G News 24:पत्रकारों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम संभागायुक्त को सौंपा जायेगा ज्ञापन

 पत्रकारों की बैठक में महत्वपूर्ण मुद्दों पर  चर्चा...

पत्रकारों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम संभागायुक्त को  सौंपा जायेगा  ज्ञापन

ग्वालियर । मन को और तन को स्वस्थ्य रखने के लिए त्रिदिवसीय राजयोग ध्यान शिविर का आयोजन 25 से 27 मई 2023 प्रातः 6 बजे से 7:30 बजे तक प्रेस क्लब परिसर र्मे किया जाएगा। 30 मई प्रेस दिवस के अवसर पर संगोष्ठी करने ,31 मई, प्रातः 9 बजे विश्व तम्बाखू निषेध दिवस पर जन जागरूकता हेतु नशे से दूर रहने की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। यह निर्णय आज  रविवार शाम 4 बजे ग्वालियर प्रेस क्लब और मध्य प्रदेश पत्रकार संघ के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक के प्रमुख बिंदु में मामा मानिकचंद बाजपेई पत्रकार कालोनी  लीज रेंट माफ किए जाने की घोषणा 3 वर्ष पहले मुख्यमंत्री  द्वारा किए जाने बाद लीज रेंट माफ नहीं किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा । 

मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन में गंभीर रूप बीमार पत्रकारों को तत्काल आर्थिक सहायता देने पत्रकार कल्याण कोष की स्थापना जिले स्तर पर किए जाने, पत्रकारों की श्रद्धानिधि 20,000/ किए जाने, दिवंगत पत्रकार की पत्नी को श्रद्धानिधी देने, पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र लागू किए जाने आदि बिंदु प्रमुख हैं। वही केंद्र सरकार द्वारा पत्रकारों को रेल यात्रा में पुनः रियायत दिए जाने, पत्रकारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने, संगठन विस्तार किए जाने प्रधानमंत्री और सूचना प्रसारण मंत्री के नाम ज्ञापन भेजा जाएगा। बैठक में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ,फोटो जर्नलिस्ट  उपस्थित थे ।

G News 24:जी20 सम्मेलन में 26/11 हमले जैसी आईएसआई की साजिश हुई बे-नक़ाब

 अब गुलमर्ग नहीं जाएंगे विदेशी मेहमान...

 जी20 सम्मेलन में 26/11 हमले जैसी आईएसआई की साजिश हुई बे-नक़ाब 

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी  के कहने पर आतंकियों ने उस होटल पर हमले की साजिश रची थी, जिसमें विदेशी मेहमान ठहरने वाले थे. लेकिन इस पूरी साजिश का पर्दाफाश उस वक्त हुआ, जब होटल का ड्राइवर पकड़ा गया.जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में जी-20 सम्मेलन की बैठक पर आतंकी साए को देखते हुए कार्यक्रम में बड़ा बदलाव किया गया है. गुलमर्ग में जी20 की बैठक के दौरान आतंकी संगठनों ने 26/11 जैसा हमला करने की प्लानिंग की थी. सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के कहने पर आतंकियों ने उस होटल पर हमले की साजिश रची थी, जिसमें विदेशी मेहमान ठहरने वाले थे. लेकिन इस पूरी साजिश का पर्दाफाश उस वक्त हुआ, जब होटल का ड्राइवर पकड़ा गया. इस इनपुट के बाद सुरक्षा और भी कड़ी कर दी गई और विदेशी मेहमान भी अब गुलमर्ग का दौरा नहीं करेंगे.

पुलिस मालूम कर रही राज

दरअसल एक नामी होटल में काम करने वाले ओवरग्राउंड वर्कर (OGW) को सुरक्षाबलों ने पकड़ा है. उससे जानकारियां उगलवाई जा रही हैं. इसके बाद सिक्योरिटी प्लान्स बदल दिए गए हैं. साथ ही जी20 के आयोजन स्थल के आसपास की जगहों पर भी सुरक्षा में इजाफा किया गया है. दूसरी ओर, जी20 बैठक के बारे में अफवाह उड़ाने को लेकर भी पुलिस हरकत में आई है. जिन इंटरनेशनल मोबाइल नंबर्स से अफवाहें उड़ाई जा रही हैं, उनके खिलाफ पब्लिक एडवाइजरी जारी की गई है.

आतंकियों की मदद करते हैं OGW

OGW वे लोग होते हैं, जो बुनियादी सुविधाओं, आश्रय, नकदी, रसद जैसी सहायता आतंकवादियों तक पहुंचाते हैं. इन लोगों की मदद से ही जैश और हिजबुल जैसे आतंकी संगठन घाटी में ऑपरेट करते हैं. अप्रैल के आखिरी हफ्ते में सुरक्षा बलों ने फारूक अहमद वानी को पकड़ा था.  दरअसल, अहमद वानी बारामूला के हैगाम सोपोर का रहने वाला है. वह गुलमर्ग के एक बड़े फाइव स्टार होटल में बतौर ड्राइवर काम करता था. वह आतंकी संगठनों से OGW के तौर पर जुड़ा हुआ था. इतना नही नहीं, वह आईएसआई अफसरों के साथ भी संपर्क में था. पूछताछ में वानी ने बताया आतंकियों की प्लानिंग होटल में घुसकर विदेशी मेहमानों को निशाना बनाने की थी. मुंबई के ताज होटल में भी आतंकियों ने वहां मौजूद मेहमानों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीं और उनको बंधक बना लिया था l


G News 24:संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधारात्मक बदलाव लाना जरूरी है : गुतारेस

 युनाइटेड नेशन में अब सुधार की गुंजाइश !

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधारात्मक बदलाव लाना जरूरी है : गुतारेस

युनाइटेड नेशन में अब सुधार की गुंजाइश है।  इसे 1945 के ढर्रे पर नहीं चलाया जा सकता। वर्तमान समय में युनाइटेड नेशन केवल बातचीत का फोरम बन गया है। इस बात को पीएम नरेंद्र मोदी ने भी जी7 समिट के दौरान ताकत के साथ उठाया। कुछ इसी तरह की बात युनाइटेड नेशन के महासचिव एंतोनिया गुतारेस ने भी कही है। खुद महासचिव ने माना कि यूएनएससी यानी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधारात्मक बदलाव लाना जरूरी है। 1945 की शक्तियों के हिसाब से अब इसे नहीं चलाया जा सकता। 

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने रविवार को कहा कि युनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंलिल वर्ष 1945 के हिसाब से शक्तियों के वितरण को प्रतिबिम्बित करती है और समकालीन समय की वास्तविकताओं के अनुसार शक्तियों के फिर से वितरण की जरूरत अब बढ़ गई है। गुतारेस ने हिरोशिमा में जी7 बैठक में पत्रकारों से कहा, 'यह सुरक्षा परिषद में सुधार करने का समय है। यह अनिवार्य रूप से आज की दुनिया की वास्तविकताओं के अनुरूप सत्ता के पुनर्वितरण का प्रश्न है।' यूएन में 15 देशों वाली सुरक्षा परिषद में सुधार की आवश्यकता को संयुक्त राष्ट्र प्रमुख की हिरोशिमा में इस ताजातरीन टिप्पणी से बल मिला है। सुरक्षा परिषद में तत्काल सुधार की मांग करने वालों में भारत सबसे आगे रहा है। 

माना जाता है कि सुरक्षा परिषद आज के समय की चुनौतियों से निपटने में असफल रही है। हिरोशिमा में जी7 सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सवाल उठाया कि जब इन चुनौतियों से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र का गठन किया गया था तो विभिन्न मंचों को शांति और स्थिरता से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श क्यों करना पड़ा। पिछले महीने, संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने भी कहा था कि भारत संयुक्त राष्ट्र चार्टर का एक संस्थापक हस्ताक्षरकर्ता है। 

इस चार्टर पर 26 जून, 1945 को सैन फ्रांसिस्को में हस्ताक्षर किए गए थे। कंबोज ने कहा था, '77 साल बाद, जब हम यह देखते हैं कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका को वैश्विक निर्णय लेने से बाहर रखा जाता हैं, तो हमें सुधारों की जरूरत महसूस होती है।' पीएम मोदी ने इससे पहले भी कई मौकों पर यूएन की वर्तमान समय में प्रासंगिकता पर सवाल उठाए हैं। यूएन के अधिवेशन में और कई अलग अलग फोरम पर भारत ने दृढ़ता के साथ यूएन की प्रासंगिकता पर सवाल उठाए हैं। साथ ही वर्तमान समय में यूएन में आवश्यक बदलाव की बात भी भारत ने ताकत के साथ रखी है।

G News 24:कोहली के नाम हुआ आईपीएल का महारिकॉर्ड

आईपीएल में जो आज तक कोई नहीं कर पाया वो कर दिया 

कोहली के नाम हुआ आईपीएल का महारिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में 70वें मैच में विराट कोहली ने इतिहास रच दिया. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ जैसे ही शतक ठोका उनके नाम आईपीएल का ऐसा रिकॉर्ड हो गया जो आज तक कोई नहीं कर पाया.आईपीएल 2023 के 70वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच टक्कर हुई. इस मैच में कोहली ने अपने नाम आईपीएल का बड़ा रिकॉर्ड कर लिया. विराट आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट ने इस सीजन का यह दूसरा शतक लगाया और आईपीएल इतिहास का उनका यह सातवां शतक है. कोई भी बल्लेबाज आज तक आईपीएल में 7 शतक नहीं लगा पाया है.  

विराट ने नाम किया अद्भुत रिकॉर्ड

विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ जैसे ही 100 रन पूरे किए वह आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए जिन्होंने 7 शतक लगाए हैं. इनसे पहले यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था, जिन्होंने 6 शतक लगाए थे. पिछले मैच में कोहली ने शतक लगाकर गेल की बराबरी की और अब उन्होंने उनको पीछे छोड़कर अपने नाम यह बड़ा रिकॉर्ड कर लिया. कोहली ने 60 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. उनका इस सीजन में लगातार दूसरा शतक है. विराट ने इस मैच में 61 गेंदों में नाबाद 101 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 13 चौके और 1 चक्का शामिल रहा.

लगातार दो शतक जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी

विराट कोहली आईपीएल में लगातार दो मैचों में दो शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने हैं. इनसे पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए शिखर धवन ने 2020 में ये कारनामा किया था, जबकि 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले जोस बटलर ने भी ये कीर्तिमान अपने नाम किया था. इतना ही नहीं कोहली के टी20 क्रिकेट में अब 8 शतक हो गए हैं.   

आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन  

विराट कोहली ने आईपीएल 2023 में बेहद ही घातक बल्लेबाजी की है. अभी तक खेले 14 मैचों में उनके बल्ले से ताबड़तोड़ अंदाज में 639 रन निकल चुके हैं, जिसमें 6 अर्धशतक और दो शतक शामिल हैं. मौजूदा आईपीएल सीजन में कोहली फाफ डु प्लेसी के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर हैं. कोहली ने इस सीजन में 53.25 की औसत और 139.82 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर इस मैच में बनाया गया नाबाद 101 रन है.

G News 24:बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाकर 70 साल पुरानी गलती सुधारेगी कांग्रेस : मदनी

 हिंदू राष्ट्र बनाने की बात करने वाले लोग गद्दार…

बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाकर 70 साल पुरानी गलती सुधारेगी कांग्रेस : मदनी

मुंबई। महाराष्ट्र के मुंबई में आजाद मैदान में जमीयत उलेमा ए हिन्द के अधिवेशन में बोलते हुए मौलाना मदन हसनी ने कहा कि हम ना ही चुनाव लड़ते हैं और ना ही किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन करते हैं। लेकिन हमें अपने देश से मोहब्बत है। हम इसे फलता-फूलता देखना चाहते है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में भी कुछ सांप्रदायिक ताकतें थी, जिन्होंने देश का बड़ा नुकसान किया और उसी वजह से कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई थी। उन्होंने कहा कि बजरंग दल पर रोक लगाकर कांग्रेस अपनी 70 साल पुरानी गलती को सुधार लेगी। 

मौलाना ने कहा कि कांग्रेस की लचकदार पालिसी की वजह से आज उसकी सत्ता चली गई। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में सिर्फ और सिर्फ मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाकर चुनाव लडा गया था, लेकिन वहां की जनता ने नफरत को हरा दिया। उन्होंने कहा कि हमारे बुजुर्गों ने जिस देश के लिए कुर्बानी दी, उस देश में हमारा जीना मुश्किल किया जा रहा है। आज कांग्रेस कह रही है कि हम बजरंग दल पर पाबंदी लगाएंगे, लेकिन 70 साल पहले अगर इन ताकतों को रोका होता तो आज ये हाल कांग्रेस का ये हाल ना होता। 

वहीं इससे पहले हसन मदनी ने कहा कि जो लोग देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कर रहे हैं, वह सब लोग गद्दार हैं। अगर हिंदू देश बनाने की बात कहने वाले गद्दार नहीं तो मुस्लिम देश की मांग करने वाले भी गद्दार नहीं कहलाएंगे। उन्होंने कहा कि इस देश के अंदर मुसलमानों को डराकर धर्म परिवर्तन कोशिश की जा रही है। मदनी ने कहा कि जो लोग इस तरह से धर्म बदलवाने की कोशिश में लगे हैं उन्हें समझना चाहिए कि मुसलमान किसी से डरता नहीं है।

G News 24:PM मोदी देश के लोगों को किसी न किसी तरह से परेशान करना चाहते हैं : खड़गे

 जब भी जापान जाते हैं, भारत में नोटबंदी होती है

PM मोदी देश के लोगों को किसी न किसी तरह से परेशान करना चाहते हैं : खड़गे

बेंगलुरू। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी जापान जाते हैं, तब वह भारत में नोटबंदी लागू कर देते हैं। खड़गे ने कहा, पिछली बार जब प्रधानमंत्री मोदी जापान गए थे, तब उन्होंने 1,000 रुपये के बैंक नोटों पर प्रतिबंध लगा दिया था। इस बार, उन्होंने 2,000 रुपये के नोटों पर प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने कहा, इन कदमों से देश को फायदा नहीं होगा।

इसके बजाय देश को नुकसान होगा। प्रधानमंत्री मोदी देश के लोगों को किसी न किसी तरह से परेशान करना चाहते हैं। खड़गे ने कहा कि राज्य में नई कांग्रेस सरकार वह है, जो प्यार फैलाती है। उन्होंने कहा, यह सरकार सभी को साथ लेकर चलेगी। हम अलग-अलग बातें कहने और करने वाली भाजपा के विपरीत अपनी बात रखने वाले हैं।

G News 24:सेना ने बचाई भूस्खलन में फंसे 500 पर्यटकों की जान

 

भूस्खलन और सड़क ब्लॉक होने के कारण…

सेना ने बचाई भूस्खलन में फंसे 500 पर्यटकों की जान

गंगटोक। भारतीय सेना ने शुक्रवार को उन 500 पर्यटकों को बचाया जो लाचुंग और लाचेन घाटी की यात्रा कर रहे थे, लेकिन रास्ते में भूस्खलन और सड़क ब्लॉक होने के कारण चुंगथांग में फंसे हुए थे। लाचेन, लाचुंग और चुंगथांग में भारी मूसलाधार बारिश हुई। एसडीएम चुंगथांग के अनुरोध पर त्रिशक्ति कोर, भारतीय सेना के जवानों ने रेस्क्यू की और फंसे हुए पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला। 

216 पुरुषों, 113 महिलाओं और 54 बच्चों सहित फंसे हुए पर्यटकों को तीन अलग-अलग सेना शिविरों में ले जाया गया और उन्हें गर्म भोजन और गर्म कपड़े उपलब्ध कराए गए। भारतीय सेना ने सिक्किम में मूसलाधार बारिश के कारण कुछ स्थानों पर भूस्खलन और सड़कें बाधित होने की वजह से फंसे 54 बच्चों समेत 500 पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया। एक रक्षा अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। रक्षा अधिकारी ने बताया कि एसडीएम (उपमंडलीय मजिस्ट्रेट) चुंगथांग के अनुरोध पर भारतीय सेना की त्रिशक्ति कोर के जवानों ने बचाव अभियान चलाया और फंसे हुए पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया। 

उन्होंने कहा कि फंसे हुए पर्यटकों में 216 पुरुष, 113 महिलाएं और 54 बच्चे शामिल थे और उन्हें तीन अलग-अलग सैन्य शिविरों में ले जाया गया है। उन्हें गर्म भोजन और गर्म कपड़े मुहैया कराए गए हैं। अधिकारी के मुताबिक सैनिकों ने पर्यटकों के ठहरने और रात में उनके आराम के लिए अपने बैरकों को खाली कर दिया। उन्होंने बताया कि सभी यात्रियों की स्वास्थ्य स्थिति की जांच के लिए तीन चिकित्सकीय दलों का गठन किया गया है।

G News 24:सिद्धारमैया सरकार को एक साल में 50,000 करोड़ रुपए जुटाना जुटाना आसान नहीं है !

 राज्य के लोगों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त…

सिद्धारमैया सरकार को एक साल में 50,000 करोड़ रुपए जुटाना जुटाना आसान नहीं है !

कर्नाटक में आज नई सरकार का गठन हो गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. सीएम ने कहा कि मुझे नहीं लगता हमारी सरकार के लिए एक साल में 50,000 करोड़ रुपए जुटाना असंभव है। परिवार की महिला को गृह लक्ष्मी योजना के तहत 2000 रुपये दी जाएगी। कर्नाटक में आज नई सरकार का गठन हो गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। वहीं कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। सिद्धारमैया ने कहा कि 200 यूनिट मुफ्त बिजली की पहली गृह ज्योति योजना लागू की जाएगी। इस पर करीब 1200 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सीएम ने कहा कि मुझे नहीं लगता हमारी सरकार के लिए एक साल में 50,000 करोड़ रुपए जुटाना असंभव है। परिवार की महिला को गृह लक्ष्मी योजना के तहत 2000 रुपये दी जाएगी। 

हम अभी भी काम कर रहे हैं कि हम कितना खर्च करेंगे. इस पर कितना खर्च आएगा हम अगली कैबिनेट बैठक में बताएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि बेरोजगार ग्रेजुएट को 2 साल के लिए 3000 प्रति माह दिया जाएगा। बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में सिद्धारमैया ने एक बार फिर कर्नाटक सीएम के तौर पर शपथ ली। राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने दोपहर 12:30 बजे उन्हें गोपनीयता की शपथ दिलाई। इनके बाद, KPCC चीफ डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम और 8 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। सीएम सिद्धारमैया ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पहले की सरकारें ठीक नहीं थीं। वे हमें करों का हिस्सा ठीक से नहीं दिला सकीं। वित्त आयोग की सिफारिश के मुताबिक केंद्र को हमें 5,495 करोड़ रुपये देने हैं। सीएम ने कहा कि निर्मला सीतारमण कर्नाटक से राज्यसभा सांसद हैं और उनकी और पीएम की वजह से कर्नाटक को नुकसान हुआ। 

सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बाद सबसे पहले डॉ. जी परमेश्वर ने मंत्री पद की शपथ ली. वह एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार में राज्य के पहले दलित डिप्टी सीएम थे। परमेश्वर 6 बार विधायक बन चुके हैं. उन्होंने 1989, 1999 और 2004 में मधुगिरी से और 2008, 2018 और 2023 में कोराटागेरे से विधानसभा का चुनाव जीता है. वह 8 साल तक KPCC प्रमुख रहे हैं. एमबी पाटील ने पद की शपथ ली. वह कद्दावर लिंगायत नेता हैं. वह पांच बार विधायक रह चुके हैं। 2013 में सिंचाई मंत्री रह चुके हैं। वह सिद्धारमैया के बेहद करीबी हैं. चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख रहे। सतीश जारकीहोली ने मंत्री पद की शपथ ली. वह KPCC के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. पूर्व वन पर्यावरण मंत्री रहे हैं. वह नायक समुदाय से आते हैं. वह तीन बार मंत्री रह चुके हैं. चीनी मिल समेत कई स्कूलों के मालिक हैं. उन्होंने 2008 में कांग्रेस जॉइन की थी।

G News 24:मनीष सिसोदिया ने सबूत मिटाने के लिए 2 फोन नष्ट करने की बात स्वीकारी

 दिल्ली के कथित शराब नीति घोटाले में…

मनीष सिसोदिया ने सबूत मिटाने के लिए 2 फोन नष्ट करने की बात स्वीकारी

नई दिल्ली। दिल्ली केकथित शराब नीति घोटाले में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कथित तौर पर केंद्रीय जांच ब्यूरो के सामने स्वीकार किया है कि उन्होंने डिजिटल सबूत मिटाने के लिए दो मोबाइल फोन नष्ट किए। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को दिल्ली के कथित शराब नीति घोटाले में सीबीआई ने आरोपी नंबर एक बनाया है।

 मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने शराब कारोबारियों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाई गई आबकारी नीति और मामले से जुड़े डिजिटल सबूत मिटाने के आरापों में गिरफ्तार किया था जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, मनीष सिसोदिया ने जनवरी 2020 से अगस्त 2022 के बीच तीन मोबाइल हैंडसेट का इस्तेमाल किया था। 

सीबीआई ने 19 अगस्त, 2022 को जब उनके घर की तलाशी ली तब उनका आखिरी फोन जब्त किया। जब्त किए गए फोन का इस्तेमाल सिसोदिया 22 जुलाई, 2022 से कर रहे थे। तब गृह मंत्रालय ने इस मामले को सीबीआई को भेजा था।जांंच एजेंसी के अधिकारियों को संदेह है कि मनीष सिसोदिया ने मामले की सीबीआई जांच के संकेत के बाद अपने पुराने फोन को नष्ट कर दिया और नया फोन इस्तेमाल करना शुरू किया। 

केंद्रीय जांच एजेंसी के सूत्रों ने दावा किया कि पूछताछ के दौरान मनीष सिसोदिया ने पहले इस्तेमाल किए गए फोन को नष्ट करने की बात कबूल की है।डिजिटल एविडेंस नष्ट करने को जांच एजेंसी साक्ष्य मान रही है। सूत्रों के मुताबिक, मनीष सिसोदिया के खिलाफ हाल ही में दायर चार्जशीट में इस बात का जिक्र किया गया है। जांंच एजेंसी केअधिकारियों को संदेह है कि मनीष सिसोदिया ने मामले में डिजिटल सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने के लिए फोन नष्ट कर दिए।


G News 24:शासन की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाना हमारा परम कर्तव्य : शेजवलकर

 आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित...

शासन की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाना हमारा परम कर्तव्य : शेजवलकर

डबरा। भारतीय जनता पार्टी जिला ग्वालियर ग्रामीण द्वारा जिला कार्यसमिति बैठक का आयोजन डबरा नगर स्थित संत कंवर राम महाविद्यालय में  विवेक नारायण शेजवलकर सांसद लोकसभा क्षेत्र ग्वालियर के मुख्य आतिथ्य एवं कौशल शर्मा जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जिला ग्वालियर ग्रामीण की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में इमरती देवी सुमन अध्यक्ष लघु उद्योग विकास निगम, सीताराम बाथम अध्यक्ष मछुआ कल्याण प्रकोष्ठ, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेंद्र सिंह यादव, वीरेंद्र जैन, बज्जर सिंह गुर्जर, प्रद्युमन सिंह पटेल, अभिनंदन त्यागी, जिला महामंत्री विपिन आनंद, दीपक माहौर मंचासीन रहे बैठक का शुभारंभ मां भारती एवं भारतीय जनता पार्टी के पित्र पुरुष श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार 9 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। 

इस दौरान केंद्र सरकार की सबका साथ-सबका विकास की भावना से जो जनहित के काम किए हैं, उन्हें प्रदेश संगठन द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जनता तक पहुंचाया जाए एवं केंद्र सरकार तथा मध्यप्रदेश शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही तक पहुंचे इस बात की चिंता हम सभी कार्यकर्ताओं को करनी है शासन की सभी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिले ऐसा हम सबको प्रयास करना। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि सरकार केवल कार्यकर्ता की इच्छा शक्ति से बनती है ओर आज हमारा कार्यकर्ता इतना मजबूत हो चुका है की आने वाले चुनाव में तीनों विधानसभा में हमारी जीत सुनिश्चित है। उन्होंने बूथ सशक्तीकरण अभियान, आजीवन सहयोग निधि और बूथ विजय संकल्प अभियान को लेकर समीक्षा की। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से संगठन की आगामी कार्य योजना एवं कार्यक्रमों के विषय में विस्तार से जानकारी दें। इमरती देवी सुमन ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर संगठन को आगे बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए एवं शासन की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग करें। 

इस अवसर पर अभिनंदन त्यागी ने प्रजेंटेशन के माध्यम से आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला कार्यसमिति बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को बूथ विजय संकल्प अभियान की शपथ दिलाई गई बैठक का संचालन जिला महामंत्री दीपक माहौर द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष डॉ विवेक मिश्रा, दामोदर गुप्ता, अमिताभ सिंह, विनोद बघेल, जिला महामंत्री विपिन आनंद, दीपक माहौर, जिला मंत्री सी.के. शर्मा, बृजमोहन गुर्जर जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा मो.रईस खान जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा, मंडल अध्यक्ष भीकम साहू, रामवीर घुरैया, पोषण सिंह रावत, हिमांशु परसेडिया, अरविंद शर्मा, मुकेश भार्गव, राकेश शिवहरे, नरेंद्र किरार, आकाश भदोरिया, चरण सिंह राणा, केशव राणा, ममता पाल जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा, वेताल कुशवाहा जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा, जिला संयोजक जीता रावत, हनुमंत शुक्ला, राजकुमार कुकरेजा एवं भारतीय जनता पार्टी के जेष्ठ, श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

G.News 24:हर गरीब का होगा अपना आवास, कोई नहीं रहेगा मजबूर : CM शिवराज

 

115 गरीबों को दिए आवासीय भू-अधिकार पत्र…

हर गरीब का होगा अपना आवास, कोई नहीं रहेगा मजबूर : CM शिवराज

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को धार जिले की गंधवानी तहसील के गाँव साली के 115 पात्र हितग्राहियों को आवासीय भूमि का भू-अधिकार पत्र प्रदान किया। उन्होंने हितग्राहियों के साथ परंपरागत रूप से मिट्टी के गिलास, दोना और पत्तल में परोसा भोजन ग्रहण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवारों में सदस्य बढ़ गए हैं। बड़े हो गये बच्चों के परिवार को आवास की आवश्यकता है। इसलिए हमने हर गरीब परिवार को आवास के लिए आवासीय भू-अधिकार पत्र देने का निर्णय लिया है। आज ऐसे परिवारों के सदस्यों को आवासीय भूमि के पट्टे दिए गए हैं। अब म.प्र. में कोई भी गरीब मजबूर नहीं रहेगा। 

साली गाँव के जनजातीय समुदाय के नागरिकों ने उत्साह और उमंग से फेफरिया और ढोलगिया आदि साज लेकर परम्परानुसार मुख्यमंत्री का स्वागत किया। केंद्रीय कपड़ा एवं रेल राज्य मंत्री दर्शना विक्रम जरदोश, प्रदेश के उद्योग मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगाँव, धार विधायक नीना वर्मा, जिला योजना समिति सदस्य जयदीप पटेल उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री श्री चौहान के सत्कार में साली गाँव की महिलाओं ने परम्परानुसार मंगल गीत गाये। मंगल गीत में कहा कि- "भैया क याद करू मक घड़ी-घड़ी हिचकी आव, भाई वाट देकु कब आवग, भैया क ळेंण मन पानिया बणाया, भैया क ळेंण मन लड्डू बणाया......।" 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बहनों के साथ बैठ कर गीत सुना और बहनों को साड़ियाँ भेंट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सखाराम-पत्नी कालीबाई, सोहन-उषाबाई, अर्जुन सिंह-फूलबाई और फाटु पिता कलसिंह को मुख़्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में 600 वर्ग फीट आवासीय भूमि के पट्टे प्रदान किये। योजना में धार जिले में 4012 हितग्राहियों को आवासीय भूमि के पट्टे स्वीकृत किये गए हैं। सरदारपुर तहसील के 1332 पात्र हितग्राही, कुक्षी के 711, धरमपुरी के 369, बदनावर के 355, गंधवानी के 319, पीथमपुर के 271, मनावर एवं धार के 250-250 और डही के 155 पात्र हितग्राहियों को आवासीय भू-अधिकार पत्र देकर आवासीय भूमि के पट्टे प्रदान किये गये।

G News 24:कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के ख़िलाफ़ एफआईआर की मांग !

 आपत्तिजन टिप्प0णी को लेकर…

कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री  के ख़िलाफ़ एफआईआर की मांग !

भोपाल। बागेश्व्र धाम के कथावाचक पं. धीरेंद्र शास्त्री  भगवान सहस्त्र्बाहु पर की गई आपत्तिजन टिप्पईणी को लेकर हैयय वंशी क्षत्रिय कलचुरी समाज के बीच आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अपने आराध्यस देव पर की गई टिप्प‍णी से गुस्साये लोग पंडित धीरेंद्र शास्त्री  के खिलाफ विरोध प्रर्दशन कर हेट स्पीच के तहत एफआइआर दर्ज किये जाने की मांग लगातार कर रहे है। हयवंशी क्षत्रिय कलचुरी-कलार समाज के लोगो ने शनिवार सुबह भोपाल के एकांत पार्क के पास धरना प्रदर्शन किया। 

वहीं शहर में जगह-जगह पं. धीरेंद्र शास्त्री  के खिलाफ पोस्ट्र भी लगाए गए हैं। सगंठन के संयोजक डा एलएन मालवीय ने बताया कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भगवान सहस्त्रबाहु के बारे में आपतिजनक टिप्पणी की है। वह पुराणों का हवाला दे रहे हैं। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर खेद जताया है, लेकिन माफी नहीं मांगी है। 

हमने उनसे जानकारी मांगी है, कि वो बताएं कि उन्हों ने जो कहा है, वो किस पुराण में लिखा है। उनके बयान से समाज में आक्रोश है। यादव, ताम्रकर समाज, राजपूत समाज में भी नाराजगी है। देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं। यदि धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री ने माफी नहीं मांगी तो कानूनी लडाई लड़ेंगे और एफआइआर दर्ज करायेंगे। उन्होनें आगे कहा कि हमने पीएम मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कानून मंत्री, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री को भी पत्र लीखकर कार्रवाई की मांग की है।

G News 24:वैश्य समाज का सम्पूर्ण मानव जाति के उत्थान में बड़ा योगदान : केन्द्रीय मंत्री

 सर्व वैश्य समाज ग्वालियर का महा अधिवेशन एवं युवा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित…

वैश्य समाज का सम्पूर्ण मानव जाति के उत्थान में बड़ा योगदान : केन्द्रीय मंत्री

ग्वालियर। वैश्य समाज का जनसेवा के क्षेत्र में लम्बा इतिहास है। वैश्य समाज में जन्मे महापुरूषों ने केवल अपने समाज ही नहीं, सम्पूर्ण मानव जाति को “वसुधैव कुटुम्बकम” का संदेश दिया। भारतीय समाज व संस्कृति का भी यही आधार है। इस आशय के विचार केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक प्रगति में वैश्य समाज का सदैव से बड़ा योगदान रहा है। श्री सिंधिया ग्वालियर में सर्व वैश्य समाज द्वारा आयोजित वैश्य महा अधिवेशन एवं युवा प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। श्री सिंधिया ने इस मौके पर यह भी कहा कि सरकार द्वारा ग्वालियर के ऐतिहासिक वैभव व संस्कृति को सहेजते हुए आधुनिकता के साथ ग्वालियर का सुनियोजित विकास किया जा रहा है। 

उन्होंने आह्वान किया कि वैश्य समाज भी इसमें सहभागी बने। रविवार को यहाँ जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार में केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुए वैश्य समाज के महा अधिवेशन में कोटा से पधारीं मिस इंडिया-2023 नंदनी गुप्ता सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल कर चुके सर्व वैश्य समाज के 16 युवाओं को सम्मानित किया गया। महा अधिवेशन में बीज एवं फॉर्म विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, सर्व वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विवेक गुप्ता एवं मिस इंडिया-2023 नंदनी गुप्ता मंचासीन थीं। 

इस अवसर पर प्रदेश के लोक निर्माण राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ विशेष रूप से मौजूद रहे। केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने महा अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि मानव सेवा के क्षेत्र में वैश्य समाज हमेशा से अग्रिंम पंक्ति में रहता है। वैश्य समाज ने मानव जाति के उत्थान के साथ ही देश के उत्थान में अमूल्य योगदान दिया है। उन्होंने कहा वैश्य समाज के महापुरूषों ने अपने जीवनकाल में एक माला की तरह पूरे समाज को जोड़ने का कार्य किया है। चाहे देश की आजादी की लड़ाई हो, देश की आर्थिक प्रगति में योगदान हो अथवा फिर समाजसेवा के कार्य, वैश्य समाज सभी क्षेत्रों में अग्रणी रहा है। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज के आठ घटकों को आठ रत्नों की संज्ञा दी। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वर्तमान में ग्वालियर के चहुँमुखी विकास के लिये केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा बड़े-बड़े विकास कार्य मूर्तरूप दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृतकाल में ग्वालियर में 500 करोड़ से अधिक लागत से अत्याधुनिक नवीन एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है। 

यह देश का ऐसा पहला एयरपोर्ट होगा, जो एक साल के भीतर बनकर तैयार हो रहा है। श्री सिंधिया ने कहा कि स्वर्ण रेखा पर लगभग 1300 करोड़ रूपए की लागत से 18 किलोमीटर लम्बी एलीवेटेड रोड़ के निर्माण के साथ-साथ पेयजल की समस्या के स्थायी समाधान के लिये चंबल परियोजना, 100 करोड़ की लागत से मुरार नदी का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण व महाराज बाड़ा के सौंदर्यीकरण सहित अन्य कार्य कराए जा रहे हैं। साथ ही हजार बिस्तर के अस्पताल में प्रदेश सरकार ने मानव संसाधन की पूर्ति के लिये 974 कर्मचारियों को नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। 

वैश्य समाज के महा अधिवेशन में ऐसी 15 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया, जिन्होंने परिवार ही नहीं समाज की भी नाम रोशन किया। जिसमें डॉ. सिराली रूनवाल, प्रणित गोयल, कु. प्रगति विजयवर्गीय, मदन गुप्ता, दिव्या गुप्ता, अंकुश गुप्ता, स्पर्श महेश्वरी, शिवम सोनी, प्रवल गुप्ता, मनोज कोठारी, आर्यन जैन, प्रिया अग्रवाल, राहुल गुप्ता, डॉ. नीलू जैन, आयुषी मित्तल, अमित सेठी व उनकी टीम शामिल हैं। कार्यक्रम में अभय चौधरी, समीक्षा गुप्ता, पारस जैन, डा. प्रवीन अग्रवाल, राकेश जैन, अशोक अग्रवाल, दिलीप, जेएस गुप्ता, उमेश, गनेश खंडेलवाल, अमित गुप्ता, रोहित गुप्ता, ज्योति बंसल, राखी गुप्ता सहित बड़ी संख्या में वैश्य समाज के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

G News 24:कांग्रेस के पुष्पेन्द्र सिंह राजपूत ने अपने 15 साथियों सहित दिया इस्तीफ़ा

 कांग्रेस में फिर से बवाल…

कांग्रेस के पुष्पेन्द्र सिंह राजपूत ने अपने 15 साथियों सहित दिया इस्तीफ़ा

ग्वालियर l में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर एकता का दावा कर रही कांग्रेस में फिर से बवाल मच गया। इस बार वार्ड-52 के मंडल अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह राजपूत ने विधायक प्रवीण पाठक पर बार-बार बेइज्जत करने का आरोप लगाते हुए ग्वालियर के प्रभारी व पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को अपने 15 साथियों सहित इस्तीफे सौंपे हैं।

कांग्रेसियों ने अपने पद से इस्तीफा दिया है। उन्होंने विधायक पर अभद्रता व्यवहार करने तक का आरोप लगाया है। कांग्रेसियों ने यह इस्तीफे सीधे पूर्व नेता प्रतिपक्ष को रेलवे स्टेशन पर सौंपे हैं, जबकि इस मामले में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा का कहना है कि यदि कोई बात थी तो मुझे बताना चाहिए था। पर मेरे से कभी कोई जिक्र नहीं किया। क्या मामला है दिखवा रहे हैं। 

ग्वालियर में विधानसभा चुनावों की तैयारियों में लगी कांग्रेस को एक बार फिर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस में अंदरूनी फूट सामने आई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भलै ही एक होने का दावा करते नजर आएं, लेकिन जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं ग्वालियर में कांग्रेस नेताओं में आपसी विवाद उभर रहे हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि कई नेताओं ने अपना असंतोष खुलकर जताना शुरु कर दिया है। 

इतना ही नहीं वरिष्ठ नेताओं और विधायकों से नाराज नेता इस्तीफा देने तक पर आ गए हैं। कांग्रेस में उस समय हडक़ंप मच गया जब पार्टी के कुछ बड़े नेताओं ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वार्ड 52 के मंडल अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह राजपूत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके साथ ही 15 कांग्रेसियों ने पद से इस्तीफा दिया है। बताया जा रहा है कि वे अपनी ही पार्टी के विधायक प्रवीण पाठक से नाराज हैं।

G.News 24:खुले में थूकने, पेशाब करने एवं गंदगी फैलाने वालों से वसूला लगभग 68000 का जुर्माना !

 


स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत…

खुले में थूकने, पेशाब करने एवं गंदगी फैलाने वालों से वसूला लगभग 68000 का जुर्माना !

ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत नगरीय प्रशासन विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार शनिवार को शहर में इन रेड एवं येलो स्पॉट की सफाई और सौंदर्यीकरण के लिए व्यापक अभियान चलाकर रेड एवं येलो स्पॉट क्लीनिंग डे मनाया। जिसके तहत शहर के सभी वार्डों में रेड एवं येलो स्पॉट की सफाई की गई तथा खुले में थूकने, पेशाब करने एवं गंदगी फैलाने वालों से लगभग 68000 का जुर्माना वसूल किया गया। 

नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह के निर्देशन में आयोजित किए जा रहे स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत शनिवार को रेड एवं येलो स्पॉट क्लीनिंग डे आयोजित किया गया। निगम आयुक्त श्री सिंह ने बताया कि खुले में थूक और पेशाब किए जाने की आदत की वजह से शहरों के कतिपय सार्वजनिक स्थानों पर यलो और रेड स्पॉट पाए जाते हैं। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को 47000 रुपए का जुर्माना खुले में थूकने एवं पेशाब करने वालों से वसूल किया गया। 

जिसमें ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारी किशोर चौहान की टीम द्वारा 25000, ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के स्वास्थ्य अधिकारी भीष्म पमनानी की टीम द्वारा 13000 एवं ग्वालियर विधानसभा के स्वास्थ्य अधिकारी अजय सिंह की टीम द्वारा लगभग 9000 का जुर्माना वसूल किया गया। नगर निगम ग्वालियर द्वारा वार्ड 64 ट्रांसपोर्ट नगर में राजू कबाड़ी द्वारा कबाड़ का सामान पूरी रोड पर फैलाकर गंदगी फैलाने पर 21000 रुपए का जुर्माना किया गया।


G News 24:ये मजाक नहीं... बाइडेन बोले मोदी जी आप मेरे लिए सच में सिरदर्द बन रहे हैं !

 बाइडेन ने मोदी की अलग अंदाज में की तारीफ...

ये मजाक नहीं... बाइडेन बोले मोदी जी आप मेरे लिए सच में सिरदर्द बन रहे हैं !

जापान के बाद अब अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में भी पीएम मोदी का डंका बज रहा है। ऑस्ट्रेलिया के पीएम अल्बनीज और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन दोनों ही नेता पीएम मोदी के दौरे को लेकर डिमांड से घिर गये हैं। पीएम मोदी की ग्लोबल इमेज के आगे ऑस्ट्रेलिया के पीएम अल्बनीज जहां नतमस्तक हैं तो वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पीएम मोदी का ऑटोग्राफ मांग रहे हैं। ऑटोग्राफ लेने के साथ-साथ बायडेन ने मोदी के सामने अपनी परेशानी भी बताई और कहा कि पीएम मोदी और उनका कार्यक्रम उनके लिए बड़ी समस्या बन गया है।

"आप मेरे लिए सच में समस्या पैदा कर रहे"

गौरतलब है कि अगले महीने 22 जून को अमेरिका में जो बाइडेन और पीएम मोदी की मुलाकात होनी है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों में इतना जोश है कि वो सीधे राष्ट्रपति बाइडेन से भी सिफारिश करने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। पीएम मोदी को अगले महीने अमेरिकी दौरे पर जाना है, जिस दौरान बायडेन उन्हें डिनर पर बुलाएंगे। बायडेन ने पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान कहा कि ये डिनर उनके लिए सिरदर्द बन गया है। इस डिनर में शामिल होने के लिए उनके पास ऐसे ऐसे लोगों के फोन आ रहे हैं जिन्हें वो जानते भी नहीं हैं। बायडेन ने कहा कि उनके पास टिकट कम पड़ गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपनी समस्या बताने के बाद मोदी से ये भी कहा कि वो मजाक नहीं कर रहे हैं, आप हमारी टीम से पूछ सकते हैं।

"मिस्टर प्राइम मिनिस्टर... आप बहुत लोकप्रिय"

जो बाइडेन ने पीएम मोदी से कहा, "आप दिखा रहे हैं कि लोकतंत्र मायने रखता है। आप मेरे लिए एक वास्तविक समस्या पैदा कर रहे हैं। अगले महीने हम वाशिंगटन में आपके लिए रात्रि भोज करेंगे। इसमें पूरे देश से हर कोई आना चाहता है। मेरे पास टिकट खत्म हो गए हैं। आपको लगता है कि मैं मजाक कर रहा हूं तो मेरी टीम से पूछ सकते हैं। मुझे ऐसे लोगों के फोन आ रहे हैं जिनके बारे में मैंने पहले कभी नहीं सुना। फिल्म अभिनेता से लेकर रिश्तेदार तक सभी आपसे मिलना चाहते हैं। आप बहुत लोकप्रिय हैं।" बाइडेन ने कहा, "मिस्टर प्राइम मिनिस्टर, आपने हर चीज पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है, हम QUAD में जो भी कर रहे हैं उसपर भी। आपने जलवायु में एक मौलिक बदलाव भी किया है। इंडो-पैसिफिक में आपका प्रभाव है। आप एक बदलाव बना रहे हैं।"

ऑस्ट्रेलिया सरकार भी पीएम मोदी की फैन

वहीं 23 मई को पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया पहुंच रहे हैं। सिडनी में पीएम मोदी का एक कार्यक्रम है, जिसमें 20 हजार लोग शामिल होंगे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पीएम अल्बनीज इस बात से परेशान हैं कि क्षमता से ज्यादा लोगों की रिक्ववेस्ट आ रही है। ऑस्ट्रेलिया के लोग पीएम मोदी को सुनने के लिए स्टेडियम आना चाहते हैं। लेकिन सरकार इतने लोगों के लिए इंतजाम नहीं कर पा रही है। हालात ऐसे हो गए हैं कि ऑस्ट्रेलिया में सिडनी का हैरिस पार्क इलाका अब लिटिल इंडिया बन गया है। यहां भारत और भारतीयों का प्रभाव इस कदर है कि ऑस्ट्रेलिया सरकार भी पीएम मोदी की फैन हो गई है।

G.News 24: तीस दिन के प्रयास से महाराष्ट्र की राजनीति बदल जाएगी :केसीआर

 भारत बदलने का मौका महाराष्ट्र को मिला...

तीस दिन के प्रयास से महाराष्ट्र की राजनीति बदल जाएगी :केसीआर

नांदेड़ l तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि महाराष्ट्र में तीस दिनों के भीतर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) का मजबूत संगठन तैयार हो जाएगा। तीस दिन के प्रयास से महाराष्ट्र की राजनीति बदल जाएगी। अब भारत बदलने का मौका महाराष्ट्र को मिला है। केसीआर ने शुक्रवार को नांदेड़ में बीआरएस की दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कार्यकर्ताओं से तीस दिनों की मेहनत से पचास हजार गांव और निगम वार्डों में बीआरएस की मजबूत टीम तैयार करने की अपील की। 

उन्होंने कहा कि इन तीस दिनों में पूरे भारत का इतिहास बदलने की नींव डालें। हमने देश में परिवर्तन करने और सभी वर्ग के कल्याण का महान लक्ष्य निर्धारित किया है। लक्ष्य प्राप्त करने तक हम काम करेंगे। देश में करीब पचास प्रतिशत किसान हैं, यह चुनाव जीतने के लिए पर्याप्त है। किसानों को अपनी  किस्मत खुद लिखनी चाहिए। केसीआर ने कहा, भारत में परिवर्तन हमारा लक्ष्य है। मुंबई, पुणे, औरंगाबाद और नागपुर में बीआरएस पार्टी का स्थायी कार्यालय खुलेगा व सभी कार्यालयों में लगातार लंगर चलेगा। 

धान उपज में पंजाब से आगे निकल गया तेलंगाना

केसीआर ने कहा कि हम जनता की अपेक्षा के अनुरूप सरकार बनाएंगे। तेलंगाना देश में सर्वाधिक तीन करोड़ टन धान उगाने वाला राज्य बन चुका है। हरित क्रांति लाने वाले प्रदेश पंजाब से धान उत्पादन में तेलंगाना आगे हो चुका है।

G News 24: बैंकों में न जाकर पेट्रोल पंप और शराब की दुकानों पर 2 हजार के नोट खपाने के प्रयास में जुटे लोग

 आरबीआई के फरमान के बाद 2 हजार के नोट की बाजारों आमद बीस फीसदी का इजाफा हुआ है

 बैंकों में न जाकर  पेट्रोल पंप और शराब की दुकानों पर 2 हजार के नोट खपाने के प्रयास में जुटे लोग 

ग्वालियर। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 2000 रुपए के नोट चलन से वापस लेने की घोषणा के बाद घरों में दबे पड़े ये नोट बाहर आ गए हैं। पेट्रोल पंपों पर पहले जहां एक दिन में सौ ग्राहकों से तीन या चार लोग ही दो हजार का नोट लेकर आते थे, लेकिन आरबीआई के फरमान के बाद इनकी संख्या में बीस फीसदी का इजाफा हुआ है। ये नोट पेट्रोल पंप पर खपाने की कोशिश हो रही है इस कारण पेट्रोल पंपों पर शनिवार सुबह से दो हजार का नोट लेकर आने वालों के साथ वापसी के लिए पैसे नहीं होने पर कहासुनी हो रही है। इसके अलावा शराब की दुकानों और अन्य दुकानों पर भी लोग दो हजार के नोट लेकर पहुंच रहे हैं।

गत दिवस आरबीआई ने एक बार फिर बड़ा फैसला लेते हुए 2 हजार रुपए के नोट 30 सितंबर के बाद चलन से बाहर करने के फरमान जारी कर हडक़ंप मचा दिया। आरबीआई के अनुसार 30 सितंबर तक इन नोटों को बैंक वापस लेंगे, वहीं बैंकों को सलाह दी गई है कि दो हजार के नोट जारी नहीं करें। सन् 2016 में सरकार ने नोटबंदी करते हुए 1000 के नोट बंद कर दिए थे। लेकिन 2 हजार के नोट जारी किए थे। आरबीआई के निर्देश के बाद बीती रात ही जिनके पास 2000 के नोट थे वे इन नोटों को खपाने के लिए पेट्रोल पंपों पर पहुंचे, शनिवार सुबह इनकी संख्या और बढ़ गई है। ग्वालियर डिस्ट्रिक पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के सचिव अमित सेठी ने बताया कि इससे पहले दो हजार के नोट पेट्रोल पंपों पर आना बंद से हो गए थे, दिन भर में चार-पांच नोट हीआते थे, लेकिन अब इनकी संख्या में 20 फीसदी की वृद्धि हुई है।

पेट्रोल पंपों पर दो हजार का नोट लेकर आ रहे लोग अपने साथ अखबार की कटिंग भी लेकर आ रहे हैं, खुल्ले नहीं होने के कारण पेट्रोल पंपों पर विवाद की स्थिति भी हो रही है। मोबाइल रिचार्ज हो या अन्य दुकानें अधिकांश दुकानों पर कोई न कोई 2 हजार रुपए का नोट लेकर पहुंच रहा है। वहीं बैंकों में 30 सितंबर तक बैंक में जाकर यह नोट बदले जाने के निर्देश भी आरबीआई ने दिए हैं लेकिन अभी बैंक में नोट बदलने के लिए लोग नहीं पहुंचे हैं। महाराज बाड़ा स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा एवं पाटनकर बाजार स्थित महाराष्ट्र बैंक सहित कई बैंकों में भी लोग नोट बदलने पहुंच रहे हैं। पेट्रोल पंप संचालक  ने बताया कि उनके पेट्रोल पंप पर आज सुबह से ही दो हजार के नोट लेकर लोग पेट्रोल भरवाने के लिए आ रहे थे। वापसी के लिए पैसे नहीं होने पर विवाद की स्थिति बन रही थी। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों से कहा गया है कि वे वापसी के लिए पैसे होने पर ही दो हजार का नोट लें। 

G News 24: 24 मई से आरंभ होगा चेम्बर ऑफ कॉमर्स का 3 दिवसीय स्थापना दिवस समारोह

 चेम्बर ऑफ कॉमर्स की 1906 में स्थापित 18 वें स्थापना दिवस ...

24 मई से आरंभ होगा चेम्बर ऑफ कॉमर्स का 3 दिवसीय स्थापना दिवस समारोह

ग्वालियर। चेम्बर ऑफ कॉमर्स की 1906 में स्थापित किया गया था 118 वें स्थापना दिवस के मौके पर 3 दिवसीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह समारोह 24 से 26 मई के बीच कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। मुख्य समारोह में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्य अतिथि होंगे। यह जानकारी चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने दी। पत्रकारवार्ता में हेमंत गुप्ता, डॉ. राकेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, पवन अग्रवाल और संदीप नारायण उपस्थित रहें।

इंडस्ट्रियल क्लस्टर एवं नवीन व्यावसायिक स्थलों के निर्माण की संभावनाओं पर कार्यक्रम का आयोजन बुंधवार की दोपहर 3 बजे चेम्बर में किया जायेगा। जिसमें प्लास्टिक, फर्नीचर, कंफेक्शनरी एवं इंजीनियरिंग का कलस्टर से जुड़े उद्यमियों को आमंत्रित किया गया है। ग्वालियर के थोक कपड़ा मार्केट सर्वसुतविधायुक्त बाजार निर्माण की संभावनाओं पर भी विचार किया जायेगा। इसमें संबंधित विभाग के अधिकारी भी शामिल होंगे।

25 मई उद्यमी अवार्ड समारोह

गुरूवार 25 मई को शहर में उद्यमियों का सम्मान किया जायेगा। इसमें 6 पुरूस्कार प्रदान किये जायेंगे। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। यह समारोह माधवराव सिंधिया सभागार में किया जायेगा। इसमें लाला भिखारीदास वैश्य, लाला रामजीदास वैश्य, डीपी मंडेलिया श्रीकृष्णदास गर्ग, गोविंददास अग्रवाल और सतीश अजमेरा आदि के नाम पर सम्मान प्रदान किये जायेंगे।

26 मई सौर ऊर्जा पर हमारा योगदान

शुक्रवार को 26 मई को सौर ऊर्जा-शासन की योजना एवं हमारा योगदान विषय पर दोपहर 1 बजे किया गया हे। सौर ऊर्जा से हमारे व्यापारियों लाभान्वित हों इसी को ध्यान में रखते हुए इस सेमीनार का किया जा रहा है। सेमीनार में एक्सपर्ट द्वारा संपूर्ण जानकारी प्रदान की जायेगी।शाम 4 बजे महिला उद्यमिता सम्मेलन का आयोजन किया गया है। महिलायें को घर में बैठकर ही अपना उद्यम चलाने की दिशा में प्रेरित करता है और साथ ही ऐसेी महिलाये जो किसी भी कला में निपुण है चाहे वह पाक कला हो, क्राफ्ट हो, पेंटिग आदि किसी भी कला में वह माहिर हैं तो उनके उत्पादों की ब्रॉडिंग चेम्बर के माध्यम से की जायेगीर्।

G News24 :रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में ऑटो प्री-पेड बूथ का किया शुभारंभ

 एडीजीपी ग्वालियर जोन ने ...

रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में ऑटो प्री-पेड बूथ का किया शुभारंभ

ग्वालियर।आज अति. पुलिस महानिदेशक ग्वालियर जोन डी.श्रीनिवास वर्मा द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल एवं अति. पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात) ऋषिकेश मीणा(भापुसे) तथा पुलिस, प्रशासनिक एवं रेलवे अधिकारियों की उपस्थिति में ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 1 के बाहर सर्कुलेटिंग एरिया में ऑटो प्री-पेड बूथ का शुभारंभ किया गया।

 इस अवसर पर एडीजीपी ग्वालियर जोन ने एक यात्री की ऑटो प्री-पेड रसीद भी बनाकर दी। इस अवसर पर रोटरी क्लब द्वारा रतन ज्योति अस्पताल के सहयोग से सवारी वाहनों ऑटो/ई-रिक्शा के चालकों के लिए निःशुल्क नेत्र/स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया। आज प्रारम्भ किये गये प्री-पेड बूथ के बाहर ऑटो रिक्शा किराया सूची भी लगाई जाएगी। 

यातायात पुलिस ग्वालियर की इस पहल से यात्रियों से मनमाना किराया वसूली करने वाले ऑटो चालकों पर रोक लगेगी। कार्यक्रम में एडीजीपी का ऑटो चालकों द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस अवसर पर एडीजीपी ग्वालियर जोन ने कहा कि प्री-पेड बूथ के प्रारम्भ होने से बाहर से ग्वालियर आने वाले यात्रियों को काफी लाभ होगा, और यह व्यवस्था सफल होने पर शहर के अन्य स्थानों पर भी प्री-पेड बूथ लगाने की योजना बनाई जाएगी। इसके लिए सभी का सहयोग आवश्यक है।

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन हजारों यात्रियों का आवागमन होता है, ऐसी स्थिति में बाहर से आने वाले यात्रियों को स्टेशन से गंतव्य तक पहुंचने के लिए ऑटो की मदद लेना पड़ती है और वाहर से आने वाले यात्रियों से ऑटो चालक मनमाना किराया वसूलते हैं, इसको लेकर कई बार विवाद की स्थिति बनती है। इसी बजह से यातायात पुलिस ग्वालियर ने रेलवे स्टेशन के वाहर ऑटो प्री-पेड बूथ की व्यवस्था को लागू किया है। 

अब प्रीपेड बूथ शुरू होने से ऑटो रिक्शा लाइन से खड़े हो सकेंगे और जिसका नंबर आएगा उसको सवारी लेकर जाना होगा। प्रीपेड बूथ पर यातायात पुलिस के जवान तैनात रहेंगे, जो ऑटो से जाने वाले यात्रियों को सेवाएं देंगे तथा उन्हें निर्धारित किराये की रसीद उपलब्ध करवाएंगे। प्रीपेड बूथ पर तैनात यातायात के पुलिसकर्मी द्वारा यात्री से सूची अनुसार किराया लेकर रसीद दी जाएगी। जिस पर किराया व ऑटो का नंबर अंकित रहेगा। ऑटो चालक यात्री को उसके नियत स्थान पर छोड़कर उससे रसीद प्राप्त करेगा उसके बाद स्टेशन पर आकर प्रीपेड बूथ पर रसीद जमा करने के बाद ऑटो चालक को किराया भुगतान किया l