विधायक श्री पाठक ने उड़ीसा से 5 टैंकर ऑक्सीजन का किया इंतज़ाम

शहरवासियों के लिए राहत की खबर…

विधायक श्री पाठक ने उड़ीसा से 5 टैंकर ऑक्सीजन का किया इंतज़ाम 

कोरोना संक्रमितों मरीजों की इलाज के दौरान ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत होने के हृदयविदारक समाचार चारों ओर से मिल रहे हैं। भोपाल, इंदौर व प्रदेश के अन्य जिलों के साथ ही ग्वालियर में भी ऑक्सीजन की किल्लत की शिकायतें तेज होने लगी हैं। इस कड़ी में ग्वालियर शहरवासियों के लिए राहत की खबर है। ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रवीण पाठक ने ग्वालियर शहर के लिए ऑक्सीजन के पांच बड़े टेंकरों का प्रबंध कर दिया है। ट्वीटर के माध्यम से यह जानकारी विधायक पाठक ने सार्वजनिक की है।

श्री पाठक ने अपने ट्वीट में लिखा -

“ओड़ीसा में अपने एक सहयोगी के लिए पांच ऑक्सीजन सिलिंडर निशुल्क लिए हैं। कलेक्टर महोदय से अनुरोध है कि है कि वे तय स्थान से शासकीय टेंकरों के माध्यम से तीन दिन के भीतर ऑक्सीजन कभी भी मंगवा सकते हैं।” पाठक ने इस ट्वीट में कलेक्टर ग्वालियर, कमल नाथ, मप्र कांग्रेस, दिग्विजय सिंह एवं राहुल गांधी के ट्विटर हेंडलर को कोट किया है। वहीं प्रवीण पाठक के इस ट्वीट को पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने री-ट्वीट करने के साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अपील की है कि वे जल्द ही ऑक्सीजन मंगा लें।"

Corona Curfew में पुलिस की सतर्कता से सड़को पर सन्नाटा

पहली बार 24 घंटे में सामने आए 3.14 लाख नए केस

भारत में कोरोना ने तोड़े दुनिया के सारे रिकॉर्ड…

पहली बार 24 घंटे में सामने आए 3.14 लाख नए केस

नई दिल्ली। भारत में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने दुनियाभर में अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दुनिया में पहली बार एक दिन में सवा तीन लाख कोरोना केस आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 314,835 नए कोरोना केस आए और 2104 संक्रमितों की जान चली गई है. हालांकि 178,841 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले मंगलवार को देश में 295,041 नए केस आए थे. अमेरिका में 8 जनवरी को एक दिन में सबसे ज्यादा तीन लाख सात हजार केस दर्ज किए गए थे. दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 24,638 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,30,179 हो गई. 

वहीं 249 मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की तादाद 12,887 हो गई है. राजधानी में संक्रमण की दर 31.28 प्रतिशत है, जिसका मतलब है कि हर तीसरे नमूने में संक्रमण की पुष्टि हुई है. साथ ही महानगर ऑक्सीजन और बिस्तरों की किल्लत से भी जूझ रहा है. महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 67,468 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 40,27,827 हो गई. 568 मरीजों की मौत हो गई. राज्य में 18 अप्रैल को एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक 68,631 मामले सामने आए थे. 568 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 61,911 हो गई है. देश में 16 जनवरी से कोरोना का टीका लगाए जाने के अभियान की शुरुआत हुई थी. 

21 अप्रैल तक देशभर में 13 करोड़ 23 लाख 30 हजार 644 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 22 लाख 11 हजार 334 टीके लगे. वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था. 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर से सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है. अब 1 मई से 18 से ऊपर के लोगों को भी टीका लगाया जाएगा. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.17 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 85 फीसदी है. एक्टिव केस बढ़कर 14 फीसदी हो गए. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

नासिक के अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक होने से 22 की मौत

करीब 30 मिनट रूकी रही ऑक्सीजन की सप्लाई…

नासिक के अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक होने से 22 की मौत

मुंबई। महाराष्ट्र के नासिक से बुरी खबर सामने आई है, यहां जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक हो गया। ऑक्सीजन की सप्लाई करीब 30 मिनट रूकी रही इसके चलते करीब 22 मरीजों की मौत हो गई। महानगरपालिका के आयुक्त कैलाश जाधव ने इन मौतों की पुष्टि की है।

जानकारी के अनुसार जिस वक्त ऑक्सीजन सप्लाई रोकी गई उस वक्त 171 मरीज ऑक्सीजन पर और 67 मरीज वेंटीलेटर पर थे। ऑक्सीजन सप्लाई रूकने से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। टैंक से आने वाले सप्लाई पाइप में लीकेज हुआ था और अभी इसे सुधार दिया गया है। इस लीकेज के दौरान 20 किलो लिक्विड ऑक्सीजन बर्बाद हुई। फिलहाल हॉस्पिटल के साथ जिला प्रशासन ने भी इस लीकेज की जांच शुरू कर दी है।

नासिक में हुई इस घटना की जानकारी देते हुए महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि ऑक्सीजन लीक हादसे में अब तक 22 लोगों की जान गई है जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीजों की मौत हुई और ये सभी मरीज वेंटीलेटर पर थे।

रेमडेसिविर के अलावा 10 रुपए का ये इंजेक्शन भी है कोरोना में कारगर !

एसजीपीजीआइ के डॉक्टरों ने दिया डेक्सामेथासोन के प्रयोग का सुझाव…

रेमडेसिविर के अलावा 10 रुपए का ये इंजेक्शन भी है कोरोना में कारगर !

 

बढ़ते कोरोना मरीजों और बेड की मारामारी के बीच सुकून की खबर है. कोरोना की दूसरी लहर के बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग काफी बढ़ी है. बाजार में इसकी कमी है. संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल इंस्टीटयूट (एसजीपीजीआइ) के डॉक्टरों ने मरीज की जान बचाने के लिए रेमडेसिविर के विकल्प के रूप में ‘डेक्सामेथासोन’ इंजेक्शन के प्रयोग का सुझाव दिया है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक इसका इंजेक्शन 10 रुपए, जबकि गोली महज दो रुपए में उपलब्ध है. डॉक्टरों ने डेक्सामेथासोन को कोरोना मरीजों के उपचार में उपयोगी बताया है. एसपीजीआई के आइसीयू एक्सपर्ट प्रोफेसर संदीप साहू का कहना है कि रेमडेसिविर को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मान्यता नहीं दी है. डॉक्टर इस इंजेक्शन की सलाह देकर परेशानी नहीं बढ़ाएं. 

उन्होंने बताया कि न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में हाल ही प्रकाशित शोध में सामने आया है कि डेक्सामेथासोन सांस संबंधी बीमारियों के उपचार में कारगर है. रिपोर्ट के मुताबिक दो हजार से अधिक ऐसे कोरोना रोगी, जिनका ऑक्सीजन लेवल 90 से कम था. डेक्सामेथासोन इन्हें दिया गया तो 28 दिन बाद ऐसे लोगों की मृत्यु दर काफी कम थी. इन्हें वेंटिलेटर की जरुरत भी नहीं पड़ी.

मुर्गियों के अंडा न देने पर complaint करने थाने पहुंचा मालिक

महाराष्ट्र के अहमदनगर का है पूरा मामला…

मुर्गियों के अंडा न देने पर शिकायत करने थाने पहुंचा मालिक

पुणे। मुर्गियों ने अंडा देना बंद कर दिया तो पोल्ट्री फार्म मालिक इसकी शिकायत करने सीधे पुलिस के पास पहुंच गया. दरअसल ये पूरा मामला महाराष्ट्र के अहमदनगर का है. फार्म के मालिक ने पुलिस के पास शिकायत की है कि एक कंपनी की ओर से मुर्गियों के लिए दाना खरीदा था. जिसे खिलाने के बाद मुर्गियों ने अंडा देना बंद कर दिया है. एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में अभी कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई. 

संबंधित उत्पादनकर्ता ने तीन से चार मुर्गीपालकों को मुआवाजा देने पर सहमति जताई है. जिन्हें इसी तरह की समस्या आई है. लोनी कालभोर थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र मोकशी का कहना है कि ‘शिकायतकर्ता मुर्गीपालन फार्म का संचालक है. वह और उसके इलाके के कम से कम चार और फार्म मालिकों को इसी तरह का समस्या आई. 

उसने हमारे पास यह शिकायत दर्ज कराई.’  पोल्ट्री संचालक ने शिकायत में कहा कि जिले अहमदनगर स्थित एक कंपनी से मुर्गियों का खाना खरीदा था. राजेन्द्र मोकशी ने बताया कि उसने शिकायत में कहा है कि इसके सेवन के बाद फार्म की मुर्गियों ने अंडा देना बंद कर दिया. पुलिस ने इस मुद्दे को लेकर अहमदनगर के प्रखंड के पशुपालन अधिकारी से चर्चा की है.

MP में 18 वर्ष के ऊपर वालों को 1 मई से निःशुल्क लगेगा टीका

1000 बिस्तर का अस्पताल बनाना शुरू…

MP में 18 वर्ष के ऊपर वालों को 1 मई से निःशुल्क लगेगा टीका

भोपाल। शिवराज सरकार ने फैसला लिया है कि 1 मई से 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को कोरोना वैक्सीन फ्री में लगाई जाएगी। इसी के साथ सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि खंडवा, शिवपुरी, उज्जैन और सिवनी जिलों में ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए है। जबलपुर का ऑक्सीजन प्लांट भी आज ही शुरू होने की संभावना है। यहां इंस्टॉलेशन का काम पूरा हो चुका है इसके अलावा रतलाम, मंदसौर और मुरैना जिले में प्लांट एक दो दिन में शुरू होने की संभावना है। सीएम शिवराज ने आगे बताया कि बीना रिफाइनरी ने ऑक्सीजन देने का सुनिश्चित किया है। 

ऑक्सीजन का परिवहन न करना पड़े इसलिए रिफाइनरी प्लांट के पास ही 1000 बिस्तर का अस्पताल बनाना शुरू कर दिया गया है। वहीं मप्र में मजदूर को काम देने की व्यवस्था की गई है उनको हीं जाने की जरूरत नहीं है। वर्तमान में मनरेगा में 21 लाख मजदूरों को काम दिया जा चुका है उन्हें मप्र से बाहर जाने की जरूरत नहीं है। सरकार उन्हें 3 माह का मुफ्त राशन भी उपलब्ध करा रही है। 

बता दें कि एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि लॉकडाउन अंतिम विकल्प है लेकिन मध्य प्रदेश में अगले चार दिन में एक्टिव केस 1 लाख होने का अनुमान है ऐसे में सरकार अब सख्त निर्णय ले सकती है। प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी के चलते अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने में आनाकानी हो रही है। इससे पहले मंगलवार को नई गाइडलाइन जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि आवश्यक सेवाएं देने वाले कार्यालयों को छोड़कर केंद्र और राज्य के सभी दफ्तरों में 10 प्रतिशत कर्मचारी ही उपस्थित रहेंगे। यह नियम आईटी, बीपओ और मोबाइल कंपनियों के ऑफिस में भी लागू किया गया है।