निगमायुक्त ने किया निगम कार्यशाला का निरीक्षण

अधिकारियों को दिए निर्देश...

निगमायुक्त ने किया निगम कार्यशाला का निरीक्षण

ग्वालियर। निगमायुक्त शिवम वर्मा ने सोमवार को निगम की कार्यशाला का निरीक्षण किया तथा सभी व्यवस्थाओं को देखा और आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी श्रीकांत कांटे, निगमायुक्त श्री वर्मा ने कार्यशाला के निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाओं को देखा तथा पूरी वर्कशाॅप का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारियां ली। 

इसके साथ ही निर्देश दिए कि वर्कशाॅप को पूर्ण रुप से व्यवस्थित करें और वाहनों के स्पेयर पार्ट स्टोर में उपलब्ध रखे जाएं। इसके साथ ही जिन वाहनों में गारंटी से बाहर या समय सीमा की कोई बंदिश नहीं ऐसे वाहनों को निगम की वर्कशाॅप में ही सही किए जाएं। कंपनी में केवल वही वाहन जाएं जिन्हें कंपनी में जाना आवश्यक हो। इसके साथ ही अन्य समस्याओं के निराकरण के निर्देश भी कार्यशाला प्रभारी को दिए।

शासन की योजनाओं में मुझे परिणाम चाहिये : कलेक्टर

कहानी बताने की जरूरत नहीं…

शासन की योजनाओं में मुझे परिणाम चाहिये : कलेक्टर

मुरैना। शासन की कल्याणकारी योजनाओं में अधिकारी गति लायें, मुझे परिणाम चाहिये कहानी बताने की जरूरत नहीं। यह निर्देश कलेक्टर बी. कार्तिकेयन ने सोमवार को टीएल बैठक के दौरान जिले के समस्त जिलाधिकारियों को दिये। बैठक में जे.एस.ओ. जौरा द्वारा पात्रता पर्ची वितरण में पहाडगढ़ में 12 प्रतिशत और जौरा में 14 प्रतिशत वितरण करने पर नाराजगी व्यक्त की और उन्होंने जौरा जे.एस.ओ. कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। वहीं उन्होंने समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि प्राथमिकता वाली सीएम हेल्पलाइन में संख्या कम की बजाय इस सप्ताह बढ़ी हुईं पाई गई तो उन अधिकारियों को आने वाले सप्ताह का वेतन आहरित नहीं होने दूंगा। 

कलेक्टर श्री कार्तिकेयन आयुष्मान कार्ड, मिलावट खोरो से मुक्ति अभियान, पथ विक्रेता ग्रामीण, पथ विक्रेता शहरी, वनाधिकार, पीडीएस, नवीन पात्रता पर्ची, रबी के पंजीयन, सीएम हेल्पलाइन, आर.सी.एम.एस. पीएम किसान, सीएम किसान योजना की समीक्षा करते समय संबोधित कर रहे थे। कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने निर्देश दिये है कि 31 मार्च 2021 तक मुरैना जिले के 10 लाख 18 हजार 478 परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाये जानें है, जिसमें हमारा जिला 52 जिलों में 21वें स्थान पर है। जबकि 10.18 प्रतिशत उपलब्धी है। यह स्थिति ठीक नहीं है। इसके लिये योजनाबद्ध तरीके से अधीनस्थों को जिम्मेदारियां सौंपे। इसके लिये प्रत्येक पंचायत में प्राप्त करने वाले राशनधारियों की गांव वार सूची बनायें। 

जनपद सीईओ समस्त पंचायत सचिवों की बैठक कर उनको लक्ष्य निर्धारित करें। किसी भी पंचायत स्तर पर पैंडेंसी नहीं दिखना चाहिये। आज की स्थिति में मुरैना जिले में मात्र 900 आयुष्मान कार्ड एक दिन में बनाये जा रहे है। यह स्थिति ठीक नहीं है। एक गु्रप बनायें, उस पर पूरे जिले का आंकड़ा मिलना चाहिये, जिले में अभी साढ़े 7 लाख आयुष्मान कार्ड बनना शेष है। इसमें सभी आंगनवाड़ी सहायिका सहित बीएलई एक टीम बनायें, उसके आधार पर इस कार्य को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग जिम्मेदारियां दे, प्रत्येक स्कूली स्तर पर यह जबावदारी सुनिश्चित की जाये। अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझें और कार्य को प्राथमिकता देंवे। 

कलेक्टर बी. कार्तिकेयन ने नगर निगम कमिश्नर सहित जिले के सभी नगरीय निकायों के सीएमओ को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिधि योजनान्तर्गत जिले में 28.23 प्रगति प्रतिशत रही है। यह स्थिति संतोषजनक नहीं है। जिसमें नगर पालिक निगम मुरैना द्वारा 30.09, नगर पालिका अम्बाह द्वारा 21.29, पोरसा द्वारा 27.92, सबलगढ़ द्वारा 30.85, बानमौर द्वारा 56.76, कैलारस द्वारा 27.62, झुण्डपुरा द्वारा 13.06 और नगर परिषद जौरा द्वारा 6.641 प्रगति दिखाई है, यह स्थिति संतोषजनक नहीं है। अगले सप्ताह सभी नगरीय निकायों सीएमओं एवं नगर निगम कमिश्नर 50 प्रतिशत बैंको द्वारा ऋण डिस्पर्स करायें, अन्यथा आने वाले सप्ताह का वेतन आहरित नहीं होगा। 

दो अलग-अलग थाना प्रभारियों पर हुई कार्यवाही

जिलों का मामला एक – मगर…

दो अलग-अलग थाना प्रभारियों पर हुई कार्यवाही

ग्वालियर जिले के कंपू थाना प्रभारी को दतिया कोतवाली थाना प्रभारी की कानून को दरकिनार कर मदद करना भारी पड़ गया है। टीआई कंपू की कार्रवाई को लापरवाही मानते हुए ग्वालियर एसपी ने टीआई को लाइन अटैच कर दिया है और पूरे मामले की जांच 7 दिन पूरे करने के निर्देश CSP को दिये हैं। पिछले दिनों ग्वालियर आये दतिया कोतवाली थाना प्रभारी रत्नेश यादव का मोबाइल एक बदमाश लूटकर फरार हो गया । घटना 15-16 जनवरी की रात कंपू थाना क्षेत्र की है। 

लूट की घटना के बाद दतिया कोतवाली टीआई रत्नेश यादव ने घटना की जानकारी कंपू थाने को दी। टीआई के साथ हुई लूट की सूचना पर तत्काल एक्शन लेते हुए टीआई कंपू अनीता मिश्रा ने घेराबंदी कर मोबाइल लूटने वाले बदमाश को पकड़ लिया लेकिन उन्होंने अपने महकमे के अफसर के साथ हुई घटना के चलते कानून को नजरंदाज किया और आरोपी युवक को टीआई दतिया रत्नेश यादव को ही सौंप दिया। बताया जाता है कि दतिया कोतवाली टीआई युवक को अपने साथ दतिया ले गए और वहाँ उसके उसपर आर्मस् एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर बंद कर दिया।

युवक को बंद किये जाने के बाद परिजनों ने एसपी से शिकायत की कि जब घटना ग्वालियर की है तो दतिया में आर्म्स एक्ट की कार्रवाई कैसे हो सकती है। इस पूरे मामले को ग्वालियर एसपी अमित सांघी मे गंभीरता से लिया और टीआई कंपू अनीता मिश्रा को लाइन अटैच कर दिया। एसपी ने पूरे मामले की जांच सीएसपी इंदरगंज को सौंपकर 7 दिन में जांच पूरी करने के निर्देश दिये हैं। उधर बगैर सूचना दिये मुख्यालय छोड़ने के मामले में दतिया SP श्री अमन सिंह राठौड़ ने कोतवाली थाना प्रभारी रत्नेश यादव को निलंबित कर दिया है|

आपका संबल आपकी सरकार कार्यक्रम आज

14 हितग्राहियों को मिलेगा हितलाभ...

आपका संबल आपकी सरकार कार्यक्रम आज

ग्वालियर। मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के तहत हितग्राहियों को सहायता राशि के वितरण हेतु आपका संबल आपकी सरकार कार्यक्रम का आयोजन 19 जनवरी 2021 को दोपहर 3.00 बजे बाल भवन के ऑडिटोरियम में किया जाएगा। 

यह जानकारी उपायुक्त डॉ अतिबल सिंह यादव ने देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के तहत ऐसे हितग्राही, जिन्हें संबल योजना के तहत विभिन्न योजनाओं में सहायता राशि का लाभ वितरित किया जाना है। उनके लिए आपका संबल आपकी सरकार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 

कार्यक्रम में मुख्य रुप से प्रदेश सरकार के उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री भारत ंिसह कुशवाह, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, विधायक प्रवीण पाठक एवं सतीश सिंह सिकरवार को आमंत्रित किया गया है। 

इस कार्यक्रम के तहत संबंधित हितग्राही को अनुग्रह सहायता राशि का वितरण राज्य स्तर से सिंगल क्लिक के माध्यम से डीबीटी द्वारा किया जाएगा। संबंधित हितग्राही को बाल भवन स्थित ऑडिटोरियम में पहुंचना है।

श्री राठौर का ग्राम पवा एवं मड़ैया में हुआ अभूतपूर्व स्वागत

भितरवार विधानसभा के…

श्री राठौर ग्राम पवा एवं मड़ैया में अभूतपूर्व स्वागत

वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सिंह राठौर जी ने भितरवार विधानसभा के ग्राम पवा एवं ग्राम मड़ैया के दौरे में  हुए अभूतपूर्व स्वागत के लिये सभी का हृदय से धन्यवाद किया, इस दौरान सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं के बारे में बताया, एवं उनकी समस्या सुन तत्काल अधिकारियों से बात कर समस्याओं का निराकरण कराया। 

इस अवसर पर नरेश गुर्जर पूर्व जनपद अध्यक्, अनूप गुर्जर, बंटी गुर्जर, राकेश गुर्जर, पुरुषोत्तम गुर्जर, बाबू आदिवासी पूर्व सरपंच, रामनिवास गुर्जर, राजबीर आदिवासी, कुबेर गुर्जर, भूपेन्द्र गुर्जर, केशव सिंह गुर्जर, महेश गुर्जर, महेन्द्र गुर्जर, रिंकू गुर्जर, रवेंद्र गुर्जर, पूरन गुर्जर, नरोत्तम सिंह एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

महिला उद्यमियों के लिए कैट लगायेगा हाट बाजार: अलका श्रीवास्तव

शिविर में 117 लोगों ने जमा कराये फॉर्म…

महिला उद्यमियों के लिए कैट लगायेगा हाट बाजार: अलका श्रीवास्तव

ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) मध्यप्रदेश की वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं महिला नागरिक सहकारी बैंक की अध्यक्ष अलका श्रीवास्तव ने कहा कि कैट महिला उद्यमियों के लिए हाट बाजार लगाये जाने की योजना बना रहा है। 

हम महिला उद्यमियों को साथ लेकर ग्वालियर में एक सशक्त प्लेटफॉर्म बनायेंगे, जिसके माध्यम से महिलाएं आगे बढें और महिला नागरिक सहकारी बैंक उन्हें ऋण देने में मदद करेगी, ताकि महिला आत्मनिर्भर बन सकें।

आज चिटनिस की गोठ में महिला उद्यमी डेटा एकत्रिकरण शिविर में 117 महिला उद्यमियों ने अपने विवरण फॉर्म जमा कराये। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजिका बबीता डाबर ने अलका श्रीवास्तव का स्वागत किया एवं अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया।

पुत्र के निधन पर दी श्रद्धांजलि उनके परिजनो को बधांया ढांडस

केंद्रीय मंत्री  ने पूर्व सांसद निवास पर पहुँच कर…

पुत्र के निधन पर दी श्रद्धांजलि उनके परिजनो को बधांया ढांडस

ग्वालियर। भारत सरकार के केंद्रीय कृषि कल्याण, ग्रामीण विकास एवं पंचायत  व खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री माननीय नरेंद्र सिंह तोमर ने आज अपने मुरैना/ ग्वालियर प्रवास के दौरान मुरैना के पूर्व सांसद वारेलाल जाटव के 42 वर्षीय युवा पुत्र स्वर्गीय अभिजीत जाटव  का हृदय घात के कारण असामयिक निधन पर उनके निवास स्थान समाधिया कॉलोनी लश्कर पहुँचकर अपनी ओर से शोक संवेदना व्यक्त की। 

सर्व प्रथम सवर्गीय  अभिजीत कि तस्वीर पर माल्यार्पण किया,इस अवसर पर श्री तोमर ने शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की एवं संबल प्रदान कर ढांडस बंधाया केंद्रीय मंत्री श्री तोमर के साथ भारतीय जनता पार्टी जिला ग्वालियर पूर्व अध्यक्ष अभय चौधरी, भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य एवं रामलीला मंडल के पूर्व अध्यक्ष अशोक जैन साथ थे। 

इस अवसर पर शोक व्यक्त करने वालों में भाजपा नेता बाल खांडे , भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश सेन, पार्षद धर्मेंद्र सिंह कुशवाह, पार्षद एवं एमआईसी सदस्य सतीश बोहरे , भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष विनय जैन समाजसेवी लाला बाबू अग्रवाल दिलीप शर्मा भाजपा महिला मोर्चा पदाधिकारी पदमा शर्मा सहित  महानगर के के प्रबुद्ध नागरिक गण, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने पूर्व सांसद बारेलाल जाटव के निवास पर पहुंचकर शोक व्यक्त किया। 

भारत सरकार के कृषि कल्याण एवं पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री माननीय नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना जिले में जहरीली शराब से हुई नागरिकों की मौतों पर अपनी ओर से शोक संवेदना व्यक्त करने  प्रत्येक पीड़ित मृतक परिजनों  के  घरों पर पहुंचे और शोकाकुल परिवार जनो को ढाढस बंधाया सभी पीड़ितों से मिलने के बाद ग्वालियर आकर आज विशेष ट्रेन से नई दिल्ली के लिए रवाना हुए।