Rani Laxmibai के साथ शहीद पूज्य संतों का गंगादास की बड़ी शाला में होगा श्राद्ध तर्पण

1858 की क्रांति में स्वतंत्रता के लिए लड़ते हुए झांसी की…

रानी लक्ष्मीबाई के साथ शहीद पूज्य संतों का गंगादास की बड़ी शाला में होगा श्राद्ध तर्पण

लक्ष्मी बाई कॉलोनी स्थित गंगा दास की बड़ीशाला में 1858 के स्वतंत्रता संग्राम के लिए होने वाली क्रांति में महारानी लक्ष्मी बाई के साथ अपने प्राणों को न्यौछावर कर देने वाले संतों की पावन स्मृति में  बड़ीशाला में के संतो द्वारा दिवंगत संत आत्माओं की शांति के लिए गीता पाठ एवं श्राद्ध तर्पण कार्य किया जाएगा। पत्रकारों को जानकारी देते हुए गंगा दास की बड़ी साला के महंत रामसेवक दास जी महाराज ने बताया कि इस अवसर पर होने वाली गीता कथामृत का पाठन भागवताचार्य गोपाल शरणम महाराज, पूरण बैराठी महाराज, और ददरौआ सरकार रामदास महाराज द्वारा किया जाएगा।

इसमें कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश शासन प्रद्युमन सिंह तोमर मुख्य यजमान के रूप में शामिल होंगे। इस अवसर पर कथामृत, श्राद्ध तर्पण एवं चर्म रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है। 1857 मे आजादी के लिए हुई क्रांति में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के साथ शहीद हुए पूज्य 745 संतों की पावन स्मृति में आयोजित होने वाले इस आयोजन में उनकी आत्मा शांति के लिए श्राद्ध पक्ष के  दौरान,श्राद्ध तर्पण का कार्य भी किया जाएगा।

  • श्राद्य तर्पण सुबह 8 बजे से 10 बजे तक
  • ब्राहम्ण भोज सुबह 11ः30 से 12ः30 तक
  • चर्म रोग चिकित्सा शिविर सुबह 9 बजे से 12 बजे तक
  • 20 सितम्बर से 6 अक्टूबर तक श्रीमद्भागवत गीता कथमृत समय दोपहर 1 बजे से सायं 4 तक

दाल बाजार एवं लोहिया बाजार को एकागी मार्ग बनाने हेतु CAIT ने सांसद को लिखा पत्र

यहां लगने वाले जाम से आमजन को मिलेगा छुटकारा…

दाल बाजार एवं लोहिया बाजार को एकागी मार्ग बनाने हेतु CAIT ने सांसद को लिखा पत्र

ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने ग्वालियर सांसद एवं जिला यातायात समिति के अध्यक्ष विवेक नारायन शेजवलकर को पत्र लिखकर मांग की है कि दाल बाजार एवं लोहिया बाजार को एकागी मार्ग बनाकर यहां लगने वाले जाम से आमजन को एवं व्यापारियों को सुविधा प्रदान कराई जाय। पत्र की प्रति कलेक्टर ग्वालियर सहित पुलिस अधीक्षक एवं आयुक्त नगर निगम ग्वालियर को भी भेजी है। 

कैट के जिला संयोजक दीपक पमनानी, जिला अध्यक्ष रवि गुप्ता, महामंत्री मुकेश जैन ने कहा कि दाल बाजार और लोहिया बाजार एकागी मार्ग काफी दिनों से घोषित है, फिर भी उसका पूर्णतया पालन नहीं होने के कारण व्यापारी एवं आमजन को लगने वाले जाम से काफी असुविधा का सामना करना पडता है। 

कुछ दिन पूर्व पुलिस अधीक्षक अमित सांधी ने व्यक्तिगत जाकर दाल बाजार एंव लोहिया बाजार की व्यवस्थाओं को देखा था एवं एकागी मार्ग के लिए यातायात पुलिस को निर्देशित किया था कि वह इसका पालन कराये। यह व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं चल पाने के कारण असुविधा का सामना करना पड रहा है। उन्होंने मांग की है कि इन क्षेत्रों में सख्ती के साथ पालन कराने का निर्णय लें एवं अधिनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करें।

SpaceX ने रचा इतिहास, पहली बार आम नागिरकों को अंतरिक्ष में भेजा

मशहूर बिजनेसमैन एलन मस्क की कंपनी…

SpaceX ने रचा इतिहास, पहली बार आम नागिरकों को अंतरिक्ष में भेजा

मशहूर बिजनेसमैन एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स ने इतिहास रच दिया है। इस कंपनी ने अंतरिक्ष पर्यटन के क्षेत्र में एक नई उपलब्धि हासिल करते हुए 4 आम नागिरकों को अंतरिक्ष में भेजा है। स्पेस एक्स ने भारतीय समय के मुताबिक सुबह 5 बजकर 32 मिनट पर अपने रॉकेट को नासा के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस रिसर्च सेंटर से लॉन्च किया। स्पेस एक्स के इस रॉकेट का कंट्रोल एस्पेस एक्स के पास है। 

तीन दिन के इस अभियान को इंस्पिरेशन 4 नाम दिया है। इस अभियान के दौरान चारों अंतरिक्ष पर्यटक धरती से 575 किमी की ऊंचाई पर तीन दिनों तक रहेंगे। 2009 के बाद पहली बार इंसान धरती से इतनी ऊंचाई पर होगा। इससे पहले मई 2009 में वैज्ञानिक हबल टेलिस्कोप की मरम्मत के लिए धरती से 541 किलोमीटर की ऊंचाई पर गए थे। आपको बता दें कि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की ऊंचाई 408 किमी है और यहां पर अंतरिक्ष यात्रियों का आना-जाना लगा रहता है। 

दुनिया के अंतरिक्ष अभियान के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब एक रॉकेट किसी पेशेवर अंतरिक्ष यात्री को नहीं बल्कि शौकिया चालक दल के साथ अंतरिक्ष में रवाना हुआ है। स्पेस एक्स के साथ जो चार लोग अंतरिक्ष की सैर पर गए हैं उनमें दो महिला और दो पुरुष हैं।  इसे एलन मस्क के अंतरिक्ष पर्यटन को लेकर शुरू किए गए अभियान की अहम उपलब्धि माना जा रहा है।

परिक्रमा मार्ग के किनारे ड्रोन मिलने से अयोध्या में हाई Alert !

संदिग्ध ड्रोन का मामला सामने आने पर पुलिस की पड़ताल शुरू…

परिक्रमा मार्ग के किनारे ड्रोन मिलने से अयोध्या में हाई अलर्ट

अयोध्या। राजधानी दिल्ली के आतंकी मॉड्यूल का खुलासा होने के बाद अब उत्तर प्रदेश में अयोध्या के परिक्रमा मार्क के किनारे ड्रोन मिलने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद अयोध्या में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. साथ ही सुरक्षा और बढ़ा दी गई है. इस संदिग्ध ड्रोन को लेकर कैंट थाने में केस भी दर्ज किया गया है. संदिग्ध ड्रोन का मामला सामने आने के बाद यूपी पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है. 

अयोध्या में फिलहाल जगह जगह चेकिंग चल रही है और हर आने जाने वाहन को रोककर उसकी तलाशी भी ली जा रही है. कल अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार 6 आतंकियों के दाऊद कनेक्शन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ था. दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया है कि प्रयागराज से गिरफ्तार आतंकी के पास से मिली 2 IED को आज डिस्पोज ऑफ किया जा सकता है. पुलिस ने आईडी के अलावा 2 ग्रनेड, 2 पिस्तौल और करीब 50 कारतूस बरामद किए थे. 

वहीं, यूपी एटीएस ने राज्य से कुल 6 आतंकियों को पकड़ने का दावा किया है.  मंगलवार को छह में से तीन आतंकियों को यूपी से गिरफ्तार किया गया था. यूपी एटीएस ने बुधवार को तीन और गिरफ्त में लिया था. गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी अबू बक्र  यूपी के बहराइच का रहनेवाला है. अबू बक्र के परिजनों के मुताबिक वो कुछ दिन पहले ही जमात में शिरकत करने के लिए दिल्ली आया था.

Terror : आतंकी साजिश से बाल बाल बचा देश !

दाऊद के गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ में हुए बड़े खुलासे…

आतंकी साजिश से बाल बाल बचा देश !

नई दिल्ली। देश पर आतंकी हमले की एक बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है. अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार छह आतंकियों ने कई शहरों तक विस्फोटक पहुंचाने का दावा किया है. कई राज्यों की पुलिस अब इस पूरी साजिश के तार जोड़ने में जुटी है. हालांकि कहा ये जा रहा है कि आखिरी वक्त में पर्दाफाश होने से आतंकी धमाके से देश बाल बाल बच गया. इन आतंकियों में पहला नाम है जान मोहम्मद शेख का, जो मुंबई का रहने वाला है. उसे पुलिस ने राजस्थान के कोटा में गिरफ्तार किया. इस गैंग का दूसरा चेहरा है अबू बक्र जो यूपी के बहराइच का रहने वाला है, उसे दिल्ली से पकड़ा गया. तीसरा शख्स ओसामा है, इसे भी दिल्ली में ही गिरफ्तार किया गया. चौथा नाम मूलचंद उर्फ लाला का है, ये यूपी के रायबरेली का रहने वाला है. पांचवा नाम प्रयागराज का जीशान कमर और छठां चेहरा लखनऊ का आमिर जावेद है. 

पुलिस के मुताबिक, देश के कई शहरों में विस्फोटक पहुंच चुका था. यूपी की रेकी हो चुकी थी, महाराष्ट्र की रेकी करने वाले थे. जान मोहम्मद मुंबई से यूपी जाते वक्त पकड़ा गया. जान मोहम्मद यूपी से विस्फोटक लेने जा रहा था. धमाके के लिए उत्तर प्रदेश पर सबसे ज्यादा फोकस था. कई राज्यों की पुलिस अब इस जांच में लगी है कि विस्फोटक किन शहरों में पहुंचा, इस साजिश में कुल कितने आतंकी शामिल थे. फिलहाल पुलिस को आतंकी ओसामा के दो रिश्तेदारों की तलाश है. बताया जा रहा है कि हुमैद. आतंकी ओसामा का चाचा है. हुमैद के जिम्मे IED पहुंचाने का काम था. दूसरा संदिग्ध उबैदुर रहमान है, जो ओसामा का पिता है. सूत्रों के मुताबिक उबैदुर रहमान दुबई में हो सकता है, ये ISI के सीधे संपर्क में है. ओसामा से पूछताछ और चैट से ये खुलासा हुआ है. सूत्रों की मानें तो पहले ISI के टारगेट पर यूपी था उसके बाद महाराष्ट्र. दरअसल दाऊद ने पूरी साजिश ही 1993 के मुंबई ब्लास्ट के पैटर्न पर रची थी. 

1993 की ही तरह डी कंपनी को विस्फोटक पहुंचाने और फंडिंग का काम दिया गया, दाऊद के भाई अनीस की भूमिका इस बार भी वही थी जो 1993 में थी. 1993 धमाके में लॉजिस्टिक के लिए स्थानीय गिरोह का इस्तेमाल हुआ, इस बार भी यूपी, दिल्ली और महाराष्ट्र के लोगों को इस्तेमाल किया जा रहा है. 1993 के धमाके में ट्रेनिंग के लिए खाड़ी देशों के रास्ते दाउद के गुर्गे पाकिस्तान पहुंचे, इस बार भी ट्रेनिंग के लिए मस्कत के रास्ते लोग पाकिस्तान भेजे गए. 1993 के धमाके में सारा कोओर्डिनेशन अनीस इब्राहिम ने किया था, 2021 में भी अनीस इब्राहिम को ही कोआर्डिनेटर बनाया गया है. साजिश ये थी कि त्यौहारों के मौके पर एक साथ कई जगहों पर धमाकों से देश को दहलाया जाए. पूरे मामले की जांच का अभी शुरुआती ही चरण है, जैसे जैसे पूछताछ होगी, वैसे वैसे पूरा आतंकी प्लान बेनकाब होगा.

गरीबों के मसीहा सोनू सूद के घर पहुंची Income Tax टीम

दफ्टर समेंत कुल छह जगहों पर करीब 20 घंटे चला सर्वे…

गरीबों के मसीहा सोनू सूद के घर पहुंची इनकम टैक्स टीम

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के घर करीब 20 घंटे इनकम टैक्स का सर्वे चला है. घर-दफ्तर समेत कुल 6 जगहों पर इनकम टैक्स की टीम ने ये सर्वे किया है. आयकर विभाग ने बुधवार को सोनू सूद के मुंबई स्थित कार्यालयों और घरों का सर्वे किया है. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. आईटी अधिकारियों की टीमों ने सुबह से ही अभियान शुरू कर दिया था, हालांकि कार्रवाई के पीछे के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है. गौरतलब है कि कि कोविड महामारी के दौरान लोगों की जमकर मदद करके सोनू सूद मीडिया और आम लोगों की जमकर प्रशंसा हासिल कर चुके हैं. 

कोरोना महामारी के दौरान सोनू सूद ने बड़ी संख्या में घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों की आर्थिक मदद की थी. उन्होंने ऐसे मजदूरों के सफर को सुविधाजनक बनाने के लिए भोजन, वाहन आदि का इंतजाम भी किया था. सोनू सूद सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. हालांकि उन्होंने आयकर विभाग के इस सर्वे को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. यह टैक्स सर्वे सोनू सूद को अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार की ओर से स्कूल स्टूडेंट्स के मेंटोरशिप प्रोग्राम का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने के कुछ दिन बाद सामने आया है.

गुजरात तट से Indian Coast Guard ने पकड़ी पाकिस्तानी नाव, 12 संदिग्ध गिरफ्तार

सर्विलांस के दौरान पकड़ी गई नाव…

गुजरात तट से इंडियन कोस्ट गार्ड ने पकड़ी पाकिस्तानी नाव, 12 संदिग्ध गिरफ्तार

नई दिल्ली। इंडियन कोस्ट गार्ड ने भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी बोट को पकड़ा है, जिसपर 12 लोग सवार थे. बोट पर सवार सभी 12 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. गुजरात सीमा के पास घुसपैठियों पर नजर रखने वाली भारतीय तटरक्षक जहाज 'राजरतन' ने सर्विलांस मिशन के दौरान पाकिस्तानी जहाज 'अल्लाह पवाकल' का पता लगाया और तटरक्षक बल के जवानों ने तुरंत इस जहाज को कब्जे में ले लिया. 

खास बात यह है कि मौसम खराब होने के बावजूद यह पाकिस्तानी जहाज 'राजरतन' की नजरों से बच नहीं पाया. भारतीय तटरक्षक बल की ओर से जारी एक रिलीज में कहा गया कि 14 सितंबर की रात जहाज राजरतन ने सर्विलांस मिशन के दौरान पाकिस्तानी जहाज का पता लगाया. अल्लाह पावावाकल नाम के इस जहाज पर 12 क्रू मेंबर सवार थे. इस जहाज को गुजरात के द्वारका जिले में स्थित ओखा में लाया गया और आगे की जांच-पड़ताल की जा रही है.