, बसाई बेडोरा जिला झाँसी उत्तरप्रदेश निवासी भरत पाल ने आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) एवं ग्राम पहाडीरावत जिला दतिया निवासी हरदास ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन के आखिरी दिन अपनी नामजदगी दर्ज कराई। 

नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जाँच) 20 अप्रैल को होगी।  22 अप्रैल 2024 को अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इन सभी दिवसों में प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक यह कार्यवाही संपादित होगी। ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र में 7 मई को मतदान और 4 जून को मतगणना होगी। 

कुल उम्मीदवारों की सूची -

  • 1. रचना अग्रवाल - सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट)
  • 2. डॉ. पी डी अग्रवाल (वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञ) - निर्दलीय 
  • 3. राम प्रकाश सिंह पाल - राष्ट्र उदय पार्टी 
  • 4. चन्दन राठौर - परिवर्तन समाज पार्टी 
  • 5. भारत सिंह कुशवाह - भारतीय जनता पार्टी 
  • 6. प्रवीण पाठक - इंडियन नेशनल कांग्रेस 
  • 7. दीपक कुमार बंसल - निर्दलीय
  • 8. यशदेव शर्मा - निर्दलीय 
  • 9. कल्याण - बहुजन समाज पार्टी 
  • 10. अर्चना राजपूत - राष्ट्रीय समाज पक्ष 
  • 11. आनंद सिंह कुशवाह (रामायणी) - निर्दलीय 
  • 12. गजेन्द्र सिंह - निर्दलीय 
  • 13. मुनेश नागर - विकास इंडिया पार्टी 
  • 14. मुकेश कुमार कोरी - बहुजन मुक्ति पार्टी 
  • 15. महेन्द्र प्रताप सिंह पाल - निर्दलीय 
  • 16. अमित परिहार - निर्दलीय 
  • 17. योगेन्द्र सिंह यादव - इंडियन नेशनल कांग्रेस 
  • 18. राकेश धाकड़ - निर्दलीय 
  • 19. अंजली रावत - परिवर्तन पार्टी ऑफ इंडिया 
  • 20. नरेश चन्द्र शर्मा - निर्दलीय 
  • 21. भरत पाल - आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)
  • 22. हरदास - निर्दलीय

G News 24 :बालाघाट जिले के एक मतदान केंद्र पर सुबह 9:00 तक हो गई 100 फीसदी वोटिंग !

अभी तक मंडला में सबसे ज्यादा, सीधी में कम वोटिंग...

बालाघाट जिले के एक मतदान केंद्र पर सुबह 9:00 तक हो गई 100 फीसदी वोटिंग !

भोपाल। नमस्कार! मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। प्रदेश चरण में आज छह सीटों पर मतदान है। सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। कई जगह ईवीएम मशीन में गड़बड़ी की खबर है। यहां, पढ़िए पल-पल की अपडेट...।

100 फीसदी मतदान

बालाघाट जिले में अति नक्सल प्रभावित दुगलाई थाना रूपझर मतदान केंद्र में 100 फीसदी वोटिंग हो गई। बालाघाट एसपी के अनुसार सुबह 9:00 तक सभी वोट पड़ गए। 

विदाई से पहले दुल्हन ने किया मतदान

मंडला लोकसभा अंतर्गत आशारानी सिंगरोरै ने अपनी विदाई से पहले ग्राम मेली, नारायणगंज के मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। उन्होंने बेहतर सरकार चुनने में अपनी जिम्मेदारी निभाई।

सुबह नौ बजे तक मतदान

मप्र की छह सीटों पर सुबह नौ बजे तक 14.12 प्रतिशत मतदान हुआ। मंडला सीट पर सबसे ज्यदा 16.30 फीसदी मतदान हुआ तो सीधी में सबसे कम 11.93 प्रतिशत वोट पड़े। 

इस सीट पर इतना मतदान 

  • बालाघाट: 14.39  फीसदी 
  • छिंदवाड़ा: 15.50 फीसदी
  • जबलपुर: 13.50 फीसदी
  • मंडला: 16.30 फीसदी
  • शहडोल: 13.07 फीसदी
  • सीधी: 11.93 फीसदी

कांग्रेस के पंजे वाली थैली मिली

छिंदवाड़ा में एक पोलिंग बूथ पर कांग्रेस के हाथ के पंजे के निशान वाली थैली मिली। जिसे वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने जांच के बाद जब्त कर लिया। यह थैली यहां कहां से आई इस बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 

प्रथम चरण की छह सीटें पर प्रत्याशी

संसदीय क्षेत्र कुल अभ्यर्थी 
  • सीधी    17
  • शहडोल 10
  • जबलपुर 19
  • मंडला 14
  • बालाघाट 13
  • छिंदवाड़ा 15

मंत्री ने किया मतदान 

मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार में पीएचई मंत्री संपतिया उईके ने भी मतदान किया। उन्होंने मंडला में वोट डाला। इस दौरान वे आम मतदाताओं की तरह लाइन में लगी नजर आईं। 

ईवीएम में खराबी, लगी लाइन

बालाघाट जिले में नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एक पोलिंग बूथ पर ईवीएम में खराब हो गई। बताया जा रहा है कि 10 वोट डलने के बाद ईवीएम में खराबी आई है। पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं की कतार लगी है, जो वोट डालने के लिए अपना इंतजार कर रहे हैं। इसी तरह जबलपुर जिले के आर्य कन्या शाला में बने पोलिंग बूथ की ईवीएम में भी खराबी आई है।  

ग्रामीणों ने नहीं किया मतदान

शहडोल जिले की ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के बूचरो में लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। लोगों का कहना है कि आए दिन गांव में बाघ का मूवमेंट रहता है, जिससे लोगों की जान को खतरा बना रहता है। ग्रामीण विरोध कर प्रशासन से तार फिनिशिंग करने की कई बार मांग की। लेकिन, उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया। जिससे आए दिन बाघ और जंगली जानवर गांव के अंदर आ जाते हैं। वे हमला कर लोगों को घायल कर देते हैं और कई बार जान तक ले लेते हैं। जिससे परेशान ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। यहां 1354 मतदाता हैं, अभी तक एक ने भी मतदान नहीं किया है।

कमलनाथ ने बेटे और बहू संग डाला वोट 

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मतदान करने से पहले बेटे और कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ और बहू प्रिया नाथ के साथ मंदिर पहुंचे। जहां पूजा-अर्चना करने के बाद वे मतदान केंद्र पहुंचे और फिर मतदान किया।  

भाजपा प्रत्याशी ने किया मतदान 

सीधी में भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजेश मिश्रा ने मतदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहली बार प्रत्याशी के तौर में मुझे खुद को वोट करने का मौका मिला। इसके लिए में भाजपा नेतृत्व और जनता का आभार जताता हूं। 

ईवीएम का बटन नहीं दबा 

प्रदेश की सभी छह सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। मतदाताओं के स्वागत के लिए मतदान केंद्रों को गुब्बारे लगाकर और कारपेट बिछाकर सजाया गया है। वोट डालने के लिए लोग सुबह से ही बाहर निकले हैं। जबलपुर में मतदान केंद्र क्रमांक 94 पर ईवीएम का बटन नहीं दबने की समस्या सामने आई, बाद में उसे ठीक कर लिया गया। 

मतदाताओं के लिए कारपेट

चुनाव आयोग अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए लगातार प्रयास करता है। इसके लिए लोगों को मतदान करने जागरुक किया जाता है। इसी तरह छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव में मतदान केंद्र के बाहर बलून लगाकर उसे सजाया और मतदाताओं के लिए कारपेट भी बिछाया गया है।

1 करोड़ 13 लाख से ज्यादा मतदाता 

प्रथम चरण में 1 करोड़ 13 लाख 9 हजार 636 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इसमें 57 लाख 20 हजार 780 पुरुष, 55 लाख 88 हजार 669 महिला और 187 थर्ड जेंडर वोटर है।

20 से 29 साल के बीच के 26 लाख मतदाता 

प्रथम चरण के कुल मतदाता में 20 से 29 साल के मतदाताओं की संख्या 26 लाख 54 हजार 434 है। वहीं, 18 से 19 साल के मतदाताओं की संख्या 3 लाख 44 हजार 244 है। इसके अलावा 100 साल से अधिक उम्र के 771 और 85 साल से अधिक उम्र के  46 हजार 463 मतदाता है। सेवा मतदाताओं की संख्या 10 हजार 522, अप्रवासी मतदाता 31 और दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1 लाख 42 हजार 10 है। 

G News 24 : दो शहरों के बीच हवाई सफर मात्र 50 मिनट में एवं मूल किराया मात्र 150 रुपये !

 इन 22 रूट्स पर टिकट इतना सस्ता...

दो शहरों के बीच हवाई सफर मात्र 50 मिनट में एवं मूल किराया मात्र 150 रुपये !

नई दिल्ली। हवाई सफर करना किसे पसंद नहीं होता, एक बार हवाई जहाज पर चढ़ने का सपना तो हर कोई देखता है. हालांकि, फ्लाइट टिकट महंगी होने की वजह से हर किसी के लिए हवाई सफर का आनंद लेना संभव नही हो पाता है. क्योंकि एक आम आदमी के लिए हजारों रुपये जोड़ना आसान बात नही है. यही वजह है कि वे फ्लाइट की जगह सफर के लिए किफायती साधन का सहारा लेते हैं. ऐसे में वो जैसे तैसे सफर तो तय कर लेते हैं लेकिन उनका हवाई जहाज पर बैठना तो ख्वाब  बनकर ही रह जाता है. अगर हम आपको कहें कि आप केवल 150 रुपये में हवाई सफर कर सकते हैं तो आपको यकीन नहीं हो रहा होगा, लेकिन यह बिल्कुल सच है.

दो शहरों के बीच हवाई सफर मात्र 150 रुपये में

दरअसल, असम में लीला बाड़ी से तेजपुर तक का हवाई सफर करने पर आपको मूल हवाई किराये के रूप में सिर्फ 150 रुपये का भुगतान करना पड़ता है. इन दोनों शहरों के बीच हवाई सफर मात्र 50 मिनट में तय कर सकते है. सिर्फ इसी मार्ग पर नहीं, ऐसी कई उड़ानें हैं जहां टिकट का मूल किराया 1,000 रुपये से भी कम है. ये सभी क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना के तहत परिचालित होते हैं. यह एयरलाइन परिचालकों के लिए विभिन्न प्रोत्साहन प्रदान करता है.

अधिकतर रूट पर किराया 150 रुपये से 199 रुपये 

मोटे तौर पर, इन मार्गों पर क्षेत्रीय संपर्क योजना यानी  रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (RCS) के तहत परिचालित उड़ानों की अवधि लगभग 50 मिनट है.अधिकतर मार्ग जहां मूल हवाई किराया 150 रुपये से 199 रुपये प्रति व्यक्ति के बीच है, ये पूर्वोत्तर क्षेत्र में हैं. रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण में बेंगलुरु-सलेम, कोचीन-सलेम जैसे मार्ग भी हैं जहां मूल टिकट की कीमतें इस सीमा में हैं.

गुवाहाटी और शिलॉन्ग से आने-जाने वाली उड़ानों के लिए मूल किराया 400 रुपये है. इम्फाल-आइजोल, दीमापुर-शिलॉन्ग और शिलॉन्ग-लीलाबाड़ी उड़ानों के लिए 500 रुपये, बेंगलुरु-सलेम उड़ान के लिए किराया 525 रुपये, गुवाहाटी-पासीघाट उड़ान के लिए किराया 999 रुपये है और लीलाबाड़ी-गुवाहाटी मार्ग के लिए यह 954 रुपये है.

एक अधिकारी ने कहा कि ये उन मार्गों में से हैं जहां मांग कम है और अन्य परिवहन माध्यमों से इन जगहों पर पांच घंटे से अधिक समय में पहुंचा जा सकता है. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के अनुसार, 31 मार्च, 2024 तक क्षेत्रीय संपर्क योजना यानी उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) के तहत 559 मार्गों को चिन्हित किया गया है.

ट्रैवल पोर्टल ‘इक्सिगो' की एक रिपोर्ट के अनुसार, कम से कम 22 रूट हैं जहां मूल हवाई किराया 1,000 रुपये प्रति व्यक्ति से कम है. असम में लीलाबाड़ी और तेजपुर को जोड़ने वाली उड़ानों के लिए एक तरफ का किराया सबसे कम 150 रुपये है. इस मार्ग पर उड़ानों का संचालन अलायंस एयर (Alliance Air) करती है.टिकट बुक करते समय मूल किराये में सुविधा शुल्क भी जोड़ा जाता है.

केंद्र सरकार, राज्य सरकारों और हवाईअड्डा परिचालक क्षेत्रीय उड़ान सेवा के तहत उड़ानों के लिए विभिन्न प्रोत्साहन देते हैं. अन्य बातों के अलावा, इन उड़ानों के लिए कोई ‘लैंडिंग' या ‘पार्किंग' टार्ज नहीं है. नागर विमानन मंत्रालय ने क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना को प्रोत्साहित करने तथा हवाई यात्रा को और अधिक किफायती बनाने के उद्देश्य से 21 अक्टूबर, 2016 को उड़ान सेवा शुरू की.

G News 24 : गडकरी, रिजिजू, जितिन प्रसाद, संजीव बालियान जैसे दिग्गजों की साख का है सवाल !

 2024 के रण का पहला चरण आज...

गडकरी,  रिजिजू, जितिन प्रसाद, संजीव बालियान जैसे दिग्गजों की साख का है सवाल !

लोकसभा चुनाव के फर्स्ट फेज में आज 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 102 सीटों पर वोटिंग हो रही है। सीटों के हिसाब से यह सबसे बड़ा फेज है। पहले चरण में 1625 उम्मीदवार अपनी किस्मत अजमा रहे हैं। इनमें देश के कई हाइप्रोफाइल नेता भी शामिल हैं। आज हो रहे चुनाव में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, संजीव बालियान, यूपी के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद, आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आजाद समेत कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला मतदाता करेंगे।

इन दो राजनीतिक घरानों की भी प्रतिष्ठा दांव पर-

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में यूपी के दो राजनीतिक घराने भी दमखम दिखा रहे हैं। मतदाता उनके दमखम को भी परखेंगे। इनमें एक कैराना का चर्चित हसन परिवार है। इनकी बेटी इकरा हसन इस सीट से बतौर सपा उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। दूसरा घराना सहारनपुर के काजी परिवार का है। इस घराने से ताल्लुक रखने वाले इमरान मसूद पिछले दो लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद तीसरे प्रयास में संसद में दाखिल होते हैं या नहीं, यह भी कौतूहल का विषय है।

2024 के रण का पहला चरण आज

आज जिन 102 सीटों पर वोटिंग हो रही है उनमें बीजेपी का पलड़ा भारी है क्योंकि 2019 में इन सीटों पर सबसे ज्यादा बीजेपी ने 40, DMK ने 24, कांग्रेस ने 15 सीटें जीती थीं जबकि अन्य को 23 सीटें मिली थीं।  पहले चरण में आज तमिलनाडु की सभी 39 सीटें, राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की 8, मध्य प्रदेश की 6, महाराष्ट्र की 5, बिहार की 4, उत्तराखंड की सभी 5, असम की 5, पश्चिम बंगाल की तीन, मणिपुर, मेघालय और अरुणाचल की 2-2 सीटें, छत्तीसगढ़, मिजोरम और नागालैंड की एक एक सीट, सिक्किम, त्रिपुरा, अंडमान-निकोबार की एक-एक सीट तो जम्मू-कश्मीर, लक्षद्वीप और पुडुचेरी की भी एक एक सीट पर वोटिंग है।

आज इन दिग्गजों की किस्मत EVM में होगी कैद

  • महाराष्ट्र की नागपुर सीट से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अरुणाचल पश्चिम से किरेन रिजिजू, त्रिपुरा वेस्ट से बीजेपी के पूर्व सीएम विप्लव देव मैदान में हैं
  • उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर सीट से बीजेपी के संजीव कुमार बालियान, पीलीभीत से बीजेपी के जितिन प्रसाद।
  • सहारनपुर से कांग्रेस के इमरान मसूद, कैराना सीट से एसपी की इकरा हसन मैदान में हैं।
  • बिहार की गया सीट से पूर्व सीएम और HAM चीफ जीतनराम मांझी की किस्मत का भी आज फैसला है।
  • वहीं उत्तराखंड में हरिद्वार सीट से बीजेपी के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, पौड़ी गढ़वाल से बीजेपी नेता अनिल बलूनी।
  • नैनीताल सीट से बीजेपी के अजय भट्ट और अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट से बीजेपी के अजय टम्टा मैदान में हैं।
  • मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ मैदान में हैं तो बीजेपी नेता फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला सीट से ताल ठोंक रहे हैं।
  • एमपी की शहडोल सीट से बीजेपी की हिमाद्री सिंह मैदान में हैं।
  • राजस्थान के बीकानेर से बीजेपी नेता अर्जुन राम मेघवाल की किस्मत के फैसले का दिन है।
  • जयपुर शहर सीट से गहलोत सरकार में मंत्री रहे प्रताप सिंह खाचरियावास मैदान में हैं तो अलवर सीट से भूपेंद्र यादव मैदान में हैं।
  • कांग्रेस नेता गौरव गोगोई की किस्मत का भी फैसला होगा। वह असम की जोरहाट सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
  • कांग्रेस नेता और शिवगंगा से सांसद कार्ति चिदम्बरम इस सीट से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां उनके पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदम्बरम सात बार जीते थे।
  • सक्रिय राजनीति में वापसी के लिए तमिलिसाई साउंडराजन ने हाल ही में तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया. चेन्नई दक्षिण लोकसभा सीट से भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है.
  • सहारनपुर में इमरान मसूद चुनावी मैदान में है। तमिलनाडु की चेन्नई सेंट्रल लोकसभा सीट पर द्रमुक की तरफ से मौजूदा सांसद दयानिधि मारन मैदान में उतरे हैं।
  • राजस्थान की अलवर लोकसभा सीट से बीजेपी ने दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव चुनाव लड़ रहे हैं।
  • के अन्नामलाई इस लोकसभा चुनाव में भाजपा के सबसे ज्यादा चर्चित उम्मीदवारों में से एक हैं। वह कोयंबटूर से चुनावी मैदान में हैं।

G News 24 : बंगाल में चुनाव के बीच हिंसा,कूचबिहार में पथराव,TMC वर्कर्स ने BJP बूथ अध्यक्ष को पीटा !

 बंगाल में पहले चरण की वोटिंग हो रही है...

बंगाल में चुनाव के बीच हिंसा,कूचबिहार में पथराव,TMC वर्कर्स ने BJP बूथ अध्यक्ष को पीटा !

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के लिए हो रही वोटिंग के बीच हिंसा की खबर सामने आ रही है. बंगाल के कूचबिहार जिले के दिनहाटा इलाके में बीजेपी कार्यकर्ता के घर के बाहर बम मिला है. वहीं, कूचबिहार में ही चांदमारी इलाके में बीजेपी के बूथ अध्यक्ष लाब सरकार के साथ मारपीट हुई है. बीजेपी नेता के सिर में चोट आई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमले का आरोप टीएमसी पर लगाया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, कूचबिहार के चांदमारी इलाके में ही जमकर पथराव हुआ है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों तरफ से लोगों को पत्थर चलाते हुए देखा जा सकता है. पथराव की वजह से इलाके में वोटिंग भी प्रभावित होने की उम्मीद है. बीजेपी लंबे समय से कहती आ रही है कि बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा हो सकती है. यही वजह है कि बीजेपी नेता पर हुए हमले का आरोप मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी पर लगाया गया है. 

टीएमसी कार्यकर्ता भी हुए घायल

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में गुरुवार (18 अप्रैल) रात भी हिंसा हुई, जब टीएमसी के दो कार्यकर्ताओं पर अज्ञात हमलावरों ने अटैक कर दिया. कूचबिहार में हुए इस हमले में दोनों टीएमसी कार्यकर्ता घायल हो गए. उत्तर बंगाल विकास मंत्री और टीएमसी के दिनहाटा विधायक उदयन गुहा ने बीजेपी पर इस हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि दोनों कार्यकर्ता दिनहाटा में बूथ समिति अध्यक्ष के घर जा रहे थे, तभी उन्हें रोक लिया गया और उन पर धारदार हथियारों से हमला किया गया. 

बीजेपी ने हमले में हाथ होने से किया इनकार

बीजेपी के एक स्थानीय नेता ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हुए हमले में हाथ होने से इनकार किया है. उन्होंने कहा, "ये टीएमसी की अंदरुनी कलह है. इसमें बीजेपी का हाथ नहीं है." बंगाल के कूचबिहार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरदुआर में पहले चरण में वोटिंग हो रही है. वहीं, पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए रात से ही यहां पर बड़ी संख्या में तैनाती कर दी, ताकि किसी भी तरह का टकराव देखने को नहीं मिले. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि टीएमसी कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं. मामले की जांच की जा रही है और हमलावरों की तलाश जारी है. 


G News 24 : गुजरात धरोहर थीम पर सिंधिया कन्या विद्यालय में चल रहा है सातवां आयोजन

 श्रीमंत माधव राव सिंधिया धरोहर फैस्ट... 

गुजरात धरोहर थीम पर सिंधिया कन्या विद्यालय में चल रहा है सातवां आयोजन 

सिंधिया कन्या विद्यालय में सातवाँ श्रीमंत माधव राव सिंधिया धरोहर फैस्ट का सातवां आयोजन चल रहा है। इस वर्ष इस उत्सव की थीम गुजरात धरोहर है। इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से लगभग 250 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। इसमें मेजबान विद्यालय सिंधिया कन्या विद्यालय सहित देश के 15 नामचीन विद्यालय के स्टूडेंट प्रतिनिधित्व कर रहे है।  ये समस्त कार्यक्रम विद्यालय प्राचार्या श्रीमती निशी मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न किये जा रहे हैं ।

गुरूवार के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उमंग हटीसिंह उपस्थित थे। हटीसिंह ‘हटीसिंह हैरिटेज फाउंडेशन’ के संस्थापक अध्यक्ष हैं। आप ‘हटीसिंह विजुअल आर्ट सेंटर’ के प्रबंध ट्रस्टी भी हैं, जो; ‘रवींद्रनाथ टैगोर शांतिनिकेतन’ की सहयोगी संस्था है। वर्तमान में आप ‘हटीसिंह डिज़ाइन कंपनी’ के अध्यक्ष और क्रिएटिव डायरेक्टर हैं। वर्तमान में वे क्रमशः कर्णावती विश्वविद्यालय, पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम विश्वविद्यालय, सलाहकार समिति : विरासत और संस्कृति,गुजरात सरकार, सलाहकार बोर्ड : विरासत विभाग,अहमदाबाद नगर निगम, प्रबंध समिति : अहमदाबाद प्रबंधन एसोसिएशन के सदस्य हैं।

आयोजन में  सिंधिया कन्या विद्यालय की 24 छात्राओं द्वारा अर्वाचीन गरबा नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसमें दीपक हाथ में लेकर छात्राओं ने माता जी की स्तुति प्रस्तुत की। तत्पश्चात ब्लाइंड स्कूल की 12 छात्राओं द्वारा माता की आराधना करते हुए गरबा की भव्य प्रस्तुति दी गयी। मेजबान टीम सहित प्रत्येक विद्यालय के एक प्रतिनिधि को ध्वजा रोहण के लिए मंच पर आमंत्रित किया गया। विद्यालय प्राचार्या श्रीमती निशि मिश्रा द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया। उन्होंने विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं तथा समस्त विद्यालयों के प्राचार्यों को धन्यवाद दिया। विद्यालय प्राचार्या, मुख्य अतिथि, निर्णायक मंडल, उप प्राचार्या तथा इवेंट कोर्डिनेटर द्वारा धरोहर ब्रोशर का विमोचन किया गया। 

सर्वप्रथम गुजराती सुगम संगीत एकल प्रतियोगिता विद्यालय सभागार में प्रारम्भ हुई जिसमें प्रत्येक विद्यालय की 1-1 छात्रा ने भाग लिया क्रमशः सिंधिया कन्या विद्यालय- आद्या जैन ने गुजरात का लोक गीत प्रस्तुत किया, राजमाता कृष्णा कुमारी गर्ल्स पब्लिक स्कूल, जोधपुर- मनस्वी भंडारी ने 'मेहंदी दे वाबी' गीत प्रस्तुत किया, संस्कार वैली स्कूल, भोपाल- स्वस्ति रघुवंशी ने नागन नंद प्रस्तुत किया जो भगवान कृष्ण से संबंधित था, राजकुमार कॉलेज, राजकोट- रुकैया बरमल ने वैष्णव जंतु भजन गाकर सभी को भाव विभोर कर दिया।

तत्पश्चात माता नी पचेड़ी (पेंटिंग) प्रतियोगिता प्रारम्भ हुई जिसमें समस्त प्रतिभागियों को मेजबान विद्यालय द्वारा 2/3 का कपड़ा प्रदान किया गया। इसमें सभी प्रतिभागियों द्वारा हिन्दू महाकाव्य को आधार बनाकर माता का चित्र लाल और काले रंग से बनाया गया। इसमें प्रत्येक विद्यालय की 2-2 छात्राओं ने भाग लिया क्रमशः सिंधिया कन्या विद्यालय- सिद्धि बदोनिया, जिया राजकुमारी , संस्कार वैली स्कूल, भोपाल- उन्नति गुप्ता, दीया चंद्रकांत, विद्या देवी जिंदल स्कूल, हिसार - संजना पोद्दार, नैना पोद्दार, सनबीम स्कूल, लहरतारा- वंशिका सिंह, कौशिकी अग्रवाल आदि ने भाग लिया।

तत्पश्चात कच्छ लिप्पन कला प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने मोल्डिड क्ले तथा शीशे का प्रयोग करके कच्छ कला को प्रदर्शित किया। इसमें प्रत्येक विद्यालय की 2-2 छात्राओं ने भाग लिया क्रमशः सनबीम स्कूल, वरुणा- श्रेया चौरसिया, तनिष्का रघुवंशी, सिंधिया कन्या विद्यालय - निहारिका बोस, कनक लाहोटी, संस्कार वैली स्कूल, भोपाल- सिंजा कुमार, अवनी देशमुख, सिंधिया स्कूल, ग्वालियर- निबिर ज्योति नाथ, प्रांजल शर्मा आदि ने भाग लिया।

तत्पश्चात रबारी भरोत कढ़ाई प्रतियोगिता संपन्न हुई। रबारी समुदाय अपनी जटिल कढ़ाई के लिए प्रसिद्ध है, जो उनकी खानाबदोश विरासत का प्रतिनिधित्व करता है। यह शिल्प उनकी पौराणिक कथाओं, अनुष्ठानों, संस्कृति और जीवन शैली को दर्शाता है। प्रतिभागियों को रबारी भरोत कढ़ाई का उपयोग करके एक कुशन कवर बनाया। इसमें प्रत्येक विद्यालय की 2-2 छात्राओं ने भाग लिया क्रमशः राजकुमार कॉलेज, राजकोट- भारगी सोजित्रा मिशवा लोधीया, ग्वालियर सिंधिया कन्या विद्यालय - कोन्सम लिकलाइलइमा, नैन्सी अग्रवाल, हैरिटेज गर्ल्स स्कूल, उदयपुर -आंचल सोनी, अवनि नाहर, स्टेपिंग स्टोन्स हाई स्कूल, औरंगाबाद - तहनियात नाबी, आशना शिंदे आदि ने भाग लिया।

तत्पश्चात अजरख ब्लॉक प्रिंटिंग में प्रतिभागियों को 60/40 का कपड़ा दिया गया जिसमें प्रतिभागियों ने लकड़ी के ब्लॉक्स का प्रयोग करके विभिन्न रंगों से गुजराती अजरख प्रिंटिंग से डाइनिंग टेबल सेंटर रनर बनाए। इसमें प्रत्येक विद्यालय की 2-2 छात्राओं ने भाग लिया क्रमशः दिल्ली पब्लिक स्कूल, पठानकोट- अश्मीत कौर, कामाक्षी शर्मा, सिंधिया कन्या विद्यालय - कोन्सम लिकलाइलइमा, हिमांशी चमड़िया, महारानी गायत्री देवी गर्ल्स स्कूल, जयपुर- हिमांशी शक्तावत, मोक्षिता खुराना, बिरला पब्लिक स्कूल, पिलानी- पृथ्विश कुमार, कृष्ण श्याम आदि ने भाग लिया। 

तत्पश्चात गुजराती लोक नृत्य सांयकालीन सत्र में गुजराती लोक नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें प्रत्येक विद्यालय की 6-8 छात्राओं ने भाग लिया। प्रतिभागियों द्वारा गुजरात राज्य की जीवंत संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते हुए गुजरात के रास, तिप्पनी या हुडो लोक नृत्य प्रस्तुत किये गए। सिंधिया कन्या विद्यालय से सिद्धि बदोनिया, गौरी बर्मन, आरुषि तिवारी, जयति धवन, सुहावी दलमोत्रा, मनस्वी मुद्गल, दित्या रूंगटा, सताक्षी अग्रवाल, संस्कार वैली स्कूल, भोपाल- माही महेश्वरी, दीया चंद्रकांत, उन्नति गुप्ता, नाम्या गुप्ता, सायशा रघुवंशी, अदविता शर्मा, ऋषिता चौधरी, अवनी देशमुख , दिल्ली पब्लिक स्कूल, पठानकोट- अर्ना मित्ता, वाणी महाजन, अनुरीत कौर, गुरप्रीत कौर, हर्षलप्रीत कौर केशिका आदि ने भाग लिया।

गुजराती सुगम संगीत, गुजराती लोक नृत्य, कच्छ लिप्पन कला तथा अजरख ब्लॉक प्रिंटिंग के निर्णायक मंडल के रूप में श्री भारत भरोत, पीयू गढ़वी, अक्षय पटेल, डॉ. पारुल शाह, उमंग हट्टे सिंह तथा सुश्री अमिता पंड्या उपस्थित थीं। इस कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्या निशी मिश्रा, बरसर- सेल्विन माईकेल, उप प्राचार्या- गरिमा सांधु, इवेंट कोऑर्डिनेटर- शिवांगी सहाय, मीडिया प्रभारी - श्रीमती वैशाली श्रीवास्तव, कविता पिल्लई, श्वेता चौधरी, कल्पना शर्मा, भुजिंग राव, वैभव भगत तथा समस्त स्टाफ उपस्थित था।

 मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा “मैं सिंधिया कन्या विद्यालय के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ कि उन्होंने मुझे इस धरोहर फैस्ट में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया। यहाँ आकर मुझे गुजरात की संस्कृति को देखकर अत्यंत गर्व और ख़ुशी महसूस हो रही है। उन्होंने बताया कि कैसे भारत के गुजरात राज्य के टेक्सटाइल्स से पूरी दुनिया प्रभावित है तथा विभिन्न देश क्रमशः ग्रीस, चीन, रोम, फ्रांस, अमेरिका आदि गुजरती टेक्सटाइल्स को अपना रहे हैं। उन्होनें भारत के इतिहास से सबका परिचय कराया, साथ ही यह भी बताया की गुजरात में सबसे पुराने किस्म का कॉटन पाया जाता है। उन्होनें कपडा बनाने का आवश्यक तत्व रुई तथा इंडिगो पेड़ की महत्ता पर प्रकाश डाला।

G News 24 : दहेज़ के लालची पति ने मिट्टी का तेल डालकर पत्नी को जिंदा जलाया !

 मृतका का पति दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करता था...

दहेज़ के लालची पति ने मिट्टी का तेल डालकर पत्नी को जिंदा जलाया !

मुरैना। देवगढ़ थाना क्षेत्र के खिटोरा गांव में गत नौ मार्च को एक महिला की आग से जलकर मौत हो गई थी, पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम किया। मामले की जांच एसडीओपी जौरा नितिन बघेल ने की। जांच में सामने आया कि मृतका का पति दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करता था। इसी विवाद पर पति ने ही मिट्टी का तेल डालकर महिला को जिंदा जला दिया।एसडीओपी ने जांच के बाद आरोपित पति पर हत्या व दहेज एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक खिटोरा गांव निवासी ज्योति पत्नी बेटू उर्फ मंगल सिकरवार उम्र 28 साल को गंभीर रूप से जली हुई अवस्था में अस्पताल लाया गया था।

पुलिस ने महिला के बयान दर्ज किए, जिसमें उसने पति मंगल सिकरवार द्वारा दहेज की मांग को लेकर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने की बात कही थी। इसके बाद इलाज के दौरान महिला ज्योति ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच की। जांच में महिला के बयानों व अन्य साक्ष्यों के आधार पर बुधवार को आरोपित पति मंगल सिकरवार पर हत्या व दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

G News 24 : ग्वालियर से अब तक कुल 11 उम्मीदवरों ने दाखिल किए हैं नाम निर्देशन पत्र

 नामांकन के लिये आज 19 अप्रैल का आखिरी दिन ...

ग्वालियर से अब तक कुल 11 उम्मीदवरों ने दाखिल किए हैं नाम निर्देशन पत्र

ग्वालियर। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में अब तक 11 उम्मीदवारों द्वारा अपनी नामजदगी दर्ज कराई जा चुकी है। गुरूवार 18 अप्रैल को 5 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन फॉर्म कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान को सौंपे। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को ग्राम सातऊ नयागांव बी.ओ सिटी सेंटर ग्वालियर निवासी कल्याण ने बहुजन समाज पार्टी एवं ग्राम नारही तहसील करैरा जिला शिवपुरी निवासी अर्चना राजपूत ने राष्ट्रीय समाज पक्ष पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया। 

इसी प्रकार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में श्रीराम दाबेली वाली गली रॉक्सी रोड़ माधवगंज चौराहा लश्कर निवासी दीपक कुमार बंसल, ग्राम अकबई बड़ी टेकनपुर निवासी यशदेव शर्मा एवं तारागंज समाधिया कॉलोनी गेट लश्कर निवासी आनंद सिंह कुशवाह (रामायणी) ने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए। 

नामांकन के लिए अब एक दिन शेष है। अभ्यर्थी अथवा उनके प्रस्तावक 19 अप्रैल को प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक रिटर्निंग अधिकारी अथवा सहायक रिटर्निंग अधिकारी को नामांकन प्रस्तुत कर सकेगें। नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जाँच) 20 अप्रैल को होगी।  22 अप्रैल 2024 को अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इन सभी दिवसों में प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक यह कार्यवाही संपादित होगी। ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र में 7 मई को मतदान और 4 जून को मतगणना होगी। ज्ञात हो ग्वालियर कलेक्ट्रेट में कलेक्टर न्यायालय कक्ष में बनाए गए रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जा रहे हैं।

G News 24 : गूजरी महल में अस्त्र-शस्त्र दीर्घा का बड़ी संख्या में लोगों ने किया अवलोकन

 विश्व विरासत दिवस के अवसर पर पुरातत्व संग्रहालय ...

गूजरी महल में अस्त्र-शस्त्र दीर्घा का बड़ी संख्या में लोगों ने किया अवलोकन 


ग्वालियर। विश्व विरारसत दिवस के उपलक्ष्य में केन्द्रीय पुरातत्व संग्रहालय गूजरी महल ग्वालियर अस्त्र-शस्त्र की नवीन दीर्घा दर्शकों के अवलोकन हेतु प्रारंभ की गई है। संग्रहालय की इस अस्त्र-शस्त्र दीर्घा में पाषाण कालीन औजार 18-19वी शती ई. के बुंदेला शासकों के हथियार (तलवार, ढाल, भाले, कटार, कवच, दस्ताने, टोपी आदि), ब्रिटिश कालीन बंदूकें, (टोपीदार बंदूक, दुनाली बंदूक, कैमल बंदूक, तोपें, छोटी बंदूकें, पिस्तोल आदि) अस्त्र-शस्त्र पर्यटकों को देखने हेतु प्रदर्शित किए गए हैं। इस दीर्घा को प्रारंभ करने का उद्देश्य आम जनों, छात्र-छात्राओं, शोधार्थियों एवं शिक्षकों में पुरातत्व के प्रति जागरूकता लाना है। 

उप संचालक पुरातत्व संग्रहालय पी सी महोबिया ने बताया कि विश्व विरासत दिवस के उपलक्ष्य में स्मारकों एवं संग्रहालयों में पर्यटकों का प्रवेश नि:शुल्क होने से राज्य संरक्षित स्मारक ग्वालियर किले पर लगभग 1265 एवं केन्द्रीय पुरातत्व संग्रहालय गूजरी महल में लगभग 620 पर्यटकों द्वारा भ्रमण कर दीर्घा का अवलोकन किया गया।


G.NEWS 24 : 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग आज

8 केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत का होगा फैसला...

21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग आज

नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों का आगाज आज से होने जा रहा है. पहले फेज के तहत 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग होनी है. चुनाव आयोग के मुताबिक, इलेक्शन के पहले फेज में कुल 1625 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 1491 पुरुष और 134 महिला उम्मीदवार हैं. पहले फेज में 8 केंद्रीय मंत्रियों, 2 पूर्व सीएम और एक पूर्व राज्यपाल चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. पिछले चुनाव (2019) में यूपीए ने इन 102 सीटों में से 45 और एनडीए ने 41 सीटें जीती थीं. लोकसभा चुनाव के पहले फेज के साथ ही अरुणाचल प्रदेश (60 सीटें) और सिक्किम (32 सीटें) में विधानसभा चुनाव भी होंगे.

पहले फेज में तमिलनाडु की सभी 39 सीटों, राजस्थान की 25 में से 12 सीटों पर, यूपी की 80 में से 8 सीटों पर, मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर वोटिंग होगी. महाराष्ट्र की 5, असम की 5, उत्तराखंड की 5, बिहार की 4, पश्चिम बंगाल की 3, मेघालय की 2, अरुणाचल प्रदेश की 2 और मणिपुर की 2 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसके अलावा पुडुचेरी, मिजोरम, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, लक्षद्वीप, सिक्किम, त्रिपुरा, नगालैंड और अंडमान-निकोबार की 1-1 सीट पर वोटिंग होनी है. नतीजे 4 जून को आएंगे.  टिंग टाइम सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक है. लेकिन 5 बजे तक जो लोग लाइन में लगे हुए रहेंगे, उन्हें वोट डालने दिया जाएगा.

इन सीटों पर डाले जाएंगे वोट -

  • तमिलनाडु-  चेन्नई सेंट्रल, श्रीपेरंबदूर, कांचीपुरम, अरक्कोणम, वेल्लोर, कृष्णागिरी, धर्मपुरी, तिरुवन्नामलाई, अरणी, विलुप्पुरम, कल्लाकुरिची, पोलाची, डिंडीगुल, करूर, तिरुचिरापल्ली , पेरम्बलुर, कुड्डालोर, चिदम्बरम, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम, तंजावुर, शिवगंगा, मदुरै, थेनी, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, थूथुक्कुडी, तेनकासी, तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी,तिरुवल्लुर, चेन्नई ईस्‍ट, चेन्नई साउथ,सलेम, नामक्कल, इरोड, तिरुप्पुर, नीलगिरी, कोयंबटूर.
  • उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद, पीलीभीत और रामपुर.सहारनपुर, कैराना, मुज्जफनगर, बिजनौर, नगीना.
  • मध्‍य प्रदेश:  मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा.सीधी, शहडोल, जबलपुर.
  • राजस्थान:  अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर.गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर,
  • असम: काजीरंगा, सोनितपुर, तखीमपुर, डिबरुगढ़ और जोरहट.
  • बिहार: औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई.
  • उत्तराखंड: टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोडा, नैनीताल, उधमसिंह नगर और हरिद्वार.
  • महाराष्ट्र: रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंडिया, गढ़चिरौली चिमूर और चंद्रपुर.
  • पश्चिम बंगाल: कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी.
  • मणिपुर: इनर मणिपुर सीट और आउटर मणिपुर की कुछ विधानसभा क्षेत्रों में.  
  • छत्तीसगढ़ : बस्तर.
  • जम्मू-कश्मीर: ऊधमपुर.
  • अरुणाचल प्रदेश: अरुणाचल पश्चिम, अरुणाचल पूर्व.
  • मेघालय: शिलांग, तुरा.
  • त्रिपुरा: त्रिपुरा पश्चिम.
  • मिजोरम
  • लक्षद्वीप
  • पुडुचेरी
  • सिक्किम
  • नगालैंड
  • अंडमान और निकोबार

G.NEWS 24 : AAP नेता अमानतुल्लाह खान को ED ने किया गिरफ्तार

दिल्ली वक्फ बोर्ड में हेराफेरी का आरोप...

AAP नेता अमानतुल्लाह खान को ED ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के एक और बडे़ नेता को ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली की ओखला सीट से पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान पर वक्फ की प्रॉपर्टी से जुड़े केस में मनी लॉन्ड्रिंग का केस चल रहा है। ED सुबह 11:30 बजे से ही उनसे पूछताछ कर रही थी। खान के परिसरों पर ED की छापेमारी भी हो चुकी है। ED ने कहा था कि छापे के दौरान कई अपराधिक सामग्री जब्त की गई, जो मनी लॉन्ड्रिंग के केस में उनकी भूमिका का संकेत देती है। वहीं, AAP ने आरोप लगाया था कि यह जांच उन झूठे मामलों में से एक थी जो उसकी पार्टी के नेताओं के खिलाफ दायर किए जा रहे थे। 

बता दें कि 2 दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने अमानतुल्लाह खान की अग्रिम जमानत की याचिका खारिज की थी। इसके बाद अमानतुल्लाह खान आज सुबह ED दफ्तर पहुंचे जहां 11.30 बजे से ही केंद्रीय एजेंसी उनसे पूछताछ कर रही थी। अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और संजय सिंह के बाद अमानतुल्लाह खान आम आदमी पार्टी के पांचवें ऐसे बड़े नेता हैं जो गिरफ्तार हुए हैं। इनमें से सिर्फ संजय सिंह ही जेल से बाहर है क्योंकि उन्हें ज़मानत मिल चुकी है। अमानतुल्लाह के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला CBI की FIR और दिल्ली पुलिस की 3 शिकायतों से जुड़ा है।

दरअसल, अमानतुल्लाह खान पर आरोप है कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने 32 लोगों को अवैध रूप से भर्ती किया था। उनके ऊपर आरोप है कि इसके साथ ही उन्होंने अवैध रूप से दिल्ली वक्फ बोर्ड की कई संपत्तियों को किराए पर दिया है। AAP नेता पर ये भी आरोप लगाया गया है कि उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड के धन का दुरुपयोग किया है, जिसके बाद उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज किया गया था। ED दफ्तर में प्रवेश करने से पहले उन्होंने दावा किया कि जब वह वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष थे तो उन्होंने नियमों का पालन किया और कानूनी राय लेने के बाद और 2013 में आए नए अधिनियम (बोर्ड के लिए) के मुताबिक काम किया।

G.NEWS 24 : चार दिन की नवजात को दादी ने ही गला घोंटकर मारा

दिल दहला देने वाली घटना...

चार दिन की नवजात को दादी ने ही गला घोंटकर मारा

ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इसमें चार दिन की दुधमुंही पोती को उसकी दादी ने ही गला घोंटकर मार डाला। इतनी बेरहमी से पोती की हत्या करने की वजह सुनकर आपकी आंख से आंसू आ जाएंगे। मासूम बच्ची दिव्यांग पैदा हुई थी। दादी को बेटे की चाह थी, एक तो बेटी पैदा हुई, फिर वह दिव्यांग थी तो पहले ही दिन से सास बार-बार कह रही थी, इससे अच्छा तो बेटा बे-औलाद होता। फिर उसने बेटी की हत्या करने का ही षड़यंत्र रच डाला। चार दिन की मासूम नातिन को अस्पताल में साथ लेकर सोई और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। सुबह मृत मिली तो इसे सामान्य मौत बताकर अपने गुनाह पर पर्दा डालने की भी कोशिश की।

लेकिन यह पाप छिपा नहीं, पुलिस ने जब पोस्टमार्टम करवाया तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या का राज खुल गया। पुलिस ने पोती की हत्या करने वाली दादी को हिरासत में ले लिया है। इसमें हत्या की एफआइआर दर्ज की जा रही है। ग्वालियर के बहोड़ापुर इलाके में रहने वाली गर्भवती महिला 23 मार्च को कमलाराजा अस्पताल में भर्ती हुई थी। उसने बेटी को जन्म दिया। बेटी जन्म से ही दिव्यांग निकली। 

महिला की सास को दिव्यांग बेटी होना खटक गया। 27 मार्च की रात सास नातिन को साथ लेकर सोई थी, सुबह दुधमुंही बच्ची मृत मिली। इसके बाद महिला ने अपने मायके वालों को बुला लिया। बेटी की मौत को सास सामान्य बता रही थी, लेकिन महिला शुरू से ही बोल रही थी, उसकी बेटी की हत्या की गई है। महिला के मायके वालों ने सास की मारपीट भी उसी दिन कर दी थी। सीएसपी अशोक सिंह जादौन, कंपू थाना प्रभारी अमित शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे। 

पहले तो ससुराल वाले पोस्टमार्टम नहीं कराने दे रहे थे, जब महिला अड़ गई तो पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया और मर्ग कायम कर लिया। गुरुवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई। जिसमें मासूम बच्ची की हत्या का राज खुल गया। मासूम बच्ची का पिता भी अपनी मां के पाप को छिपाने के लिए साथ देने लगा। वह मासूम बेटी की मौत से बिलख नहीं रहा था, बल्कि मां को बचाने के लिए पोस्टमार्टम न करवाने का दबाव पुलिस पर डाल रहा था। मां अड़ गई और पोस्टमार्टम करवाया। अगर बच्ची की मां पोस्टमार्टम नहीं करवाती तो मासूम की हत्या का राज उसकी लाश के साथ ही दफन हो जाता।

G.NEWS 24 : टेक्नोलॉजी की पराकाष्ठा है ये मच्छर रुपी सूक्ष्म ड्रोन !

यह पाँचवीं पीढ़ी का युद्ध है...

टेक्नोलॉजी की पराकाष्ठा है ये मच्छर रुपी सूक्ष्म ड्रोन !

आज की तकनीक का स्तर देखें, नहीं ! यह मच्छर नहीं है। यह एक कीट जासूसी ड्रोन है जिसे दूर से नियंत्रित किया जा सकता है और यह एक कैमरा और एक माइक्रोफोन से लैस है। यह आप पर उतर सकता है, और इसमें डीएनए नमूना लेने या आपकी त्वचा पर RFID ट्रैकिंग नैनोटेक्नोलॉजी छोड़ने की क्षमता हो सकती है। यह एक खुली खिड़की से उड़ सकता है, या यह आपके कपड़ों से तब तक चिपका रह सकता है जब तक आप इसे अपने घर में नहीं ले जाते।

वैज्ञानिक/सैन्य क्षेत्र में कथित तौर पर किए जा रहे शोध के वर्तमान क्षेत्रों में से एक माइक्रो एयर व्हीकल (MAV) का विकास है, छोटी उड़ने वाली वस्तुएँ जो उन जगहों पर जाने के लिए अभिप्रेत हैं जहाँ मनुष्य या अन्य प्रकार के उपकरण (सुरक्षित रूप से) नहीं पहुँच सकते। तस्वीर को ज़ूम करके आप वास्तविक उपकरण देख सकते हैं तब आपको पता चलेगा पांचवी पीढ़ी की ये तकनीक वाकई अद्भुत है। 

G.NEWS 24 : राजनेता खुद ही कर्जे में डूबा हो, तो भला वो जनता की गरीबी दूर कर पायेगा !

जब खुद गड्ढे में डूबे हो, तो दूसरो को कैसे निकालो...

राजनेता खुद ही कर्जे में डूबा हो, तो भला वो जनता की गरीबी दूर कर पायेगा !

मुरैना। बहुत पुरानी कहावत है, जब खुद गड्ढे में डूबे हो, तो दूसरो को कैसे निकालो। यह कहावत मुरैना की राजनीति में सौ-प्रतिशत सच साबित होती दिखाई दे रही है। मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कैंडिडेट्स ने नामांकन पत्र दाखिल करते समय अपनी चल-अचल संपत्ति का जो ब्यौरा दिया है, उसमे बीएसपी कैंडिडेट सबसे धनी होने के बावजूद भी साढ़े तीन अरब के कर्जदार है। यह कर्जा उनकी कुल संपत्ति से करीब 20-25 गुना अधिक है। वहीं भाजपा प्रत्याशी पर भी साढ़े 33 लाख का कर्जा है। जो राजनेता खुद ही कर्जे में डूबा हो, वो भला जनता की गरीबी कैसे दूर करेंगे। यह सवाल जनता के मन मे उफान मार रहा है।

जानकारी के अनुसार मुरैना-श्योपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे भाजपा-कांग्रेस व बसपा तीनो ही बड़ी पार्टियों के प्रत्याशियों ने शुभ मुहूर्त में अपने-अपने नामांकन फार्म दाखिल कर दिए है। नामांकन फार्म के साथ उन्होंने अपनी चल-अचल संपत्तियों का जो ब्यौरा प्रस्तुत किया है, वह बड़ा ही रोचक है। कांग्रेस प्रत्याशी नीटू उर्फ सत्यपाल सिंह सिंकरवार ने अपनी संपत्ति का खुलासा करते हुए बताया है कि, उनके पास 5 लाख नगदी के अलावा डेढ़ लाख बैंक वैलेंस है। इसके साथ ही उनकी पत्नी के पास 28 लाख के सोने के है। उन पर किसी वैंक का कोई लेनदेन नहीं है। 

इसी प्रकार भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर ने पौने पांच लाख नगदी तथा पौने दो लाख रुपये का वैंक बैलेंस बताया है। उन्होंने मकान व खेती के लिए करीब साढ़े 33 लाख रुपये बैंक से कर्जा भी लिया हुआ है। उधर बीएसपी प्रत्याशी व केएस ऑयल मिल ग्रुप के चेयरमेन रमेश गर्ग साढ़े 14 करोड़ के मालिक होते हुए भी करीब साढ़े तीन अरब के कर्जदार है। तीनो ही प्रत्याशियों के बैंक ब्यौरे हैरान करने वाले है। चूंकि बीएसपी कैंडिडेट का प्रमुख चुनावी एजेंडा ही जिले से बेरोजगारी दूर करना है, ऐसे में वे इतने बड़े कर्जदार होते हुए, कैसे अपने चुनावी एजेंडे को भुनाएंगे। 

इधर बीजेपी व कांग्रेस कैंडिडेट की बात की जाए तो इनका संपत्ति ब्यौरा भी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं लग रहा है। उन्होंने अपने शपथ पत्र में 5-5 लाख नगदी के अलावा 2-2 लाख रुपये बैंक बैलेंस बताया है। जबकि दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशी काफी धनाढ्य परिवार से बिलोंग करते है। नगदी व बैंक बैलेंस के हिसाब से आंकलन किया जाए तो वे इतनी छोटी पूंजी के साथ लोकसभा चुनाव को कैसे मैनेज करेंगे। यह बात हर किसी की समझ से परे है। ऐसे के शहर के एक ही चर्चा जोर पकड़ रही है, साढ़े तीन अरब के कर्जदार लोगों की गरीबी दूर कैसे करेंगे? क्या दोनों ही बड़ी पार्टियों के प्रत्याशी छोटी पूंजी के सहारे चुनावी रण जीत पाएंगे?

G.NEWS 24 : ED ने जब्त की राज कुंद्रा की 97.79 करोड़ की संपत्ति

पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत...

ED ने जब्त की राज कुंद्रा की 97.79 करोड़ की संपत्ति

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार बड़ी कार्रवाई करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की 97.79 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली। बिटकॉइन पोंजी स्कीम केस में यह कार्रवाई कीप्रवर्तन निदेशालय ने आधिकारिक रूप से इसकी जानकारी दी। 

सूत्रों के अनुसार, जब्त की गई प्रॉपर्टी में शिल्पा शेट्टी का जुहू वाला फ्लैट भी शामिल है। यह पूरा मामला सिंगापुर स्थित फर्म वेरिएबल टेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किए गए कथित ₹6,600 करोड़ के बिटकॉइन पोंजी घोटाले से संबंधित मनी-लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है, जिसकी जांच ईडी द्वारा की जा रही है।

पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत रिपु सूदन कुंद्रा उर्फ ​​राज कुंद्रा से जुड़ी 97.79 करोड़ की अचल और चल संपत्तियों को कुर्क किया गया है। जुहू स्थित आवासीय फ्लैट शिल्पा शेट्टी के नाम पर है। वहीं, पुणे स्थित आवासीय बंगला और इक्विटी शेयर राज कुंद्रा के नाम पर है।

G.NEWS 24 : नाराज होकर बीच रास्ते में ही रोड शो छोड़कर निकले CM !

रास्ते में खराब हुआ प्रचार रथ...

नाराज होकर बीच रास्ते में ही रोड शो छोड़कर निकले CM !

मध्य प्रदेश के भिंड में बीजेपी प्रत्याशी संध्या राय का नामांकन दाखिल करवाने पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव का रोड शो फ्लॉप हो गया. यहां रोड शो के दौरान बीच रास्ते में ही चुनावी रथ खराब हो गया. रथ को आगे बढ़ाने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने धक्का भी दिया, लेकिन आगे नहीं बढ़ सका.  इस बात से नाराज होकर सीएम बीच रास्ते में ही रोड शो छोड़कर रथ से नीचे उतर आए और कार में सवार होकर हेलीपैड के लिए रवाना हो गए. 

यह देखकर सभी के हाथ पैर फूल गए. रथ के साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों ने सीएम के रथ को धक्का देकर आगे बढ़ाने की कोशिश भी की, लेकिन रथ आगे नहीं बढ़ सका. रुक-रुक कर दो बार सीएम का रथ बंद हो गया, इस वजह से सीएम भी नाराज हो गए और वे रथ से नीचे उतरकर कार में सवार हो गए. सीएम रोड शो को बीच रास्ते में ही छोड़कर हेलीपैड के लिए रवाना हो गए. हालांकि तय कार्यक्रम के तहत सीएम मोहन यादव को लहार चौराहे से रोड शो करते हुए शहर के बीचो-बीच परेड चौराहे तक पहुंचना था और यहां रथ में से ही खड़े होकर पब्लिक को संबोधित करने था, लेकिन रथ के खराब होने की वजह से ऐसा नहीं हो सका. 

इस बारे में जब बीजेपी की लोकसभा प्रत्याशी संध्या राय से बातचीत की गई, तो उन्होंने पहले तो इस पूरी घटनाक्रम से खुद को अनभिज्ञ बताया, लेकिन जब उन्हें बताया गया कि इसके वीडियो भी हमारे पास उपलब्ध है, तो उन्होंने इस बात को कबूल किया कि मशीनरी है इसलिए खराबी आ जाती है, टेक्निकल प्रॉब्लम हो जाती है. हम आपको बता दें कि सीएम का रोड शो फ्लॉप होने से पहले भी भिंड में ही बीजेपी का संयुक्त मोर्चा का कार्यक्रम भी फ्लॉप हो चुका है. पिछले दिनों भिंड में बीजेपी का संयुक्त मोर्चा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें कार्यकर्ता ही नहीं पहुंचे. इस वजह से इस कार्यक्रम में खुद संध्या राय ने भी दूरी बना ली थी.

G.NEWS 24 : ग्वालियर की लोकायुक्त टीम ने प्रधान आरक्षक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा !

की थी 40 हजार रुपए की रिश्वत की मांग...

ग्वालियर की लोकायुक्त टीम ने प्रधान आरक्षक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा !

दतिया। ग्वालियर की लोकायुक्त टीम ने दतिया के दुरसड़ा थाने में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गुरुवार को रंगे हाथों पकड़ लिया है। प्रधान आरक्षक पूरन पटवा नाम के व्यक्ति पर एक मामले में धारा ना बढ़ाने के एवज में रिश्वत मांग रहा था। 

आपको बता दें कि पूरन पटवा पर जमीन के संबंध में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है इस मामले में प्रधान आरक्षक हरेंद्र पलिया ने 40 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी।

ह रिश्वत प्रधान आरक्षक इस मामले में धारा नहीं बढ़ाने के लिए मांग रहा था। ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने प्रधान आरक्षक को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया है। प्रधान आरक्षक ने 40 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। पहली किस्त लेते हुए वह पकड़ा गया।

G News 24 : लड्डू गोपाल संग शिवानी ने मीरा बाई की तरह रचाया विवाह !

 ग्वालियर में हुआ अनोखा विवाह जिसमे लड्डू गोपाल बने दूल्हा...

लड्डू गोपाल संग शिवानी ने मीरा बाई की तरह रचाया विवाह !

ग्वालियर।  बुधवार 17 अप्रैल को शिवानी ने कृष्ण भक्त मीरा की तरह भगवान लड्डू गोपाल को अपना सारा जीवन सौंप दिया है। इसका ग्वाह ग्वालियर मथुरा के सैकड़ों श्रद्धालु बने। ग्वालियर में यह अनोखी शादी हुई है। जिसमें भगवान श्रीकृष्ण ने ग्वालियर की 23 वर्षीय शिवानी परिहार की मांग भरी, 7 फेरे लेकर विवाह रचाया और शिवानी ने अपना पूरा जीवन उनके चरणों में सौंप दिया है। शिवानी से शादी के लिये भगवान लड्डू गोपाल मथुरा-वृंदावन से बारात लेकर ग्वालियर आये थे।

शादी भी वृंदावन से आये पंडित ने पूरे रीति रिवाज से कराई है। यह विवाह शहर की कैंसर पहाडि़यों पर स्थित हनुमान मंदिर परिसर में हुआ है। यह अनोखी शादी की खबर लगते ही आसपास के लोग भी इस शादी को देखने के लिये पहुंचे। इतना ही नहीं लोगों ने भगवान लड्डू गोपाल और शिवानी की शादी में शामिल होकर पैर पुजाई भी की।

बचपन से ही भगवान श्रीकृष्ण की दीवानी थी शिवानी

शिवानी को बचपन से ही भगवान लड्डू गोपाल के प्रति भक्ति भाव था और युवा होने के बाद उसने तय कर लिया कि वह भगवान कृष्ण से ही विवाह करेंगी। शिवानी के पिता राम प्रताप परिहार ग्वालियर में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते है। वहीं मां मीरा परिहार गृहणी है। इनकी 2 बेटियां हैं, बड़ी बेटी की शादी हो चुकी हैं और शिवानी ने लड्डू गोपाल से विवाह कर उनको पूरे ग्वालियर सहित दूर-दूर तक चर्चित कर दिया है।

शिवानी की अनोखी शादी में जुटे शहरवासी

शिवानी की शादी की पूरे ग्वालियर में धूम रही। बड़ी तादाद में महिलाएं शिवानी की शादी में शामिल होने पहुंची। महिलाओं ने शिवानी की पैर पूजाई कर उसे उपहार दिए। शिवानी की शादी का पूरा इंतजाम छायांकन जनचेतना एवं जन कल्याण संस्था ने किया। संस्था ने पूरा विवाह नि:शुल्क कराया और शिवानी-लड्डू गोपाल की शादी का सर्टिफिकेट भी दिया। सामाजिक संस्था का कहना है कि ऐसा अद्भुत विवाह उन्होंने जीवन में पहली बार कराया है। भगवान लड्डू गोपाल का विवाह करना उनके लिए सौभाग्य की बात है।