सांसद श्री शेजवलकर ने नि:शुल्क राशन वितरण वाहन को दिखाई हरी झण्डी

जरूरतमंद श्रमिकों तक राशन पहुँचाने…

सांसद श्री शेजवलकर ने नि:शुल्क राशन वितरण वाहन को दिखाई हरी झण्डी

ग्वालियर। मुस्कार ड्रीम्स फाउण्डेशन एवं गिव इंडिया के द्वारा ग्वालियर जिले में जरूरतमंद श्रमिकों को राशन वितरण का कार्य किया जा रहा है। इन संस्थाओं द्वारा एक वर्ष में लगभग दो हजार से ज्यादा परिवारों को राशन की उपलब्धता कराई गई है। राशन वितरण के इस कार्य को क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने भी सराहा है।

क्षेत्रीय सांसद श्री शेजवलकर ने शनिवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में ड्रीम फाउण्डेशन के राशन वितरण वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की अध्यक्ष मनीषा यादव, सीईओ जिला पंचायत किशोर कान्याल, एडीएम रिंकेश वैश्य, सहायक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विजय दुबे एवं अन्य विभागीय अधिकारी व संस्था के सदस्य उपस्थित थे।

मुस्कार ड्रीम्स फाउण्डेशन के रिषभ आर्य ने बताया कि कोविड-19 के दौरान जरूरतमंदों को राशन के पैकेट उपलब्ध कराने की शुरूआत की गई है। राशन की इस किट में 10 किलो आटा, एक किलो दाल, दो किलो चावल तथा एक लीटर तेल शामिल है। संस्था की ओर से अनेक ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंदों को राशन वितरण किया जा रहा है।

सेवानिवृत होने के बाद भी करें मानव सेवा : ऊर्जा मंत्री

डॉक्टर्स के सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह आयोजित…

सेवानिवृत होने के बाद भी करें मानव सेवा : ऊर्जा मंत्री

ग्वालियर। सेवानिवृत होने के बाद भी करें मानव सेवा, मानव सेवा से बडा कोई पुण्य का कार्य नही है। सेवा का जो अवसर आपको मिला है वह हर किसी को नही मिल सकता। कभी भी मन से की गई सेवा व्यर्थ नहीं जाती है, आपकी सेवा का ही प्रतिफल है कि आज इस अस्पताल को आईएसओ का अवार्ड मिला। उक्ताशय के विचार प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय के सेवानिवृत होने वाले डॉक्टर्स के विदाई समारोह के अवसर पर कहे। 

कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय परिसर में आयोजित विदाई समारोह में डॉ. आलोक पाठक मेडिकल स्पेशलिस्ट, डॉ. शैलेन्द्र नागौरी उप-संचालक, डॉ. एम.सी जैन नाक,कान,गला रोग विशेषज्ञ के सेवानिवृत होने पर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने डॉक्टर्स को शॉल-श्रीफल से सम्मानित कर सम्मानपूर्वक विदाई दी। इस अवसर पर रतिराम यादव, पूर्व पार्षद चंदन राय, डॉ. चन्द्रशेखर जायसवाल, एलके दुबे सहित डॉक्टर्स, स्टाफ नर्स सहित सेवानिवृत होने वाले डॉक्टर्स के परिजन भी शामिल हुए। 

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने इस अवसर पर कहा कि आपने अपना एक लम्बा जीवन श्रमिकों की सेवा करते हुए निकाला है। अगर आपकी इच्छा हो तो में शासन स्तर पर प्रयास करू की आप पुनः अपनी सेवायें दे सकें। उन्होने कहा कि डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप होता है, आपके पास श्रमिक विशेष परिस्थितियों में ही इलाज के लिए आता है। उन्होने कहा कि इन डॉक्टर्स के सेवानिवृत होने के बाद इस अस्पताल में इनकी कमी नही खलनी चाहिए। 

मेरा सभी डॉक्टर व स्टाफ से भी अनुरोध है कि यहां आने वाले प्रत्येक मरीज को बेहतर इलाज मिले। इस अवसर पर सेवानिवृत होने वाले डॉक्टर आलोक पाठक ने कहा कि मैने अपनी 40 वर्ष श्रमिकों की सेवा में बिताये हैं, ये पल हमेशा याद रहेगें। डॉ. शैलेन्द्र नागौरी ने कहा कि अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज की हर संभव मदद कर उनको उचित इलाज दिलवाया। डॉ. एमसी जैन ने कहा कि सभी के सहयोग से में अस्पताल परिसर में श्रमिकों का इलाज कर पाया।

पेट्रोल-डीजल की महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने दिया धरना

16 पेट्रोल पंपों पर…

पेट्रोल-डीजल की महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने दिया धरना

ग्वालियर। पेट्रोल-डीजल की कीतमों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस द्वारा शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया गया। शहर के 16 पेट्रोल पंपों पर कांग्रेस के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता सुबह 10 से 11 बजे तक होर्डिंग बैनर आदि लेकर एकत्रित हुए। जिसके बाद उन्होंने बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीतमों के विरोध में प्रदेश व केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की। 

प्रदर्शन के दौरान शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डा.देवेंद्र शर्मा, विधायक सतीश सिकरवार, प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा आदि कहा कि 2014 में केंद्र की सत्ता प्राप्त करने के बाद केंद्र सरकार लगातार पेट्रोल डीजल पर मूल्य वृद्धि कर रही है, जो जनता के साथ विश्वासघात है। ईंधन महंगा होने से दो पहियाए व चार पहिया वाहन चालक तो परेशान हो ही रहे हैं। खाद्यान सामग्री भी ट्रकों का भाड़ा बढ़ने के कारण महंगा हो गया है। सार्वजनिक परिवहन भी मुश्किल हो गया है, क्योंकि सवारी वाहनों द्वारा किराया बढ़ाया जा रहा है। पूरा देश पेट्रोल-डीजल महंगाई को लेकर हाहाकार मचा रहा है, मगर बावजूद इसके सरकार द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही। 

विभिन्न स्थानों पर हुए विरोध प्रदर्शन में युवा कांग्रेस अध्यक्ष हेवरन सिंह कंसाना, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रुचि गुप्ता, राजेश खान, नवीन भदकारिया आदि मौजूद रहे। विधायक सिकरवार ने निजी धन राशि से डलवाई सड़क पर मुरमः बरसात के कारण नारायण विहार में वार्ड 21 की सभी गलियाें में कीचड़ की समस्या होने लगी थी। जिसके कारण लोगाें के निकलने में काफी परेशानी हो रही है। रहवासियो ने जब स्थानीय विधायक डा.सतीश सिंह सिकरवार को यह समस्या बताई तो विधायक ने अपने निजी खर्चे से मुरम डलवा कर रास्ता सुगम करवाया।

पुराने विक्रयकर भवन की जगह नया निर्माण कर सकता है प्राधिकरण !

प्राधिकरण अपना होमवर्क कर रहा…

पुराने विक्रयकर भवन की जगह नया निर्माण कर सकता है प्राधिकरण !

ग्वालियर। ग्वालियर विकास प्राधिकरण जल्द ही सिटी सेंटर व्यावसायिक योजना में पुराने विक्रयकर  भवन को हटाकर पुन: निर्माण कर सकता है। इसके लिये प्राधिकरण अपना होमवर्क कर रहा है और वहां स्थापित व्यावसाइयों से सहमति भी मांगने की तैयारी कर रहा है। हालांकि इस संदर्भ में अभी तक प्राधिकरण ने कोई अधिकारिक सूचना जारी नहीं की है, लेकिन प्राधिकरण के सूत्र बताते हैं कि नये निर्माण के लिये प्राधिकरण जल्द ही शुरूआत कर सकता है। ज्ञातव्य है कि ग्वालियर विकास प्राधिकरण ने विक्रयकर भवन सिटी सेंटर के अत्यंत जर्जर होने के कारण २०१९ मई में इसके लिये तैयारी शुरू की थी और सिटी सेंटर विक्रयकर भवन के हितग्राहियों व दुकानदारों को सूचना पत्र भी लिखे थे। 

इन पत्रों में कहा गया था कि विक्रयकर भवन जर्जर होने से विक्रयकर  का आफिस नये स्थान से संचालित हो रहा है। इसलिये प्राधिकरण इस भवन के स्थान पर नये ढंग से अति आधुनिक सर्वसुविधायुक्त भवन बनाने की मंशा रखता है चूंकि पुराने विक्रयकर भवन में भूतल पर दुकानें हैं अत: यह सभी दुकानें भी नये सिरे से बनाई जायेंगी। चूंकि प्राधिकरण की इस नवीन योजना को क्रियान्वयन करने से पूर्व सहमति व सुझाव दुकानदारों से आवश्यक रूप से मांगे गये थे। इस नवीन योजना में दुकानदारों का उनके क्षेत्रफल के बराबर का क्षेत्र उसी स्थान पर उपलब्ध कराने या अन्य स्थान देने की योजना है। 

बताया जाता है कि प्राधिकरण इसमें फ्लैटों को भी नये सिरे से बना सकता है। इसके लिये प्राधिकरण अपनी ओर से तो तैयार है लेकिन दुकानदारों व फ्लैट मालिकों ने अभी सहमति नहीं दी है। इसीलिये प्राधिकरण की यह योजना पूर्व से ही २ वर्ष लेट हो चुकी है। इधर दुकानदारों का कहना है कि नये माडल से सिटी सेंटर योजना में दुकानें बनने से उनकी दुकानों की स्थिति भी ठीक हो जायेगी अभी अधिकांश दुकानें अंदर की ओर हैं, जिससे ग्राहक वहां आ ही नहीं पाता है, क्योंकि अंदर की तरफ आने के लिये सही एप्रोच रोड भी नहीं बनी है।

समर्पण शाखा द्वारा तानसेन शाखा सम्मानित

भारत विकास परिषद…

समर्पण शाखा द्वारा तानसेन शाखा सम्मानित

ग्वालियर। मैत्री दिवस पर संस्कार के तहत भारत विकास परिषद शाखा समर्पण द्वारा शाखा तानसेन के सभी सदस्यों का सम्मान क्षेत्रीय संस्कार प्रमुख पी डी मिश्रा के मुख्य आथित्य में व प्रांतीय संस्कार प्रमुख एवम संस्थापक संजय धवन के विशिष्ट आथित्य में सम्पन्न हुआ। राष्ट्रगान समिति संयोजक एवम उपाध्यक्ष गिरीश अग्रवाल जी ने अपने सम्बोधन में बताया कि संस्कार के तहत आज महाराज बाड़े पर रास्ट्र गान के बाद शाखा संस्थापक संजय धवन जी अध्यक्ष गुलाब प्रजापति जी सचिव प्रदीप लक्षणे जी व गिरीश अग्रवाल जी ने सर्वप्रथम क्षेत्रीय संस्कार प्रमुख पी डी मिश्रा जी का सम्मान श्रीफल देकर व मोतियों की माला पहनाकर एवम स्मृति चिन्ह भेंटकर किया। 

इसी कड़ी में सम्मानित होने वाले अध्यक्षा अर्चना मिश्रा जी सचिव अशोक शर्मा जी एवम अमित भार्गव जी महावीर गुप्ता जी यासीन खान मंसूरी अरविंद गौड़  एस के सिंधी कमल किशोर गुप्ता जी रामकिशोर गुप्ता जी आशीष गोस्वामी जी ज्योति चतुर्वेदी जी प्रीति शर्मा जी सुमित्रा सिकरवार जी राजीव हरितवाल जी महेश मिश्रा जी घनश्याम शर्मा जी नेमीचंद जैन जी व रामरतन गर्ग जी को भी सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम में शाखा समर्पण की तरफ से संस्थापक संजय धवन जी अध्यक्ष गुलाब प्रजापति जी उपाध्यक्ष गिरीश अग्रवाल जी सचिव प्रदीप लक्षणे जी आनंद गौड़ जी महेश दीवान जी  एवम राष्ट्रगान समिति प्रभारी बसंत कोडेला , सहप्रभारी कमल गुप्ता ,यातायत समिति प्रभारी सतीश राजोरिया ,सहप्रभारी पूरन वागरे ,मीडिया सहप्रभारी ऋषभ कान्दू ,नरेन्द्र शिवहरे, वी के मिश्रा , रमन गाँधी ,सुरेश अरोरा ,विजय बजरेटिया, रितिक अग्रवाल व मातृशक्ति के रूप में मधु धवन मधु दीवान विम्मी सचदेवा पुष्पा प्रजापति जी शशि लक्षणे जी शशि अग्रवाल व अंजलि रजत , कार्तिक रजत , पूजा अरोरा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। 

गिरीश अग्रवाल जी ने बताया कि आज सम्मानित होने वाले सभी को एक एक तुलसी का पौधा सचिव प्रदीप लक्षणे जी के द्वारा दिया गया।आपके प्रति समर्पण शाखा ने कृतज्ञता ज्ञापित की है। कार्यक्रम का सफल संचालन उपाध्यक्ष गिरीश अग्रवाल जी के द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन अध्यक्ष गुलाब प्रजापति जी के द्वारा किया गया। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी प्रदीप लक्षणे जी ने दी।

श्योपुर Congress की प्रभारी केशकली जाटव भाजपा में शामिल

कांग्रेस की पूर्व पार्षद एवं…

श्योपुर कांग्रेस की प्रभारी केशकली जाटव भाजपा में शामिल

ग्वालियर। रविवार को कांग्रेस की पूर्व पार्षद एवं श्योपुर कांग्रेस की प्रभारी केशकली जाटव भाजपा में शामिल हो गई। इससे पूर्व ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के निवास पर संपन्न हुए सदस्यता कार्यक्रम में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर एवं कमल माखीजानी ने भाजपा का दुपट्टा पहनाकर स्वागत करते हुए पूर्व पार्षद केशकली जाटव को भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर 16 ग्वालियर के पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, उमेश भदोरिया सहित भाजपा के अनेक जिला पदाधिकारी एवं मंडल पदाधिकारी उपस्थित थे।

देश के लिए वीरता पुरस्कार पाना ही मेरे लिए सबसे बड़ा गौरव है : मनीष कुमार