रोजगार देने वाले एवं पाने वालों को सरकार ने मंच प्रदान किया : शेजवलकर

2326 युवाओं का हुआ प्राथमिक चयन…

रोजगार देने वाले एवं पाने वालों को सरकार ने मंच प्रदान किया : शेजवलकर 

ग्वालियर। रोजगार देने वाले एवं रोजगार पाने वालों को रोजगार मेले के रूप में  मंच प्रदान कर प्रदेश सरकार ने सराहनीय पहल की है। रोजगार मेले आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की अवधारणा को साकार कर रहे हैं। इस आशय के विचार सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने जिला स्तरीय रोजगार मेला के उदघाटन अवसर पर व्यक्त किए। शनिवार को यहाँ बिरलानगर स्थित महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के तहत लगाए गए जिला स्तरीय रोजगार मेले में कुल 3067 युवाओं के पंजीयन हुए। इनमें से 1421 युवाओं को विभिन्न कंपनियों ने ऑफर लेटर जारी किए। 

साथ ही 2326 युवाओं का कंपनियों ने नौकरी के लिये प्राथमिक रूप से चयन किया। रोजगार मेले के उदघाटन सत्र की अध्यक्षता जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की अध्यक्ष मनीषा यादव ने की। इस अवसर पर जिला पंचायत प्रशासकीय समिति के उपाध्यक्ष शांतिशरण गौतम एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी किशोर कान्याल, संयुक्त संचालक कौशल विकास डी वाय गंगाजली, उप संचालक रोजगार प्रियंका कुलश्रेष्ठ एवं आईटीआई के प्रधानाचार्य सी एल कटारे सहित विभिन्न कंपनियों के अधिकारी व अभ्यर्थी मौजूद थे। रोजगार मेले का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा जिला पंचायत, कौशल विकास व रोजगार एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सहयोग से किया गया। 

नौकरी के लिये चयनित युवाओं को खासतौर पर ट्रेनी, कस्टमर केयर, एक्ज्यूकेटिव रिलेशनशिप, सुरक्षागार्ड तथा अन्य एक्यूकेटिव पदों के लिये शॉर्ट लिस्ट किया गया है। सांसद विवेक नारायण शेजवलकर एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन एवं कन्या पूजन कर रोजगार मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने रोजगार मेले में युवाओं को नौकरी देने आईं कंपनियों के काउण्टर पर पहुँचकर कंपनी के अधिकारियों से चर्चा की। साथ ही कहा कि ग्वालियर क्षेत्र के युवा मेहनती और काम के प्रति जवाबदेह होते हैं। इसलिये निश्चिंत होकर यहां के युवाओं को नौकरी का मौका दें। रोजगार मेले के समापन अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी किशोर कान्याल ने नौकरी के लिये चयनित युवाओं को ऑफर लेटर प्रदान किए।

जिला प्रशासन ने 2500 ट्राॅली अवैध रेत को किया नष्ट

लगभग 1 करोड 25 लाख रूपये की…

जिला प्रशासन ने 2500 ट्राॅली अवैध रेत को किया नष्ट

मुरैना। कलेक्टर बी. कार्तिकेयन और पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में मुरैना विकासखंड के ग्राम भानपुर, जेतपुर और चम्बल राजघाट के समीप जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, खनिज व वन विभाग की टीम ने 2500 ट्राॅली अवैध डम्प रेत को नस्ट कराया है। इस रेत की बाजारू कीमत प्रति ट्राॅली पैतालीस सौ से लेकर पांच हजार रूपये के मान से कुल एक करोड 25 लाख रूपये बताई गई है । 

यह बड़ी कार्रवाई जिला प्रशासन ने की है। कार्रवाई में स्वयं कलेक्टर बी कार्तिकेयन, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह, एसडीएम मुरैना आर एस बाकना, खनिज अधिकारी सुखदेव निर्मल, वन विभाग व राजस्व की टीम ने यह कार्रवाई शनिवार को प्रातः 10 बजे की है।

पुलिस ने कंजरों के डेरे से ज़ब्त की 550 लीटर अवैध कच्ची शराब

कच्ची शराब माफियाओं पर बडी कार्यवाही…

पुलिस ने कंजरों के डेरे से ज़ब्त की 550 लीटर अवैध कच्ची शराब

ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित साँघी के निर्देशानुसार अवैध शराब की बिक्री करने वालों के विरूद्ध जिले में चलाये जा रहे अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर देहात जयराज कुबेर एवं एसडीओपी भितरवार अभिनव बारंगे ने अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब की बिक्री करने वाले बदमाशों की धरपकड हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के लिये निर्देशित किया गया था। 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में तथा एसडीओपी भितरवार अभिनव बारंगे के मार्गदर्शन में की जा रही कार्यवाही के दौरान दिनांक 27.02.2021 को थाना प्रभारी बेलगढा उनि राधेश्याम शर्मा को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई हरसी नहर चिटौली और खोर के मध्य मंछला कंजर के डेरे पर बड़ी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बनाई जा रही है उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी बेलगढा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए मय थाना बल की टीम के साथ मुखबिर के स्थानों पर दबिस देकर हरसी नहर चिटौली और खोर के मध्य मंछला कंजर के डेरे के सामने नहर पर से 200-200 लीटर के दो ड्रम तथा एक मोटरसाईकिल हीरोस्पेल्डर व मंछला कंजर की टपरिया पर से एक ड्रम (100 लीटर) एवं एक छोटा ड्रम (50 लीटर) को अवैध हाथ भट्टी सहित जप्त किया। 

पुलिस कार्यवाही के दौरान कच्ची शराब बनाने वाले बदमाश भोगोलिक परिस्थितियों को लाभ उठाकर फरार हो गये। पुलिस टी द्वारा उनकी तलाश की जा रही है। थाना बेलगढ़ा पुलिस द्वारा अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही में मिली 550 लीटर अवैध शराब, हाथ भट्टी तथा मोटर सायकल को जप्त किया गया।

महल कैंपस की दीवार को भी दिया जाये हेरिटेज लुक : डॉ. अग्रवाल

सीईओ-स्मार्ट सिटी को लिखा पत्र…

महल कैंपस की दीवार को भी दिया जाये हेरिटेज लुक : डॉ. अग्रवाल

ग्वालियर | जय विलास पैलेस के गेट से चेतकपुरी प्रवेश द्बार तक पत्थर से निर्मित दीवार को हैरिटेज लुक प्रदान किए जाने की मांग को लेकर डॉ. प्रवीण अग्रवाल द्बारा जिलाधीश-ग्वालियर, आयुक्त-नगर निगम ग्वालियर एवं सीईओ-स्मार्ट सिटी को पत्र प्रेषित किया गया है |

म.प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के मानसेवी सचिव एवं सजग प्रकोष्ठ समिति के अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया है कि ग्वालियर की पहचान जय विलास पैलेस के गेट से चेतकपुरी प्रवेश द्बार तक जो पत्थर से निर्मित दीवार है वह हैरिटेज की श्रेणी में आती है| 

प्राय: देखने में आता है कि उस पर विभिन्न प्रकार के विज्ञापन चिपकाये जाते हैं या फिर हैण्ड ब्रश से पोत कर विज्ञापन बनाये जाते हैं जबकि यह ऐतिहासिक बाउण्ड्री है और उस पर इस प्रकार के विज्ञापन चिपके होने से वहां से निकलते वक्त शहरवासियों को काफी असहज महसूस होता है| 

जय विलास पैलेस जैसी खूबसूरत और ऐतिहासिक इमारत के बाद इस दीवार पर चिपके विज्ञापन उसकी खूबसूरती पर बदनुमा दाग के समान प्रतीत होते हैं| डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने पत्र के माध्यम से सुझाव दिया है कि इस ऐतिहासिक पत्थर से निर्मित दीवार की सफाई कराकर, उसे मूलस्वरूप में लाया जाये और स्टोन पॉलिश कराकर हैरीटेज लुक प्रदान किया जाये ताकि शहर की इस विरासत को सहेजा जा सकेगा|

ग्वालियर में मनी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि

देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले…

ग्वालियर में मनी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि 

ग्वालियर। आजाद सेवा समिति मुरार ग्वालियर के तत्वाधान में आज राष्ट्र के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि के अवसर पर आजाद चौक बारादरी स्थित आजाद चौक पर ग्वालियर के प्रबुद्ध नागरिकों ने सामूहिक रूप से एक  गरिमा पूर्ण समारोह में पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, पुष्पांजलि सभा की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मुकेश दुबे ने की जबकि कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जयप्रकाश राजोरिया भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक जादौन वरिष्ठ भाजपा नेता एवं रामलीला मंडल मुरार के पूर्व अध्यक्ष अशोक जैन भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष विवेक शर्मा भाजपा पूर्व पार्षद धर्मेंद्र राणा एवं बृजेश गुप्ता मौजूद थे। 

कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्र भक्तों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं तथा समाजसेवियों को संबोधित करते हुए भाजपा नेताओं ने कहा कि देश के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले बलिदानी अमर शहीदों को याद करने से देश  के युवाओं में राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा जागृत होती है हम सभी को चाहिए कि युवाओं को अमर शहीदों के जीवन चरित्र के बारे में विस्तार से समय-समय पर अवगत कराएं जिससे देश को तोड़ने वाली शक्तियां अपने मंसूबों में कभी कामयाब नहीं हो सके। 

कार्यक्रम  का संचालन आजाद सेवा समिति के पदाधिकारी संतोष  पांडे ने एवं आभार प्रदर्शन समिति के पदाधिकारी महेंद्र गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में राष्ट्रभक्त समाजसेवी मनीष भीलवार नरेश कटारे बंटी त्यागी शैलेश  मित्तल मदनलाल लक्षकार रंजीत सिंह यादव सोनू दीक्षित जुगल गुर्जर मंजू झा गिरजा शर्मा मनोज दुबे दीपू मुद्गल  गुलाब सिंह सिंगर संजय सिंह परमार उमेश सिंह यादव  राजा शेजवार राघवेंद्र शर्मा रवि पचौरी गणेश समाधिया महेंद्र समाधिया विवेक दीक्षित सोनू लोहट आकाश आर्य योगेश मुस्तरीया दीपक पांडे विकास राठौर सुल्तान पंडित आदि उपस्थित थे।

नशा जीवन के लिए हानिकारक है : अंकित शर्मा

नशा मुक्त भारत के तहत चलाया हस्ताक्षर अभियान…

नशा जीवन के लिए हानिकारक है : अंकित शर्मा

भारत सरकार सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे देश के 272 जिले व मध्य प्रदेश के 15 जिलों में नशा मुक्त भारत नशा मुक्ति दतिया अभियान को सुचारू रूप से चला रहे दतिया के शासकीय पीजी कॉलेज के एनएसएस वॉलिंटियर्स ने हस्ताक्षर अभियान चलाया एवं नशा मुक्ति का संदेश दिया।

इसी कड़ी में कलेक्ट्रेट कार्यालय में नशा मुक्त भारत नशा मुक्त दतिया अभियान के तहत कलेक्टर  एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाकर जिले को संदेश दिया कि सभी मिलकर अपने जिले को नशा मुक्त बनाएं। 

इस अवसर पर कलेक्टर द्वारा बताया गया कि नशा से मान सम्मान एवं समस्त प्रकार की हानि होती है इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य  कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धनंजय मिश्रा कपिल दुबे विनोद मिश्रा अंकित शर्मा जीत गुप्ता वीरेंद्र कश्यप नरेंद्र दुबे रितेश श्रीवास्तव योगेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में किया विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

सभी जगह एक साथ होगी मतगणना..!

चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में किया विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का किया ऐलान। पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पांडिचेरी में कई चरणों में होगा मतदान। असम में 27 मार्च को पहले चरण और 1 अप्रेल को दूसरे का मतदान और 6 अप्रैल को अंतिम चरण का मतदान। तमिलनाडु, केरल और पांडिचेरी में सिर्फ एक चरण में 6 अप्रेल को मतदान। पश्चिम बंगाल में आठ चरण में मतदान। 

पहले चरण का मतदान 27 मार्च, दूसरे चरण का मतदान 1 अप्रैल, तीसरा चरण 6 अप्रैल, चौथा चरण 10 अप्रैल, पांचवा चरण 17 अप्रैल, छठा चरण 22 अपैल, सातवां चरण 26 अप्रैल एवं अंतिम और आठवे चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा। सभी जगह एक साथ 2 मई को होगी मतगणना। कोरोना गाइड लाइन का करना होगा पालन। 

पश्चिम बंगाल             294 सीट

तमिलनाडु                   234 सीट 

केरल                           140 सीट

असम                          126 सीट

पांडिचेरी                      30 सीट