कलेक्टर श्रीसिंह ने फीता काट किया निःशुल्क कोचिंग क्लासेज का शुभारंभ

यूपीएससी एवं एमपीपीएससी निःशुल्क मिलेगी कोचिंग क्लासेज...

कलेक्टर ने फीता काट किया निःशुल्क कोचिंग क्लासेज का शुभारंभ

ग्वालियर l कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने श्रीमंत माधवराव सिंधिया शासकीय विज्ञान कॉलेज चेतकपुरी ग्वालियर पर यूपीएससी एवं एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग क्लासेज का फीता काटकर शुभारंभ किया। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि यह छोटी सी शुरुआत है जिसका भरपूर फायदा उठाए। कोचिंग संचालन के संबंध में सहायक संचालक रामलखन मीणा ने विस्तार से बताया है कि 10 दिसंबर से सुबह 8 बजे से 10 बजे तक निःशुल्क कोचिंग क्लासेज पीरियड अनुसार संचालित होगी। 

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर  कौशलेंद्र विक्रम सिंह एवं आदर्श परिवार तथा आधुनिक नालंदा के डायरेक्टर परीक्षित भारती के सहयोग से यूपीएससी एवं एमपीपीएससी की निःशुल्क कोचिंग क्लासेज 10 दिसंबर से श्रीमंत माधवराव सिंधिया शासकीय विज्ञान कालेज चेतकपुरी ग्वालियर पर नियमित रूप से शुरू की जा रही है।

इस दौरान एसडीएम युनुश कुरैशी, जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार, संस्थापक सदस्य राजू सिंह कुशवाह, संयुक्त संचालक आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा सोनू प्रकाश, सहायक संचालक रामलखन मीणा, शिक्षक टीकासर बंसल, किरण भारती, संतोष सिंह, बलराम प्रजापति, विष्णु योगी, महेंद्र हंसोरिया, निशा लालावत, राजकुमार खड़ियार, अंकीत योगी,दुर्गेश कुमार बारी, मनीषा सौर, चरत ललावत,  भरत ललावत, अजय जाटव, राहुल माहौर और बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री ने साबरमती विधानसभा सीट पर डाला वोट

 बूथ के बाहर लगे मोदी-मोदी के नारे...

प्रधानमंत्री ने साबरमती विधानसभा सीट पर डाला वोट


गुजरात l विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण व अंतिम चरण के लिए वोटिंग जारी है. पीएम मोदी ने भी साबरमती विधानसभा सीट पर अपना वोट डाल दिया है. वोटरों में सुबह 8 बजे से ही उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से ही पोलिंग बूथ पर वोटरों की लाइन लगनी शुरू हो गई थी. दूसरे चरण में आज (05 दिसंबर) राज्य की 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक मतदान चलेगा l 

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों से वोट डालने की अपील की है. पीएम मोदी ने कहा कि मैं आग्रह करता हूं कि सभी लोग, विशेष रूप से युवा मतदाताओं और महिला मतदाता बड़ी संख्या में वोट करने पहुंचे. अमित शाह ने भी लोगों को वोटिंग के लिए जागरुक करते हुए गुजरात में शांति और समृद्धि के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की l 

दूसरे चरण की सबसे खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होम टाउन साबरमती और गृह मंत्री अमित शाह के गृहनगर अहमदाबाद में भी वोटिंग हो रही है. गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपना वोट डाला. प्रधानमंत्री मोदी जब अहमदाबाद के रानीप में निशान पब्लिक स्कूल पहुंचे, तो ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री को देखने को लिए लोग सुबह से ही यहां जमा थे. गृह मंत्री अमित शाह भी गुजरात में ही मौजूद हैं और वे भी थोड़ी देर में मतदान करेंगे l 

इस चरण में गुजरात के 14 जिलों की कुल 93 सीटों पर वोटिंग जारी है. दूसरे चरण की वोटिंग के लिए लगभग 26 हजार मतदान केंद्रों पर करीब ढाई करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. दूसरे चरण की 93 सीटों पर कुल 833 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों पर कुल 788 उम्मीदवार मैदान में थे. जिनकी किस्मत EVM में बंद हो चुकी है. पहले चरण में 01 दिसंबर को मतदान हुआ था l 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुजरात विधानसभा चुनाव में लोगों से वोटिंग की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया, "गुजरात के हर नागरिक से विनम्र आग्रह है कि इस परिवर्तन उत्सव में जरूर भाग लें. आज मतदान अवश्य करें. पहली बार वोट डाल रहे हमारे युवा साथियों का हार्दिक अभिनंदन l 

पैसे को लेकर ये 5 गलतियां अक्सर करते हैं स्टूडेंट


बाद में पछताने के अलावा नहीं होता कोई चारा...

पैसे को लेकर ये 5 गलतियां अक्सर करते हैं स्टूडेंट


अगर आपको बचपन से पैसे(फाइनेंस की प्लानिंग) के बारे में ट्रेनिंग मिली होती है तो आपके पास उन हजारों लोगों से पहले ये समझ आ जाती है कि पैसे कहां खर्च करने हैं और कितनी की सेविंग करनी है। यह भविष्य के लिए एक शानदार फाइनेंस प्लानिंग बनाने में मदद करता है। अगर आप कॉलेज स्टूडेंट हैं तो नीचे दिए गए 5 गलतियों से खुद को बचाएं ताकि आने वाले समय में आपको पैसे को लेकर परेशानियों का सामना ना करना पड़े और अगर आपका बच्चा स्कूल में है तो उसे इसके बारे में बताएं। 

1. अत्यधिक अनियंत्रित खर्च से खुद को बचाएं

आवश्यकता न होने पर भी जरूरत से ज्यादा खर्च करना छात्रों के बीच सबसे आम गलती है। इनमें डिज़ाइनर कपड़े और प्रीमियम जूते या घड़ियाँ खरीदना शामिल हो सकता है जहाँ कम खर्चीला ब्रांड समान रूप से अच्छा हो सकता है। पैसे को समझदारी से संभालकर खरीदारी के लिए बेलगाम खर्च पर नियंत्रण रखें।

2. कम बचत और कोई इमरजेंसी फंड नहीं

आमतौर पर कॉलेज के छात्र किसी भत्ते या वेतन के कुछ हिस्से को बचाने की आदत विकसित नहीं कर सकते हैं। वे ऐसे खर्च करते रहते हैं जैसे कल है ही नहीं। एक आपातकालीन परिस्थिति के लिए कुछ राशि की बचत एक वित्तीय सुरक्षा कवच प्रदान करती है और बाद में आवश्यक्ता पड़ने पर खर्च के लिए एक जगह भी बनाती है। जैसे कि खास मौकों पर किसी महंगे रेस्टोरेंट में जाना हो या किसी जरूरी काम के लिए अपने शहर से कहीं अचानक बाहर जाना पड़े।

3. मासिक बजट का अभाव

छात्रों के लिए सबसे बड़ी वित्तीय गलतियों में से एक मासिक बजट का पालन नहीं करना है। बटुए में सीमित नकदी रखने और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर भी कंट्रोल कर सकते हैं। अगर आप एक प्लानिंग बना कर चलें कि इस महीने हमें इतने पैसे में अपना खर्च निकाल लेना है बाकि के पैसे को बचाना है तो ये बाद में काम आ सकता है।

4. खर्च पर नजर नहीं रखना

सिलेबस और असाइनमेंट पर नजर रखने से छात्र को बेहतर अध्ययन करने में मदद मिलती है। कैश बचाने और बेवजह के खर्च को नियंत्रित करने के लिए भी यही फॉर्मूला काम करता है। आज के डिजिटल युग में कई ऐसे ऐप हैं जो आपके रोज के खर्च का हिसाब रख सकते हैं। आप गूगल प्ले स्टोर या iOS से डाउनलोड कर सकते हैं, उसमें खाताबुक या ओके क्रेडिट जैसे ऐप भी शामिल हैं। एक बार जब आप इसका इस्तेमाल करना शुरु कर देंगे तो आपको इस बात का अंदाजा रहेगा कि आपने अभी तक कितने खर्च कर दिए हैं। 

5. इंस्टेंट लोन ऐप का गलत इस्तेमाल करना

आज के समय में मार्केट में इंस्टेंट लोन ऐप बहुत तेजी से फैल रहा है। इसके शिकार सबसे अधिक छात्र हो रहे हैं। ये कंपनियां पहले छात्रों को अपने जाल में फंसाती है बात में उनसे कई गुना रिटर्न वसूलती है। इसलिए आप इस तरह के किसी जाल में फंसने से खुद को रोके।

महिला पुलिसकर्मियों ने इंस्पेक्टर को किडनैप !

 कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज हुआ मामला

महिला पुलिसकर्मियों ने इंस्पेक्टर को किडनैप !


सुल्तानपुर l बलात्कार का आरोप  लगने के बाद इंस्पेक्टर निशु तोमर पिछले कुछ दिनों से गायब चल रहे थे l इंस्पेक्टर निशु तोमर मामले में कोर्ट के आदेश के बाद बड़ी कार्रवाई हुई है। इसी के चलते उन्हें निलंबित किया गया था l अदालत के आदेश के बाद सुल्तानपुर के महिला थाना में तैनात एक पुलिस इंस्पेक्टर और कांस्टेबल पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। इन दोनों महिला पुलिसकर्मियों पर निशु तोमर के अपहरण का आरोप भी लगा है।

बता दें कि, जुलाई में एक अन्य महिला कांस्टेबल ने इंस्पेक्टर निशु तोमर बलात्कार का आरोप लगाया था। जिसके बाद मामला दर्ज हुआ और उसके बाद आरोपी निशु तोमर को निलंबित कर दिया गया था और वह सुल्तानपुर की एक स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण करने गए थे, जहां उन्हें 22 सितंबर को महिला थाना की एसएचओ मीरा कुशवाहा ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद से वह लापता है।

इस मामले में निशु तोमर की पत्नी ने मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। न्यायालय के आदेश पर महिला दरोगा और एक सिपाही के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर सोमेन बर्मा ने बताया कि सीजेएम कोर्ट के आदेश पर मीरा कुशवाहा व एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा, हमने पांच टीमों का गठन किया है और निशु का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

तोमर की पत्नी कुसुम देवी ने कहा कि जुलाई में एक महिला कांस्टेबल ने उनके पति के खिलाफ रेप की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसकी जांच महिला थाने की एसएचओ थाना मीरा कुशवाहा को स्थानांतरित कर दी गई थी। इसी मामले में 22 सितंबर को उनके पति अदालत में आत्मसमर्पण करने पहुंचे थे। 

कम होने जा रहे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम !

 तेल उत्पादक देशों ने लिया ये बड़ा फैसला

कम होने जा रहे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम !


दुनिया में बढ़ती अनिश्चितताओं के बीच ओपक देशों ने एक बड़ा फैसला लिया है और तेल की कीमतों में बदलाव करने को लेकर एक नई गाइडलाइन जारी की है, इसका इसर भारत पर भी देखने को मिलेगा। उनका उद्देश्य रूस को टार्गेट करना है। जब से रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू है, दुनिया भर में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। कभी तेल के दाम कम हो रहे हैं, कभी बढ़ रहे हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि इंधन किसी भी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ होती है। ऐसे में एक खबर ओपेक देशों के बीच से भी आई है। उन्होंने तेल उत्पादन को लेकर बड़ा फैसला लिया है, जिसका असर कई देशों पर पड़ेगा।

सऊदी के नेतृत्व वाले ओपेक और अन्य संबद्ध तेल उत्पादकों ने वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए तेल आपूर्ति के अपने लक्ष्य को नहीं बदला है। इन देशों में रूस भी शामिल है। ओपेक और अन्य संबद्ध देशों के पेट्रोलियम मंत्रियों की रविवार को हुई बैठक में यह फैसला किया गया है। यह फैसला ऐसे वक्त में किया गया है कि जब सोमवार से रूस के तेल पर मू्ल्य सीमा लागू होने जा रही है। ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, कनाडा, जापान, अमेरिका और 27 देशों के यूरोपीय संघ ने शुक्रवार को रूसी तेल के लिए 60 डॉलर प्रति बैरल की सीमा तय की थी। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के कार्यालय ने पश्चिमी देशों द्वारा रूसी तेल की कीमत और कम करने की मांग की है, जबकि रूसी अधिकारियों ने 60 डॉलर प्रति बैरल की सीमा को मुक्त और स्थिर बाजार के लिए हानिकारक बताया है। 

अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि इन प्रतिबंधों से रूसी तेल की पहुंच वैश्विक बाजार से कितनी दूर हो सकती है। यदि प्रतिबंधों का असर हुआ तो तेल आपूर्ति में कमी आएगी और कीमतें बढ़ेंगी और इसका असर भारत पर भी पड़ सकता है, क्योंकि भारत ने भी अपनी तेल आपूर्ति के लिए रूस से तेल की खरीद बढ़ाई थी। दूसरी ओर वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी की आशंका के चलते तेल की मांग कम होने की भी आशंका है, जिसके चलते कीमतों पर दबाव बना है। बता दें, आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 पैसा है। वहीं पटना में इसके लिए 107.24 रुपये चुकाना पड़ रहा है।

चूहा पकड़ने के लिए सैलरी 97, 72, 800 से 1,38, 44, 800 रुपये बीच

न्यूयॉर्क के मेयर ने चूहों से निपटने के लिए निकाली वैकेंसी...

चूहा पकड़ने के लिए सैलरी 97, 72, 800 से 1,38, 44, 800 रुपये बीच

न्यूयॉर्क l देश से लेकर विदेश तक हर जगह चूहों का आतंक मचा हुआ है. चूहों के आतंक के चलते आम आदमी से लेकर अधिकारी तक परेशान रहते हैं. हाल ही में अमेरिका के न्यूयॉर्क में चूहों का इतना बढ़ गया है कि इनसे निपटने के लिए लोगों को अब नौकरी पर रखा जा रहा है. न्यूयॉर्क के मेयर ने घोषणा की है कि चूहों की बढ़ती आबादी से निपटने के लिए भर्ती की जाएगी. गौर देने की बात है कि चयनित उम्मीदवारों को मिलने वाली सैलरी भारत के सरकारी विभागो में तैनात कर्मियों को भी नहीं मिलती है l 

एक रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यूयॉर्क में बीते दो सालों में चूहों की संख्या में 71 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. चूहों ने सबवे से लेकर घरों तक में आतंक मचा रखा है. कहा तो ये भी जा रहा है कि शहर में बढ़ते कचरे के चलते चूहों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने कहा है कि मुझे चूहों से नफरत है. अगर आप पास न्यूयॉर्क शहर में बढ़ती चूहों की आबादी से निपटने में योगदान देना चाहते हैं और इनकी आबादी बढ़ने से रोकना चाहते हैं तो ये नौकरी खास आपके लिए है l 

इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 120 हजार डालर (97 लाख 72 हजार 800 रुपये) से लेकर 170 हजार डालर (एक करोड़ 38 लाख 44 हजार 800 रुपये) के मध्य वेतन दिया जाएगा. लेकिन आवेदन करने वाला अभ्यर्थी को न्यूयॉर्क का ही निवासी होना चाहिए. इसके अलावा आवेदक को ग्रेजुएट होना चाहिए और उसे चूहों को मारने के प्रति दृढ़ संकल्पित भी होना चाहिए. रिपोर्ट्स के अनुसार न्यूयॉर्क में साल 2014 में चूहों की आबादी 20 लाख थी. चूहों की सबसे अधिक आबादी शिकागो शहर में हैं l

राहुल के कैच छोड़ने पर बांग्लादेश 1 विकेट से जीता

भारत ने जीता हुआ मैच गंवाया...

राहुल के कैच छोड़ने पर बांग्लादेश 1 विकेट से जीता

ढाका l तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले को मेजबान बांग्लादेश ने 1 विकेट से जीत लिया। टीम इंडिया की बांग्लादेश दौरे पर खराब शुरुआत हुई है। एक समय भारतीय टीम मजबूत स्थिति में थी। उसने बांग्लादेश के 9 विकेट गिरा दिए थे। केएल राहुल ने मिराज का आसान कैच छोड़ दिया। मेहदी हसन मिराज और मुस्तफिजुर रहमान ने 54 रन की नाबाद साझेदारी कर डाली। मिराज 41 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 7 दिसंबर को ढाका में खेला जाएगा।

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला ढाका (मीरपुर) के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला गया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया है। टीम इंडिया की ओर से कुलदीप सेन ने वनडे में पदार्पण हुआ है। पिच बल्लेबाजी का अनुकूल बताई गई थी, लेकिन भारत की पारी लड़खड़ा गई। टीम इंडिया पूरे 50 ओवर नहीं खेल पाई और 41.2 ओवर में 186 रन पर ऑल आउट हो गई। केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। शकिब अल हसन ने 5 और एबादो हुसेन ने 4 विकेट लिए।

केएल राहुल के अलावा नहीं टिक सका कोई बल्लेबाज

केएल राहुल के अलावा कोई बल्लेबाज लय में नजर नहीं आया। टीम इंडिया को पहला झटका उस समय लगा जब टीम का स्कोर 23 रन था। 7 रन के निजी स्कोर पर शिखर धवन हसन मिराज की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर पाए। रोहित 27 रन तो विराट 9 रन बनाकर आउट हो गए। शकिब अल हसन ने दो विकेट लिए। चौथा विकेट श्रेयस अय्यर का गिरा जिन्होंने 24 रन बनाए। वॉशिंगटन सुंदर ने 19 रन बनाए। शहजाह अहमद शून्य और दीपक चहर 4 रन पर पैवेलियन लौट गए। नौवां विकेट केएल राहुल का रहा। उन्होंने 50 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 73 रन बनाए। आखिरी विकेट के रूप में मोहम्मद रिसाज पैवेलियन लौटे।