ग्वालियर में उपद्रवियों से निपटने BSF ने बनाए नए ग्रेनेड-सेल

मिनी पैलेट टियर स्मोक ग्रेनेड-नई तकनीक में अब…

ग्वालियर में उपद्रवियों से निपटने BSF ने बनाए नए ग्रेनेड-सेल

ग्वालियर। सुरक्षाबलों के सामने अब उपद्रवियों का ज्यादा देर टिकना संभव नहीं होगा इनके छक्के छुड़ाने के लिए सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) ग्वालियर की टेकनपुर अकादमी में अश्रु गैस इकाई ने नए ग्रेनेड और शेल तैयार किए है। कोरोना काल में ही अश्रुगैस इकाई की टीम ने शोध करके इन्हें तैयार किया है जो पहले से अत्याधुनिक और ज्यादा प्रभावी ग्रेनेड-शेल है। बीएसएफ की यह अश्रु गैस इकाई देश में इकलौती है जो पर्यावरण हितैषी शोध करते हुए ग्रेनेड-शेल तैयार करती है। 

3 नए शोध में मिनी पैलेट टियर स्मोक ग्रेनेड, मल्टी पैलेट शॉर्ट रेंज शेल और क्विक रिलीज ग्रेनेड तैयार किए गए है। ग्वालियर की इस इकाई से देश-विदेश की सुरक्षा एजेंसियां भी ग्रेनेड और शेल लेती है। मिनी पैलेट टियर स्मोक ग्रेनेड- नई तकनीक में अब मिनी पैलेट टियर स्मोक ग्रेनेड तैयार किया है जो हवा में 4 भागों में बंटकर उपद्रवियों के छक्के छुड़ा देगा। यह 20 सेकंड में अपना काम कर देता है और हवा में बंटकर अश्रु गैस छोड़ देता है। चार भागों में बंटने के कारण उपद्रवी इधर-उधर भी होंगे तो बच नहीं पाएंगे। 

मल्टी पैलेट शॉर्ट रेंज शेल- मल्टी पैलेट शॉर्ट रेंज शेल तैयार किया है जो तीन भागों में बंटकर 60 मीटर तक मार करता है। यह गन से चलाया जाता है। इसमें से निकलने वाले धुंए के कारण उपद्रवी एक जगह पर नहीं टिक पाएंगे और उन्हें हटना ही पड़ेगा। क्विक रिलीज ग्रेनेड- क्विक रिलीज ग्रेनेड तैयार किया गया है जो 5 सेकंड में पूरा धुंआ निकालकर अधिक संख्या में एकत्रित उपद्रवियों को भी तितर-बितर होने पर मजबूर कर सकता है। यह उपद्रवियों के ज्यादा संख्या में एकत्रित होने जैसी जगहों पर उपयोग के लिए तैयार किया गया है।

देश में मिले 1.73 लाख नए संक्रमित, 2.84 लाख हुए ठीक

लगातार कम हो रही है संक्रमितों की संख्या…

देश में मिले 1.73 लाख नए संक्रमित, 2.84 लाख हुए ठीक

नई दिल्ली। देश में प्रतिदिन सामने आने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार कम हो रही है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 1.73 लाख नए कोरोना मामले सामने आए हैं, जो पिछले 45 दिनों में सबसे कम है। इस दौरान लाख 84 हजार 601 मरीज इस बीमारी से उबरने में सफल रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में एक्टिव मामलों की संख्या में 1 लाख 14 हजार 428 मरीजों की कमी हुई है, जिसके बाद एक्टिव केस घटकर 22 लाख 28 हजार 724 रह गए हैं।

देश में पिछले 24 घंटों घंटों में कोरोना के 2 लाख 84 हजार 601 मरीज ठीक हुए हैं, जिन्हें मिलाकर अबतक कोरोना मामलों को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 51 लाख 78 हजार 11 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में इस वक्त रिकवरी रेट बढ़कर 90.80 फीसदी हो गया है। बात अगर मौतों की करें तो पिछले 24 घंटों में होने वाली मौतों की संख्या 3617 रही, जिसके बाद अबतक हुई मौतों की कुल संख्या बढ़कर 3 लाख 22 हजार 512 हो गई है।

आंकड़ों के मुताबिक रोजाना की संक्रमण दर घटकर 8.36 प्रतिशत पर आ गई है और लगातार पांच दिनों से 10 प्रतिशत से कम दर्ज की जा रही है जबकि संक्रमण की साप्ताहिक दर 9.84 प्रतिशत दर्ज की गई।  मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को कोविड-19 के लिए 20,80,048 जांच की गई जिसके बाद देश में अब तक 34,11,19,909 नमूनों की जांच की जा चुकी है। आंकड़ों के मुताबिक बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,51,78, 011 हो गई है जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.16 प्रतिशत है।

S.NoStateActive CasesDischargeDeaths
1Andaman and Nicobar Islands1936630113
2Andhra Pradesh180362146699010634
3Arunachal Pradesh385422352111
4Assam546643401783168
5Bihar248106728685004
6Chandigarh275856084735
7Chhattisgarh4693290536112915
8Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu35898454
9Delhi14581138515823951
10Goa153261355602570
11Gujarat436117500159761
12Haryana250757189598035
13Himachal Pradesh184951657913056
14Jammu and Kashmir413822392543795
15Jharkhand117833186894945
16Karnataka372394214662127806
17Kerala23821022244058257
18Ladakh160616517187
19Lakshadweep2109540429
20Madhya Pradesh343227334967891
21Maharashtra291848530787493198
22Manipur760239480761
23Meghalaya802525266544
24Mizoram2981864335
25Nagaland499015882343
26Odisha1021656351792651
27Puducherry13896865281476
28Punjab4496450065114180
29Rajasthan624928631758181
30Sikkim379410597243
31Tamil Nadu312386167453922775
32Telangana377935300253226
33Tripura691942468498
34Uttarakhand339942851706261
35Uttar Pradesh52244161384120053
36West Bengal109806121851615120
Total#222872425178011322512