हम ‘एक चीन नीति’ का समर्थन करते हैं : विक्रमसिंघे

पेलोसी के दौरे के बाद चीन बुरी तरह बौखलाया ...

हम ‘एक चीन नीति’ का समर्थन करते हैं : विक्रमसिंघे 


चीन के तीखे विरोध के बावजूद अमेरिका की प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा ने दुनिया में हलचल मचा दी है। नैंसी की यात्रा के बाद से चीन बेहद गुस्से में है, ऐसे में रूस समेत कुछ देश उसके प्रति अपना समर्थन जता रहे हैं। चीन का समर्थन करने वाले देशों में एक नाम श्रीलंका का भी जुड़ गया है। कई विशेषज्ञ मानते हैं कि आज श्रीलंका की जो हालत है उसमें चीन का भी अहम रोल है, लेकिन श्रीलंकाई राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने गुरुवार को कहा कि उनका देश एक-चीन नीति ‘One China Policy’ को लेकर दृढ़ता से प्रतिबद्ध है।पेलोसी के दौरे के बाद चीन बुरी तरह बौखला गया और उसने ऐलान किया कि वह जवाबी कार्रवाई में ताइवान के करीब सैन्य अभ्यास करेगा। चीन ताइवान के आसपास बम और गोले बरसा रहा है ताकि कुछ दबाव बनाया जा सके, हालांकि उसकी यह नीति ज्यादा काम करती नहीं दिख रही है।

श्रीलंका के राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा, ‘श्रीलंका में चीन के राजदूत क्यूई जेनहोंग के साथ एक बैठक के दौरान एक चीन नीति के साथ-साथ राष्ट्रों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के संयुक्त राष्ट्र चार्टर सिद्धांतों के लिए श्रीलंका की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया।’ विक्रमसिंघे ने बुधवार को क्यूई के साथ अपनी बैठक के दौरान कहा कि देशों को उकसावे की किसी ऐसी स्थिति से बचना चाहिए जिससे मौजूदा वैश्विक तनाव और बढ़े। उन्होंने यह भी कहा कि ‘आपसी सम्मान और देशों के आंतरिक मामलों में गैर-हस्तक्षेप शांतिपूर्ण सहयोग और गैर-टकराव के लिए महत्वपूर्ण आधार हैं।’

चीन के विदेश मंत्रालय ने दोहराया है कि दुनिया में केवल एक चीन है और ताइवान उसका अभिन्न हिस्सा है। बता दें कि श्रीलंका 1948 में आजादी के बाद से सबसे खराब आर्थिक संकट का सामना कर रहा है और उसे चीन का बहुत सारा कर्ज चुकाना है। ऐसे में माना जा रहा है कि विक्रमसिंघे का चीन को यह समर्थन उसे खुश करने के लिए है। विशेषज्ञों का मानना है कि श्रीलंका फिलहाल चीन को भले ही खुश न कर सके, लेकिन नाराज करने की हालत में बिल्कुल नहीं है। उनका कहना है कि ऐसे में विक्रमसिंघे के बयान पर ज्यादा हैरानी नहीं होनी चाहिए।

ध्वज की डिमांड 10 गुना बढ़ी, बाजार में दुकानदारों ने बंद की बुकिंग

 बाजार में कम पड़े तिरंगे !

ध्वज की डिमांड 10 गुना बढ़ी, बाजार में दुकानदारों ने बंद की बुकिंग

मोदी सरकार ने इस साल आजादी के 75 साल पूरे होने पर इसे आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाने का ऐलान किया है. आजादी के अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा फहराने की मुहिम में देश के नागरिकों का उत्साह देखने लायक है. वहीं, केंद्र सरकार के हर घर तिरंगा फहराने के इस विशेष अभियान को सफल बनाने में उसे राज्य सरकारों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है. इसके चलते इस साल तिरंगा की मांग काफी बढ़ गई है.

दिल्ली के सदर बाजार में चुनाव से जुड़े बैनर, पोस्टर व झंडा बनाने वालों के चेहरों पर तिरंगा की बढ़ती मांग से रौनक लौट आई है. सदर बाजार के कारोबारियों का कहना है कि उन्हें बड़ी संख्या में तिरंगा झंडा बनाने का ऑर्डर मिल रहा है. आलम ये है कि लोग 100, 500, 5000 से लेकर 10000 झंडे खरीदने आ रहे हैं. आपको बता दें कि हर घर तिरंगा अभियान 13 से 15 अगस्त तक चलाया जाएगा.

केंद्र सरकार द्वारा 'हर घर तिरंगा' अभियान के आह्वान के बाद से दिल्ली के सदर बाजार में राष्ट्रीय ध्वज की मांग बढ़ गई है. एक कारोबारी ने बताया, "डिमांड में 10 गुना बढ़ोतरी हुई है. जो लोग छपाई से जुड़ा कोई भी काम कर रहे थे वे इस बार हर काम छोड़ कर बस तिरंगा बना रहे हैं." तिरंगा की मांग इतनी ज्यादा की जा रही है कि उसे बनाने वाले कारीगर कम पड़ गए हैं. कई दुकानदारों ने तो नया ऑर्डर लेने से ही इंकार कर दिया है. तिरंगा की बढ़ती मांग को देखते हुए अब दुकानदारों ने बाजार में झंडों की बुकिंग ही बंद कर दी है. 

इस बार बाजार में कागज के तिरंगा की बजाय कपड़े के तिरंगा की मांग ज्यादा है. दुकानदार खुद भी तिरंगा कम पड़ने से निराश हैं और ग्राहकों को भी तिरंगा नहीं मिलने से निराश होकर लौटना पड़ रहा है. वहीं, मांग बढ़ने और उसकी सप्लाई कम होने के कारण दिल्ली में तिरंगा के दाम बढ़ गए हैं, जिसके कारण दूसरे राज्यों में भी इसके दामों में वृद्धि की गई है. दूसरों राज्यों के कारोबारियों का कहना है कि उन्हें दिल्ली से ही माल नहीं मिल रहा है. शुरुआत में 100 से 2000 तक की बुकिंग थी. एक दो की ही बुकिंग दे पाए. दिल्ली से माल पूरा नहीं मिलने के कारण ग्राहकों को मना करना पड़ रहा है. कई दुकानदार मांग पूरी नहीं होने के कारण एक दो से अधिक तिरंगा नहीं बेच रहे हैं. दुकानदारों के मुताबिक, पिछले सालों के मुकाबले तिरंगा की मांग बढ़ी है. पिछले साल स्वतंत्रता दिवस से आठ दिन पहले केवल चार से पांच तिरंगा ही बिकते थे. इस बार 50 से 60 तिरंगा एक दिन में बिक रहे हैं.

70 साल का हमारा लोकतंत्र 8 साल में खत्म हो गया है :राहुल गांधी

 राहुल गांधी का केंद्र पर बड़ा हमला ...

70 साल का हमारा लोकतंत्र 8 साल में खत्म हो गया है :राहुल गांधी


ईडी की कार्रवाई के बीच कांग्रेस देशभर में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ सड़कों पर उतर आई है. कांग्रेस नेता दिल्ली समेत देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली में राष्ट्रपति भवन और पीएम आवास तक कांग्रेस मार्च करने की तैयारी कर रही है. इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि, देश के लोकतंत्र को खत्म होता हुआ देखकर आपको कैसा लग रहा है. आज देश में लोकतंत्र नहीं है. आज देश में चार लोगों की तानाशाही है. हम महंगाई, बेरोजगारी का मुद्दा उठाना चाहते हैं. हम उसे लेकर चर्चा करना चाहते हैं. हमें बोलने नहीं दिया जाता है. संसद में चर्चा नहीं होती है. हमें गिरफ्तार किया जाता है. ये आज हिंदुस्तान की हालत है. राहुल ने कहा कि 70 साल का हमारा लोकतंत्र 8 साल में खत्म हो गया है. 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि, देश में संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं. देश में ईडी के आतंक का माहौल है. देश में बहुत खतरनाक खेल चल रहा है. देश के मीडिया को समझना होगा कि अखबार पर हमला हो रहा है, कल उन पर भी हमला हो सकता है. मीडिया को आज हिम्मत दिखाने की जरूरत है. आज अगर हम चुप रहेंगे तो हमें इतिहास माफ नहीं करेगा.

माशिमं को मूल उत्तर-पुस्तिका पेश करने निर्देश

 

12वीं की परीक्षा की उत्तर पुस्तिका में गड़बड़ी पर...

 माशिमं को मूल उत्तर-पुस्तिका पेश करने निर्देश


जबलपुर। जिसने मेहनत करके परीक्षा दी, उसे पूरा भरोसा था, कि अच्छे अंक से उत्तीर्ण होगा। किंतु रिजल्ट आशा अनुरूप नहीं आया। अतः इंसाफ़ की लड़ाई शुरू की। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा में छात्र की उत्तर-पुस्तिका की जांच में गड़बड़ी के आरोप को गंभीरता से लिया। इसी के साथ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदवाड़ा के पर्यवेक्षक व इंटरनेशनल हायर सेकेण्डरी स्कूल रीवा के प्राचार्य को नोटिस जारी कर जवाब-तलब कर लिया। यही नहीं अगली सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता छात्र की मूल उत्तर-पुस्तिका भी पेश करने के निर्देश दे दिए। मामले की अगली सुनवाई 12 सितंबर को निर्धारित की गई है।

न्यायमूर्ति विवेक अग्रवाल की एकलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता रीवा निवासी छात्र श्रेयांस श्रीवास्तव के पिता सुधीर श्रीवास्तव की ओर से अधिवक्ता विजय शुक्ला ने पक्ष रखा। उन्होंने दलील दी कि अंग्रेजी विषय के मूल्यांकन में गड़बड़ी हुई है। जांचकर्ता ने श्रेयांस की अंग्रेजी की उत्तर पुस्तिका में कई जगह छेड़छाड़ की है। कई जगहों पर छात्र के सभी उत्तर सही थे, फिर भी उसे 100 में 90 अंक दिए गए। छात्र को अन्य सभी विषयों में विशिष्ट अंक मिले हैं। जब उत्तर पुस्तिका देखी गई तो यह त्रुटियां उजागर हुईं, इसीलिए याचिका में मांग की गई है कि उत्तर पुस्तिका का पुनर्मूल्यांकन कराया जाए। हाई कोर्ट ने तर्क सुनने के बाद जवाब-तलब कर लिया। उत्तर-पुस्तिका भी पेश करने के निर्देश दे दिए।

आबकारी विभाग में हुआ करोड़ो का फर्जी दस्तावेजी घोटाला

 

यह फर्जीवाड़ा भी हमेशा की तरह जांच-जांच का खेल न बन जाए…

आबकारी विभाग में हुआ करोड़ो का फर्जी दस्तावेजी घोटाला

इन्दौर। 42 करोड़ का आबकारी घोटाला करीब 6 साल पहले सामने आया था जिसमें तब तकरीबन दर्जन भर अधिकारियों को ट्रांसफर और सस्पेंड किया गया था लेकिन उसकी विभागीय जांच अभी तक जारी है बताने का उद्देश्य यह कि परिवहन विभाग के बाद आबकारी विभाग घपलों घोटालों का पर्याय बन चुके और अफसरों नेताओं का सबसे दुधारू विभाग एक बार फिर करोड़ो के फर्जी दस्तावेज घोटालें के कारण सूर्खियों मैं है। आबकारी विभाग में पकड़ाए करोड़ो के इस नये घोटालें से आबकारी विभाग में ठेकेदारों और आबकारी विभाग के अफसरों की भी  सांठगांठ का पर्दाफाश हुआ है। 

हालांकि मामले में आबकारी विभाग की तरफ से ही एफ आई आर दर्ज करवाई गयी है। फर्जी दस्तावेजों की मदद से इंदौर की एक सर्किल की शराब दुकान के ठेके लिए गए और सरकार को 15 करोड़ रुपए का चूना लगाने के आरोप में  झारखंड की शराब कंपनी के दो कर्ताधर्ताओं के खिलाफ रावजी बाजार पुलिस ने धोखाधड़ी , कूटरचित दस्तावेज बनाने आदि विविध धाराओं में केस दर्ज किया गया है। रावजी बाजार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी आबकारी अधिकारी राजीव मुद्गल की रिपोर्ट पर आरोपी मोहन कुमार और अनिल सिन्हा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। 

मामलें में ठेकेदार द्वारा मात्र 7 हजार रुपए की एफडी को 70 लाख की बताकर ठेके की एडवांस राशि की एफडीआर कर दी गई और मात्र 47 हजार रुपए की एफडी को चार करोड़ 70 लाख की बताकर इतनी राशि का इंदौर में एमआईजी दुकान का शराब ठेका ले चलाता रहा। जब जून महीने में आबकारी विभाग ने संबंधित आईसीआईसीआई बैंक मालव परिसर से एडवांस राशि 70 लाख आबकारी के खाते में जमा कराने की बात कही तो बैंक ने बताया कि खाते में 70 लाख नहीं केवल सात हजार रुपए इसके बाद जब विभाग ने फिर मूल बैंक गारंटी चार करोड़ 70 लाख की बात पूछी तो बताया गया ठेकेदार मोहन कुमार और अनिल सिन्हा ( डायरेक्टर महुआ टीवी बैंगलुरू ) के इस खाते में मात्र 47 हजार रुपए ही हैं। 

आबकारी विभाग में प्रापर्टी के ओवर वेल्यूशन कर और आधे अधूरे कागजों से इस तरह बैंक गारंटी का कागजी खेल वर्षो से चल रहा है बैंक प्रबंधन की मदद से जारी होती इन ग्यारंटियों को आबकारी विभाग बगेर जांचे मान्य कर करोड़ों ठेके जारी करता रहा इस मामलें में भी एफ आई आर होने के बाद भी हर मामलें की तरह जांच का खेल शुरु हो जावेगा देखते है जांच मैं किसका विकेट उड़ता है और कौन कितने गोल खाता है। हालांकि शुरूआत हो चुकी है विकेट गिरने की और इंदौर आबकारी विभाग में हुए बैंक गारंटी फर्जीवाड़े वाले इस मामले में ठेका शाखा प्रभारी राजीव को निलंबित करने के आदेश जारी हो गये है।


प्रोग्राम इन योग" पहले चरण में 200 विद्यार्थियों को दिया जायेगा प्रशिक्षण

इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों के लिए "सर्टिफिकेट  प्रोग्राम इन योग" होगा शुरू 

प्रोग्राम इन योग" पहले चरण में 200  विद्यार्थियों को दिया जायेगा प्रशिक्षण 

ग्वालियर l 03 अगस्त 2022/ प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को स्ट्रेस मैनेजमेंट  के साथ बौद्धिक विकास और बेहतर फिजिकल फिटनेस  के लिए शासन द्वारा पहल की जा रही है। तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक  कॉलेजों   के विद्यार्थियों के लिए पहली बार योग के छह माह का डिप्लोमा पाठ्यक्रम शैक्षणिक-सत्र  2022 -23  से शुरू किया जा रहा है। विभाग इस पाठ्क्रम को इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी  के माध्यम से संचालित करेगा।

पहले चरण में 5 इंजीनियरिंग और 15  पॉलिटेक्निक    के 200 विद्यार्थियों  को योग  सिखाया जायेगा।  दूसरे चरण में 20  पॉलिटेक्निक कॉलेज  के 200  विद्यार्थियों को योग प्रशिक्षण दिया जायेगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2022 में अब इंजीनियरिंग  कॉलेजों को भी बहुविषयक बनाने की दिशा में यह बड़ा कदम है।

इस सम्बन्ध में विभाग द्वारा सम्बंधित कॉलेजों को छह माह के सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन योग  के लिए द्वितीय  वर्ष में अध्ययनरत  10  विद्यार्थियों (प्रति कॉलेज)  का चयन  कर प्रशिक्षण के लिए  व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है। प्रत्येक संस्थान इग्नू के वेबपोर्टल पर प्रवेश सम्बन्धी लिंक https://ignouadmission.samarth.edu.in/  से रजिस्ट्रेशन का कार्य पूर्ण कराएगी।

हर घर तिरंगा अभियान के लिए क्रय किए राष्ट्रीय ध्वज

सभी नागरिक अपने घर पर शान से फहराए तिरंगा – संभागीय आयुक्त 

हर घर तिरंगा अभियान के लिए क्रय किए राष्ट्रीय ध्वज 


ग्वालियर l 04 अगस्त 2022/ जन-जन में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करने एवं राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान प्रकट करने के उद्देश्य से 11 से 17 अगस्त तक आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा अभियान के लिये संभागीय आयुक्त आशीष सक्सेना ने गुरूवार को स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए राष्ट्रीयध्वज को केन्द्र पर जाकर खरीदा और नागरिकों से भी अपील की है कि वे राष्ट्रभक्ति के इस महाअभियान में अपना पूरा सहयोग प्रदान करें। 

संभागीय आयुक्त आशीष सक्सेना ने नगर निगम के जोन क्रमांक-13 मोतीमहल स्थित कार्यालय पहुँचकर स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए राष्ट्रीय ध्वज को क्रय किया। उन्होंने पाँच राष्ट्रीय ध्वज क्रय किए और आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने निकटतम केन्द्र से राष्ट्रीय ध्वज स्वयं के लिये भी खरीदें और सक्षम हों तो अतिरिक्त राष्ट्रीय ध्वज खरीदकर लोगों को प्रदान करें और उन्हें प्रेरित करें कि वे अभियान के दौरान अपने-अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएँ। उनके साथ ही नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल एवं सहायक संचालक जनसंपर्क मधु सोलापुरकर ने भी राष्ट्रीय ध्वज क्रय किए और इस राष्ट्र भक्ति के महाअभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने की बात भी कही।

संभागीय आयुक्त श्री सक्सेना ने यह भी बताया कि सरकार द्वारा अब राष्ट्रीय ध्वज को रात में भी फहराने की अनुमति प्रदान की गई है। अब प्रतिदिन शाम को राष्ट्रीयध्वज उतारने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को भी कहा है कि वे शहरी क्षेत्र में इस अभियान के लिये जन जागृति के विशेष प्रयास करें। 

नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल ने बताया कि नगर निगम द्वारा सभी जोन कार्यालयों के अतिरिक्त कई खरीदी केन्द्र प्रारंभ किए गए हैं, जिन पर राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके साथ ही जन जागृति के लिये भी निगम विशेष प्रयास कर रहा है।