सात रेलवे स्टेशनों की टिकट बुकिंग का काम निजी ठेकेदारों के सौंपने की तैयारी !

 स्टेशनों की टिकट बिक्री के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई….

सात रेलवे स्टेशनों की टिकट बुकिंग का काम निजी ठेकेदारों के सौंपने की तैयारी !



ग्वालियर। रेलवे के झांसी मंडल की सात रेलवे स्टेशनों की टिकट बुकिंग का काम निजी ठेकेदारों के सौंपने की तैयारी हो गई है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत झांसी मंडल के डबरा, दतिया, उरई, महोबा, ललितपुर, खजुराहो, चित्रकूट धाम की स्टेशनों की टिकट बिक्री के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही इन स्टेशनों पर टिकट विंडो पर रेलवे के बुकिंग क्लर्क की जगह अब ठेकेदार की कर्मचारी टिकट बेचने का काम करेंगे।झांसी रेलवे मंडल ने टेंडर बुला लिए हैं। जल्द ही नई व्यवस्था के तहत इन 7 स्टेशनों में निजी ठेकेदारों द्वारा टिकट की बिक्री होगी।

वीटो पावर को लेकर भारत की स्थाई सदस्यता का किया समर्थन

 बाइडन ने सुरक्षा परिषद में ...

वीटो पावर को लेकर भारत की स्थाई सदस्यता का किया समर्थन

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारत, जापान और जर्मनी को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) का स्थाई सदस्य बनाए जाने का समर्थन किया है। बाइडन प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बुधवार को कहा कि अभी इस दिशा में बहुत काम किया जाना बाकी है। उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘हम पहले भी यह मानते थे और आज भी इस बात को मानते हैं कि भारत, जापान और जर्मनी को सुरक्षा परिषद का स्थाई सदस्य बनाया जाना चाहिए।’’

इससे पहले, राष्ट्रपति बाइडन ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में अपने संबोधन में सुरक्षा परिषद में सुधार की बात दोहराई। बाइडन ने कहा कि उनका मानना है कि वक्त आ गया है, जब संस्था को और समावेशी बनाया जाए, ताकि यह आज के युग की जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा कर सके।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा परिषद के सदस्य, जिनमें अमेरिका भी शामिल है, उन्हें संयुक्त राष्ट्र चार्टर की रक्षा करनी चाहिए और वीटो से बचना चाहिए। बाइडन ने कहा कि वीटो सिर्फ विशेष अथवा विषम परिस्थितियों में ही होना चाहिए, ताकि परिषद की विश्वसनीयता और उसका प्रभाव बना रहे। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि अमेरिका सुरक्षा परिषद में स्थाई और अस्थायी, दोनों तरह के सदस्यों की संख्या बढ़ाने पर जोर देता है। इनमें वे देश भी शामिल हैं, जिनकी स्थाई सदस्यता की मांग का हम लंबे समय से समर्थन करते आ रहे हैं।

पीएफआई प्रमुख समेत अब तक 106 सदस्यों पर शिकंजा

राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA)और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई में... 

पीएफआई प्रमुख समेत अब तक 106 सदस्यों पर  शिकंजा


राष्ट्रीय जांच एजेंसीऔर प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को तमिलनाडु, केरल समेत 13 राज्यों में PFI के ठिकानों पर छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिन राज्यों में एनआईए ने छापेमारी की है उनमें केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, असम, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र शामिल हैं। पीएफआई और उससे जुड़े लोगों की ट्रेनिंग गतिविधियों, टेरर फंडिंग और लोगों को संगठन से जोड़ने के खिलाफ ये अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। 

NIA और ED ने मलप्पुरम जिले के मंजेरी में पीएफआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष OMA सलाम के अलावा PFI के दिल्ली हेड परवेज अहमद के घर पर छापेमारी की और गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान PFI कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके अलावा कर्नाटक के मंगलुरु में भी NIA की छापेमारी के खिलाफ PFI और SDPI के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि इन्हें हिरासत में ले लिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की बैठक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने PFI पर एनआईए के छापे को लेकर NSA, गृह सचिव, डीजी एनआईए सहित अधिकारियों के साथ बैठक की। NIA, ED और राज्य पुलिस की संयुक्त टीमों ने 11 राज्यों में अब तक कुल 106 PFI सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिसमें आंध्र प्रदेश-5, असम-9, दिल्ली-3, कर्नाटक-20, केरल-22, मध्यप्रदेश-4, महाराष्ट्र-20, पुडुचेरी-3, राजस्थान-2, तमिलनाडु-10 और यूपी से आठ  लोगों को गिरफ्तार किया गया।

पीएफआई के राष्ट्रीय, राज्य और स्थानीय स्तर के नेताओं के घरों पर छापेमारी हो रही है। राज्य समिति कार्यालय पर भी छापेमारी की जा रही है। संगठन ने एक बयान में कहा कि असहमति की आवाज को दबाने के लिए फासीवादी शासन  द्वारा एजेंसियों का बेजा इस्तेमाल करने के कदमों का हम कड़ा विरोध करते हैं। एनआईए के अधिकारी तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पार्टी कार्यालय पर छापेमारी की। पीएफआई के 50 से ज्यादा सदस्यों ने एनआईए की छापेमारी के खिलाफ पार्टी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।

असम पुलिस ने राज्य भर में पीएफआई से जुड़े नौ लोगों को हिरासत में लिया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि, कल रात असम पुलिस और एनआईए ने संयुक्त रूप से गुवाहाटी के हाटीगांव इलाके में अभियान चलाया और पीएफआई से जुड़े राज्य भर में 9 लोगों को हिरासत में लिया। चार्जशीट में जिन लोगों के नाम शामिल हैं, उनमें के ए रऊफ शेरिफ, कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (सीएफआई) के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अतीकुर रहमान, दिल्ली स्थित सीएफआई के महासचिव मसूद अहमद, पीएफआई से जुड़े  पत्रकार सिद्दीकी कप्पन और मोहम्मद आलम के नाम शामिल हैं।

मध्यप्रदेश के इंदौर और उज्जैन से भी गिरफ्तारी

मध्यप्रदेश के इंदौर और उज्जैन में एनआइए ने पीएफआइ के ठिकानों पर मारा छापा है। पीएफआइ के मध्य प्रदेश लीडर को गिरफ्तार किया गया। चार नेता इंदौर और उज्जैन से गिरफ्तार किए गए। दो संदिग्ध लखनऊ से गिरफ्तार हुए l उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत पूर्वांचल और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में यूपीएटीएस व एनआईए की छापेमारी में दो संदिग्धों को लखनऊ से हिरासत में लिया गया है। बिहार के पूर्णिया में राष्ट्रीय जांच एजेंसी एएनआई,  PFI कार्यालय में तलाशी ले रही है।

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया(PFI) क्या है ?

पॉपुलर फ्रट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई का गठन 17 फरवरी 2007 को हुआ था। ये संगठन दक्षिण भारत में तीन मुस्लिम संगठनों का विलय करके बना था। इनमें केरल का नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट, कर्नाटक फोरम फॉर डिग्निटी और तमिलनाडु का मनिथा नीति पसराई शामिल थे। पीएफआई का दावा है कि इस वक्त देश के 23 राज्यों में यह संगठन सक्रिय है। देश में स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट यानी सिमी पर बैन लगने के बाद पीएफआई का विस्तार तेजी से हुआ है। कर्नाटक, केरल जैसे दक्षिण भारतीय राज्यों में इस संगठन की काफी पकड़ बताई जाती है। इसकी कई शाखाएं भी हैं। इसमें महिलाओं के लिए- नेशनल वीमेंस फ्रंट और विद्यार्थियों के लिए कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया जैसे संगठन शामिल हैं।  यहां तक कि राजनीतिक पार्टियां चुनाव के वक्त एक दूसरे पर मुस्लिम मतदाताओं का समर्थन पाने के लिए पीएफआई की मदद लेने का भी आरोप लगाती हैं। गठन के बाद से ही पीएफआई पर समाज विरोधी और देश विरोधी गतिविधियां करने के आरोप लगते रहते हैं। बताया जा रहा है कि दोनों राज्यों में 23 से ज्यादा टीमें तलाशी अभियान चला रही हैं। 

सबको हंसाने वाला मशहूर कॉमेडियन राजू (गजोधर) अब नहीं रहा हमारे बीच

 एम्स में 42 दिनों से भर्ती थे...

सबको हंसाने वाला मशहूर कॉमेडियन राजू (गजोधर) अब नहीं रहा हमारे बीच  

नई दिल्ली । देश के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तरव (गजोधर भैया) का एम्स में निधन हो गया है। वह दिल्ली  के एम्स  अस्पमताल में पिछले 42 दिनों से भर्ती थे। 58 वर्षीय राजू श्रीवास्तव ने 21 सितंबर को आख‍िरी सांस ली। उनको ट्रेडमिल पर दौड़ते समय हार्टअटाक आया था। इसके बाद से ही वह एम्स में वेंटिलेटर पर थे। पहले ही दिन से राजू बेहोश थे। उनका शरीर रेस्पॉआन्डर नहीं कर रहा था। हालांकि, दो दिन बाद उनकी हालत थोड़ी बेहतर हुई थी, लेकिन बाद में डॉक्टेरों ने परिवार को जवाब दे दिया। डॉक्टर्स ने राजू श्रीवास्तव को बचाने और होश में लाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उनके ब्रेन में ऑक्सीटजन नहीं पहुंच रही थी। वह कोमा जैसी स्थिति में बेहोश थे। राजू श्रीवास्तव के हार्ट ने भी काम करना बंद कर दिया था। इसके बाद भी उनकी बेहतरी के लिए इंडस्ट्रीप के तमाम लोग और करोड़ों फैंस लगातार दुआयें कर रहे थे, लेकिन सबको हंसाने वाले गजोधर भैया, अपने पीछे आंसुओं का सैलाब छोड़कर चले गए।

डॉक्टरों ने उनका ब्रेन डेड घोषित कर दिया और बताया था कि उनका हार्ट भी सही तरीके से काम नहीं कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव के सिर के ऊपरी हिस्से में ऑक्सीजन में भी नहीं पहुंच रही थी। राजू श्रीवास्तव के शरीर का निचला हिस्सा काम कर रहा था और इसलिए उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट भी दिया जा रहा था। लेकिन कोई फायदा नहीं मिला। राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक पड़ने के बाद जब 10 अगस्त को एम्स लाया गया तो उनकी हालत गंभीर थी और वह होश में नहीं थे। बताया जाता है कि सीपीआर की मदद से उन्हें किसी तरह होश में लाया गया। इसके बाद राजू श्रीवास्तव की एंजियोप्लास्टी की गई और उनकी धमनियों (आर्टरीज) में 2 स्टेंट भी डाले गए। हालांकि उसके बाद भी राजू की तबीयत में सुधार नहीं आया और वह बेहोश ही रहे। इसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर ले लिया गया।

इससे पहले राजू की हालत के बारे में उनकी बेटी ने भी बताया था कि उनके पिता की हालत में कोई सुधार नहीं दिख रहा है। वेंटिलेटर पर रहते हुए राजू का शरीर दवा और इलाज को रिस्पॉन्ड नहीं कर रहा था। इसके बाद राजू के कजिन अशोक श्रीवास्तव ने बताया था कि अभी भी राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्होंने कहा था, डॉक्टर्स ने तो अपना काम कर दिया है। उन्होंने एंजियोप्लास्टी कर दिया है। लगातार उनकी ट्रीटमेंट चालू है। वहीं हाल ही राजू श्रीवास्तव के बिजनस मैनेजर ने बताया था कि कॉमेडियन के शरीर में हरकत हो रही है। उनमें सुधार नजर आ रहा है, पर वह अभी भी वेंटिलेटर पर आईसीयू में हैं। कानपुर में जन्मे कॉमेडियन गजोधर भैया अपनी कॉमेडी से पूरी दुनिया में विख्यात हैं। फिल्मों में उन्होंने सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने बाजीगर, आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया, वाह तेरा क्या कहना, मैं प्रेम की दीवानी हूं, बॉम्बे टू गोवा और टॉइलेट एक प्रेम कथा जैसी फिल्मों में काम किया था। गजोधर भैया को द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो से पहचान मिली थी से मिली थी। इसी शो में में राजू ने एक काल्पनिक किरदार गजोधर बनकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। इसके अलावा राजू ने कुछ और भी मशहूर टीवी सीरियलों में उल्लेखनीय काम किया था।

MP में मुफ्त होगा लंपी वैक्सीनेशन, टोल फ्री नंबर जारी

 मुख्यमंत्री के निर्देश पर रोग नियंत्रण कक्ष व टेलीफोन नंबर 0755 2767583 जारी ...

MP में मुफ्त होगा लंपी वैक्सीनेशन, टोल फ्री नंबर जारी

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में लंपी वायरस को लेकर एक बार फिर अधिकारियों की बैठक बुलाई. अधिकारियों ने बताया कि अभी तक 26 जिलों में प्रभावित पशुओं में से 5432 पशुओं को पूरी तरह से स्वस्थ किया जा चुका है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य स्तरीय रोग नियंत्रण कक्ष का एक टेलीफोन नंबर 0755 2767583 जारी किया गया है. साथ ही टोल फ्री नंबर 1962 भी जारी किया गया है. जिस पर पशुपालक अपने पशु में लंपी स्किन रोग से जुड़े लक्षण दिखाई देने पर संपर्क कर सकते हैं. बता दें कि मध्यप्रदेश में अभी तक 101 पशुओं की लंपी वायरस से मौत हो चुकी है. वहीं 26 जिलों में 7686 पशु प्रभावित हुए, जिसमें से 5432 पशुओं को ठीक किया जा चुका है l

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी गांव में ग्राम सभा बुलाकर पशुपालकों को लंपी वायरस के संबंध में सूचना दी जाए. गौशालाओं में सभी पशुओं का टीकाकरण किया जाए और लोगों को जागरूक करें कि यदि पशुओं में इस वायरस से संबंधित कोई लक्षण हैं तो उनका परिवहन ना किया जाए. संक्रमित पशुओं की आवागमन पर सख्ती से प्रतिबंध लगाएं. लंपी वायरस से संक्रमित पशुओं को शुरुआत में हल्का बुखार आता है. उनके मुंह से लगातार अत्यधिक लार और आंखों एवं नाक से पानी बहना शुरू हो जाता है. लिफ नोडल तथा पैरों में सूजन एवं दुग्ध उत्पादन में गिरावट आती है l

 गर्भित पशुओं में गर्भपात एवं कभी-कभी पशुओं की मृत्यु हो जाती है. पशुओं की शरीर पर त्वचा में बड़ी संख्या में दो से 5 सेंटीमीटर आकार की गिठानें बन जाती हैं. इस वायरस से संक्रमित होने से बचाने के लिए पशुओं को संक्रमित पशुओं के संपर्क में आने से बचाया जाए. कीटनाशक और विषाणु नाशक से पशुओं के परजीवी कीट मक्खी मच्छर आदि को नष्ट किया जाए. पशुओं के आवास बाड़े की साफ-सफाई रखी जाए. वायरस के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत पशु चिकित्सक से संपर्क करें और पशुओं का टीकाकरण किया जाए l

इच्छुक उद्यमी पीएमएफएमई पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करें

 प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम योजना के तहत...

इच्छुक उद्यमी पीएमएफएमई पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करें 

मुरैना 21 सितम्बर 2022 l आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अभियान के तहत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम योजना (पीएमएफएमई) संचालित की जा रही है। जिसके तहत पूव से संचालित सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योंगो के विस्तार (उन्नयन) एवं नवीन सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की स्थापना के लिये परियोजना लागत का 35 प्रतिशत अधिकतमक 10 लाख अनुदान की सहायता का प्रावधान है तथा 10 प्रतिशत मर्जिन मनी हितग्राही द्वारा देय की जाना है।  

उद्यान विभाग के सहायक संचालक ने बताया कि इस योजना के तहत आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिये और कम से कम कक्षा 8वीं की शैक्षणिक योग्यता होना अनिवार्य है। इच्छुक उद्यमी पीएमएफएमई पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते है।

अवैध पशु डेयरी का संचालन और गंदगी फैलाने पर लगाया जुर्माना

 निगम आयुक्त किशोर कन्याल के निर्देशन में ...

अवैध पशु डेयरी का संचालन और गंदगी फैलाने पर लगाया जुर्माना


ग्वालियर। 21 सितम्बर 2022। नगर निगम के अमले द्वारा बुधवार को नई सडक कैलाश टॉकीज के पास अवैध रुप से पशु डेयरी संचालित कर क्षेत्र में गंदगी फैलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 15 हजार रुपए का जुर्माना लगाया।

मदाखलत अधिकारी दक्षिण सतेन्द्र सिंह भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल के निर्देशन में अतिक्रमण कर यातायात बाधित करने वालों एवं अवैध रुप से पशु डेयरी संचालित कर क्षेत्र में गंदगी फेलाने वालों पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। 

इसी के तहत आज उपायुक्त मदाखलत  केशव  सिंह चौहान के निर्देशन में नई सडक कैलाश टॉकीज के पास चित्रगुप्तगंज में अवैध रुप से पशु डेयरी संचालित कर क्षेत्र में गंदगी फैलाए जाने की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की गई तथा संबंधित को चेतावनी दी गई कि गंदगी न फैलाएं और 15 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।