नेशनल हेराल्ड की संपत्ति सील करेगी MP सरकार !

 IAS जांच कमेटी की रिपोर्ट में कई बड़े खुलासे…

नेशनल हेराल्ड की संपत्ति सील करेगी MP सरकार !


भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नेशनल हेराल्ड की जमीन को लेकर बीजेपी सरकार की निगाहें टेड़ी हो गयी हैं। एमपी नगर में नेशनल हेराल्ड की जमीन की कीमत 300 करोड़ रुपए से ज्यादा है। नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने IAS की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर इस मामले की जांच रिपोर्ट तैयार करने को कहा था। जांच रिपोर्ट में पाया गया कि इस जमीन को 30 साल की लीज पर नेशनल हेराल्ड को दी गई थी। 

जिसमें शर्त यह थी कि 1 एकड़ जमीन पर किसी भी व्यवसायिक गतिविधि को नहीं किया जाएगा, लेकिन उसे बेच दिया गया। शुरुआती जांच में यह पता चला है कि मामला कोर्ट में है। लेकिन कोर्ट ने संपत्ति की जब्ती पर किसी तरह का कोई स्टे नहीं दिया है। अब सरकार इस संपत्ति को जब्त करेगी।दरअसल 1981 में कांग्रेस सरकार ने एक लाख रुपये में एक एकड़ भूमि 30 साल की लीज पर आवंटित की थी। जिसे वर्ष 2007 से 2009 के बीच कई व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बेच दिया गया। 

शर्तों का उल्लंघन होने पर वर्ष 2011 में भोपाल विकास प्राधिकरण द्वारा लीज निरस्त करने की कार्रवाई करने पर नेशनल हेराल्ड का प्रबंधन न्यायालय पहुंच गया। इसके साथ ही दुकानदारों ने भी याचिका दायर कर दी थी। नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह का कहना है कि ''जांच में पाया गया है कि कोर्ट ने सम्पत्ति को जब्त नहीं करने कोई आदेश नहीं दिया है। लिहाजा सरकार सम्पत्ति को सील करने की कार्रवाई पर विचार कर रही है। साथ ही जिन अधिकारियों के कार्यकाल में संपत्ति को बेचा गया, उनके खिलाफ भी सख्त एक्शन लिया जाएगा।

महापौर डॉ. सिकरवार ने किया एमआईसी का गठन


पत्रकारवार्ता में निगमायुक्त दिखे नदारद…

महापौर डॉ. सिकरवार ने किया एमआईसी का गठन


ग्वालियर l 10 अगस्त. महापौर डाॅ. शोभा सतीश सिकरवार ने आज बुधवार को मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) का गठन कर पार्षदों को कार्यों के दायित्व सौपे। निगम मुख्यालय में महापौर डाॅ. सिकरवार ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए मेयर इन काउंसिल की घोषणा की। जिसमें पार्षद अवधेश कौरव को स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग की जिम्मेदारी दी है।

 इसके साथ ही पार्षद  नाथूराम ठेकेदार को सामान्य प्रशासन विभाग, सुरेश सिंह सोलंकी को राजस्व विभाग, श्रीमती सुनीता अरूणेश कुशवाह को लोक निर्माण एवं उद्यान विभाग एवं श्रीमती आशा सुरेन्द्र चैहान को जलकार्य तथा सीवरेज विभाग का दायित्व सौपा है। इस अवसर पर महापौर डाॅ. सिकरवार ने सभी को शुभकमानायें दी तथा निगम के कार्यों को पूरी ईमांदारी से करने के लिये कहा।


सफाई कार्य में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी : तोमर

 

ऊर्जा मंत्री ने गुना जिला चिकित्सालय और रेन बसेरा का किया निरीक्षण…

सफाई कार्य में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी : तोमर


ग्वालियर। ऊर्जा मंत्री तथा गुना जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मंगलवार की रात्रि 11 बजे गुना चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने सर्जिकल वार्ड और रात में मरीजों की संख्या की जानकारी सिविल सर्जन से ली। उन्होंने भर्ती मरीजों से वन-टू-वन चर्चा कर स्वास्थ्य की जानकारी ली। मंत्री श्री तोमर ने ट्रामा सेंटर, आइसीयू में ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य उपकरणों के बारे में जाना। 

उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों, शौचालय एवं बाथरूम की सफाई व्यवस्था का जायजा भी लिया। सफाई में कमियाँ मिलने पर अस्पताल प्रबंधन पर नाराजगी जाहिर कर कहा कि स्वच्छता में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। अस्पताल का स्टॉफ समय पर ड्यूटी करे। प्रभारी मंत्री श्री तोमर बस स्टेण्ड स्थित रेन बसेरा भी पहुँचे। उन्होंने वहाँ ठहरने वाले को समय पर खाना देने और साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।

एडीजी एवं एसपी ग्वालियर द्वारा स्वंय रैली के साथ बाइक चलाकर किया रैली का नेतृत्व

हर घर झंडा अभियान’’ के तहत बाईक रैली आयोजित…

 एडीजी  एवं एसपी ग्वालियर द्वारा स्वंय रैली के साथ बाइक चलाकर किया  रैली का नेतृत्व



ग्वालियर। देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर भारत सरकार द्वारा मनाये जा रहे ‘‘अमृत महोत्सव’’ के तहत चलाये जा रहे ‘‘हर घर झंडा अभियान’’ के दौरान आज दिनांक को अति. पुलिस महानिदेशक ग्वालियर जोन डी. श्रीनिवास वर्मा के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी के मार्गदर्शन में ग्वालियर पुलिस द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा एवं हेलमेट जारूकता रैली का शुभारंभ प्रातः 09ः00 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से किया जाकर समापन फूलबाग मैदान पर एक समारोह आयोजित कर किया गया। इस तिरंगा बाइक रैली का नेतृत्व एडीजी ग्वालियर जोन एवं एसपी ग्वालियर द्वारा स्वंय रैली के साथ बाइक चलाकर किया गया। इस तिरंगा यात्रा में ग्वालियर पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ आर्मी व एयरफोर्स के अधिकारियों तथा एनसीसी केडेट्स ने भी हिस्सा लिया। ग्वालियर पुलिस द्वारा आज ‘‘हर घर झंडा अभियान’’ के तहत बाईक रैली का आयोजन किया गया। 

उक्त बाइक रैली ने पुलिस कंट्रोल रूम से प्रारंभ होकर सिटी संेटर, माधौगंज, चेतकपुरी, अचलेश्वर चौराहा, मेडिकल चौराहा, मांडरे की माता, कस्तूरबा चौराहा, के.आर.जी. महाविद्यालय, पदमा तिराहा, रॉक्सी पुल, स्काउट गेट, महाराज बाड़ा, गश्त का ताजिया, राम मंदिर चौराहा, ऊंट पुल, इंदरगंज चौराहा, नदी गेट तिराहा, डी.डी. मॉल होते हुए फूलबाग तक का सफर तय किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा आमजन से अपने घर, दुकान, व्यापारिक संस्थानों आदि पर झंडा लगाने की अपील की साथ ही आजादी के इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने की समझाइश भी दी। उक्त तिरंगा यात्रा में पुलिस, आर्मी, एयरफोर्स एवं एनसीसी कैडेट्स सहित 150 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। तिरंगा यात्रा के समापन स्थल फूलबाग पर ग्वालियर पुलिस द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया जाकर बाइक रैली में हिस्सा लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति को बधाई दी। तद्उपरांत एडीजी ग्वालियर एवं एसपी ग्वालियर द्वारा बाइक रैली में हिस्सा लेने वाले भारतीय सेना के कर्नल अरिंदम मजूमदार, भारतीय वायुसेना के कोर्पोरल ए.एस. तोमर एवं एनसीसी कैडेट्स को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर एडीजी ग्वालियर ने उपस्थित सभी से कहा कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य आमजन मंे तिरंगे की आन-बान और शान को बनाये रखना एवं उनके दिल में देशभक्ति की भावना को जागृत करना है। 

इस अवसर पर एसपी ग्वालियर ने कहा कि यह तिरंगा झंडा हमारे देश की एकता, अखण्डता एवं सम्प्रभुता का प्रतीक है और इसे बनाये रखना हम सभी भारतवासियों का कर्तव्य है। पुलिस की इस रैली का उद्देश्य लोगों में देशभक्ति की भावना जगाने के साथ-साथ दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग तथा यातायात नियमों के प्रति जागरूकता पैदा करना भी था। ग्वालियर पुलिस द्वारा ‘‘हर घर झंडा अभियान’’ के तहत प्रतिदिन जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में तरह-तरह के आयोजन कराये जा रहे है। इस बाइक रैली में एडीजी ग्वालियर एवं एसपी ग्वालियर के साथ एएसपी शहर-मध्य/यातायात अभिनव चौकसे, एएसपी शहर-पश्चिम गजेन्द्र वर्धमान, सीएसपी मुरार ऋषिकेश मीणा, सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया, सीएसपी ग्वालियर प्रमोद शाक्य, डीएसपी यातायात नरेशबाबू अन्नोटिया, विक्रम कनपुरिया, रक्षित निरीक्षक ग्वालियर रणजीत सिंह तथा आर्मी, एयरफोर्स, एनसीसी कैडेट्स, पुलिस के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

परंपरागत ऐतिहासिक चकरी मेला 12 अगस्त को

 

इस वर्ष लाइन नम्बर 01 बिरलानगर हजीरा पर…

परंपरागत ऐतिहासिक चकरी मेला 12 अगस्त को


ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर द्वारा परंपरागत ऐतिहासिक चकरी मेले का आयोजन इस वर्ष लाइन नम्बर 01 बिरलानगर हजीरा पर किया जा रहा है। इस वर्ष मेले के आयोजन दिनांक 12 अगस्त 2022 शुक्रवार को  होगा। इस मेले में शहर के कलाकारों द्वारा विभिन्न पारंपरिक लोककलाओं का प्रर्दशन किया जावेगा। निगमायुक्त किशोर कन्याल ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐतिहासिक व पारम्परिक चकरी मेला का आयोजन नगर निगम ग्वालियर द्वारा पिछले काफी वर्षों से कराया जा रहा है। स्टेट के समय में यह मेला स्थानीय शासकों द्वारा आयोजित कराया जाता था उसके पश्चात नगर निगम के गठन के बाद इस ऐतिहासिक मेले का आयोजन नगर निगम ग्वालियर द्वारा लगातार प्रतिवर्ष रक्षाबंधन त्यौहार के अगले दिन किया जाता है। 

इस मेले में शहर व अंचल के कलाकारों द्वारा चकरी घुमाने का प्रदर्शन किया जाता है इसके साथ ही मेले में कलाकारों द्वारा सुदर्शन चक्र घुमाने, हसली उठाने, सीने पर पत्थर तोड़ने इत्यादि से संबंधित अनेक साहसिक खेलों का प्रदर्शन कलाकारों द्वारा हजारों दर्शकों के सामने किया जायेगा। मेले के दौरान खेल प्रतियोगिताओं के समापन अवसर पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहनस्वरूप पुरूस्कार प्रदान किया जायेगा। इस मेले में सीनियर चकरी, जूनियर चकरी घुमाने के साथ-साथ गर्दन से हसली उठाने एवं सुदर्शन चक्र घुमाने जैसी अनेक प्रतियोगिताओं का प्रदर्शन किया जावेगा। नागरिकों से अनुरोध है कि इस प्राचीनतम मेले में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कलाकारों का उत्साहवर्धन करें।

अंतरराष्ट्रीय ग्वालियर साहित्य उत्सव में शिरकत करेंगे देश-विदेश के जाने-माने साहित्यकार एवं रचनाकार

 चार दिवसीय इस उत्सव में भागीदारी निभाएंगी ग्वालियर-चंबल अंचल की साहित्यिक संस्थाएं 

अंतरराष्ट्रीय ग्वालियर साहित्य उत्सव में शिरकत करेंगे देश-विदेश के जाने-माने साहित्यकार एवं रचनाकार 


ग्वालियर। उद्भव सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान, अखिल भारतीय साहित्य संस्थान एवं सेंट्रल अकेडमी ग्वालियर के संयुक्त तत्वावधान में 27 से 30 अगस्त तक चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ग्वालियर साहित्य उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन की तैयारियों को लेकर नई सड़क स्थित विवेकानंद सभागार में कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक श्रीधर पराडकर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। 

बैठक में ग्वालियर-चंबल संभाग की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान मुख्य संरक्षक श्री पराडकर ने कहा कि ग्वालियर साहित्य उत्सव शहर के लिए एक बड़ी सौगात होगी। 

यहां देश-विदेश के जाने-माने साहित्यकार, शिक्षाविद एवं रचनाकार शब्दों के सतरंगी संसार से आमजन को रू-ब-रू कराएंगे। इस आयोजन से ग्वालियर के साहित्य एवं स्थानीय साहित्यकारों को नई पहचान मिलेगी। उद्भव के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय ने कहा कि उद्भव हमेशा अव्वल दर्जे के कार्यक्रम आयोजित करती आई है। साहित्य उत्सव का यह प्रथम आयोजन है। ऐसे में हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि आयोजन को भव्यता प्रदान करने के लिए तन-मन से जुट जाएं और अपना शत् प्रतिशत योगदान देने का हर संभव प्रयास करें। 

इस दौरान ग्वालियर साहित्य संस्थान के भगवान स्वरूप चैतन्य, गीतायान के घनश्याम भारती, मध्य भारत हिन्दी साहित्य सभा के डॉ. कुमार संजीव, पंजाबी साहित्य अकादमी की नीरू सिंह ज्ञानी, पाठक मंच की संयोजक डॉ. मंजूलता आर्य, मधुर मराठी मंच के अशोक शिरोणकर, संगम संस्था के अमित चितवन, स्वर श्रृंगार की संध्या प्रमोट बापट, संस्कार मंजरी की नीलम गुप्ता एवं साहित्यान संस्था के राजेश अवस्थी लावा ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए साथ ही उत्सव की सफलता के लिए हर संभव सहयोग करने का संकल्प लिया। संचालन उद्भव संस्था के सचिव दीपक तोमर ने तथा आभार व्यक्त सुरेंद्र पाल सिंह कुशवाह ने किया। इस मौके पर धीरज शर्मा, दिलीप मिश्रा, राजेंद्र मुदगल, भूपेंद्र कस्तूबे एवं जगदीश गुप्त विशेष रूप से मौजूद थे।

हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्मार्ट सिटी ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा

 

‘आजादी का अमृत महोत्सव’ को लेकर तैयारियां जोरो- शोरों पर…

हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्मार्ट सिटी ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा


ग्वालियर। देश भर में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ को लेकर तैयारियां जोरो- शोरों पर चल रही हैं। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 'हर घर तिरंगा' अभियान भी चलाया जा रहा है। आम जनों को अपने अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य हेतु नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल के निर्देशन में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है इसी के तहत आज ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। 

इस तिरंगा यात्रा में ग्वालियर स्मार्ट सिटी के तहत संचालित कंट्रोल कमांड सेंटर, आईटीएमएस, इन्क्युबेशन सेंटर के स्टार्टअप सहीत बडी संख्या मे स्मार्ट सिटी के अधिकारी कमर्चारीयो ने भाग लिया। यह तिरंगा यात्रा मोतीमहल स्थित स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर से शुरु होकर ऐतिहासिक बैजाताल, क्षेत्रीय आर्ट एंड क्राफ्ट डिजायन सेंटर, एसबीआई व निगम संग्रहालय के सामने से होते हुये निकली व इस यात्रा का समापन स्मार्ट सिटी के आँफिस पर हुआ। 

इस तिरंगा यात्रा में भारतमाता की जय, तिरंगा की आन बान शान ऊंची रहे, झण्डा ऊँचा रहे हमारा जैसे जोशीले नारे गूंजते रहे। तिरंगा यात्रा में स्मार्ट सिटी के अधिकारी और कर्मचारियो द्वारा आमजन से अपील की गई कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी घर-घर तिरंगा फहराये एवं आजादी का अमृत महोत्सव मनाये। इस अवसर पर स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर व आईटीएमएस कंट्रोल रुम को भी विशेष रुप से तिरंगो से सजाया गया था।