TRP में हेरफेर की CBI करेगी जांच !

एजेंसी ने जांच का जिम्मा अपने हाथ में लिया...

TRP में हेरफेर की CBI करेगी जांच !

नई दिल्ली। टीआरपी में हेरफेर की जांच सीबीआई करेगी. अधिकारियों ने बताया कि टीआरपी में हेरफेर के आरोपों पर एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद सीबीआई ने लखनऊ पुलिस से जांच का जिम्मा अपने हाथ में लिया है. अधिकारी ने कहा कि मामला पहले लखनऊ के हजरतगंज थाने में एक विज्ञापन कंपनी के प्रवर्तक की शिकायत पर दर्ज किया गया था, जिसे उत्तरप्रदेश सरकार ने सीबीआई को सौंप दिया. उन्होंने कहा कि त्वरित कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. अधिकारियों ने बताया कि मुख्य आरोप पैसे लेकर टीआरपी रेटिंग में हेरफेर किए जाने का मामला है. 

बता दें कि पिछले दिनों मुंबई पुलिस ने टीआरपी में हेरफेर को लेकर जांच शुरू की थी. आठ अक्टूबर को मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीआरपी रैकेट को लेकर जानकारी दी थी. परमबीर सिंह ने कहा था कि जांच के दौरान ये बात सामने आई है कि कुछ पुराने वर्कर जो हंसा के साथ काम कर रहे थे कुछ टेलीविजन चैनल से डाटा शेयर कर रहे थे. वो लोगों (जिनके घर में बैरोमीटर लगा था) से कहते थे कि आप घर में हैं या नहीं है चैनल ऑन रखिए. इसके लिए पैसे देते थे. 

कुछ व्यक्ति जो अनपढ़ हैं, उनके घर में अंग्रेजी के चैनल ऑन किया जाता था. इस काम में रिपब्लिक टीवी के साथ दो छोटे चैनल फख्त मराठी और बॉक्स सिनेमा भी शामिल है. रेटिंग्स एजेंसी ' ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ' (बीएआरसी) ने ' हंसा रिसर्च ग्रुप ' के जरिए एक शिकायत दर्ज कराई थी और इसी के बाद मुंबई पुलिस ने जांच शुरू की थी. इसके बाद ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) ने न्यूज चैनलों की रेटिंग को अस्थायी रूप से 12 सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया.

राहुल ने कमलनाथ के आइटम वाले बयान को बताया गलत

जिस शब्द का इस्तेमाल किया वह मुझे पसंद नहीं…

राहुल ने कमलनाथ के आइटम वाले बयान को बताया गलत

भोपाल। मध्य प्रदेश में इमरती देवी को पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा आइटम कहे जाने को लेकर राहुल गांधी ने गलत बताया है. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम ने इमरती देवी के लिए जिस शब्द का प्रयोग किया है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. साथ ही कहा कि कमलनाथ मेरी पार्टी के नेता हैं. लेकिन उन्होंने जिस शब्द का इस्तेमाल किया है, वह मुझे पसंद नहीं है. 

आपको बता दें कि पूर्व सीएम कमलनाथ रविवार को ग्वालियर जिले के डबरा दौरे पर थे. इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने इमरती देवी को लेकर एक अमर्यादित बयान दे डाला. बीजेपी की प्रत्याशी इमरती देवी पर तंज कसते हुए कहा कि आप तो उसे मुझसे ज्यादा पहचानते हैं, आपको मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था. ये क्या आइटम है. 

इतना कहते ही कमलनाथ मुस्कुरा गए, तो जनता ने भी तालियां बजाते हुए ठहाके लगाने शुरू कर दिए. कमलनाथ ने इमरती देवी को जलेबी भी कहा था. वहीं, कमलनाथ ने अब इस बयान को लेकर कहा कि आइटम शब्द गाली नहीं है. हालांकि इसके लिए उन्होंने खेद भी जताया. उन्होंने कहा कि वो ''बोलते बोलते '' बोल गए थे. लेकिन बीजेपी अब मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए राजनीतिकरण कर रही है.

उपचुनाव 2020 : वादे, पॉलिटिक्स और बड़बोलापन

 


अंतिम तीन दिन में ही तय होगा सुवासरा का भविष्य !

अंतिम तीन दिन में ही तय होगा सुवासरा का भविष्य !

 

सियासी दाव-पेचों में भाजपा और कोंग्रेस दोनो ही दल सक्रिय है हालांकि भाजपा हमेशा ही दाव-पेच में आगे रहती है। लेकिन अबकी बार कोंग्रेस भी भाजपा की राह पर चलकर सुरूवाती दौर में कामयाबी हासिल करती हुई नजर रही है।भाजपा के पास कार्यकताओ की बड़ी फ़ौज है, लेकिन वह सब अपने-अपने नेताओं में बटी हुई है। सियासी ऊटक-पटक के बाद भाजपा में भितरघात से कतई इंकार नही किया जा सकता है।

लंबे समय से सुवासरा को अपना भविष्य समझने वाले कई नेताओ को अब  लाइन में लगना पड़ गया और हमेशा के लिए वह अपने आप को लाइन में ही देख रहे ऐसे में कई नेता अपने भविष्य को ध्यान में रखकर ही मेहनत कर रहे है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा था की स्थानीय कोंग्रेस अपना नेतृत्व खोने के बाद भी अस्तित्व में है। लेकिन जैसे ही कोंग्रेस ने टिकिट की मुहर लगाई तब से स्थानीय कोंग्रेस बिलकुल निष्क्रिय नजर रही है। या फिर यह कहे तो स्थानीय नेता सिर्फ सोशल मीडिया पर ही शिवराज सरकार को कोस रहे।

जबकी भाजपा में नेताओ को छोड़ भाजपा संघठन की बात करे तो वह अपना काम कर रहा है। हालांकि दोनों ही दल अभी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे है। ओर मैदानी स्तर पर भी दोनो ही एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हुए नजर रहे है।बड़े सियासी उटकपटक ओर आम मतदाता के मौन होने के कारण राजनीतिक विश्लेषक भी यहा अंदाज नही लगा पा रहे की यह सीट किसके पाले में होगी। लेकिन यह जरूर कहा जा रहा की अंतिम दिनों में जो दाव-पैच खेलने में कामयाब रहा वही इस सीट पर सिकंदर बनकर उभरेगा।

                                                                                                                       बलवंत भट्ट

                                                            सीतामऊ

नाम वापसी के बाद शेष बचे प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह हुए आवंटित

35 प्रत्याशी चुनाव मैदान में…

नाम वापसी के बाद शेष बचे प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह हुए आवंटित

 

ग्वालियर। जिले के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से 35 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमायेंगे। सोमवार को नाम वापसी के बाद शेष रहे सभी प्रत्याशियों को संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र15-ग्वालियर में 9 उम्मीदवार, 16-ग्वालियर पूर्व में 12 उम्मीदवार एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र19- डबरा (अजा.) में 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

 विधानसभा क्षेत्रवार प्रत्याशियों को आवंटित चुनाव चिन्ह 

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-15 ग्वालियर

क्र.

अभ्यर्थी का नाम

दल सहबद्धता

आवंटित प्रतीक

1

प्रद्युम्न सिंह तोमर

भारतीय जनता पार्टी

कमल

2

सुनील शर्मा

इंडियन नेशनल कांग्रेस

हाथ

3

हरपाल मांझी

बहुजन समाज पार्टी

हाथी

4

अनिल कुमार

परिवर्तन समाज पार्टी

ऑटो रिक्शा

5

चीना बेगम

पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)

स्कूल का बस्ता

6

रोशन बेग

समाजवादी पार्टी

साइकिल

7

जितेन्द्र त्रिपाठी

निर्दलीय

चाबी

8

देवेन्द्र सिंह तोमर

निर्दलीय

फुटबॉल

9

सुनील शर्मा

निर्दलीय

हाथ गाड़ी


विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-16 ग्वालियर पूर्व

क्र.

अभ्यर्थी का नाम

दल सहबद्धता

आवंटित प्रतीक

1

महेश बघेल

बहुजन समाज पार्टी

हाथी

2

मुन्नालाल गोयल (मुन्ना भैया)

भारतीय जनता पार्टी

कमल

3

डॉ. सतीश सिकरवार

इंडियन नेशनल कांग्रेस

हाथ

4

सुनील शर्मा

सपाक्स पार्टी

झूला

5

हेमन्त राम पुरे

पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)

स्कूल का बस्ता

6

केशकली जाटव

निर्दलीय

अलमारी

7

जावेद खान

निर्दलीय

चाबी

8

नरेश कुमार सिंह

निर्दलीय

चाय छलनी

9

बालमुकुंद नामदेव

निर्दलीय

कम्प्यूटर

10

महेन्द्र कुमार बघेल

निर्दलीय

ऑटो रिक्शा

11

मीनाक्षी जैन

निर्दलीय

एयर कंडीशनर

12

मुकेश

निर्दलीय

सेब


विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-19 डबरा (अजा)

क्र.

अभ्यर्थी का नाम

दल सहबद्धता

आवंटित प्रतीक

1

इमरती देवी

भारतीय जनता पार्टी

कमल

2

सुरेश राजे

इंडियन नेशनल कांग्रेस

हाथ

3

संतोष गौड़

बहुजन समाज पार्टी

हाथी

4

अवतार सिंह

राष्ट्रीय रक्षक मोर्चा

टायर

5

जसवंत सिंह

पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)

स्कूल का बस्ता

6

राकेश सिंह परिहार

समाजवादी पार्टी

साइकिल

7

अनिल अगरैया

निर्दलीय

अंगूठी

8

धर्मेन्द्र सिंह

निर्दलीय

एयर कंडीशनर

9

प्रीति जाटव

निर्दलीय

हैलीकॉप्टर

10

आर डी मण्डेलिया

निर्दलीय

अलमारी

11

मिथुन कोरी

निर्दलीय

कांच का गिलास

12

राजेन्द्र सिंह

निर्दलीय

कैमरा

13

लाल कृष्ण इंजीनियर

निर्दलीय

सेब

14

हरचरणलाल राजौरिया

निर्दलीय