कलेक्टर एवं एसपी ने ली जिला स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक

कलेक्ट्रेट सभागार मुरैना में…

कलेक्टर एवं एसपी ने ली जिला स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक

मुरैना। कलेक्टर अनुराग वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया की उपस्थिति में गत दिवस कलेक्ट्रेट सभागार मुरैना में जिला स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक संपन्न हुई। बैठक में खनिज एवं अवैध परिवहन तथा वाहनों पर नंबर डालने के अभियान पर विस्तार से दिये निर्देश। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया, वनमण्डलाधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग मुरैना, जिला परिवहन अधिकारी, जिला खनिज अधिकारी, एस.डी.ओ., राष्ट्रीय चम्बल अभ्यारण्य देवरी उपस्थित थे। जिला टास्कफोर्स बैठक की शुरूआत कलेक्टर अनुराग वर्मा के द्वारा की गई, पूर्व की टास्कफोर्स बैठक का पालन प्रतिवेदन अवलोकन किया। 

जिला खनिज अधिकारी द्वारा एजेण्डा दिया, जिस पर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा बिन्दुवार चर्चा की। कलेक्टर श्री वर्मा ने वन विभाग को राजघाट व अन्य स्थानों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु योजना बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। आवश्यक बल उपलब्ध कराने के लिये पुलिस अधीक्षक श्री सुजानिया ने आश्वासन दिया। जिला खनिज अधिकारी द्वारा स्वीकृत खदानों की सूची वनमण्डलाधिकारी मुरैना को उनके द्वारा मांगने पर दी। जिससे आगे अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर संयुक्त कार्यवाही करने में आसानी हो। चंबल सेंचुरी से 10 कि.मी. की परिधि में कोई आॅर्मस् लाइसेंस न दिये जावे। इस संबंध में वनमण्डलाधिकारी द्वारा कलेक्टर को अवगत कराया गया।

जिस पर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्धारित निर्देश उपलब्ध कराने हेतु वन विभाग मुरैना को निर्देश दिये गये। खनिजों के परिवहन में संलग्न वाहनों पर रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित कराये जाने हेतु जिला परिवहन अधिकारी मुरैना को निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि अवैध खदानों का संयुक्त निरीक्षण वन, राजस्व एवं खनिज विभाग द्वारा करवाया जाये। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने बल उपलब्ध कराने हेतु सहमति दी। जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन, भंडारण पर जिला स्तरीय टास्कफोर्स टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही की जाये। इसके प्रभारी वनमण्डलाधिकारी होगें। अवैध चिमनी भट्टों पर खनिज विभाग द्वारा विगत् 10 माह में कार्यवाही की गई है, जिसके फलस्वरूप चिमनीभट्टों के नवीन स्वीकृति एवं लंबित आवेदनों में प्रगति लाई गई है। 

खनिज अधिकारी द्वारा बताया कि नवीन ईट भट्टा स्वीकृत हो रहे हैं एवं उनमें खनिज राजस्व प्राप्त हो रहा है। साथ ही अवैध भट्टों पर कार्यवाही चल रही है। कलेक्टर ने कहा कि वन क्षेत्रों में अवैध खनन, परिवहन, भंडारण पर वनमण्डलाधिकारी द्वारा कार्यवाही की जावे। इसके लिये वनमण्डलाधिकारी को सूची देकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उन्होेंने खनिज विभाग को निर्देश दिये कि लेप्स (अवधि समाप्त) खदानों की सूची वनमण्डलाधिकारी को दी जाये, जिससे कार्यवाही आसान हो। कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन वाहनों पर पंजीयन नहीं है (आर.टी.ओ. नंबर नहीं है) उन पर जांच कर कार्यवाही करें और ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही की जाये। इसके प्रभारी अधिकारी जिला परिवहन अधिकारी रहेगें।

पुलिस व प्रशासन ने 575 ट्राली अवैध रेत को किया नष्ट

माफियाओं के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत…

पुलिस व प्रशासन ने 575 ट्राली अवैध रेत को किया नष्ट

ग्वालियर। अवैध खनन करने वालों तथा माफियाओं के विरूद्ध ग्वालियर जिले में चलाये गये अभियान के तहत पुलिस व प्रशासन की टीमों द्वारा कार्यवाही कर जप्त की गई 575 ट्राली अवैध रेत को आज दिनांक को ग्राम चैत में नष्ट कर दिया गया। उक्त कार्यवाही के समय एसडीओपी भितरवार अभिनव बारंगेए एसडीओपी घाटीगांव प्रवीण अष्ठाना एवं सर्किल का पुलिस बल तथा तहसीलदार घांटीगांवए हल्का पटवारी के साथ साथ राजस्व के कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे। उक्त टीम द्वारा निर्माण हेतु बनाये गये रेत के 12 स्ट्रक्चर;संरचनाद्ध को जेसीबी मशीन की सहायता से नष्ट किया गया।

एंटीबायोटिक का हाई डोज़ इम्यूनिटी को करता है कम : डी.के. शर्मा

मानव शरीर में…

एंटीबायोटिक का हाई डोज़ इम्यूनिटी को करता है कम : डी.के. शर्मा

दिनांक 23/11/2020 सोमवार को सांय 4 बजे जच्चा खाना मुरार अस्पताल के मदर वार्ड मे  पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया। डां.डी.के. शर्मा सिविल सर्जन, आर.एम.ओ. डां. आलोक पुरोहित द्वारा एंटी-बायोटिक के अनावश्यक उपयोग पर पत्रकारों से चर्चा की गई। प्रेसवार्ता में डाक्टर एवं अस्पताल स्टाफ भी उपस्थित रहे।

PM मोदी मंगलवार को सभी राज्यों के CM के साथ करेंगे बैठक

कोरोना की स्थिति पर…

PM मोदी मंगलवार को सभी राज्यों के CM के साथ करेंगे बैठक

देश के कुछ राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में मंगलवार 24 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. सुबह दस बजे से ये बैठक शुरू होगी. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में कोरोना वैक्सीन के वितरण की रणनीति पर भी चर्चा हो सकती है. प्रधानमंत्री मोदी कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए अब तक कई बार राज्यों साथ बैठकें कर चुके हैं.

देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले पिछले कुछ दिनों से 50 हजार के नीचे आ रहे हैं, वहीं कुछ राज्यों में मामले तेजी से बढ़े हैं. कुछ शहरों में तो रात का कर्फ्यू भी लगाया गया है. केंद्र की ओर से लगातार यह प्रयास भी हो रहे हैं कि जब भी कोरोना की वैक्सीन उपलबध होगी, उसके सुचारू वितरण की व्यवस्था हो सके. भारत में फिलहाल पांच वैक्सीन तैयार होने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. 

इनमें से चार परीक्षण के दूसरे या तीसरे चरण में हैं जबकि एक पहले या दूसरे चरण में है. देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 91 लाख तक पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 45 हजार 209 नए संक्रमित मरीज आए हैं. वहीं 501 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए. अच्छी बात ये है कि बीते दिन 43 हजार 493 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं. कोरोना मामले बढ़ने की ये संख्या दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा है. वहीं मौत की संख्या दुनिया में पांचवे नंबर पर है. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 90 लाख 95 हजार हो गए हैं. इनमें से अब तक एक लाख 33 हजार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कुल एक्टिव केस बढ़कर चार लाख 40 हजार हो गए. पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या 1215 बढ़ गई. अब तक कुल 85 लाख 21 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 43 हजार 493  मरीज कोरोना से ठीक हुए.

भारत-पाक इंटरनेशनल बॉर्डर पर मिली 150 मीटर लंबी सुरंग

इसके जरिए ही नगरोटा में घुसे थे आतंकी…

भारत-पाक इंटरनेशनल बॉर्डर पर मिली 150 मीटर लंबी सुरंग

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर एक सुंरग मिली है. जानकारी के मुताबिक, इस सुरंग की लंबाई करीब 150 मीटर है. इसी सुरंग के जरिए नगरोटा में आतंकी घुसे थे. सर्च ऑपरेशन के दौरान इस सुरंग का पता चला है. रेत के बैग और लकड़ियों से इस सुरंग को छिपाया गया था. रेग के बैग्स पर पाकिस्तान का पता छपा हुआ है. सुरंग में आने जाने के लिए सीढ़ियां भी बनी हुई हैं. इससे पहले जांच एजेंसियों ने शक जताया था कि पाकिस्तान से आने वाले आतंकियों ने भारत में घुसपैठ के लिए सुरंग का इस्तेमाल किया. 

जम्मू-कश्मीर के डीजीप दिलबाग सिंह ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि ये सुरक्षाबलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है. इसी सुरंग से आतंकी 18 तारीख की रात को आए थे. पाकिस्तान पूरी तरह से बेनकाब हो गया है. आज 12 बजे के करीब ये सुरंग मिली है. पाकिस्तान के बैग सुरंग के मुंह से निकाले गए हैं. डीजीपी ने बताया कि ये टनल करीब 150 मीटर लंबी है और 15-20 फीट जमीन से गहरी है. पाकिस्तान के अंदर इसका एंट्री प्वाइंट बनता है. 

इसके साथ ही डीजीपी ने कहा कि पुरानी सुरंग भी इसी तरह सरकंडे के अंदर थी. इसी तरह की जगह चुनी जाती है जिसमें निकलते वक्त और मूवमेंट करते वक्त किसी को पता न चले. बता दें कि 19 नवंबर के तड़के जम्मू के नगरोटा में सुरक्षाबलों ने चार पाकिस्तानी आतंकियों को ट्रक में ही मौत के घाट उतार दिया था. दरअसल, यह आतंकी जम्मू के सांबा इलाके के उस पार पाकिस्तान के शकरगढ़ इलाके से घुसपैठ कर जम्मू की सीमा में दाखिल हुए थे. आतंकियों से एनकाउंटर के बाद उनके पास से मोबाइल फोन, जीपीएस, वायरलेस सेट बरामद हुआ था. 

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी गिरफ्तार किया गया है. आतंकी जम्मू के त्राल का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं जम्मू के उधमपुर से चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. उनसे नगरोटा केस के बारे में पूछताछ की जा रही है. इससे पहले अगस्त महीने में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को सांबा जिले में ही एक सुरंग मिली थी, जिसकी लंबाई करीब बीस फीट और चौड़ाई तीन से चार फीट थी. इतना ही नहीं सुरंग को छुपाने के लिए इसके शुरू होने की जगह पर पाकिस्तान में बने सैंडबैग्स (रेत की बोरियां) भी मिले थे जिस पर शकर गढ़/कराची लिखा हुआ था.

महाराष्ट्र में फिर से लग सकता है लॉकडाउन !

महाराष्ट्र में 1774000 से ज्यादा केस…

महाराष्ट्र में फिर से लग सकता है लॉकडाउन ! 

मुंबई । देश में त्योहारों के बाद से लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के बीच महाराष्ट्र में फिर से लॉकडाउन लागू किया जा सकता है.महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने रविवार को यह बात कही. पवार ने कहा है कि फिलहाल दो तीन दिन स्थिति की समीक्षा करेंगे. महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि दिवाली पर हमने काफी भीड़ देखी. गणेश चतुर्थी के समय भी हमने काफी भीड़ देखी. पवार ने कहा कि हम संबंधित विभागों से बातचीत कर रहे हैं. 

अजित पवार ने कहा कि हम अगले 2-3 दिन तक स्थिति की समीक्षा करेंगे और उसके बाद आगे लॉकडाउन लगाने के बारे में फैसला करेंगे.पवार ने कहा कि दिवाली के समय, बहुत भीड़ थी ऐसा लग रहा था जैसे कि कोरोना भारी भीड़ से अपने आप मर जाएगा. अब ऐसा कहा जा रहा है कि कोरोना की दूसरी लहर आ सकती है. सरकार ने स्कूलों को खोलने के लिए तमाम पाबंदियां लगा रही है जिसमें कि विभिन्न तरीकों से उसे सैनिटाइज़ करना भी शामिल है. 

बता दें महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,760 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या शनिवार को बढ़कर 17,74,455 हो गई है. उन्होंने कहा कि शनिवार को संक्रमण के चलते 62 रोगियों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 46,573 हो गई है. अधिकारी ने कहा कि राज्य में संक्रमण से मुक्त होने के बाद आज 4,088 लोगों को छुट्टी दे गई, जिसके साथ ही अबतक 16,47,004 कोविड-19 मरीज ठीक हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में फिलहाल 79,873 रोगियों का इलाज चल रहा है.

पाकिस्तान के पूर्व PM नवाज शरीफ की मां का लंदन में हुआ निधन

बीते एक महीने से थीं अस्वस्थ…

पाकिस्तान के पूर्व PM नवाज शरीफ की मां का लंदन में हुआ निधन

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मां बेगम शमीम अख्तर का रविवार को लंदन में निधन हो गया. वह 91 वर्ष की थीं. जानकारी के मुताबिक बेगम अख्तर बीते एक महीने से अस्वस्थ थीं. पीएमएल-एन के उप महासचिव अताउल्लाह तरार ने कहा- आज लंदन में उन्होंने आखिरी सांस ली.

वह बीती फरवरी में लंदन गई थीं और वहां नवाज और अन्य परिजनों के साथ रह रही थीं. तरार ने कहा कि बेगम अख्तर के शव को कल लाहौर लाए जाने और शरीफ परिवार के जति उमरा रायविंड स्थित आवास में उनके पति मियां शरीफ की कब्र के बगल में दफनाए जाने की उम्मीद है. 

तरार ने कहा कि नवाज के छोटे भाई और पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ को परोल पर रिहा करने और मां के जनाजे में शामिल होने की इजाजत देने के लिये संबंधित अधिकारियों के समक्ष आवेदन किया जाएगा. पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ को पाकिस्तान की एक अदालत ने “भगोड़ा” घोषित कर रखा है और उनके मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिये वापस आने की उम्मीद नहीं है.