G News 24 : पैर पसार रहा है एच3एन2 फ्लू वायरस !

 

कोरोना के बाद अब…

पैर पसार रहा है  एच3एन2 फ्लू वायरस  !

वडोदरा। कोरोना के बाद अब गुजरात में एच3एन2 फ्लू वायरस का खौफ बढ़ गया है। वडोदरा में एच3एन2 फ्लू से 58 साल की एक महिला की मौत हो गई है। एच3एन2 फ्लू वायरस से गुजरात में पहली मौत है, जबकि देश में तीसरी। वडोदरा की 58 वर्षीय महिला के इस नए वायरस की चपेट में आने के बाद शहर के सयाजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। महिला हाइपर टेंशन की मरीज थी। अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद विशेषज्ञों ने लोगों से मास्क लगाने, समयांतर हाथ धोने, भीड़भाड़ से बचने और ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की सलाह दी है। पिछले कुछ समय से देशभर में इस फ्लू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। 

एच3एन2 फ्लू से लोगों में दहशत है और हर कोई इसके लक्षण, कारण, निदान और इलाज के बारे में जानना चाहता है। एच3एन2 फ्लू के लक्षणों में खांसी, नाक बहना या बंद होना, गला खराब होना, सिर दर्द, शारीरिक दर्द, बुखार, ठंड लगना, थकान, दस्त और उलटी शामिल है। यह फ्लू इंसानों में फैल सकता है। हांलाकि अभी तक इसके कम्यूनिटी स्प्रेड के मामले सामने नहीं आए हैं। यह संक्रामक वायरस संक्रमित व्यक्ति के खांसने और छींकने के साथ निकली छोटी-छोटी बूंदों के वजह से फैल सकता है। यहां तक कि संक्रमित व्यक्ति के बात करने के दौरान निकलने वाली ड्रॉप्लेट्स से भी यह फ्लू फैल सकता है। 

संक्रमित व्यक्ति अगर अपने मुंह, नाक को छूता है तो आप उसके संपर्क में आते हैं तो आप भी इस फ्लू से संक्रमित हो सकते हैं। खासकर गर्भवती महिलाओं, बच्चे और बुजुर्गों के एच3एन2 से संक्रमित होने का खतरा अधिक है। आईसीएमआर के मुताबिक 15 दिसंबर से बुखार के सभी मामलों में आधे मामले एच3एन2 वायरस पाया गया है। अस्पताल में भर्ती आधी मरीज एच3एन2 की चपेट में है। अस्पताल में उपचाराधीन कुल मरीजों में 92 प्रतिशत को बुखार, 86 प्रतिशत को खांसी और 27 प्रतिशत को सांस लेने में शिकायत थी। एच3एन2 पीड़ित 10 प्रतिशत मरीजों को ऑक्सीजन और 7 प्रतिशत को आईसीयू में भर्ती करना पड़ता है।

G News 24 :25 हजार रुपये प्रतिघंटा कमाती है करोड़पति नौकरानी

 बुकिंग के लिए वेटिंग लिस्ट में रहते हैं लोग…

25 हजार रुपये प्रतिघंटा कमाती है करोड़पति नौकरानी

फ्लोरिडा। एक लड़की सिर्फ झाड़ू पोछा लगाकर ही करोड़ों कमा लेती है। अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाली 22 साल की लडकी सम्मी इन दिनों काफी चर्चा में है। ये लड़की एक घंटे की सफाई करने के बदले करीब 25 हजार रुपये चार्ज करती है। सबसे हैरानी की बात तो ये है कि इतनी महंगी फीस होने के बाद भी लोग सम्मी की बुकिंग के लिए वेटिंग लिस्ट में रहते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर क्यों इस नौकरानी को इतनी महंगी सैलरी दी जाती है? दरअसल, सम्मी की सफाई के पीछे एक ख़ास तरीका है। दरअसल, ये नौकरानी घर की साफ़-सफाई टॉपलेस होकर करती है। 

जी हां, सम्मी को टॉपलेस मेड के नाम से बुलाया जाता है। इसकी एक दिन की कमाई करीब दो हजार डॉलर यानी भारतीय करेंसी के मुताबिक, डेढ़ लाख रुपये के ऊपर है। जबकि एक घंटे के लिए सम्मी लोगों से तीन सौ डॉलर यानी करीब पच्चीस हजार चार्ज करती है। बुकिंग के बाद सम्मी किसी आम नौकरानी की ही तरह घर की सफाई, झाड़ू और पोछा लगाती है। लेकिन सिर्फ बिना टॉप पहने।अपनी इस कमाई की जानकारी खुद सम्मी ने दी। उसने बताया कि टॉपलेस मेड की काफी डिमांड है। वो बिना कपड़ों के सफाई करती है।

एल्कीन इसका मतलब ये नहीं है कि वो कोई वल्गर काम कर रही है। लोगों को उसे बिना कपड़ों में सफाई करते देखना पसंद है और वो इसी के जरिये पैसे कमाती है। कई बार उसके काम से खुश होकर लोग उसे अच्छी खासी टिप भी दे देते हैं। मालूम हो कि आज के समय में कई लोग बेरोजगार घूम रहे हैं। पढ़े-लिखे लोग कम पैसे में ही काम करने को तैयार हो जाते हैं। वजह है दुनिया में काम की कमी। कई कंपनियां अब अपने कर्मचारियों को ले ऑफ कर रही है। लेकिन इस बीच कई लोगों ने अपने लिए नए जॉब के अवसर भी खोल लिए हैं।

G News 24 : पाकिस्तान को आईएमएफ ने बंधक बना रखा है : शहबाज शरीफ

 छलका पाकिस्तान का दर्द…

पाकिस्तान को आईएमएफ ने बंधक बना रखा है : शहबाज शरीफ

इस्लामाबाद। कई महीनों से पाकिस्तान आईएमएफ से मनुहार कर रहा है, पर लोन नहीं मिल रहा हैं। इस साल की शुरुआत में आईएमएफ की टीम करीब दो सप्ताह तक इस्लामाबाद में डेरा डाले रही और पाकिस्तान के तमाम विभागों की फाइलें तक चेक कर डाली। लेकिन इसके बाद भी लोन देने का वादा नहीं किया और देश से वापस लौट गईं। वहीं पाकिस्तान पर आर्थिक संकट इतना बढ़ता जा रहा है कि आईएमएफ का लोन नहीं मिला, तब वह कर्ज की किस्तें भी नहीं चुका सकेगा। 

इस बीच पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी की नेता और पीएम शहबाज शरीफ की भतीजी मरियम नवाज ने भी आईएमएफ पर गुस्सा जाहिर किया है।उन्होंने कहा कि आज पाकिस्तान को आईएमएफ ने बंधक बना रखा है। मरियम ने कहा, आईएमएफ हम पर भरोसा नहीं कर रहा है। पाकिस्तान आईएमएफ का बंधक बन गया है और वह हमसे एक कॉलोनी की तरह ट्रीट कर रहा है। हम उसके चंगुल से बाहर निकलना भी चाहें, तब मौजूदा हालात में ऐसा नहीं कर सकते। हालांकि मरियम ने इस हालात के लिए पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को जिम्मेदार ठहराया। मरियम ने कहा कि इमरान के चलते आज हम एक अरब रुपये की भीख तक मांग रहे हैं। 

उन्होंने अपने पिता और पूर्व पीएम नवाज शरीफ की सरकार से इमरान की तुलना कर कहा कि उन्होंने देश को बर्बादी की राह पर खड़ा कर दिया है। मरियम ने कहा कि इमरान को तत्काल गिरफ्तार करना चाहिए। पूर्व पीएम की बेटी ने कहा, इमरान कार्यकर्ताओं के पीछे क्यों छिप रहे हैं? वह फिर से पीएम बनना चाहते हैं। मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि आखिर उन्होंने ऐसा किया क्या है, कि लोग उन्हें फिर से प्रधानमंत्री बना दें। इमरान खान ने पहले कुछ जनरलों से समर्थन की कोशिश की थी। अब वह न्यायपालिका के सहारे की कोशिश में हैं।

G News 24 :पालतू कुत्ते की वजह से मुसीबत में पड़े ब्रिटिश पीएम

 पहले भी लग चुका है जुर्माना…

पालतू कुत्ते की वजह से मुसीबत में पड़े ब्रिटिश पीएम

लंदन। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और ब्रिटेन पुलिस का सामना होते रहता है। फिर पीएम सुनक अपने पालतू कुत्ते की वजह से पुलिस की मुसीबत में फंस गए हैं। दरअसल हाल ही में सुनक और उनके परिवार को सेंट्रल लंदन के हाइड पार्क में बिना लिश के अपने कुत्ते को घूमाते देखा गया। जहां पार्क में स्पष्ट रूप से संकेत है कि यहां जानवरों को टहलाने के लिए उन्हें चेन से बांधना जरूरी है। 

इसके पहले सुनक पर लॉकडाउन के नियम तोड़ने और बिना सीट बेल्ट के कार ड्राइव करने को लेकर जुर्माना लगाया जा चुका है। वीडियो में सुनक के पालतू कुत्ते नोवा को बिना लिश के टहलते देखा जा सकता है। मेट्रोपॉलिटन पुलिस को देखकर वह भौंकने भी लगता है। पुलिस ने पीएम सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति का जिक्र करते हुए कहा उस समय मौजूद एक अधिकारी ने बातकर नियमों को याद दिलाया। 

जिसके बाद कुत्ते को लिश से बांधा गया। हालांकि इस मामले में पीएम सुनक के प्रवक्ता ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। डाउनिंग स्ट्रीट ने इस तरह इस सप्ताह की रिपोर्टों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। जहां दावा किया गया था कि सुनक ने अपने स्विमिंग पूल को गर्म रखने के लिए अपने इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई को अपग्रेड कराया है!


G News 24 :इमरान खान को पकड़ने पहुंची पुलिस खाली हाथ लौटी !

 डीआईजी 14 पुलिसकर्मी घायल…

इमरान खान को पकड़ने पहुंची पुलिस खाली हाथ लौटी !

लाहौर । पाकिस्तान के प्रमुख शहरों में मंगलवार को पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान के आह्वान पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया और लाहौर में उनके जमान पार्क स्थित आवास के बाहर पुलिस और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प जारी रही। जमान पार्क में रुक-रुककर आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं, क्योंकि पुलिस, जो पहले इमरान के आवास के बाहर एक सुरक्षा बैरियर पर डेरा डाले हुए थी, उसे मॉल रोड की ओर पीछे हटने के लिए मजबूर होना पड़ा।इस्लामाबाद पुलिस की एक टीम पीटीआई के अध्यक्ष को गिरफ्तार करने के लिए अदालत के आदेशों का पालन करने के लिए सोमवार से लाहौर में है, जो विभिन्न शहरों में कई मामलों का सामना कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार दंगा पुलिस हालांकि संयम बरत रही है, पार्टी के कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल कर रही है और आंसूगैस के गोले दाग रही है। 

पीटीआई के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए पथराव में  डीआईजी ऑपरेशन इस्लामाबाद शहजाद बुखारी सहित 14 पुलिसकर्मियों को चोट आई। कानून लागू करने वालों ने पीटीआई कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया है।मीडिया के अनुसार पीटीआई कार्यकर्ताओं ने इमरान खान के आवास के साथ-साथ कैनाल रोड की ओर जाने वाले रास्ते को भी घेर लिया है। पुलिस द्वारा इमरान खान की गिरफ्तारी की मांग के साथ इस्लामाबाद, पेशावर, कराची और रावलपिंडी में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। पीटीआई प्रमुख ने जमान पार्क के बाहर समर्थकों पर आंसूगैस और पानी के तोपों के पुलिस के इस्तेमाल के बाद अपने समर्थकों को बाहर आने का आह्वान किया। मीडिया के अनुसार कानून लागू करने वाले और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ता मंगलवार को भिड़ गए, क्योंकि तोशखाना मामले में पूर्व प्रधानमंत्री को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी जमान पार्क पहुंची थी। 

अधिकारियों ने कहा कि इमरान की गिरफ्तारी के वारंट को अभी निलंबित नहीं किया गया है। पीटीआई कार्यकर्ताओं ने कराची, फैसलाबाद, सरगोधा, वेहारी, पेशावर, क्वेटा और मियांवाली सहित प्रमुख शहरों में विरोध प्रदर्शन किया। इमरान खान ने मंगलवार को अपने समर्थकों से बाहर आने का आह्वान किया, क्योंकि लाहौर में उनके जमान पार्क स्थित आवास के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस अधिकारियों के बीच झड़प हो गई थी। मीडिया के अनुसार इमरान ने कहा कि अगर मुझे कुछ हो जाता है और मुझे जेल भेज दिया जाता है या मुझे मार दिया जाता है, तो आपको यह साबित करना होगा कि आप इमरान खान के बिना संघर्ष करेंगे और इन चोरों की और देश के लिए फैसले लेने वाले एक शख्स की गुलामी कबूल नहीं करेंगे।

G News 24 :लालू परिवार हमेशा ही चोरी और सीना जोरी में भरोसा रखता है : मोदी

 

जांच एजेंसियां भ्रष्टाचार के पुख्ता सबूत के आधार पर कार्रवाई करेंगी…

लालू परिवार हमेशा ही चोरी और सीना जोरी में भरोसा रखता है : मोदी

पटना । राज्यसभा सदस्य और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद भी जांच एजेंसियों के आगे न झुकने के बयान देते रहे, लेकिन चारा घोटाले के सभी पांच मामलों में दोषी हुए। सुशील मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार के ठोस प्रमाण ने लालू प्रसाद को ऐसा झुकाया कि जेल गए और मुखिया का चुनाव लड़ने लायक भी नहीं रहे। आईआरसीटीसी घोटाले में जो लोग आरोपी हैं, उनके बिना झुके ही प्राथमिकी दर्ज हुई, आरोप पत्र दायर हुआ और गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्हें जमानत लेनी पड़ी। 

मोदी ने कहा कि लालू परिवार हमेशा ही चोरी और सीना जोरी में भरोसा रखता है, इसकारण ईडी के छापे और सीबीआई की पूछताछ के बाद भी ये लोग जांच के आगे न झुकने के बयान देकर भ्रम फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी के बिना झुके भी नौकरी के बदले जमीन मामले में ईडी ने 24 परिसरों पर छापा मार कर 600 करोड़ के अवैध लेन-देन के कागजात, डेढ़ किलो सोने के गहने, एक करोड़ रुपये नकद और विदेशी मुद्रा बरामद की।मोदी ने कहा कि जांच एजेंसियां भ्रष्टाचार के पुख्ता सबूत के आधार पर कार्रवाई करेंगी और दोषी को सजा भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट्राचार के मामलों की जांच के दौरान न झुकने के राजनीतिक बयान देना कोई काम नहीं आएगा। 

वहीं, इससे पहले सोमवार को सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार चाहकर भी लालू यादव और उनके परिवार को जांच एजेंसियों से नहीं बचा सकते हैं। भाजपा नेता ने कहा कि राज्य सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों से बिहार में जांच करने की अनुमति वापस भी लेती है, तब भी लालू परिवार को कोई राहत नहीं मिलेगी।सुशील मोदी ने कहा कि बिहार सरकार की सहमति वापस लेने पर सीबीआई और ईडी केवल नए मुकदमे नहीं दायर कर सकेगी। हालांकि, इससे उन मामलों की जांच नहीं बंद हो सकती, जिनमें प्राथमिकी दायर हो चुकी हो।

G News 24 : शराबी शख्स खोपड़ी का किरदार निभाने वाले समीर कक्कड़ का निधन

 कई फिल्मों में किया काम...

शराबी शख्स खोपड़ी का किरदार निभाने वाले समीर कक्कड़ का निधन

मुंबई। अस्सी के दशक में दूरदर्शन के चर्तित सीरियल नुक्कड़ में एक शराबी शख्स खोपड़ी का फेमस किरदार निभाने वाले समीर कक्कड़ का निधन हो गया है। लोगों के दिलों में राज करने वाले समीर 70 साल के थे। उनके भाई गणेश ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए कहा कि समीर कक्कड़ अब हमारे बीच नहीं रहे। समीर 38 सालों में विभिन्न टीवी शो और फिल्मों का हिस्सा रहे थे। 

आज तड़के करीब साढ़े 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली और वो दुनिया अलविदा कर गये।बताया जा रहा है कि समीर मुंबई के बोरिवली के आईसी कॉलनी में अकेले रहते थे। उनकी पत्नी अमेरिका‌‌ में रहती हैं। समीर का अंतिम संस्कार बोरिवली के बाभई नाका श्मशान में किया जाएगा। 

समीर अपने एक्टिंग करियर के 38 सालों में विभिन्न टीवी शो और फिल्मों का हिस्सा रहे। सलमान खान की फिल्म जय हो, परिंदा, ईना मीना डीका, दिलवाले, राजा बाबू, आतंक ही आतंक, रिटर्न ऑफ ज्वैल थीफ, अव्वल नंबर, प्यार दीवाना होता है तथा हम हैं कमाल के जैसी कई फिल्मों में काम किया है। वे आखिरी बार अमेजन प्राइम पर हाल ही में रिलीज हुई सीरीज फर्जी में दिखे थे।